Saturday, August 13, 2011

आवास लक्ष्य प्राप्ति में बैंक नहीं दे रहे सहयोग : बीडीओ


अररिया : प्रखंड में इंदिरा आवास का लक्ष्य विफल करने में बैंक कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला स्तरीय बैठक में बारंबार निर्देश मिलने के बावजूद बैंक लाभुकों का खाता नही खोल रहे हैं। ये बातें शनिवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान ने बतायी। बीडीओ श्री पासवान ने बताया कि सरकारी निर्देश के आलोक में शिविर में हीं लाभुकों का खाता खुल जाना चाहिये था। इसके लिये बकायदा बैंक कर्मियों को खाता खोलने के लिये शिविर में आमंत्रित भी किया गया। लेकिन यह कार्यक्रम अब तक पूरा नहीं हो पाया है। जबकि उनके प्रखंड में पंचायत शिविर समाप्ति की तिथि भी एक सप्ताह पूर्व हीं खत्म हो गयी है।
बीडीओ ने बताया कि उनके प्रखंड में 3500 सौ से अधिक लाभुकों का चयन किया गया है। जिसमें आधा लाभुकों का हीं खाता अब तक खोला गया है। उन्होंने बताया कि शेष बचे लाभुक प्रतिदिन प्रखंड कार्यालय का चक्कर खाता खोलवाने के लिये लगा रहे है। कभी-कभी प्रखंड कर्मियों को लाभुकों द्वारा प्रताड़ित भी किया जाता है। बावजूद बैंकों द्वारा खाता नही खोला जा रहा है।

व्यवसायी के घर तीन लाख की चोरी

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के गोड़ियारी चौक पर कस्टम आफिस के समीप एक व्यवसायी के घर से चोरों ने करीब साढ़े तीन लाख रूपये से अधिक के जेवरात सहित नगदी की चोरी कर ली। घटना की सूचना तब मिली जब गृह स्वामी शनिवार की घर पहुंचे तो घर के ग्रिल का ताला टूटा हुआ पाया तथा मुख्य दरवाजा खुला हुआ मिला। व्यवसायी गुलाब चंद्र साह के द्वारा फारबिसगंज पुलिस को घटना की सूचना दी गयी है। इसके बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है। व्यवसायी श्री साह ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व वे अपनी पत्‍‌नी का इलाज कराने के लिए मद्रास गये हुए थे। इस दौरान घर में कोई सदस्य नहीं था। शनिवार को जब वे घर पहुंचे तो घर से सामान चोरी हुआ पाया तथा दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला। चोरों ने करीब 1 लाख 70 हजार रूपये नगद, सोने के जेवरात व किसान विकास पत्र चुरा लिये।

जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता आयोजत


अररिया : कला संस्कृति एवं युवा विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में डीएम के निर्देश पर शनिवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिलास्तरीय स्कूली गेम फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 अगस्त को पूर्णिया में आयोजित प्रमंडल स्तरीय खेलकूद के लिए जिला स्तरीय टीम का चयन किया गया। जिलास्तरीय टीम के चयन में मध्य विद्यालय जोगबनी व उच्च विद्यालय महथावा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
एथलेटिक्स के लिए बालक वर्ग में मवि जोगबनी के चार उवि मलहरिया से छह, उवि महथवा से पांच, लालजी उवि रानीगंज के दो छात्रों का चयन हुआ है। जबकि बालिका वर्ग में मवि जोगबनी के आठ, उवि महथवा के तीन तथा बीडीजी बालिका उवि फारबिसगंज के एक छात्रा का चयन टीम में हुआ है। वहीं कबड्डी बालम वर्ग में मवि जोगबनी के चार, उवि अररिया के दो, उव मलहरिया के एक, तथा उवि महथावा के एक, लाल जी उवि रानीगंज के छात्र का चयन हुआ है। इसी तरह बालिका कबड्डी में मवि जोगबनी के 7, उवि महथावा का तीन, बीडीजी बालिका उवि फारबिसगंज के एक छात्रा का चयन हुआ है। खो-खो बालक बालिका वर्ग में मवि जोगबनी के दस-दस तथा उवि महथावा के दो-दो छात्र-छात्रा का चयन हुआ है। बैडमिंटन बालक में मवि जोगबनी, कन्या मवि खरैया बस्ती, उवि महथावा के एक-एक छात्र तथा बलिका वर्ग में उवि महथावा के दो, मवि जोगबनी के एक, भ.दे. बाउवि फार. के एक छात्रा का चयन टीम खिलाड़ी के रूप में हुआ है। जबकि कुश्ती बालक वर्ग में उवि महथावा के विकास कु. यादव, विरेन्द्र, विपीन तथा बालीबाल बालक वर्ग में उवि महथावा के प्रीतम, अमोद, पवन, विकास, जयकुष्ण तथा हरेराम रजक का चयन हुआ है। चयनित सभी खिलाड़ी 16 अगस्त से पूर्णिया मे ंआयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इससे पहले शनिवार को खेल का उद्घाटन जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा ने किया। मौके पर जिला शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक मनोज सिंह, शारीरिक शिक्षक सतीश कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, संजीव कुमार के अतिरिक्त मिथुन, अनिल आदि मौजूद थे। उद्घोषक की भूमिका अनवर करीम ने निभाई।

नशाखुरानी का शिकार युवक कोमा में

कुसियारगांव (अररिया) : विगत मंगलवार की रात जमशेदपुर से मजदूरी कर लौट रहे हनुमंत नगर अररिया निवासी संतोष कुमार चौधरी को ट्रेन में नशीली पदार्थ खिलाने के कारण बेहोशी के अवस्था में रेल पुलिस के द्वारा सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार की रात बेहद नाजुक स्थिति में डा. विमल ने पूर्णिया रेफर कर दिया। चिकित्सक के मुताबिक नशीला पदार्थ युवक पर गहरा चोट किया है। जिससे सांस लेने में कठिनाई हो गयी तथा वह कौमा में चला गया है। वहीं परिजनों ने बताया कि युवक के साथ एक अटैची व 4500 सौ रुपया भी उचक्कों द्वारा उड़ा लिया गया।

हाई वोल्टेज तार से युवती झुलसी

कुसियारगांव (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के खरहैया बस्ती में शनिवार को हाई वोल्टेज बिजली तार गिर जाने से स्थानीय निवासी मो. कलाम की पुत्री बीबी नाजरिन खातुन झुलस कर अधमरा हो गयी। उसे स्थानीय लोगों के सहयोग से विद्युत प्रभावित तार से किसी तरह अलग किया गया तथा इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। पीड़ित के परिजनों ने बताया कि इसकी सूचना बिजली विभाग को कई बार दिया गया कि तार लटक रहा है तो बताया गया कि कर्मी की भारी कमी है। प्राइवेट मिस्त्री से ठीक करवाया जायेगा। परंतु आज तक ठीक नहीं किया गया। चिकित्सक के मुताबिक मरीज की स्थिति नाजुक बनी हुई है।

हादसे में युवक की मौत

रेणुग्राम (अररिया) : कुरसेला के पास एक हादसे में फारबिसगंज प्रखंड के हलहलिया निवासी घनश्याम ऋषिदेव (38) की मौत हो गई। इस घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि गांव के अन्य लोगों के साथ घनश्याम ऋषिदेव देवघर के लिए कांवरिया के साथ जा रहे थे कि पूर्णिया-नौगछिया मार्ग पर रास्ते में कुरसेला के निकट सवारी गाड़ी से गिरने के कारण तत्काल उनकी मृत्यु हो गई। उनके साथ जा रहे कांवरियों ने शव को गांव ले आया गया जहां शनिवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस घटना से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

राशि वितरित


नरपतगंज: प्रखंड के मध्य विद्यालय देवीगंज में 283 छात्र छात्राओं के बीच शनिवार को पोशाक राशि वितरित की गयी। जिसमें सभी छात्र छात्राओं को 500 रूपये की दर से दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक मंगल चंद साह, परमानंद मेहता, शिवानंद सिंह, कुलदीप यादव, उपेंद्र यादव व दर्जनों अभिभावक मौजूद थे।
वृक्ष में बांधा रक्षा सूत्र
अररिया: नगर विकास संघर्ष समिति के सचिव नंदमोहन मिश्र सहित अन्य लोगों ने थाना चौक के निकट स्थित पेड़ में रक्षा सूत्र बांधा। श्री मिश्र के साथ राजू राय, पंचानन झा, उमेश मंडल, महेन्द्र पासवान, लखनदास, संतोष राय, मायानंद यादव, गंगा रमण झा के अलावा शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।
आयोजन
अररिया: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा अराजपत्रित कर्मचारी संघ भवन पर 6.30 बजे साहित्यक/ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गयी।

स्वतंत्रता दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

अररिया : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आल इंडिया सीमांचल जन विकास परिषद एनजीओ द्वारा नगर के इसलाम नगर स्थित अलशम्स एकेडमी में स्कूली छात्र छात्राओं के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। जिसमें जिले भर के छात्र व छात्रा भाग ले सकेंगे। कार्यक्रम में वाद विवाद, देश गान, पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिता आयोजित किये गये है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. नवल किशोर दास होंगे। इस आशय की जानकारी बिहार राज्य प्रभारी मासूम रेजा, जिलाध्यक्ष मुजफ्फर हासमी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से संयुक्त रूप से दी।

भूविवाद में प्राथमिकी

पलासी (अररिया) : प्रखंड के कनखुदिया पंचायत अंतर्गत भोट गांव निवासी वितन लाल मंडल ने भूमि विवाद को लेकर मारपीट व छीनतई का आरोप लगाते हुये पलासी थाना में एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है।

घरेलू विवाद को लेकर विषपान

कुसियारगांव (अररिया) : महलगांव थाना क्षेत्र के महलगांव टोला में शनिवार को अनेश मंडल ने घरेलू विवाद के कारण विषपान कर लिया। परिजनों को मालूम होते ही इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। चिकित्सक के मुताबिक पीडि़त की स्थिति नाजुक बनी है। घटना को लेकर सूचना थाना को भेज दिया गया है।

अग्निकांडों में डेढ़ दर्जन घर जल कर राख


अररिया/पलासी : दो अलग अलग प्रख्रडों में शुक्रवार को हुए अग्निकांड में डेढ़ दर्जन से अधिक घर जलकर राख हो गये हैं जबकि करीब साढ़े तीन लाख से अधिक की संपत्ति जलकर नष्ट हो गयी है। अग्निकांड में पीड़ितों के आधा दर्जन मवेशी भी झुलस गये हैं।
पलासी से निसं के अनुसार प्रखंड के भीखा पंचायत अंतर्गत मोहनिया मंडल टोला में शुक्रवार की रात्रि अचानक लगी आग में एक दर्जन परिवारों के घर जल गये। इस अग्निकांड में कपड़ा, अनाज सहित खस्सी, बक री तथा तीन मवेशी भी झुलस गये। घटना में करीब तीन लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। अग्नि पीड़ितों में उद्यानंद मंडल, विजय मंडल, अजय मंडल, मयानंद मंडल, कृत्यानंद मंडल, सदानंद मंडल सहित करीब एक दर्जन परिवार शामिल हैं। सभी अग्नि पीड़ित खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।
अररिया निसं के अनुसार प्रखंड के जमुआ पंचायत में शुक्रवार की रात हुई अग्नि कांड में तीन घर जलकर नष्ट हो गये। इस घटना में तीन मवेशी भी झुलस कर जख्मी हो गये। पीड़ितों में मो हमीद, मो वाजुद्दीन एवं मुसलीम शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में 40 हजार की संपत्ति भी स्वाहा हो गयी है।

लंबी उम्र की कामना के साथ बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी


