Monday, November 7, 2011

महादलित विकास मित्र का कौशल प्रशिक्षण शुरू



अररिया : कल्याण विभाग के तत्वावधान में महादलित विकास मिशन के तहत सोमवार को अररिया प्रखंड के बीआरसी भवन में तीन दिवसीय महादलित विकास मित्रों का प्रशिक्षण कार्य शुरू हुआ। प्रशिक्षण में सिकटी एवं पलासी प्रखंड के 33 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण दे रहे चन्दन कुमार एवं उर्मिला देवी ने मिशन की जानकारी देते प्रशिक्षुओं को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि सरकार महादलितों के विकास के लिये कटिबद्ध है। इसलिये महादलितों को अपने रहन सहन के स्तर में भी बदलाव लाने होंगे। प्रशिक्षण में यह भी बताया गया कि महादलित बस्ती में चलायी जाने वाले विकासोन्मुखी कार्यक्रम की जानकारी उन्हें बारिकी से होनी चाहिये। ताकि वे कार्य की गुणवत्ता परख सकें। मौके पर पहुंचे जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने भी प्रशिक्षुओं को सरकार के उद्देश्य की जानकारी दी। प्रशिक्षुओं में भोला प्रसाद मांझी, शंभु मांझी, सविता मांझी, श्रवण कुमार सादा, सीताराम मांझी, लक्ष्मी, अनिता, रंजिता, मीना, पूजा, देवकी, चंपा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment