Saturday, March 12, 2011

वाणिज्य कर विभाग ने की वाहनों की जांच


फारबिसगंज (अररिया) : पूर्णिया की सेल्स टैक्स तथा विभागीय आईबी की टीम ने फारबिसगंज स्थित फोर लेन सड़क मार्ग पर सामान से लदे भारी वाहनों की जांच रविवार को की। इस दौरान कर चोरी के मामले को लेकर कई ट्रकों को पकड़ा गया है। कार्रवाई में लाखों रूपये के कर चोरी का मामला सामने आने की संभावना है। सेल्स टैक्स के एक अधिकारी ने बताया कि कर चोरी के मामले में जुर्माना किया जा सकता है। कार्रवाई देर शाम तक जारी थी। इधर, फारबिसगंज के वाणिज्य कर सहायक आयुक्त अनिल कुमार दास ने बताया कि पूर्णिया की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गयी है। कई वाहनों को फिलहाल जब्त किये जाने की बात बतायी गयी है जिसके कागजातों की जांच चल रही है। बताया जाता है कि इनमें से अधिकांश सामान लदे भारी वाहन बंगाल से सामान लेकर आ रहे थे। इस कार्रवाई से कर की चोरी करने वाले व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है।

पंचायत चुनाव: पगडंडियों पर उड़ने लगी धूल


अररिया : विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर गांव की पगडंडियों पर से धूल उड़नी शुरू हो गयी है। इस बार मौका है पंचायत आम चुनाव का। एक साथ हो रहे छह पदों के चुनाव को लेकर गांव की राजनीति गर्म हो उठी है। खासकर इनकम वाले पद जिला परिषद सदस्य व मुखिया की कुर्सी पाने वालों का मेला लगने लगा है। पंचायत समिति सदस्य के लिए भी भीड़ कम नहीं है। सरपंच, वार्ड पंच व वार्ड सदस्य के लिए अधिक लोग ध्यान नहीं दे रहे है। जिले के 218 पंचायत में चुनाव की तैयारी जोरो पर है। अररिया में कुल नौ चरणों में चुनाव होने है जिसमें कुर्साकाटा व सिकटी प्रखंड के लिए नामांकन खत्म हो चुका है। इन दोनों प्रखंडों में संवीक्षा व नाम वापसी के बाद चुनाव प्रचार में अचानक गति आ गयी है। जबकि फारबिसगंज, पलासी व भरगामा में नामांकन प्रक्रिया जारी है। नौ चरणो में सर्वप्रथम कुर्साकाटा प्रखंड के लिए 20 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि सिकटी में 24 अप्रैल, भरगामा 27 अप्रैल पलासी 30 अप्रैल, जोकीहाट 3 मई, नरपतगंज 6 मई, अररिया में 9 मई, फारबिसगंज में 12 मई तथा रानीगंज प्रखंड में 15 मई को मतदान होगा। कुर्साकाटा व सिकटी प्रखंड में कुछ पार्टी नेता भी मैदान में है जिस कारण चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। खर्च सीमा के मामले में आयोग ने पहले ही साफ कर दिया है। जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार 50 हजार रूपये तक चुनाव के प्रचार प्रचार में खर्च कर सकते है। जबकि मुखिया व सरपंच 25-25 हजार, पंसस 20 हजार तथा वार्ड सदस्य व पंच 10-10 हजार रूपये प्रचार में खर्च करेंगे। इस संबंध में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार की माने तो निर्धारित राशि से अधिक खर्च करने वाले अभ्यर्थी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिला परिषद सदस्य की संख्या तो मात्र तीस है। लेकिन नामांकन को काफी भीड़ दिख रही है। कुर्साकाटा के क्षेत्र संख्या 13 से 17 प्रत्याशी तथा 14 से 09 प्रत्याशी मैदान में रह गये है। सिकटी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 15 व 16 का तो नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। पलासी प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 25,26 व 27 से नामांकन करने वालों की भीड़ नहीं दिख रही है। पलासी प्रखंड के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गयी है।

दुलारदेई नदी पर बना पुल जर्जर, दुर्घटना की आशंका


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के मोहनी पंचायत स्थित दुलारदेई नदी पर बना लकड़ी पुल अब जानलेवा साबित हो रहा है। एक माह के अंदर आधा दर्जन लोग पुल पार करने में जख्मी हो चुके हैं। पुल का यह आलम है कि उसका पाया जमीन में धंसता जा रहा है। पुल पर बीच-बीच से तख्ता उखड़ जाने के कारण थोड़ी सी चूक लोगों को मौत को आमंत्रण दे सकता है। ग्रामीण मो. शमशाद, रहमान, जावेद आदि ने बताया कि एक दिन पूर्व इसलाम की मां पुल पार करने के क्रम में नीचे गिर गई जिससे उसके कमर की हड्डी टूट गयी। वहीं चार दिन पूर्व बिनोदपुर गांव निवासी एक मोटर साइकिल सहित पुल से नीचे गिर गया जिससे वह जख्मी हो गया। जबकि एक सप्ताह पूर्व गांव के ही तीन बच्चे पुल पार करने के क्रम में नीचे गिर गये तथा जख्मी हो गये। वार्ड सदस्या साबरा जावेद का कहना है कि आये दिन लोग पुल पार करने के क्रम में जख्मी होते है। जबकि क्षेत्र के जिला पार्षद बेनजीन साकिर का कहना है कि कई बार सरकार व प्रशासन को पुल की समस्या से अवगत कराया गया परंतु किसी ने नही सूनी। क्षेत्र के विधायक परमानंद ऋषिदेव ने पुल निर्माण कराने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि प्रयास जारी है। ज्ञात हो कि घघरी, धोबिनिया, कोहनी, मिर्जापुर, दुर्गापुर, करेला, बसैटी, विनोद पुर सहित दर्जनों गांव के हजारों लोग इस पुल को पार कर प्रखंड व जिला मुख्यालय आते-जाते है।

शोभा की वस्तु बना हाई मास्ट लाइट का खंभा


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के गितवास बाजार स्थित हाई मास्ट लाइट का खंभा लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है। खंभा तो गाड़ दिया गया है परंतु उसपर वेपर आज तक नहीं लग पाया है। पिछले दो वर्षो से यह खंभा मात्र शोभा की वस्तु बनकर रह गया है। बाजार वासी राजेश चौधरी, जदयू जिला सचिव राम चंद्र चौधरी, पवन ठाकुर, राज किशोर साह आदि बताते हैं कि दो वर्ष पूर्व तत्कालीन राज्य मंत्री रामजीदास ऋषिदेव के समय विधायक कोटे से गीतवास चौक पर हाइमास्ट लाइट का खंभा लगया गया था परंतु आज तक वेपर नहीं लगाये जा सके हैं। ग्रामीण इस योजना की जांच कर संबंधित बिचौलियों पर कार्रवाई करने तथा हाई मास्ट लाइट लगाने की मांग की है।

दो वर्षो में ही जर्जर हो गयी प्रधानमंत्री सड़क


बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के हांसा डाक बंगला से बसैटी होते हुए पूर्णिया जाने वाली प्रधान मंत्री सड़क गढ्डों में तब्दील हो गया है। कई स्थानों में गढ्डे बन जाने के कारण आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार से उक्त सड़क मरम्मत करवाने की मांग की है। ग्रामीण मुन्ना स्वर्णकार, पप्पू कुमार, विकास आर्य आदि ने बताया कि यह महत्वपूर्ण सड़क प्रधान मंत्री ग्रामीण योजना से बने मात्र दो वर्ष हुए हैं कि बसैटी, भवानी नगर, गुणवंती गांव के समीप कई स्थानों में सड़क उखड़ गया है। कहीं-कहीं बड़ा-बड़ा गढ्डा भी उग गया। निर्माण कंपनी द्वारा पांच वर्ष तक रखरखाव का वायदा भी किया गया था। ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण के समय भी घटिया सामग्री का प्रयोग किया जा रहा था। जिसका विरोध ग्रामीणों ने भी किया था। ग्रामीण उक्त सड़क मरम्मत करवाने की मांग सरकार से की है।

रसोई गैस किल्लत से उपभोक्ताओं को परेशानी


फारबिसगंज (अररिया) : रसोई गैस की किल्लत से गृहणियों को परेशानी रही है। अनुमंडल मुख्यालय में दो गैस एजेंसियों के रहने के बावजूद आम उपभोक्ताओं को गैस प्राप्ति के लिए करनी पड़ती है मशक्कत। वहीं कालाबाजारियों को रसोई गैसआसानी से उपलब्ध हो जाती है । जानकारी के अनुसार नगर में घरेलू गैस का भी व्यवसायिक उपयोग धड़ल्ले के साथ किया जाता है। नगर के कतिपय होटलो, चाय-नाश्तों की दुकानों में चोरी-छिपे घरेलू गैस का उपयोग होने के कारण इसकी मांग हमेशा बनी रहती है। वहीं कालाबाजारी करने वाले लोगों के लिए यह दुधारु गाय साबित हो रही है। गैस एजेंसी में लंबी कतार में खड़े रहने के बावजूद आम उपभोक्ताओं को गैस की रसीद मिले ना मिले इससे आमद करने वाले लोगों को गैस आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इस ओर प्रशासनिक उदासीनता भी घरेलू गैस का व्यवसायीकरण तथा कालाबाजारी को रोक पाने में विफल साबित हो रही है। प्रशासनिक स्तर पर पूर्व में नगर के विभिन्न होटल आदि में घरेलू गैस के उपयोग को रोकने के लिए किया गया छापामारी की कार्रवाई भी कामाफी ही साबित हुई है। बताया जाता है कि गैस की किल्लत का एक बड़ी वजह अवैध रूप से बनाये गये गैस कार्ड भी है जिसमें एक ही परिवार में कई कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाना है।

अस्पताल में नहीं मिल रही 24 घंटे एक्स-रे की सुविधा


कुसियारगांव (अररिया) : विभागीय लापरवाही के कारण सदर अस्पताल अररिया में एक्सरे सेवा 24 घंटे के बदले 12 घंटे ही दिया जा रहा है। शाम ढलते ही यहां के मरीजों को निजी क्लीनीकों में ऊंचे दाम चुकाने पड़ते हैं। इस संबंध में जिला प्रोग्राम मैनेजर रेहान अशरफ ने जानकारी नहीं होने की बात बतायी। अस्पताल में मौजूद सुमेना देवी शुभंकरपुर, फारबिसगंज, अब्दुल हासिम व अब्दुल वारिस बान्डो, मो. इमरान, आशा कुमारी दियारी, आसमिना झमटा, मुजफ्फर हुसैन मनिकपुर आदि ने बताया कि वे लोग शुक्रवार की संध्या से ही एक्स-रे के लिए बैठे हैं किंतु एक्सरे नहीं किया गया। शनिवार को किसी तरह एक्सरे तो हो गया लेकिन दो घंटा से कोई देखने वाले डाक्टर नहीं है। वहीं एक्सरे कर्मी अशोक कुमार ने बताया कि भुगतान समय पर नहीं किया जाता है, ऐसे में कैसे 24 घंटा सेवा दें।

डीलर एसोसिएशन की बैठक 27 को


अररिया : आगामी 27 मार्च को आयोजित होने वाले फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के सम्मेलन को लेकर एक बैठक जिला मुख्यालय में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता मदन मोहन कनोजिया ने किया। बैठक में सम्मेलन की सफलता पर विशेष रूप से चर्चा की गयी। इस बैठक में शाखा के महामंत्री मो. असलम, सत्यनारायण राम, संगठन प्रभारी ओम प्रकाश सिंह, अनिल कुमार सिंह, महासचिव मो. असलम, प्रदीप साह, कृष्णानंद यादव, रामेश्वर सिंह आदि मौजूद थे।