पलासी/कुर्साकांटा/रेणुग्राम/बथनाहा/फारबिसगंज  : राखी का त्योहार रक्षा बंधन प्रखंड क्षेत्रों में शनिवार को बहनों ने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उनके लंबी उम्र की कामना के साथ मनायी। इस दौरान भाइयों ने भी अपनी बहनों के मान-सम्मान की रक्षा करने का वचन देते हुये यथा संभव उपहार भी दिये।
कुर्साकांटा निसं के अनुसार धागों का त्यौहार रक्षा बंधन बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनके जीवन के लिए मंगलकामना की है।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार धागों का त्योहार रक्षा बंधन धूमधाम के साथ शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर बहनों ने भाई के कलाई पर राखी बांध कर उनके जीवन के लिए मंगल कामना की है।
बथनाहा जाटी के अनुसार भारत नेपाल के सीमा पर तैनात देश के विभिन्न प्रदेशों के एसएसबी 24वीं बटालियन के पदाधिकारियों, जवानों के सूनी कलाईयों पर अग्रवाल महिला मंच तथा ऊं शांति के बहनों, बच्चियों के द्वारा हर्षोउल्लासक वातावरण में राखी बांधते रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फारबिसगंज स्थित अग्रवाल महिला मंच, तथा ऊं शांति के बहनों ने बथनाहा स्थित मुख्यालय परिसर में राखी बांधते, देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को घर से बाहर रहने के कमी को काफी हद तक कम किया गया। बल के सेनानायक एकेसी सिंह के द्वारा इस अवसर पर बल के ओर से बहनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। श्री सिंह के अलावा बल के बीआर चौहान, एमसी पंडित, सूर्य कुमार सिंह, आरडी चौधरी आदि पदाधिकारीगण व जवान उपस्थित थे। वहीं अग्रवाल महिला मंच की सरोज, अनिता, सुधा, संगीता, मंजू, उर्मिला, मंजू जी (पटना), सुनिता धनावत, सुनिता गोयल, मीनू गोयल, नेहा आयुषि, ऊं शांति की रूकमा, सीता रंजू, अनिता, रेखा दीदी तथा पप्पू डालमिया, राजू भगत, बिक्की आदित्य, बीके मुकेश, वीके रौशन, कुलानंद बाबू, भदन भाईजी, अरविंद गोयल, जेके अग्रवाल, अर्जुन गोयल तथा आक्स फोर्ड स्कूल के गिरजा प्र. साह, व छात्राएं एवं पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे। बल के महिला जवानों ने भी बल के पदाधिकारियों जवानों तथा उपस्थित लोगों के कलाईयों पर राखी बांधी।
फारबिसगंज निप्र के अनुसार रक्षाबंधन का पर्व फारबिसगंज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर बहनों ने अपने भाईयों के कलाई पर राखी बांधी।

एसएसबी जवानों को बांधी राखी


अररिया : रक्षा बंधन के पवित्र अवसर पर सशस्त्र सीमा बल की 28वीं बटालियन मुख्यालय में रक्षा बंधन का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर ऊँ शांति की ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन के नेतृत्व में अधिकारियों व जवानों की कलाई पर राखी बांधी गयी। स्कूली बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस अवसर पर बोलते हुए सहायक सेनानायक अनेंद्र मनी सिंह ने कहा कि रक्षा बंधन का पर्व भाई बहनों का पवित्र पर्व है, जो पूरी दुनिया में अनूठा है। वहीं, सहायक सेनानायक विकास भल्ला ने मौके पर जवानों व आगंतुक अतिथियों को रक्षा बंधन की बधाई दी।
वहीं, ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ने कहा कि रक्षा बंधन न केवल भाई बहनों के पवित्र रिश्ते का पर्व है बल्कि यह देश की रक्षा का भी पर्व है। एसएसबी के जवान तथा अधिकारी बंधु अपने घर परिवार से दूर देश की सेवा में लगे रहते हैं, इसलिए वे बधाई व शुभकामना के सच्चे हकदार हैं।
उर्मिला बहन ने मौके पर लोगों को अपनी कम से कम एक बुराई का त्याग करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीपीएस के प्राचार्य नारायण कर्ण तथा बथनाहा बटालियन के बीके चौधरी ने भी अपने विचार रखे। समारोह का संचालन बीके संजय गुप्ता ने किया।
समारोह के अंतिम चरण में उर्मिला बहन व अन्य बहनों ने अधिकारियों व एसएसबी जवानों की कलाई पर राखी बांधी तथा उपहार प्रदान किये। डीपीएस की बच्चियों ने भी एसएसबी जवानों को राखी बांधी।
वहीं, बथनाहा जाटी के अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी फारबिसगंज स्थित अग्रवाल महिला मंच, तथा ऊं शांति के बहनों ने बथनाहा स्थित मुख्यालय परिसर में राखी बांधी तथा देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात कर्मियों को घर से बाहर रहने के दर्द को काफी हद तक कम किया।
बल के सेनानायक एकेसी सिंह के द्वारा इस अवसर पर बल के ओर से बहनों को शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में बीआर चौहान, एमसी पंडित, सूर्य कुमार सिंह आदि भी उपस्थित थे। वहीं अग्रवाल महिला मंच की ओर से सरोज, अनिता, सुधा, संगीता, मंजू, उर्मिला, मंजू जी (पटना), सुनिता धनावत, सुनिता गोयल, मीनू गोयल, नेहा आयुषि, आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर बल की महिला जवानों ने भी अधिकारियों, जवानों तथा उपस्थित लोगों को राखी बांधी।

चिकित्सक ने आरोप को हास्यास्पद बताया

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में पदस्थापित वरीय चिकित्सक डॉ.अजय कुमार सिंह ने उनपर सरकारी आवास में रहते हुए प्राइवेट प्रैक्टिस करने संबंधी आरोप को बेबुनियाद बताया है। डा. सिंह ने शनिवार को बताया कि जिला परिषद की विगत बैठक में कुछ सदस्यों द्वारा यह आरोप लगाया गया था। जबकि वास्तविकता यह है कि विगत तीन वर्षो से वे किराया के मकान में रह रहे हैं जो सर्वविदित है, फलस्वरूप ऐसे आरोप ना सिर्फ हास्यास्पद हैं बल्कि मानसिक रूप से प्रताड़ित करने वाले प्रतीत होते हैं।

एक को जेल


फारबिसगंज (अररिया) : मोबाइल दुकान में हुई चोरी के मामले में गिरफ्तार युवक मो. मुंतजीर उर्फ सद्दाम को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया।
पकड़ाये युवक गये जेल
फारबिसगंज (अररिया), जासं: हथियार के साथ गिरफ्तार वीरपुर के तीनों युवकों को पुलिस ने शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। जबकि तीनों के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट के तहत फारबिसगंज थाना में प्राथमिकी संख्या 390/11 दर्ज किया गया है। मालूम हो कि तीनों युवकों को पुलिस ने विश्वकर्मा मंदिर परिसर से हथियार सहित मोटरसाइकिल के पकड़ा था। जबकि उसके तीन साथी भागने में सफल रहे थे।

प्रतिमाओं पर माल्यार्पण आज

फारबिसगंज (अररिया) : शहर के विभिन्न चौराहों पर स्थापित शहीदों तथा देशभक्तों की प्रतिमा पर रविवार को माल्यार्पण किया जायेगा। अनुमंडल प्रशासन द्वारा कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर ली गई है। ये कार्यक्रम शहर के सुभाष चौक, महाराणा प्रताप चौक, अंबेदकर चौक, राजेन्द्र चौक तथा स्टेशन के सामने स्थित द्विजदेनी चौक पर आयोजित होंगे।

भाइयों की कलाई पर आज बहनें बांधेगी राखी, बाजार हुए गुलजार


अररिया/फारबिसगंज/रेणुग्राम : भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना.. जैसे गीत शहर की दुकानों से लेकर गलियों तक में गुंजने लगे हैं। सावन पूर्णिमा के दिन शनिवार को रक्षाबंधन पर्व मनाया जायेगा। जिसको लेकर बहनें जहां तैयारियों में जुट गई हैं वहीं शहर व गांव के बाजार भी गुलजार हैं। शहर के सदर बाजार रोड, काली मंदिर चौक, विकास मार्केट स्थित श्रृंगार प्रसाधनों की दुकान के अतिरिक्त जेनरल स्टोर पर भी राखियां बिक रही हैं। वहीं मिठाईयों की दुकानों पर भी भीड़ देखी जा रही है। महंगाई के बावजूद बहनों के उत्साह में कमी नहीं आयी है।
शहर के काली मंदिर चौक पर अवस्थित मां काली जेनरल स्टोर, रूची गिफ्ट गैलेरी, दुकानदार क्रमश: संतोष कुमार झा व जयप्रकाश गुप्ता विस्की ने बताया कि इस बार कलकत्ता व लुधियाना ब्रांड की राखी खूब बिक रही है। उनलोगों के अनुसार दुकानों पर 5 रुपये से लेकर 500 रु. तक प्रति पीस राखी बेच रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि पिछले 10 दिनों से राखी का कारोबार जोरों से चल रहा है। रेणुग्राम से जाप्र के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न बाजारों में राखी की खरीददारी जोरों पर है। वहीं परदेशी भाईयों को समय रहते राखी मिल जाने के निमित डाकघरों व कुरियरों द्वारा राखियां भेजे जाने का सिलसिला पिछले दिनों तक जारी रहा।
फारबिसगंज से निप्र के अनुसार पवित्र रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर फारबिसगंज नगर में दर्जन से भी अधिक स्थानों पर लगाये गये दुकानों में एक से बढ़कर एक आकर्षक एवं आधुनिकता से परिपूर्ण राखियों से दुकानें पट गई है। बाजारों में जयपुरी राखियों के भी कई किस्मों को उतारा गया। वहीं धातू के राखियों की भी मांग अच्छी रहने की जानकारी जवे‌र्ल्स दुकानदारों ने दी है। जबकि बथनाहा स्थित 24 वीं बटालियन के मुख्यालय में भी महिला कांस्टेबुल द्वारा जवानों को राखी बांधे जाने का कार्यक्रम निर्धारित है। वहीं अग्रवाल महिला मंच भी एसएसबी जवानों को राखियां बांधेगी।

कालाबाजारी की आशंका पर ग्रामीणों ने पकड़ा आठ बोरा गेहूं


फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के हरीपुर गांव में शुक्रवार को ग्रामीणों ने बैलगाड़ी पर लदा आठ बोरा गेहूं सरकारी अनाज होने की शंका के आधार पर पकड़ा है। गेहूं टुनटुन केसरी नामक व्यक्ति के घर के दरवाजे पर पकड़ा गया। जनवितरण प्रणाली डीलर से सरकारी अनाज खरीदने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने श्री केसरी के घर के सामने हंगामा भी किया। बाद में सूचना मिलने पर फारबिसगंज थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत किया तथा जब्त गेहूं को अपने कब्जे में ले लिया। घटना स्थल पर पहुंचे एसआई मो. अली ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। इधर जब्त गेहूं के आठ बोरा पर किसी प्रकार का सरकारी चिह्न नहीं था। जबकि टूनटून केसरी ने गेहूं के सरकारी गेहूं होने से इंकार किया है। मौके पर मौजूद पंचायत समिति सदस्य चंद्रदेव दास, वार्ड सदस्य बबलु कुमार, ग्रामीण मो. शमीम अली, मो. इरफान, मो. अतहर, महेन्द्र मंडल, मो. इस्तखार, राजकुमार, ललित, उपेंद्र आदि ने पुलिस को बताया कि आसपास के कई डीलर गरीबों के लिए आवंटित सरकारी अनाज को कारोबारियों के हाथों बेच रहे हैं।

