अररिया : अररिया जिले ने भूमिहीन महादलित परिवारों को जमीन देने के मामले में प्रांत में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
इस उपलब्धि को प्राप्त करने में जिला प्रशासन की भूमिका अहम रही है। इस योजना के तहत तीन डिस्मील भूमि एक महादलित परिवार को दी जानी है।
अक्टूबर माह के रिपोर्ट के अनुसार जिला में 4730 परिवार के बीच 142.32 एकड़ गैरमजरूआ जमीन में 4518 परिवार को 136.23 एकड़ भूमि उपलब्ध करा दिया गया है। जो 95.51 प्रतिशत उपलब्धि है। इसी प्रकार 4842 भूमिहीन परिवारों के बीच 145.47 एकड़ भूमि का बासगीत पर्चा वितरण करना था। जिला प्रशासन ने 75 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करते हुए 3626 भूमिहीन महादलित परिवारों के बीच 108.75 एकड़ जमीन का पर्चा बांट दिया है। जबकि रैयती भूमि वितरण करने में प्रशासन को 42 प्रतिशत उपलब्धि मिली है। रिपोर्ट के अनुसार 2850 परिवारों के 1221 परिवार के बीच 36.03 एकड़ रैयती जमीन आवंटित कराया गया है। आम भूमि देने के मामले में जिला प्रशासन लक्ष्य से काफी कम है। 234 परिवार के बीच 6.48 एकड़ आम भूमि बांटने का लक्ष्य है। परंतु अब तक इस योजना में मात्र 8 प्रतिशत ही उपलब्धि हासिल हुई है। 19 परिवारों के बीच 0.57 डी. भूमि का ही वितरण हुआ है।
इस संबंध में अररिया के एसी कपिलेश्वर विश्वास का कहना है कि यह उपलब्धि डीएम के मानीटरिंग तथा अंचलाधिकारियों के सहयोग से ही मिल पायी है। उन्होंने कहा कि सभी सीओ को शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने के लिए दिसंबर माह तक का वक्त दिया गया है।
0 comments:
Post a Comment