नाबालिग सड़कों पर दौड़ा रहे वाहन, बढ़ रही दुर्घटनाएं


फारबिसगंज (अररिया) : विभागीय उदासीनता के कारण नवसिखयों व नाबालिगों के द्वारा धड़ल्ले से वाहनों को चलाने से फारबिसगंज अनुमंडल में सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। दो पहिया व चार पहिया वाहनों से हो रहे सड़क हादसों में नवसिखयों व नाबालिगों की भागीदारी अधिक होती है। बताया जाता है कि अनुमंडल में चलने वाले अधिकतर दो पहिया वाहन चालकों के पास ड्राइवरी लाइसेंस नहीं रहता है। वहीं चार पहिया वाहनों को भी बिना ड्राइवरी लाइसेंस वाले किशोरों द्वारा सड़कों पर बेखौफ दौड़ाया जाता है।
इधर, जिला परिवहन पदाधिकारी सदन लाल जमादार ने नाबालिगों द्वारा वाहनों के परिचालन को पूरी तरह अवैध बताते हुए इस ओर उचित कानूनी कार्रवाई करने की बात कहा है। ताजातरीन मामले में विगत दिनों नगर के काली मेला परिसर में ड्राइवरी सीख रहे एक नवसिखिये ने ओमी वाहन से अनियंत्रित होकर सड़क से दूर एक घर में ठोकर मार दी थी। जिससे एक 12 वर्षीय बालक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। उन्होंने कहा कि बिना ड्राइवरी लाइसेंस के वाहन चलाना कानूनन अपराध है।

बाढ़ का मुख्य कारण पानी बहाव के साथ छेड़छाड़


अररिया : पानी के वास्तविक बहाव एवं एसके मार्गो के साथ छेड़छाड़ ही बाढ़ का मुख्य कारण है। बाढ़ के समय सबसे अधिक महिलाएं व बच्चे प्रभावित होते हैं। यह बातें शुक्रवार को अररिया में भूमिका बिहार द्वारा आयोजित एक कार्यशाला में संस्था के निदेशक अरूण कुमार सिंह ने कही। बाढ़ का सामाजिक जीवन पर प्रभाव विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ हमारे जीवन व संस्कृति का हिस्सा है जो पहले वरदान होता था। लेकिन नदियों के साथ छेड़छाड़ व तटबंध आदि के कारण बाढ़ आज अभिशाप बन गया है। कोसी तो पानी का क्षेत्र ही है इसलिए इसे जलांचल ही कहा जाता है। पहले तटबंध नहीं होने के कारण पानी एक ओर से आता था और दूसरी ओर निकल जाता था। लेकिन उसके वास्तविक बहाव में छेड़छाड़ के चलते प्रतिवर्ष सामाजिक व आर्थिक संरचना तहस-नहस हो जाती है। मौके पर भगवान पाठक ने कहा कि बाढ़ के साथ केवल राहत और नियंत्रण ही नहीं बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियां भी सुनिश्चित की जाये। कार्यशाला को महेश कुमार, फुलचंद कुमारी, विश्वनाथ भगत, नसीम गाजी, मुनीष ओमप्रकाश आदि ने भी संबोधित किया।

भवन निर्माण में अनियमितता की जांच का आदेश


अररिया : एमएसडीपी योजना के तहत अररिया प्रखंड क्षेत्र में बनाये जा रहे आंगनबाड़ी भवन निर्माण में कथित अनियमितता की शिकायत मिलने के बाद डीएम ने जांच के आदेश दिये हैं। जदयू के प्रखंड अध्यक्ष मो. जियाउल्लाह द्वारा गुरूवार को डीएम के समक्ष प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में निजी जमीन पर भवन का निर्माण कराया जा रहा है। एक पंचायत सचिव को कई भवन का अभिकर्ता बनाया गया है। डीएम ने एनईपी निदेशक विजय कुमार को पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

रेलकर्मी का शव बरामद, हत्या की आशंका


फारबिसगंज (अररिया) : कटिहार-जोगबनी रेलखंड के फारबिसगंज सुभाष चौक के समीप सीताधार के पानी से शुक्रवार को पुलिस ने एक रेल कर्मी का शव संदिग्ध हालत में बरामद किया है। शव की पहचान उसके जेब से मिले पहचान पत्र के आधार पर फारबिसगंज स्टेशन में कार्यरत ट्रैक मैन सुशील कुमार हेम्ब्रम के रूप में की गयी है। बाद में स्थानीय रेल कर्मियों ने भी शव की शिनाख्त की। वह कटिहार जिला के गेड़ाबाड़ी का निवासी बताया गया है। बताया जा रहा है कि पिछले करीब तीन दिनों से वह अपनी डयूटी से भी गायब था। उसके हत्या की आशंका जतायी जा रही है। फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि हेम्ब्रम पिछले कुछ दिनों से अनुपस्थित था तथा अवकाश भी नहीं लिया था। मृतक अपनी पत्‍‌नी तथा एक छोटे बच्चे के साथ फारबिसगंज रेलवे कालोनी में रह रहा था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया।