प्रखंड शिक्षक नियोजन को ले प्रमुख गंभीर


सिकटी (अररिया) : चिर प्रखंड शिक्षक नियोजन पर से संकट के बादल शीघ्र ही छटने के आसार हैं। प्राधिकार के आदेशानुसार पुन: काउंसलिंग में प्राप्त प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया अंतिम चरण में है। जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही नियोजन की कार्रवाई प्रारंभ की जायेगी।
इस आशय की जानकारी देते हुए प्रखंड प्रमुख नरगिस बेगम ने बताया कि सरकार द्वारा अपिलीय प्राधिकार के लंबित मामले में नियोजन की कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया था। उसके बाद पुन: काउंसिलिंग व प्रमाण पत्रों की जांच करवाकर नियोजन करने का निर्देश दिया गया था। जिसके बाद प्रमाण पत्र जांच की समीक्षा की बैठक में बीईओ से अद्यतन जानकारी ली गई है। वहीं बीईओ धनंजय सिंह ने बताया कि प्रमाण पत्रों की जांच प्रक्रिया चल रही है जिसे शीघ्र पूरा करा लिया जायेगा। राज्य के बाहर के प्रमाण पत्रों की जांच में विलंब हो रहा है।
ज्ञात हो कि शिक्षक नियोजन 2008 के प्रखंड शिक्षकों का नियोजन तत्कालीन नियोजन समिति की लापरवाही के कारण पूरा नहीं हो पाया था। लेकिन अगर नियोजन होता है तो शिक्षकों की कमी झेल रहे विद्यालयों को इससे लाभ मिलेगा।

छुट्टी में आये जवान की मौत

नरपतगंज (अररिया) : मुजफ्फर पुर में जीवी पद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान मनोज कुमार राय की मौत नरपतगंज स्थित नाथपुर स्थित उनके निवास स्थान पर हो गयी। वे जोंडिस बीमारी से ग्रसित थे। मृतक जवान की शादी दो वर्ष पूर्व हुई थी। उनकी मौत पर पंचायत के मुखिया जयनारायण राय, मोहन राय, लक्ष्मण राय, कपिलदेव राय, मिश्रीलाल राय आदि ने शोक व्यक्त किया है।

कार्यशाला आयोजित

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के मवि. वारा संकुल में संकुलाधीन सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की कार्यशाला शुक्रवार को आयोजित की गई। जिसमें विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति, चेतना सत्र, तालिका, सहित अन्य विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इसकी जानकारी संकुल समन्वयक जयकांत पासवान ने दी।

भुगतान पर लगी रोक हटाने से शिक्षकों में खुशी

अररिया : अररिया स्थित एक मात्र विधि महाविद्यालय सीकेएम ला कालेज के लिए स्वीकृत सहायक अनुदान राशि के भुगतान पर लगाई गई रोक को समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में मानव संसाधन विकास विभाग बिहार सरकार के संयुक्त सचिव जितेन्द्र प्रसाद ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुल सचिव को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर इस कालेज के लिए स्वीकृत 14,66,400 रुपये की स्वीकृति अनुदान राशि विमुक्त करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के भुगतान संबंधी सारी बाधाएं दूर हो गई हैं। ये जानकारी कालेज के संस्थापक प्राचार्य डा. भुवन किशोर मिश्र ने दी। इसके बाद कालेज परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिक्षकों ने इसके लिए नीतीश सरकार को बधाई दी है।

नौ दिवसीय महाअष्टयाम संपन्न

अररिया : स्थानीय महावीर नगर स्थित संकटमोचन मंदिर में 2 अगस्त से जारी नवान्ह संकी‌र्त्तन महाअष्टयाम का समापन गुरुवार को देर शाम हो गया। इस महाअष्टयाम में प्रभावती नगर, बनगामा, पलासी पटेगना, कुसियारगांव, ओमनगर, दभड़ा, ढ़किया सहित डेढ़ दर्जन गांव से कीर्तनियां समाज शामिल हुये थे। इसे सफल बनाने में संजय अकेला, राजू जैन, अरविंद उदित लाल दास, हीरालाल साह, बद्री सिंह, विनय सिंह, विकास, अनिल, उपेन्द्र बाबा, नारायण बाबा, देवीकांत, भरत लाल दास आदि सक्रिय थे।

सेवानिवृत्ति के बाद कर्मी से वसूला गया योजना के पौने दो लाख


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के कौआकोह पंचायत में वर्ष 05-06 में तत्कालीन संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत अग्रिम राशि लेकर कार्य नहीं करने पर की गई कार्रवाई में अभिकर्ता जनसेवक से करीब पौने दो लाख वसुलकर खाते में जमा करायी गई है।
प्रखंड मनरेगा कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 05-06 में दो योजनाओं क्रमश: यो.सं. 35/05-06 पोठिया मुसहरी से रामनगर दुर्गा मंदिर तक सड़क निर्माण एवं यो.सं. 36/05-06 बेलवाड़ी पीपल पेड़ से जमुआ सीमा तक सड़क निर्माण कार्य करते हेतु तत्कालीन जनसेवक दिनेश प्रसाद जयसवाल को क्रमश: 89500 एवं 85500 कुल एक लाख पचहत्तर हजार रुपया अग्रिम दिया गया था। अभिकर्ता द्वारा उक्त योजना में बोर्ड कार्य नहीं कर पैसा हड़प लिया गया एवं उनका स्थानांतरण भी हो गया। सेवा निवृत के उपरांत जब अभिकर्ता द्वारा सेवा काल के भुगतान हेतु न्यायालय में मुकदमा दायर किया तो न्यायालय द्वारा उनके पदस्थापन अवधि में प्रखंड कार्यालय से पावना संबंधी प्रतिवेदन की मांग की गई। जिस पर उपरोक्त दोनों योजनाओं में एक लाख पचहत्तर हजार रुपये के अग्रिम होने का प्रतिवेदन न्यायालय को भेजा गया। इसी आधार पर परियोजना कार्यालय द्वारा उनके भविष्य निधि से एक लाख पचहत्तर हजार रुपये काटकर प्रखंड मनरेगा कार्यालय को दिया गया। इस कार्रवाई से अग्रिम लेकर काम नही करने वाले सरकारी कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है।

शिक्षकों ने लगाया प्रशिक्षण के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप

अररिया : प्रखंड मुख्यालय अररिया के बीआरसी भवन में आठ अगस्त से शुरू पांच दिवसीय माध्यमिक शिक्षकों का सेवा कालीन प्रशिक्षण के समापन के दिन प्रशिक्षण के दौरान प्रताडि़त करने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। शिक्षकों ने इस मुद्दे को लेकर एक शिकायती आवेदन पत्र एससीईआरटी पटना के निदेशक को फैक्स के माध्यम से प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायती पत्र में शिक्षकों ने आवासीय व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं करने के अलावा विरमन पत्र निर्गत करने में विलंब और यात्रा भत्ता 150 रु. के बदले मात्र 50 रु. दिये जाने का आरोप लगाया है। इधर बीईओ डा. बैजू झा ने अपने उपर लगे आरोप को गलत व मनगढंत करार दिया है। डा. झा ने कहा कि सर्कुलर के अनुसार 50 रुपया ही यात्रा भत्ता देय है।

शिक्षकों ने लगाया प्रशिक्षण के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप

अररिया : प्रखंड मुख्यालय अररिया के बीआरसी भवन में आठ अगस्त से शुरू पांच दिवसीय माध्यमिक शिक्षकों का सेवा कालीन प्रशिक्षण के समापन के दिन प्रशिक्षण के दौरान प्रताडि़त करने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। शिक्षकों ने इस मुद्दे को लेकर एक शिकायती आवेदन पत्र एससीईआरटी पटना के निदेशक को फैक्स के माध्यम से प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायती पत्र में शिक्षकों ने आवासीय व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं करने के अलावा विरमन पत्र निर्गत करने में विलंब और यात्रा भत्ता 150 रु. के बदले मात्र 50 रु. दिये जाने का आरोप लगाया है। इधर बीईओ डा. बैजू झा ने अपने उपर लगे आरोप को गलत व मनगढंत करार दिया है। डा. झा ने कहा कि सर्कुलर के अनुसार 50 रुपया ही यात्रा भत्ता देय है।

शिक्षकों ने लगाया प्रशिक्षण के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप

अररिया : प्रखंड मुख्यालय अररिया के बीआरसी भवन में आठ अगस्त से शुरू पांच दिवसीय माध्यमिक शिक्षकों का सेवा कालीन प्रशिक्षण के समापन के दिन प्रशिक्षण के दौरान प्रताडि़त करने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। शिक्षकों ने इस मुद्दे को लेकर एक शिकायती आवेदन पत्र एससीईआरटी पटना के निदेशक को फैक्स के माध्यम से प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायती पत्र में शिक्षकों ने आवासीय व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं करने के अलावा विरमन पत्र निर्गत करने में विलंब और यात्रा भत्ता 150 रु. के बदले मात्र 50 रु. दिये जाने का आरोप लगाया है। इधर बीईओ डा. बैजू झा ने अपने उपर लगे आरोप को गलत व मनगढंत करार दिया है। डा. झा ने कहा कि सर्कुलर के अनुसार 50 रुपया ही यात्रा भत्ता देय है।

शिक्षकों ने लगाया प्रशिक्षण के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप

अररिया : प्रखंड मुख्यालय अररिया के बीआरसी भवन में आठ अगस्त से शुरू पांच दिवसीय माध्यमिक शिक्षकों का सेवा कालीन प्रशिक्षण के समापन के दिन प्रशिक्षण के दौरान प्रताडि़त करने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। शिक्षकों ने इस मुद्दे को लेकर एक शिकायती आवेदन पत्र एससीईआरटी पटना के निदेशक को फैक्स के माध्यम से प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायती पत्र में शिक्षकों ने आवासीय व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं करने के अलावा विरमन पत्र निर्गत करने में विलंब और यात्रा भत्ता 150 रु. के बदले मात्र 50 रु. दिये जाने का आरोप लगाया है। इधर बीईओ डा. बैजू झा ने अपने उपर लगे आरोप को गलत व मनगढंत करार दिया है। डा. झा ने कहा कि सर्कुलर के अनुसार 50 रुपया ही यात्रा भत्ता देय है।

शिक्षकों ने लगाया प्रशिक्षण के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप

अररिया : प्रखंड मुख्यालय अररिया के बीआरसी भवन में आठ अगस्त से शुरू पांच दिवसीय माध्यमिक शिक्षकों का सेवा कालीन प्रशिक्षण के समापन के दिन प्रशिक्षण के दौरान प्रताडि़त करने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। शिक्षकों ने इस मुद्दे को लेकर एक शिकायती आवेदन पत्र एससीईआरटी पटना के निदेशक को फैक्स के माध्यम से प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायती पत्र में शिक्षकों ने आवासीय व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं करने के अलावा विरमन पत्र निर्गत करने में विलंब और यात्रा भत्ता 150 रु. के बदले मात्र 50 रु. दिये जाने का आरोप लगाया है। इधर बीईओ डा. बैजू झा ने अपने उपर लगे आरोप को गलत व मनगढंत करार दिया है। डा. झा ने कहा कि सर्कुलर के अनुसार 50 रुपया ही यात्रा भत्ता देय है।

शिक्षकों ने लगाया प्रशिक्षण के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप

अररिया : प्रखंड मुख्यालय अररिया के बीआरसी भवन में आठ अगस्त से शुरू पांच दिवसीय माध्यमिक शिक्षकों का सेवा कालीन प्रशिक्षण के समापन के दिन प्रशिक्षण के दौरान प्रताडि़त करने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। शिक्षकों ने इस मुद्दे को लेकर एक शिकायती आवेदन पत्र एससीईआरटी पटना के निदेशक को फैक्स के माध्यम से प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायती पत्र में शिक्षकों ने आवासीय व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं करने के अलावा विरमन पत्र निर्गत करने में विलंब और यात्रा भत्ता 150 रु. के बदले मात्र 50 रु. दिये जाने का आरोप लगाया है। इधर बीईओ डा. बैजू झा ने अपने उपर लगे आरोप को गलत व मनगढंत करार दिया है। डा. झा ने कहा कि सर्कुलर के अनुसार 50 रुपया ही यात्रा भत्ता देय है।

मारपीट में महिला घायल

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के फरी कोसकापुर गांव में बच्चे के विवाद को लेकर हुई मारपीट में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल नूर जहां, पति मो. हलीम का उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नरपतगंज में चल रहा है। घायल के पति नरपतगंज थाना में दो व्यक्ति मो. उद्दीन व मोजीम के विरुद्ध आवेदन दिया है।

