बथनाहा (अररिया) : शनिवार को पथरदेवा बार्डर पर नेपाल के प्रशासनिक अधिकारियों एवं सशस्त्र बल के साथ एसएसबी के अधिकारियों ने गायब एवं क्षतिग्रस्त बार्डर पिलर का सर्वेक्षण कार्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में आपसी सहमति एवं समन्वय के साथ दोनों देशों के अधिकारियों ने रविवार से क्षतिग्रस्त एवं गायब पिलरों के सर्वेक्षण कार्य करने का निर्णय लिया। बैठक में एसएसबी के पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी केपी सिंह ने भी हिस्सा लिया। इस अवसर पर उनके साथ 24वीं वाहिनी बथनाहा के सेनानायक एकेसी सिंह तथा 18वीं वाहिनी वीरपुर के द्वितीय सेनानायक डीडी भोंबे, पथ निर्माण विभाग अररिया के अभियंता शंभू ठाकुर भी मौजूद थे। जबकि नेपाल की ओर सुनसरी जिला प्रशासन के प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र भट्टराई, सर्वेक्षण पदाधिकारी मनोज सिंह, सुदीप श्रेष्ठ, एपीएफ निरीक्षक लोकेन्द्र सुनेदी, राम प्र. भंडारी आदि मौजूद थे।
बैठक के उपरांत एसएसबी के अधिकारी एवं नेपाल एपीएफ के अधिकारियों ने पथरदेवा स्थित अतिक्रमित नोमेन्स लैंड भूमि पिलर संख्या 186/75 का निरीक्षण किया तथा वहां बसे नागरिकों से बात की। उन्होंने बताया कि अतिक्रमित नोमेन्स लैंड एवं गायब तथा क्षतिग्रस्त पिलर का सर्वेक्षण कार्य रविवार से शुरू होगा। इसमें नेपाल के अधिकारियों के साथ एसएसबी व पीडब्लूडी विभाग के कर्मी शामिल रहेंगे।
0 comments:
Post a Comment