भरगामा: अंतिम दिन 416 ने किया नामांकन


भरगामा : पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 416 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार विभिन्न पंचायत के मुखिया पद के लिए 203 ने नामांकन दाखिल किया। वहीं पंचायत समिति पद से 45, सरपंच से 22, पंच से 85 एवं वार्ड सदस्य के लिए 61 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे भरे। वहीं रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत से मुखिया प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने आये चमक ऋिषिदेव को भरगामा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाना सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मुखिया के लिए नामांकन कर रहे अभ्यर्थी चमकू ऋिषिदेव विभिन्न कांडों में वांछित थे।

भरगामा: अब तक 2091 ने किया नामांकन


भरगामा (अररिया) : पंचायत चुनाव के मद्देनजर भरगामा प्रखंड के कुल बीस पंचायतों से विभिन्न पदों के लिए अंतिम दिन शुक्रवार तक कुल 2091 अभ्यर्थियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। जानकारी अनुसार बीस पंचायतों से मुखिया पद के लिए 303 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किये। वहीं पंचायत समिति सदस्य पद से कुल 288, सरपंच के लिए 138, पंच से 373, वार्ड सदस्य पद के लिए 990 अभ्यर्थियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये। प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मणिमाला ने बताया कि आगामी 13 व 14 मार्च को संवीक्षा की जायेगी।

इंटर परीक्षा: 19 परीक्षार्थी निष्कासित


फारबिसगंज(अररिया) : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन शुक्रवार को 19 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। फारबिसगंज स्थित जीरादेई शीतल साह महिला महाविद्यालय से 14 परीक्षार्थी, फारबिसगंज कालेज से चार तथा गोयल स्कूल से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया है। एसडीओ जीडी सिंह ने एक बार फिर शुक्रवार को कदाचारियों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार किया। शहर में बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में इंटरमीडिएट परीक्षा का संचालन किया गया लेकिन अभिभावकों की भीड़ और केंद्रों पर चल रहे कदाचार पर रोक नहीं लग पा रहा है। अब तक करीब दो दर्जन परीक्षार्थी निष्कासित किये जा चुके हैं।

साइकिल चोरी कर भाग रहे दो चोरं को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा


अररिया : अररिया टाउन हाल के निकट भारत बुक स्टाल के पास से साइकिल चुरा कर भाग रहे दो नाबालिग चोरों को लोगों ने शुक्रवार को दबोच लिया। पकड़े जाने के बाद लोगों ने दोनों चोरों की जमकर पिटायी की। सूचना मिलते ही टाइगर दस्ता की पुलिस ने वहां पहुंचकर दोनों को कब्जे में ले लिया। पकड़े गये चोरों में दिलीप कुमार व राजेश कुमार दोनों जलालगढ़ निवासी है। पुलिस के समक्ष नाबालिग चोर राजेश ने स्वीकार किया कि उन्होंने दिलीप के कहने पर साइकिल चोरी की थी। जानकारी अनुसार गांव एक ग्राहक दुकान के आगे अपनी साइकिल लगाकर सामान खरीद रहा था। इसी बीच चोर साइकिल लेकर भागने लगा। हल्ला होने पर आसपास के लोगों ने चोर को खदेड़कर साइकिल सहित पकड़ लिया।

पुलिस एकादश टीम का चयन


अररिया : बिहार दिवस पर आगामी 15 मार्च को होने वाले पत्रकार एकादश व पुलिस एकादश के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर पुलिस एकादश की टीम का चयन कर लिया गाय है। डीएसपी मो. कासिम द्वारा चयन किये गये टीम में प्रशिक्षु अ.नि. प्रशांत भारद्वाज कप्तान, सिपाही कृष्ण प्रकाश चौधरी उप कप्तान, प्रशिक्षु अ.नि. शिवशंकर कुमार, सिपाही जयकुमार यादव, रूपेश कुमार, मो. सलीम, दीपक कुमार, चंदन कुमार, अभिषेक कुमार, विनोद चौधरी, संदीप कुमार, प्रदीप कुमार, देवराज राय, राहुल गौड़ व अमित कुमार शामिल हैं।