बैठक में की गई स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा

फारबिसगंज(अररिया) : स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की तैयारी के लिए शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एक समीक्षात्मक बैठक हुई। फारबिसगंज एसडीओ जीडी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में 14 अगस्त की सुबह नौ बजे से शहीदों के प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कार्यक्रम, 15 अगस्त को झंडोत्तोलन कार्यक्रम, दोपहर में होने वाले फैंसी फुटबाल मैच तथा शाम को महावीर भवन में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम को ले विचार विमर्श किया गया। बैठक में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी, डीसीएलआर मुकेश कुमार सिन्हा, शोभा रानी, सुनीता जैन, प्रदीप लुनिया, रमेश सिंह, संजय कुमार सहित कई विभागीय पदाधिकारी तथा विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि मौजूद थे।

आपराधिक घटना को अंजाम देने आये सुपौल के तीन युवक पिस्तौल के साथ


फारबिसगंज(अररिया) : डकैती की घटना को अंजाम देने शहर में घुसे छह युवकों में से तीन को फारबिसगंज पुलिस ने गुरूवार की संध्या विश्वकर्मा मंदिर परिसर से हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जबकि तीन अपराधी युवक मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तीनों युवक सुपौल जिला के वीरपुर निवासी बताये गये हैं।
उनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक कारतूस सहित हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया है।
फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने शाम को शहर में दो बार आपराधिक घटना को अंदाज देने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस की सक्रियता से वे सफल नहीं हो पाये। उसके बाद पुलिस को उन सभी के विश्वकर्मा मंदिर परिसर में जाकर छुपने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस द्वारा की गयी छापामारी में एक मोटरसाइकिल पर सवार वीरपुर निवासी शत्रुघ्न कुमार 25 वर्ष, कमलेश कुमार 28 वर्ष तथा सुमित कुमार 22 वर्ष पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अन्य अपराधी पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

दो पक्षों के बीच मारपीट, तीन जख्मी


फारबिसगंज(अररिया) : सिमराहा हाट पर शुक्रवार को दो पक्षों के बीच आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में तीन लोग जख्मी हो गये। घायल अरूण गुप्ता, 32 वर्ष, श्याम गुप्ता, 42 वर्ष एवं सत्यनारायण गुप्ता, 68 वर्ष का इलाज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया गया है। पीड़ित पक्ष ने सिमराहा थाना पुलिस को घटना की सूचना देते हुए प्रमोद यादव पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया है।

युवक हिरासत में

फारबिसगंज : चोरी के एक मामले में फारबिसगंज थाना पुलिस ने शुक्रवार को पोखर बस्ती निवासी मो. मुंतजीर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पकड़े गये युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।

अनुदानित मूल्य पर लाखों के कृषि यंत्र दिये गये किसानों को



अररिया : जिला कृषि विभाग एवं जिला उद्यान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उद्यान महोत्सव का आयोजन शुक्रवार को मार्केटिंग यार्ड में संपन्न हुआ। जिसका उद्घाटन जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने किया। महोत्सव में विभिन्न कृषि यंत्रों के अलग अलग स्टाल लगाये गये थे। जिसमें बड़ी संख्या में किसानों ने ट्रैक्टर व अन्य कृषि यंत्र अनुदानित मूल्य पर खरीदे। इस अवसर पर किसानों के बीच 25 हजार से अधिक फलदार वृक्ष भी किसानों को दिये गये। कृषि पदाधिकारी नईम अख्तर के अनुसार मेले में 20 से अधिक ट्रैक्टर व 150 से अधिक पंप सेट सहित 50 लाख से अधिक के कृषि यंत्र अनुदानित मूल्य पर किसानों के बीच वितरित किये गये। उन्होंने बताया कि किसानों के बीच लीची के 5000 पेड़ वितरित किये गये। सहजन के 10 हजार पेड़ सीडीपीओ के माध्यम से वितरित किये जायेंगे। इस मौके पर प्रभारी जिला पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी के अलावा कई अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे।

जिला पदाधिकारी समेत छह के विरुद्ध सम्मन जारी


अररिया : पंचायत चुनाव के दौरान मतदाता सूची में गड़बड़ी को लेकर मुंसफ न्यायालय ने जिला पदाधिकारी, रिटर्निग पदाधिकारी, सहायक रिटिर्निग पदाधिकारी समेत छह लोगों के विरुद्ध सम्मन जारी किया है। न्यायालय ने सभी लोगों को आगामी 24 अगस्त को अपना-अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। जारी सम्मन में न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि यदि निर्धारित तिथि पर प्रतिवादी अपना पक्ष नहीं रख पाये तो फैसला उनके विरुद्ध सुनाया जायेगा।
ज्ञात हो कि किश्मत खवासपुर पंचायत के एक मुखिया प्रत्याशी शबनम खातुन ने मुंसफ न्यायालय में मामला दायर कर आरोप लगाया है कि वर्तमान मुखिया ने दूसरे पंचायत के मतदाताओं का नाम इस पंचायत में जोड़वा दिया। ऐसे मतदाताओं ने दोनों पंचायतों में मतदान किया। जिससे कई उम्मीदवारों को पराजय का मुंह देखना पड़ा। श्रीमती खातुन ने यह भी आरोप लगाया है कि इस संबंध में चुनाव से पूर्व ही जिला पदाधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी के समक्ष शिकायत की गई थी, लेकिन इस गड़बड़ी पर किसी ने ध्यान नहीं दिया।

अश्लील वीडियो मामले के आरोपी का कोर्ट में आत्मसमर्पण

अररिया : फारबिसगंज में अश्लील वीडियो बनाये जाने के मामले का खुलासे के बाद उसके मुख्य आरोपी आबिद हुसैन उर्फ गुड्डू ने शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया। जहां अदालत ने उसकी जमानत अर्जी खारिज करते हुये उसे जेल भेज दिया। इस संबंध में फारबिसगंज थाने में स्थानीय निवासी ओम प्रकाश साह ने कांड संख्या 385/11 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत आरोप लगाया गया है। मामला चर्चा में आने के बाद आरोपी की तलाश में जुटी थी लेकिन उसने कोर्ट में आत्म समर्पण कर दिया जिसे जले भेज दिया गया।

नेपाल बंदी का असर भारतीय पेट्रोल पंपों पर

फारबिसगंज (अररिया) : नेपाल बंदी का असर भारतीय पेट्रोल पंपों पर दिखने लगा है। बंदी के कारण डीजल-पेट्रोल-केरोसीन की भारी किल्लत होने से सीमावर्ती फारबिसगंज अनुमंडल के विभिन्न पेट्रोल पंपों पर नेपाल से आने वाले लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। वहीं तस्करों की भी चांदी कट रही है। विभिन्न माध्यमों से तस्कर पेट्रोल-डीजल एवं किरोसिन तेल को नेपाल पहुंचाकर उंचे दामों पर बेच कर मुनाफा कमाने में जुट गये हैं। बताया जाता है कि मंगलवार से नेपाल में बंदी होने की खबर से तेल माफियाओं की हलचले बढ़ने लगी है। बुधवार को फारबिसगंज स्थित विभिन्न पेट्रोल पंपों पर खरीदारी के लिए भीड़-भाड़ देखी गई|

साईबर क्राइम की धमकअब फारबिसगंज जैसे छोटे शहरों में भी


फारबिसगंज (अररिया) : इतने दिनों तक साईबर क्राईम या एमएमएस एवं इंटरनेट स्टैंड की घटनाएं महानगरों से ही जुड़ी हुई थी। लेकिन फारबिसगंज की एक युवती की अश्लील विडियो सार्वजनिक करने तथा संलिप्त युवकों द्वारा युवती व उसके परिवार जनों को ब्लैकमेलिंग करने की घटना ने यह साबित कर दिया है कि साईबर क्राइम के अब फारबिसगंज जैसे छोटे शहर में भी अपना पैर पसार दिया है।
हालांकि पुलिस प्रशासन ने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए घटना के नामजद युवकों एवं उनके सहयोगियों के विरुद्ध अभियान छेड़ दिया है। इस संदर्भ में एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि यह मामला साईबर क्राइम के साथ-साथ भादवि (आईपीसी) के अंतर्गत भी आता है। फलस्वरूप दोनों अधिनियम के धाराओं के अंतर्गत अनुसंधान कार्य जारी है। बताया कि नामजद मुख्य आरोपी गुड्डू के सफेद रंग की इंडिगो कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है और जल्द ही अभियुक्त कानून के गिरफ्त में होंगे।
बावजूद इसके इस घटनाक्रम से यहां के प्रबुद्ध एवं शांतिप्रिय नागरिक काफी उद्वेलित हैं। वे आज के युवा पीढ़ी के पथभ्रष्ट होने तथा संवेदन शून्य होने के पीछे कई कारणों को दर्शा रहे हैं। जिसमें मुख्य रूप से मोबाइल फोन और कंप्यूटर की बढ़ती लोकप्रियता है। इसके अलावा शहर में बेंग की ध‌र्त्त की तरह उग आए कोचिंग संस्थानों को भी वे दोषी ठहराते हैं। जहां शिक्षकों की निगरानी के अभाव में छात्र-छात्राएं पठन-पाठन कम और आंखें अधिक लड़ाते हैं।
शहर के कई प्रबुद्ध नागरिकों ने बताया कि आजकल मनचले युवकों का मानों साम्राच्य ही व्याप्त हो गया है। शहर के चौक-चौराहों पर हरवक्त उनका जमावड़ा लगा रहता है। प्रबुद्ध लोगों का मानना है कि पुलिस-प्रशासन को इस ओर भी ध्यान देनी चाहिए और साथ ही तेज गति से बाईक दौड़ाते मनचले युवकों पर भी अंकुश लगानी चाहिए।
बाक्स के लिए
फारबिसगंज : अश्लील एमएमएस के प्रकरण में बिहार प्रदेश तैलिक साहु सभा के संयुक्त मंत्री शंकर प्रसाद साह एवं जिलाध्यक्ष सच्चिदानंद साह मामले को समाज के लिए चिंता का विषय बताते हुए दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है। वहीं भाजपा नगर अध्यक्ष रघुनंदन प्रसाद साह एवं वार्ड पार्षद अशोक मंडल ने स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि डाक बंगला चौक और बगीचा चौक पर लगने वाली सांध्य कालीन हटिया को सुबह के वक्त लगवाई जाय। क्योंकि इन दोनों स्थानों पर ही हटिया के बहाने प्रतिदिन शाम को दूर-दराज के मुहल्ले के मनचले युवकों का जमावड़ा लगा रहता है। जिनका एक मात्र उद्देश्य फब्तियां कसना या फिर छेड़खानी करवा होता है। इनके अलावा और भी कई स्थानीय कसिन्दों ने इन दोनों हाटों को बंद कर देने या फिर उसके समय में परिवर्तन का सुझाव दिया है। लोगों ने बताया कि यदि प्रशासन द्वारा लगातार ऐसे तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई नहीं की गई तो शहर की सामाजिक और साम्प्रदायिक सौहार्द के बिगड़ने की आशंका से इनकार नही किया जा सकता। कुल मिलाकर प्रकाश में आए साईवर क्राइम की इस पहली वारदात से नगरवासी काफी विचलित हैं। जबकि जानकार सूत्रों पर यकीन की जाय तो इस तरह की अन्य कई अश्लील क्लीपिंग के जरिए भी युवकों द्वारा चंद परिवारों को ब्लैकमेल किया जाता रहा है जो अबतक प्रकाश में नही आया है।

