अररिया : अररिया अनुमंडल के हजारों गरीब परिवार को विभागीय उदासीनता के कारण जन वितरण प्रणाली दुकान के माध्यम से दो माह का लेवी चीनी नही मिल पाया। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश के बावजूद राज्य खाद्य निगम ने सितंबर व अक्टूबर माह के लेवी चीनी का उठाव ही नही किया जिस कारण अनुमंडल अंतर्गत छह प्रखंड व अररिया नगर परिषद क्षेत्र के हजारों बीपीएल व अंत्योदय कार्डधारी उपभोक्ता को दुर्गा पजा, दीवाली व छठ में चीनी से वंचित होना पड़ा। इधर इस पूरे मामले को लेकर अनुमंडल के सभी एमओ ने एसडीओ को संयुक्त रूप से पत्र लिखकर खाद्य निगम के दोषी अधिकारी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
जानकारी के अनुसार सितंबर व अक्टूबर माह में प्रति बीपीएल व अंत्योदय परिवार को डेढ़ किलो की दर से चीनी का आवंटन एसएफसी को उपलब्ध कराया गया। आवंटन के आलोक में एमओ ने प्रखंडवार व विक्रेतावार उपावंटन सूची राज्य खाद्य निगम अररिया को उपलब्ध भी कराया। लेकिन विडंबना देखिए इसके बावजूद गोदाम में लेवी चीनी का उठाव नहीं हुआ। इस चलते एक भी डीलर द्वारा आवंटन के अनुरूप राशि जमा नही किया गया। इस संबंध में सिविल एसडीओ का कहना है कि हमलोग शत प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव कर रहे हैं। लेकिन खाद्य निगम के जिला प्रबंधक आरबी प्रसाद इस बात को नहीं मानते हैं। उनका कहना है कि जब शत प्रतिशत खाद्यान्न का उठाव ही नहीं हो रहा है तो चीनी का उठाव कैसे होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अररिया में गोदाम तथा मैनेजर की कमी भी है। इसलिए चीनी का उठाव नहीं हो रहा है। इधर सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो. नासीरउद्दीन, रानीगंज एमओ रामविलास झा, जोकीहाट एमओ हारूण रशीद, सिकटी एमओ बजरंगी चौधरी आदि ने गुरुवार को एसडीओ को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच करने तथा दोषी पर कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं एसडीओ डा. बिनोद कुमार ने मामले की जांच कराने की बात कही है।
0 comments:
Post a Comment