जहर खिलाकर महिला की हत्या


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के केसर्रा पंचायत अंतर्गत थुभरी गांव में बुधवार की रात पति एवं पतोहू द्वारा जहर खिलाकर महिला की हत्या कर दी गयी। परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना देने से पूर्व ही हत्यारों ने शव को चोरी छिपे जला दिया। पुलिस के पहुंचने पर सभी भाग गये। इस सिलसिले में मृत महिला बौनी देवी के चचेरे भाई साहेब लाल पासवान ग्राम बैरगाछी ने जोकीहाट थाना में आवेदन देकर कचरू पासवान, बेचन पासवान एवं राधा देवी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार लगभग 25 वर्ष पूर्व बौनी देवी की शादी थुभरी गांव निवासी कचरू पासवान से हुई थी। इस दौरान दोनों का दाम्पत्य जीवन सुखमय था। बौनी देवी के बड़े पुत्र बेचन पासवान की शादी के बाद से ही सास पतोहू में अनबन रहता था। जिससे कई बार उनके पति कचरू पासवान, बेचन पासवान द्वारा महिला की पिटाई की जाती थी। इसी क्रम में मंगलवार को पति पुत्र एवं पोतहू द्वारा बौनी देवी (45 वर्ष) की भरपूर पिटाई की गयी। जिससे वह अधमरा हो गयी। अधमरा अवस्था में उसे दवा का बहाना बनाकर जहरीला पदार्थ खिला दिया। महिला की स्थिति बिगड़ते देख जोकीहाट के एक निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। जोकीहाट पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Wednesday, August 10, 2011

हत्या के विरोध में कर्मचारी करेंगे काम का बहिष्कार


अररिया : जोकीहाट के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआई रवींद्र प्रसाद की हत्या एवं अन्य कर्मचारियों के साथ हो रहे दु‌र्व्यवहार के विरोध में सभी प्रखंडों के कर्मचारी सरकारी कार्यो का बहिष्कार करेंगे। यह निर्णय हत्या के बाद बुधवार को बिहार राज्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सभा भवन में एक आपात कालीन बैठक में लिया गया है।
बैठक में सदस्यों ने घटना की भ‌र्त्सना करते हुये सर्वसम्मत निर्णय लिया कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को पूर्ण सुरक्षा नही दी जाती है, वे लोग अपने अपने कार्यालय तो जायेंगे लेकिन कार्य बाधित रखेंगे। बैठक में सभी सदस्यों ने संघ के मंत्री सुभाष झा को यह जिम्मा दिया कि काम का बहिष्कार से संबंधित एक प्रस्ताव जल्द हीं सभी प्रखंडों में उपलब्ध कराया जाय ताकि वे लोग भी इस निर्णय का पालन कर सके। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मेंभी
फारबिसगंज के सचिव मतीउर्रहमान, पलासी के रविन्द्र झा की एक साजिश के तहत निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी। लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नही उठाया। बैठक में जटाशंकर सिंह, जगदीश राम, भोला मेहता, रामानन्द मेहता, बंगलेश्वर सिंह, बीरेंन्द्र झा आदि मौजूद थे।

नेपाल जा रहे टैंकर से तेल चोरी करते दो धराये

बथनाहा(अररिया) : बुधवार को बथनाहा में मंडल चौक स्थित एक निजी परिसर से छापामारी कर एसएसबी 24 वीं बटालियन के जवानों ने एक तेल टैंकर से तेल चोरी कर रहे दो लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जबकि इस दौरान गाड़ी का चालक व खलासी सहित गिरोह के अन्य सदस्य भागने में सफल रहे। गिरफ्तार युवकों की पहचान बबलू कुमार मंडल एवं मुन्ना कुमार मंडल के रूप में की गयी है। वे स्थानीय मंडल चौक के निवासी बताये जाते हैं। एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह ने बताया कि एक तेल टैंकर जिसका नंबर डब्लू बी 73- 7473 है को जब्त कर लिया गया है। जिसमें बीस हजार लीटर पेट्रोलियम पदार्थ बताया जाता है। यह टैंकर बरौनी तेल डिपो से डीजल लेकर नेपाल जा रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस छापामारी में एसएसबी 24 वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह के नेतृत्व में करीब दर्जन भर जवान शामिल थे। उल्लेखनीय है कि विगत नौ जून को भी एसएसबी द्वारा इसी स्थान पर छापामारी कर 2700 लीटर तेल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जबकि इससे पूर्व फारबिसगंज के तत्कालीन थानाध्यक्ष एमपी सिंह के द्वारा 26 मार्च 2007 को इसी स्थान पर छापामारी कर तेल चोरी कर रहे गिरोह के करीब आधा दर्जन लोग सहित दो तेल टैंकर को भी जब्त किया गया था। गौरतलब है कि बथनाहा के मंडल चौक स्थित एक स्थान पर वर्षो से नेपाल आयल निगम को जाने वाले तेल वाहक टैंकर से तेल चोरी का यह अवैध धंधा फलफूल रहा है। जब्त गाड़ी एवं गिरफ्तार युवकों को बथनाहा पुलिस के हवाले करने की प्रक्रिया चल रही थी।

अश्लील वीडियो बनाने के मामले में तीन नामजद


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज में एक युवती का अश्लील एमएमएस बनाकर ब्लैकमेल करने और रूपये ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में 23 साल की पीड़ित युवती के पिता ओमप्रकाश साह द्वारा फारबिसगंज थाना में तीन आरोपी युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोपी युवकों पर युवती के साथ हथियार के बल पर वाहन में जबरन अश्लील वीडियो फिल्म बनाने का आरोप लगाया गया है। अश्लील वीडियो फिल्म की एक प्रति पुलिस को भी सौंपी गयी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार फारबिसगंज के ही युवक मो. गुड्डु अपने मित्र मो. नौशाद सहित एक अन्य युवक के सहयोग से अपनी इंडिका गाड़ी में युवती को घर जाने के क्रम में गाड़ी में बिठाया और इसी दौरान अश्लील वीडियो फिल्म बनाया। इस वीडियो के आधार पर वे विगत कई माह से युवती को ब्लैकमेल करते रहे तथा उससे पचास हजार रूपया नगद तथा जेवरात झटक लिए।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब बीते चार जुलाई को गुडडु ने युवती से पचास हजार रूपये की राशि फिर मांगी इसके बाद युवती ने पूरी घटना की जानकारी घर वालों को दी। आरोपी युवक गुड्डु ने ओमप्रकाश साह से परिचित होने का फायदा उठाते हुए युवती को उसके घर तक छोड़ देने का झांसा दिया और अपनी गाड़ी में बिठा लिया और फिर उसके साथ अश्लील बर्ताव किया गया।
पुलिस इस मामले में आरोपी युवक मो. नौशाद के स्टेशन चौक स्थित मोबाइल रिपेयरिंग दुकान में काम करने वाले तीन युवकों मो. सदाम, मो. शहनवाज तथा मो. परवेज को पकड़कर पुछताछ कर रही है। समाचार प्रेषण तक मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर बताया जा रहा है।

समकालीन अभियान में 43 गिरफ्तार


अररिया : समकालीन अभियान के तहत मंगलवार की रात जिले की पुलिस ने विभिन्न मामलों के 43 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस एक दर्जन से अधिक ऐसे भी आरोपियों की गिरफ्तारी की, जिसे थाना स्तर से हीं जमानत पर रिहा कर दिया गया।
गिरफ्तारी में नगर थाना पुलिस ने 5, ताराबाड़ी 6, जोकीहाट 2, सिमराहा 3, रानीगंज 2, पलासी 1,सिकटी 4, फारबिशगंज 3, बथनाहा 3, कुआड़ी 5, भरगामा 1, एवं नरपतगंज पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कई कुर्की जब्ती के मामले का भी निष्पादन किया गया है।

कार्यशाला आयोजित


जोगबनी (अररिया) : गुणवत्ता शिक्षा को ले बुधवार को संकुल संसाधन केन्द्र मध्य विद्यालय जोगबनी में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में संकुल समन्वयक शिवराम यादव,
संकुल संचालक अरुण कुमार वर्मा, प्रकाश चंद विश्वास, श्याम कुमार, पंकज ठाकुर, पूनम कुमारी सहित एक सौ शिक्षकों ने भाग लिया।

यूथ फोर्स का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी

जोगबनी (अररिया) : नेपाल के मोरंग प्रशासन के विरोध में यूथ फोर्स का आंदोलन दूसरे दिन भी जारी रहा। आंदोलन के कारण यातायात, शैक्षणिक संस्थान व बाजार बंद रही जिससे आम जन-जीवन प्रभावित हो गया है।

मारपीट में तीन महिलाएं घायल

कुसियारगांव (अररिया) : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के अररिया बस्ती बेलबाड़ी गांव में फसल चरने को लेकर मंगलवार की शाम वे पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्ष से तीन महिला जख्मी हो गयी जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया जहां डा. सत्यव‌र्द्धन ने दो महिला की स्थिति गंभीर देखते पूर्णिया रेफर कर दिया। घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाने की बात बताई गयी है। घायलों में बीबी बिजली शहनाज शामिल है, जिसे रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के रुबीन खातुन को प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गयी।

लोक शिक्षा समिति के गठन को ले बैठक का आयोजन -बैठक में साक्षर


भरगामा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत बुधवार को लोक शिक्षा समिति के गठन को लेकर जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम की अध्यक्षता में एक बैठक आहूत की गई। बैठक में साक्षर भारत कार्यक्रम, इसका उद्देश्य तथा कार्यक्रम सफलता जैसी विभिन्न विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।
प्रखंड स्तरीय लोक शिक्षा समिति के रूप में अध्यक्ष पद हेतु प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु, उपाध्यक्ष पद पर उप प्रमुख इंतेखाब आलम तथा अन्य सदस्यों में क्रमश: सरिता भारती, गयानंद सिंह, गुलेन्द्र कुमार, पुष्पा देवी, रेणु देवी, वैद्यनाथ बैठा, पृथ्वीचंद मंडल के साथ सीडीपीओ व बीईओ राधेय सिंह को शामिल किया गया है। बैठक में क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।

राजस्व कर्मचारी की मौत पर शोकसभा

अररिया : जोकीहाट के एक राजस्व कर्मचारी की मौत पर समाहरणालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डीएम शशिभूषण कुमार ने की। शोक सभा में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। सभा में एसी के विश्वास, विधान चंद्र यादव, रंजन चौहान, रविन्द्र राम, योगेन्द्र कुमार लाल, कर्मचारी सुभाष झा, महेश्वर मोची, जयप्रकाश पासवान, महादेव यादव, कमलेश सिंहा सहित कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

डॉ. हुस्नआरा ने संभाला सिविल सर्जन का प्रभार

अररिया/कुशियारगांव : जिले के सदर अस्पताल में पदस्थापित वरिष्ठ महिला चिकित्सक सह प्रभारी उपाधीक्षक डा. हुस्नआरा वहाज ने बुधवार को सिविल सर्जन के रूप में पदभार संभाला। इससे पहले डा. जेएन प्रसाद सीएस के प्रभार में थे। स्वास्थ्य विभाग ने डा. वहाज को वैकल्पिक तौर पर सीएस बने रहने संबंधी अधिसूचना जारी की है। डा. वहाज के सीएस बनने पर बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति के द्वारा अस्पताल परिसर स्थित कार्यालय में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में डीएचएस कर्मियों ने डा. वहाज को माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं डा. वहाज ने कहा कि वे जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधार करने की दिशा में भरसक प्रयास करेगी। उन्होंने इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी व कर्मियों से सहयोग की अपील की। मौके पर डीएचएस डीपीएम रेहान अशरफ, राज्य स्वास्थ्य समिति के क्षेत्रीय लेखा प्रबंधक मो. आरिफ अररिया के लेखा प्रबंधक सरोज कुमार, एड्स डीपीएम अखिलेश कुमार, महामारी रोग विशेषज्ञ अरुणेंदु झा सहित कई पीएचसी प्रभारी, स्वास्थ्य प्रबंधक, बीएमसी आदि मौजूद थे।

स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को ले समीक्षात्मक बैठक

अररिया : स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को लेकर बुधवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में समीक्षात्मक बैठक बुलाई गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डीएम सह डीडीसी शशिभूषण कुमार ने किया। बैठक में श्री कुमार ने क्रमवार विषयों की समीक्षा की। सफाई से लेकर प्रभात फेरी आदि विषयों पर संबंधित अधिकारी से जानकारी ली गयी। श्री कुमार ने कहा कि प्रभारी मंत्री के द्वारा झंडोत्तोलन कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए। मौके पर एसी कपिलेश्वर विश्वास, डीटीओ सदनलाल जमादार, एसडीओ डा. विनोद कुमार, सामान्य शाखा उप समाहत्र्ता प्रभारी विधान चन्द्र यादव, शिक्षा विभाग के डीपीओ विद्यानंद ठाकुर आदि मौजूद थे।

ट्रांसफार्मर चोरी

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के कुड़वा गांव में लगा 16 केबी का ट्रांसफार्मर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया। इसकी जानकारी देते हुए ग्रामीण मिठु मेहता, गजेन्द्र मेहता आदि ने बताया कि इसे गांव में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गयी है। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से ट्रांसफार्मर दिये जाने की मांग की है।

नाबालिग को किया गर्भवती, प्राथमिकी दर्ज


नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के खैरा गढि़या के निकट फुटानी चौक पर दर्जी का दुकान कर रहे सहबाज नामक एक युवक ने कथित रूप से समीप की ही बस्ती की चौदह वर्षीय नाबालिग लड़की को लगातार यौन शोषण कर गर्भवती कर दिया। मामला जब प्रकाश में आया तो पंचायत या पुलिस के पचड़े में पड़ने से पहले तीस जुलाई को ढोलबज्जा में शादी कर ली।
इधर,इस बाबत नरपतगंज थाना में पीड़िता सबीना (काल्पनिक नाम) की मां असमां ने नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता की मां का कहना है मेरी बेटी चार माह की गर्भवती है। सहबाज के परिवार वाले दबंग है। वे मेरी बेटी का गर्भपात कराना चाहते हैं। हो सकता है कि वे लोग मेरी बेटी की जान ही न ले लें।
नरपतगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष आईडी पासवान ने मामले को ले प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

बीएओ पर इंदिरा आवास की दलाली का मुकदमा


अररिया : सिकटी प्रखंड क्षेत्र के खोरागाछ निवासी एक दलित महिला ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में मामला दायर की है, जिसमें इंदिरा आवास के लिए खाता खुलवाने को लेकर अवैध राशि उगाही का आरोप लगते प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल साह तथा सहायक ज्ञान प्रकाश सिंह को आरोपित किया है।
अभियोगी प्रमिला देवी ने केश नंबर 2021सी/11 दायर किया है तथा आरोप लगाया है कि विगत 06 अगस्त 11 से खोरागाछ स्थित पंचायत भवन में इंदिरा आवास के लिये खाता खुलवाने का शिविर लगा। जहां उसने अपने पहचान-पत्र समेत जमीन का कागजात प्रस्तुत किया। इसके बावजूद मांगी गयी पांच हजार अवैध राशि नही देने पर उसके कागजात फाड़ दिये गये। कोर्ट ने उक्त मामला को जांच के लिए निजी संचिका में रख लिया है।

एमडीएम चावल बेचते ग्रामीणों ने पकड़ा


फारबिसगंज(अररिया) : प्रखंड के खैरखां पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय खैरखां में मध्याह्न भोजन का तीन बोरी चावल को बेचते हुए ग्रामीणों ने मंगलवार को रंगे हाथ पकड़ा। उक्त चावल को विद्यालय के बाहर नजदीक के एक दुकान के पास से ग्रामीणों द्वारा जब्त किया गया है। चावल पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ हंगामा किया। बाद में सूचना मिलने पर फारबिसगंज के बीईओ चंदन प्रसाद मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी। श्री प्रसाद ने बताया कि उक्त तीन बोरी चावल को पूर्व में किसी व्यक्ति को बेचा गया था। जिससे उस व्यक्ति द्वारा लौटा दिया गया था। लेकिन मंगलवार को फिर दूसरे व्यक्ति को दे दिया। इसे ग्रामीणों के द्वारा पकड़ लिया गया। चावल की गुणवत्ता खराब बतायी जा रही है।

..इनामों की बारिश दैनिक जागरण के साथ


अररिया : दैनिक जागरण द्वारा की जा रही उपहारों की बरसात की जानकारी देते हुए बुधवार को जागरण कर्मियों ने शहर व गलियों में घूम घूम कर प्रचार अभियान चलाया। अभियान के दौरान कर्मियों ने एटीएम के माध्यम से मिलने वाली उपहारों की जानकारी दी। उन्होंने पाठकों को संतुष्ट करते हुए बताया कि एटीएम से मिलने वाले उपहार का ड्रा सात किश्तों में किया जायेगा। प्रथम ड्रा में 50 हजार के पांच इनाम, दूसरे किश्त में 21 हजार के दस इनाम, तीसरे किश्त में 11 हजार के 18 इनाम, चौथे में 11 सौ के 500 इनाम, पांचवें ड्रा में 500 के 1500 सौ इनाम, छठे किश्त में 200 के 4000 इनाम तथा अंतिम ड्रा में शायद ही कोई पाठक इनाम से वंचित रहेगा। क्योंकि सातवें ड्रा में 150 रूपये के इनाम 15 हजार लोगों के बीच वितरित किये जायेंगे। अभियान के दौरान खास बात यह रही कि पाठकों के बीच उपहार को पाने के लिए काफी उत्सुकता दिखी और पहले से ही इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भागीदारी निभाने की बातें सामने आयी।
प्रचार अभियान में संपादकीय विभाग के अनिल त्रिपाठी, फोटोग्राफर मंटू भगत प्रसार विभाग के घनश्याम कुमार, एजेंट संजय शंकर, जिला , हाकर सिद्यानंद मिश्र, अनिल मिश्र, विकास मिश्र, अरुण मिश्र, हाकर अशोक कुमार, राजू, जगबंधु मिश्र आदि शामिल थे।

महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास

अररिया : रानीगंज हाट से घरेलू सामान खरीद कर विगत सोमवार की शाम अपने घर वापस लौट रही बरदा टोला की एक महिला के संग दुष्कर्म का प्रयास किया गया। इस मामले में रानीगंज थाना कांड संख्या 181/11 दर्ज हुआ है। जिसमें रानीगंज के बरदा टोला निवासी महेन्द्र शर्मा को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।

अररिया ने भोजपुर को 3-0 से हराया, बधाई

अररिया : नवादा में चल रहे सुब्रतो कप फुटबाल मैच के दूसरे दिन खेले गये मैच में अररिया ने भोजपुर को 3-0 से पराजित कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया। यह जानकारी अररिया जिला फुटबाल संघ एवं डीएसए के सचिव ने मासूम रेजा ने दी है। टीम की जीत पर सघ व डीएसए के सदस्यों ने पूरी टीम को बधाई दी है। बधाई देने वालों में मासूम रेजा, आबिद हुसैन अंसारी, मो. वकार, दिलीप कुमार दास, प्रभात सिंह मुन्ना, अवसार आलम, खुर्शीद आलम पप्पू, ओवेश आलम, अब्दुल गफ्फार, मो.उसमान, एमए मुजीब आदि शामिल हैं।

पंचायत के किसी विवाद को लेकर तो नहीं हुई सीआई की हत्या?

अररिया : ..आखिर कौन था वह मोटर साइकल सवार जिसने रात आठ बजे हलका कर्मचारी सह सीआई रवींद्र नाथ प्रसाद को उनके घर से पान खिलाने ले गया था? पुलिस उक्त मोटर साइकल सवार को तत्परता से खोज रही है। हालांकि डीएसपी मो. कासिम ने कहा है कि पुलिस ने जाल बिछा दिया है तथा वह शीघ्र पुलिस गिरफ्त में होगा। उसके संबंध में पुलिस को कई सुराग मिलने की बात भी बतायी जा रही है। उधर, सदर अस्पताल में मृतक के परिजनों से भी पुलिस को कई जानकारी मिली हैं। बताया जा रहा है कि पंचायत के किसी विवाद में अवैध काम करने से मना किये जाने के कारण उनकी हत्या की गयी है। परिजनों के अनुसार भी मंगलवार को उनके घर पर चार पांच लोग आये थे जो पंचायत के किसी काम के लिए उनपर दबाव डाल रहे थे। लेकिन उन्होंने काम करने से मना कर दिया था। इस बात पर कर्मचारी को देख लेने की धमकी भी दी गयी थी। उसके बाद रात में कोई लंबी दाढ़ी वाला आकर अपनी मोटर साइकल से कहीं ले गये। उस समय उनकी पत्‍‌नी मंदिर में पूजा करने गई थी जबकि घर में सिर्फ उनकी बेटी ही मौजूद थी। जो एक साजिश की ओर इशारा करता है। हत्या का कारण चाहे जो भी हो लेकिन घटना से सरकारी कर्मी दहशत में हैं। यही वजह है कि कर्मचारियों के संघ ने अविलंब अपराधी की गिरफ्तारी करने की चेतावनी दी है। घटना से मृतक के परिजन भी दहशतजदां हैं। उनकी पत्‍‌नी दो बेटियां व एक बेटे का रो रो कर बुरा हाल था। उनकी एक बेटी की शादी होना अभी बाकी है जबकि बेटा भी अभी कालेज में पढ़ाई कर रहा है। घटना से सभी स्तब्ध हैं।

आग से तीन घर जले

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के रमई पंचायत के घोड़ाघाट गांव में बुधवार तड़के अचानक आग लगने से मो. जमील का तीन घर जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड की घटना में कपड़ा, अनाज, नगदी समेत हजारों की संपत्ति जलकर स्वाहा हो गया। इसकी जानकारी देते हुए वार्ड सदस्य के पति मो. नसीर ने पीडि़त को सहायता दिये जाने की मांग अंचलाधिकारी से की है।

Monday, August 8, 2011

एफसीआई का चावल बाजार में बिक्री करते धराया


अररिया : जनवितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा एफसीआई का चावल अवैध रूप से अररिया आर एस स्थित नवल गुप्ता के पास चार बोरा चावल बेचते आस पास के ग्रामीणों ने दबोचने में सफलता पायी है। इस दौरान डीलर भागने में सफल रहा। ग्रामीणों की सूचना के बाद एसडीओ डा बिनोद कुमार ने एडीएसओ नसीरउद्ीन को मामले की जांच का निर्दश दिया। जांच के क्रम दुकानदार श्री गुप्ता के गोदाम में भी एफसीआई का एक बोरा चावल पाया गया, जबकि गोदाम के बाहर चार बोरा बरामद किया गया। गयी।
सभी जब्त चावल की जब्ती सूची बनाकर दुकानदार के जिम्मे लगा दिया गया है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गोदाम में एफसीअसाई का कई बोरा था, लेकिन जांच में मात्र एक हीं बोरा दिखाया गया। इधर एसडीओ श्री कुमार ने बताया कि चावल खरीदने वाले दुकानदार एवं बेचने वाले डीलर दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी।

पाकिस्तानी एजेंट मोबाइल के माध्यम से ठग रहे लोगों को


अररिया/रेणुग्राम : पाकिस्तानी एजेंट अब मोबाइल के माध्यम से यहां के लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।
लाटरी में पचीस लाख की राशि फंसने की बात बता कर पाकिस्तानी नंबर वाले एक मोबाइल से जिले के तिरसकुंड निवासी उमेश नारायण पांडेय से बत्तीस हजार रुपये ठग लिए हैं। इस मामले की शिकायत पीड़ित ने फारबिसगंज थाने में की है। इस प्रकरण का खतरनाक पहलू यह है कि इनामी राशि के बारे में तहकीकात करने पर अब श्री पांडेय को जान मारने व घर से उठवा लेने की धमकी दी जा रही है।
मामले की जानकारी देते हुये पीड़ित पांडेय ने बताया कि बीते 2 अगस्त को उनके मोबाईल पर रात के करीब दस बजे एक फोन आया कि उनके सीम पर 25 लाख का ईनाम मिला है। उसके बाद उन्हें मुम्बई के किसी राजेश बालाजी के मोबाईल संख्या 00923424000467 पर बात करने के लिए कहा गया। जब उक्त नंबर पर बात की गयी तो उन्हें बताया गया कि उनके सिम पर 25 लाख का इनाम फंसा है। इसके लिए उन्हें खाता संख्या 31693845518 जयप्रकाश रोहेला के नाम से 21 हजार रु. जमा कराना होगा। इनाम पाने की खुशी में श्री पांडे उक्त खाते में 21 हजार रु. की राशि जमा कर दी। फिर पुन: उनसे कमीशन के रूप में दूसरे खाता पर प्रीती रोहेला के नाम पर 11 हजार रु. जमा करवाया गया। कुछ दिन के बाद जब उनके खाते पर इनाम की राशि नहीं आई तो पीड़ित ने उक्त नंबर पर बात कर जानकारी लेना चाहा तो इनाम के बदले तरह-तरह की धमकियां मिल रही है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है।

अंतिम सोमवारी पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़


अररिया/फारबिसगंज/नरपतगंज/रेणुग्राम: सावन की अंतिम सोमवारी को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। हर हर महादेव के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया। इस अवसर पर मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था।
नगर स्थित अररिया नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ती रही। जहां हजारों श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किये। इस अवसर पर अधिकांश महिलाओं ने व्रत भी रखा।
फारबिसगंज निप्र के अनुसार फारबिसगंज के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। फारबिसगंज स्थित बड़ा शिवालय, थाना परिसर के शिवालय, सुभाष चौक पर सहित अन्य शिवालयों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें देखी गयी।
नरपतगंज संसू के अनुसार अंतिम सोमवारी को नरपतगंज कोसी कालोनी स्थित शिव मंदिरों अपार भीड़ जुटी। हजारों शिवभक्त पुरुष-महिलाओं ने जलाभिषेक किया एवं पूजा-अर्चना की। वहीं सैकड़ों शिवभक्तों ने सुरसर नदी से कांवर में जल भर कर शिव मंदिर में जल चढ़ाया।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार अंतिम सोमवारी पर क्षेत्र के विभिन्न शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। क्षेत्र के अम्हारा, बारा, सिमराहा, तिरसकुंड, रमई आदि शिव मंदिरों पर दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।
बारा में शिवभक्त महिलाओं ने कलश यात्रा निकाली।
बाक्स
दंड प्रणाम यात्रा पूरी, कांवर यात्रा आयोजित
अररिया : विगत डेढ़ सप्ताह से चल रही नानू बाबा की महा दंड प्रणाम यात्रा रविवार की देर रात पूरी हो गयी और बाब वापस काली मंदिर लौट गये। इस दौरान मंदिर प्रांगण में हजारों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा।
भक्ति गीत व संगीत की लहरों के बीच बाबा जैसे ही मां खड्गेश्वरी काली के दरबार में पहुंचे, लोगों के जयकारे से पूरा माहौल गूंज उठा।
इधर, सोमवार की सुबह नानू बाबा के नेतृत्व में विशाल कांवर यात्रा आयोजित की गयी। शहर की प्रमुख सड़कों पर भ्रमण के बाद बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक किया गया।

जिले में जमा लिये गये 50 हजार टीइटी फार्म


अररिया : प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा को ले जिले में निर्धारित केन्द्रों पर करीब 50 हजार फार्म जमा लिये गये हैं। फार्म जमा लेने के लिए 28 जुलाई से 06 अगस्त तक तिथि निर्धारित की गयी थी।
डीइओ कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग‌र्ल्स हाई स्कूल अररिया में 5672, हाई स्कूल अररिया में 17917, आजाद एकेडमी में 7218 तथा महात्मा गांधी स्मारक उवि आर.एस में 2823 फार्म लिये गये। जबकि फारबिसगंज के शांति देवी धीर नारायण उवि में 4052, बीडीजी बालिका उवि में 4146 तथा प्लस टू ली एकेडमी केन्द्र पर 8371 फार्म जमा कराये गये हैं। सभी सातों केन्द्रों पर जमा कुल 49966 टीईटी फार्म में 46041 सामान्य वर्ग के हैं जबकि 3925 फार्म एससी एसटी के हैं।

मारपीट में एक घायल

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज थाना क्षेत्र के मसकन गांव में जमीन विवाद को ले सोमवार को हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। छप्पी बहरदार के पैर में कुदाली से वार कर किया गया है। उसे नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां से फारबिसगंज रेफर कर दिया गया है।

शिविर में लोगों ने किया पथराव, सरकारी कागजात भी छीने

सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के खोरागाछ पंचायत में इंदिरा आवास के लिए रविवार को लगाये गये शिविर में कुछ लोगों ने जबरन सूची में नाम जोड़वाने के लिए प्रतिनियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारी पर दबाव डाला। मना करने पर उन लोगों ने बीएओ सहित अन्य सरकारी कर्मियों पर पथराव शुरू कर दिया तथा सरकारी कागजातों को भी छीन लिया। उग्र लोगों ने एक मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार ने सिकटी थाना में कांड संख्या 64/11 दर्ज कराया है। दर्ज प्राथमिकी में कृषि पदाधिकारी ने बताया है कि रविवार की संध्या लगभग 6 बजे लक्ष्मण मंडल, उपेन सिंह, जितेन्द्र मंडल, श्रवण सदा तथा अन्य 10-11 व्यक्ति पंचायत भवन आये। अपने कुछ व्यक्तियों का इदिरा आवास हेतु नाम जुड़वाने का प्रयास करने लगे। मना करने पर वे लोग गाली गलौज करते हुए पथराव करने लगे तथा पंचायत भवन में रखे एक कर्मी की मोटरसाइकिल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया तथा फोटोग्राफर का भी कैमरा क्षतिग्रस्त करते हुए सरकारी कागजात छिन लिए।

बुनकर परिवारों को दिये गये स्वास्थ्य बीमा कार्ड

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी गांव में सोमवार को बुनकर परिवारों के बीच वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में आईसीआईसी आई लोम्वार्ड की ओर से स्वास्थ्य बीमा कार्ड का वितरण डा. एम आलम ने किया। डा.आलम ने बीमा योजना के बारे में विशेष जानकारी देते हुए बताया कि सरकार गरीब बुनकर परिवारों को इस कार्ड के माध्यम से मुफ्त चिकित्सा के साथ-साथ दवाई, एक्सरे, खून जांच सहित अन्य सुविधाएं मुफ्त में मुहैया कराती है। अररिया आजाद नगर रोड स्थित रूवाब हैल्थ केयर सेंटर में प्रतिदिन स्वास्थ्य सुविधा मुहैय्या करायी जाती है। वहीं आईसीआईसीआई लोम्वार्ड के जिला समन्वयक अबुजफर नैय्यर आलम ने कहा कि कहीं भी इलाज कराकर इस कार्ड के माध्यम से क्लेम सरकार से प्राप्त कर सकते है। इस कार्ड के जरिये बुनकरों का बीमा भी किया गया है। इस मौके पर बसैटी बुनकर सहयोग समिति के सदस्य मो. आलम अंसारी, दुर्गापुर बु.स.स. के अध्यक्ष फजले अंसारी जोरगंज व.स.स. के अध्यक्ष नजेबुल हक, अकबर अली, डा. हैदर अली सहित अन्य बुनकर उपस्थित थे।

लालू पांच को आयेंगे फारबिसगंज

फारबिसगंज(अररिया) : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आगामी पांच सितंबर को फारबिसगंज पहुंचेंगे जहां वे गोलीकांड के पीड़ितों से मिलेंगे। वे गोली मार कर हत्या कर दिये गये युवा व्यवसायी भंसाली के परिजनों से भी मुलाकात करेंगे। जानकारी देते हुए राजद किसान प्रकोष्ठ के महासचिव यादव कुलानंद सिन्हा ने बताया कि फारबिसगंज पहुंचन पर लालू यादव का भव्य स्वागत किया जायेगा। हजारों की तादाद में लालू सेना के सदस्य उनका स्वागत करेंगे। अररिया सहित पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा से भी राजद के नेता और कार्यकर्ता फारबिसगंज में मौजूद रहेंगे।

नेपाल से आयी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी निदेशिका का भक्तों ने किया स्वागत

अररिया : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी राजयोग सेवा केन्द्र नेपाल की निर्देशिका बीके राजदीदी के सोमवार को अररिया आरएस स्थित ब्रह्माकुमारी आश्रम पहुंचने पर मुख्य संचालिका बीके उर्मिला बहन के नेतृत्व में भक्तों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नेपाल की निर्देशिका ने रक्षाबंधन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राखी का पावन त्योहार वर्तमान भौतिक वातावरण और वृत्तियों को परिवर्तन करने अथवा मायावी संग दोषों से दूर रहने का श्रेष्ठ संतोप्रधान स्थिति व यादगार बनाने का क्षण है। उन्होंने कहा कि अगर हमारा मन पवित्र है तो मनसा सेवा द्वारा संसार की दुखी, अभावग्रस्त आत्माओं को सुख-शांति, आनंद की अनुभूति कराया जा सकता है। इस अवसर पर मुख्य संचालिका बीके गीता दीदी, काठमांडू के राम सिंह भाई, लीला भाई आदि ने प्रवचन दिया।

एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र का उद्धाटन


जोगबनी (अररिया) : बथनाहा वीरपुर चौक स्थित स्टेट बैंक आफ इंडिया के ग्राहक सेवा केन्द्र का विधिवत उद्घाटन एसएसबी सेनानायक एकेसी सिंह ने सोमवार को फीता काटकर किया।
इस मौके पर एसबीआई के एनपीएस मैनेजर एसके घोष ने कहा कि एसबीआई रिजर्व बैंक के निर्देशानुसार देहाती क्षेत्रों में हर दो हजार की आबादी पर एक ग्राहक सेवा केन्द्र की स्थापना की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस केन्द्र में अधिकतम जमा व निकासी 10 हजार रूपये तक होगी तथा यहां खाते का संचालन फिंगर प्रिंट से किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसका लिंक ब्रांच भंगही होगा। इस मौके पर कार्किनेटर महिपाल सिंह,एसबीआई के चैनल प्रबंधक पूर्णिया जीपी नायक, भंगही शाखा प्रबंधक मनोरंजन झा, शेखर कुमार, सुरेन्द्र गुप्ता, भाजपा क्रीड़ा मंच जिला अध्यक्ष गणेश गुप्ता, राज कुमार सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति व खाता खोलने हेतु उपस्थित ग्राहक मौजूद थे।

पैक्स घोटाला : 30 करोड़ रुपये की वसूली में पेंच


- सात तत्कालीन बीडीओ से वसूली जानी है राशि
- जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के पास नहीं है पता
अररिया : अधिकारियों और बिचौलियों की मिलीभगत से डेहटी पैक्स के माध्यम से जनता के करोड़ों रुपये गटक लिए गए। जब सरकार ने उन रुपयों की वसूली का आदेश दिया तो एक बार फिर सरकारी विभाग ही पेंच फंसा कर उसमें अड़चन पैदा कर रहा है। डेहटी पैक्स के माध्यम से विभिन्न योजना मद की करीब 70 करोड़ से अधिक की राशि के घोटाले के मामले में सरकार ने तत्कालीन सात प्रखंड विकास पदाधिकारियों से तकरीबन 30 करोड़ की राशि वसूलने का निर्देश दिया है। इसके बाद तत्कालीन उप विकास आयुक्त ने जिला नीलाम पत्र कार्यालय में उक्त अधिकारियों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस दर्ज कराया है। लेकिन चार माह बीत जाने के बाद जिला नीलाम पत्र कार्यालय से उन लोगों को नोटिस तक नहीं भेजी जा सकी है। इस संबंध में जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी नूर अहमद शिवली ने बताया कि सभी तत्कालीन बीडीओ के नाम नोटिस तैयार है पर उनके पदस्थापन स्थल व गृह जिला का पता नहीं होने के कारण नोटिस का तामिला नहीं किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार पलासी के तत्कालीन बीडीओ सुरेन्द्र राय से 8 करोड़ 42 लाख 41 हजार 222 रुपये, गयानंद यादव से 2 करोड़ 23 लाख 25 हजार रुपये, शमीम अख्तर से एक करोड़ 39 लाख 99 हजार 419 रुपये, अशोक कुमार तिवारी से एक करोड़ 92 लाख 75 हजार रुपये, अनिल कुमार से 80 लाख रुपये, सिकटी के तत्कालीन बीडीओ रमेश झा से 12 करोड़ 90 लाख एवं अररिया के तत्कालीन बीडीओ परवेज उल्लाह से एक करोड़ 75 लाख 65 हजार 500 रुपये वसूले जाने हैं। इन सब के खिलाफ डीडीसी ने नीलाम पत्र कार्यालय में सर्टिफिकेट केस तो अप्रैल माह में ही दायर किया है किंतु उसपर आजतक कार्रवाई नहीं हो पाई है। ज्ञात हो कि विभिन्न योजना मद के 70 करोड़ से अधिक रुपये राष्ट्रीयकृत बैंकों में नहीं रख कर अधिकारियों ने डेहटी पैक्स में जमा कराए और बाद में उसकी बंदरबांट कर ली गई। इस मामले में आधा दर्जन से अधिक बीडीओ व सरकारी कर्मी निलंबित हो चुके हैं जबकि तत्कालीन डीडीसी व डीएसई सहित कई अन्य पर कोर्ट में मामले चल रहे हैं।

मांगों को लेकर ट्रक एसोसिएशन ने किया सड़क जाम


फारबिसगंज(अररिया) : अररिया जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन एवं जिला ट्रक टैंकलोरी मालिक संघ सह कल्याण समिति के सदस्यों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को फारबिसगंज सुभाष चौक पर एनएच 57 ए को जाम कर धरना दिया। सड़क जाम के कारण पांच घंटे तक यातायात ठप रहा तथा सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सूचना पर फारबिसगंज बीडीओ सह प्रभारी एसडीओ किशोर कुमार दास एवं सीओ शिवशंकर सिंह जाम स्थल पर पहुंचकर समझा बुझाकर जाम हटवाया। बाद में धरनार्थियों ने एसडीओ को मांग पत्र सौंपा जिसमें ओवर लोडिंग बंद करवाने, ट्रक का भाड़ा किमी पर निर्धारित करने, सरकारी माल ढुलाई स्थानीय वाहनों से करवाने, सुभाष चौक पर नप द्वारा अवैध शुल्क वसुली पर रोक लगाने, ट्रकों से टोल टैक्स बंद करवाने सहित छह मांगें शामिल है। धरना का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष सुबोध मेहता कर रहे थे। धरना पर बैठने वालों में ट्रक आनर्स संघ के कार्यालय मंत्री इश्तियाक आलम, सचिव खालिद बाबू, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, मो. नजीर, अशोक अग्रवाल, मोहन भगत, हरि सिंह, मो. नईम, मो. अलाउद्दीन, रामजी चौरसिया, मोती लाल सेठिया, आबिद हुसैन, खुर्शीद आलम आदि शामिल थे।

गाड़ी छीनने का प्रयास, गिरफ्तार

पलासी (अररिया) : अपनी मोटर साइकल पर एक अजनबी को लिफ्ट देना पलासी थाना क्षेत्र निवासी बलदेव यादव को महंगा पड़ा। उक्त अजनबी उसकी मोटर साइकल लेकर भागने का प्रयास किया किंतु ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। गिरफ्तार अपराधी जोकीहाट थाना क्षेत्र के गम्हरिया का रहने वाला मो. मतीन बताया गया है। पुलिस ने उसे सोमवार को जेल भेज दिया है। जोकीहाट बाजार से घरेलू सामान खरीदकर शनिवार की शाम बलदेव यादव अपने घर बिहारी गांव लौट रहे थे। जब वे सतघरा तराबी के समीप पहुंचे कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उससे लिफ्ट मागी। उसने कहा कि वह तरबी चौक तक जायेगा। श्री यादव ने उसे गाड़ी पर पीछे बैठा लिया। लेकिन कुछ आगे जाने पर उसने उनसे कहा कि वे गाड़ी ठीक से नहीं चला पा रहे हैं, इसलिए पीछे बैठें मैं गाड़ी चलाता हूं। इसके बाद वह गाड़ी चलाने लगा। लेकिन आगे बढ़ते ही वह दूसरे मार्ग बढ़ौली की ओर गाड़ी मोड़ दिया तथा गाड़ी मालिक को धक्का देकर गिराने लगा। परंतु श्री यादव ने उसकी कमर पकड़ ली और हल्ला मचाने लगे। जिससे ग्रामीण वहां जमा हो गये और उक्त अपराधी को पकड़ लिया। उसने अपना नाम मो. मतीन सा. गम्हरिया, जोकीहाट बताया है। पलासी पलिस ने पीड़ित बलदेव यादव के बयान पर कांड सं. 104/11 दर्ज कर लिया है।

याद किये गये गोस्वामी तुलसीदास, विद्यासागर व कवि गुप्त

फारबिसगंज(अररिया) : इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में सोमवार को रामाश्रयी शाखा के सर्वश्रेष्ठ कवि संत गोस्वामी तुलसीदास, बंगला के प्रसिद्ध साहित्यकार विद्यासागर एवं राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की स्मृति में साहित्य गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता कर्नल अजीत दत्त एवं संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत तीनों महान विभुतियों की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया। वक्ताओं ने उमाकांत दास, प्रो. परमेश्वर प्रसाद साह, कृष्ण सिंह, डा. एनएल दास, हर्ष नारायण दास, जगत नारायण दास, पं. महेन्द्र नाथ झा ने तुलसीदास के विनय पत्रिका पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं विद्यासागर को साहित्यकार ही नहीं बल्कि परोपकारी एवं उदारवादी महान शिक्षाविद भी बताया। राष्ट्रकवि गुप्त रचित साकेत एवं पंचवटी पर भी वक्ताओं ने विस्तृत प्रकाश डाला। कर्नल दत्त ने उनके बताये मार्ग पर चलकर राष्ट्रवादी मानवतावादी बनने का आह्वान किया। इस अवसर पर जयकांत झा, शिवनारायण चौधरी, तारानंद मंडल, विनोद दास, बिहारी झा, हरिनारायण आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में देवकला देवी ने भजन गीत गाकर कार्यक्रम का समापन हुआ।

अपहृत छात्रा बरामद


फारबिसगंज(अररिया) : दो दिन पूर्व मझुआ पंचायत से अपहृत पंद्रह वर्षीय छात्रा को रविवार की संध्या बथनाहा थाना क्षेत्र से बरामद कर लिया गया है। बरामद लड़की राधा कुमारी को मेडिकल जांच एवं 164 के तहत बयान के लिए अररिया भेज दिया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर फारबिसगंज डीएसपी विकास कुमार के नेतृत्व में की गयी छापामारी के बाद उसे बरामद किया गया है। जबकि आरोपी फरार है। शनिवार को मझुवा के दिनेश मंडल ने फारबिसगंज थाना में 178/11 मामला दर्ज कराया था जिसमें आठ लोगों को अपहरण का आरोप लगाया गया है।

गन्ना का उत्पादन दोगुना करने की कवायद


पटना : गन्ना मुख्य नकदी फसल होने के बावजूद इसके आच्छादन में वृद्धि की संभावना नहीं है। ऐसी स्थिति में गन्ना के औसत उत्पादन में वृद्धि के लिए 20 वषरें का दृष्टि पत्र तैयार किया जाएगा। बेगूसराय में प्रति हेक्टेयर औसत 100 टन व शेष बिहार में मात्र 50 टन गन्ना उत्पादन ने कृषि अधिकारियों को आश्चर्य में डाल दिया है।
कृषि विभाग के अनुसार तमिलनाडु में प्रति हे. औसत उत्पादन 110 टन है। इसकी उत्पादकता को बिहार में बढ़ाकर 100 टन तक ले जाने की संभावना है। एक अध्ययन में पाया गया है कि बिहार व तमिलनाडु में गन्ना के औसत उत्पादन में अंतर का मुख्य कारण पंक्ति से पंक्ति बुआई की दूरी कम होना है। यह दूरी तमिलनाडु में 120 सेमी. है। तमिलनाडु के किसान 30-40 सिंचाई देते हैं जबकि बिहार में खासकर ग्रीष्मकालीन माह में सिंचाई नहीं के बराबर होती है। सिंचाई अधिक होने का एक यह भी कारण है कि तमिलनाडु में सिंचाई के लिए बिजली नि:शुल्क है। तमिलनाडु में 1.5 गुना अधिक उर्वरक का उपयोग किया जाता है। विशेषज्ञों ने उत्पादकता बढ़ाने के लिए गन्ना बुआई के लिए पंक्ति से पंक्ति दूरी कम से कम 120 सेमी. रखने की सलाह दी है। गन्ना के सम्पूर्ण आच्छादित क्षेत्र में गन्ना के साथ अन्य फसलों की अन्तरवर्ती खेती अपनाने व गन्ना किसानों को 'एक्सपोजर विजिट ' पर भेजने पर बल दिया गया है। बाहर में किसान जो देखेंगे उसका प्रयोग अपने खेतों में करेंगे।

लालू को पसंद नहीं सूबे की तारीफ


पटना : जदयू के मुख्य प्रदेश प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को बिहार की तारीफ पसंद नहीं। इसी कारण वह सूबे की तारीफ करने वालों को भी नापसंद करते हैं। वह श्री प्रसाद की अमिताभ बच्चन पर की गयी टिप्पणी पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।
श्री सिंह ने कहा कि हर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंच से अपने-अपने क्षेत्र के दिग्गज बिहार की तारीफ कर रहे हैं। इनमें नोबल पुरस्कार विजेता अम‌र्त्य सेन भी शामिल हैं। लालू प्रसाद कह रहे हैं कि केन्द्र की राशि से स्कूली बच्चे-बच्चियों को साइकिल एवं पोशाक दी जा रही है। उन्हें पता होना चाहिए कि यह राज्य की अपनी योजनाएं हैं।

पानी से घिरा शवदाह गृह, शव जलाना हुआ मुश्किल

अररिया : अररिया शहर के एक मात्र श्मशान घाट में चारो ओर पानी भर जाने से आज कल शव जलाना मुश्किल हो गया है। जिस कारण शव जलाने के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। जबकि घाट पर एक वर्ष पूर्व से ही शवदाह गृह बनकर तैयार खड़ा है। शवदाह गृह तक जाने वाले बांध पिछले बाढ़ में ही टूट गया था। बांध की मरम्मत के लिये काली मंदिर के पुजारी नानू बाबा समेत एक दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों ने भी जिला पदाधिकारी से मिलकर गुहार लगायी थी, बावजूद इस दिशा में किसी भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। हालात यह है कि परमान नदी का जलस्तर बढ़ते ही शव जलाने के लिये लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। भाजपा नगर अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने बताया कि नदी में पानी आने से पूर्व ही नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। उधर, शवदाह गृह तक पहुंचने के लिये कोई रास्ता ही नहीं है।

गाड़ी पलटने से खलासी घायल

कुसियारगांव (अररिया) : कुर्साकांटा मार्ग पर ताराबाड़ी चौक के समीप सवारी गाड़ी पलट जाने से खलासी शेख शादिर निवासी बटुरबाड़ी बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में शनिवार की शाम भर्ती कराया गया। इस संबंध में बताया गया है कि सवारी वाहन अररिया की ओर आ रहा था कि ताराबाड़ी चौक पर पसिंजर उठाने के क्रम में एक अन्य वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी जिससे सवारी गाड़ी गड्ढे में पलट गयी। उस पर बैठे लगभग आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये उन्हें स्थानीय तौर पर इलाज के बाद भेज दिया गया और खलासी की स्थिति नाजुक रहने के कारण अररिया लाया गया।