चोरी कांडों में शामिल आरोपी गिरफ्तार


फारबिसगंज: शहर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से परेशान फारबिसगंज पुलिस ने गुरूवार की रात फारबिसगंज रेलवे कालोनी से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष एके गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार युवक गणेश साह शहर में हुए कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। गिरफ्तार युवक को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ज्वेलरी की दुकानों तथा घरों में हुई चोरी करने की बात युवक ने स्वीकार की है। हालांकि युवक के पास से फिलहाल चोरी का सामान बरामद नहीं हुआ है।

भरगामा से जिप सदस्य के लिए 52 नामांकन


फारबिसगंज (अररिया) : जिला परिषद सदस्य के लिए भरगामा प्रखंड से नामांकन के अंतिम दिन शुक्रवार को पांच उम्मीदवारों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये। अब तक भरगामा प्रखंड के तीन जिप क्षेत्रों के लिए कुल 52 नामांकन दाखिल किये जा चुके हैं। शुक्रवार को क्षेत्र संख्या सात के लिए दो नामांकन तथा क्षेत्र संख्या आठ के लिए तीन नामांकन हुए। क्षेत्र संख्या सात से 14, आठ से 24 तथा नौ से 14 ने पर्चा भरा है। दाखिल नामांकन पत्रों की समीक्षा 14 मार्च को फारबिसगंज अनुमंडल कार्यालय स्थित नामांकन केंद्र में की जायेगी। जबकि वापसी 16 मार्च तक ली जा सकेगी।

भक्ति संध्या में गोता लगाते रहे श्रद्धालु श्रोता


फारबिसगंज (अररिया) : शहर के दीनदयाल चौक के पास गुरूवार की संध्या अखंड ज्योति व भजन संकीर्तन का आयोजन किया गया। श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर काजलाधाम हिसार के महंत रमेश कुमार जोशी उर्फ छोटे मुन्ना भाई जी के सानिध्य में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। देर रात तक चली भजन संध्या में भक्ति रस में श्रद्धालु श्रोता गोता लगाते रहे। भजन संध्या में बड़ी संख्या में शहर के श्रद्धालु उमड़े। कार्यक्रम में बाला जी भजन मंडली के कलाकारों ने भक्ति गीत प्रस्तुत किये। काजलाधाम के पुजारी रमेश जोशी के द्वारा बजरंग बली मेरी नाव चली जरा पार लगा देना, सियाराम जी की जय प्यारे रघुवीर की जय जैसे भक्तिमय एवं मधुर संगीत गीत से भक्तों को बांधे रखा। कार्यक्रम के आरंभ में दीप प्रज्ज्वलित कर अखंड ज्योति जलाई गयी। भक्ति की संध्या में गोयल सहित रामनिवास गोयल, संतोष गोयल, निर्मल गोयल, पिंटू गोयल हरीश गोयल सहित महिला व युवतियां मौजूद थी।

साजिश के तहत हो रही सीमांचल की उपेक्षा: सरफराज


अररिया : भाजयुमो के प्रदेश कोषाध्यक्ष सरफराज हुसैन ने रेल बजट में सीमांचल की उपेक्षा पर नाराजगी जतायी है। उन्होंने रेल मंत्री ममता बनर्जी को बजट पर पुनर्विचार कर सीमांचल में नई ट्रेन देने तथा सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा है मांगें पूरी नहीं होने वह जनांदोलन चलाने के लिए बाध्य होंगे। श्री हुसैन ने कहा कि रेल बजट में पूरे बिहार की उपेक्षा की गई है। हालांकि उन्होंने भागलपुर से नई ट्रेन दिये जाने के लिए मंत्री को साधुवाद भी दिया। उन्होंने कहा है कि आज तक सीमांचल क्षेत्र की उपेक्षा होती आयी है। उन्होंने कहा कि सीमांचल का क्षेत्र अंतरराष्ट्रीय सीमा नेपाल से जुड़ा हुआ है। यदि इस क्षेत्र में यातायात की सुविधाएं विकसित की जाय तो यहां का विकास तेज गति से हो सकता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत सीमांचल की उपेक्षा की जा रही है। उन्होंने रेल सुविधा में बढ़ोतरी के साथ साथ अररिया को माडल स्टेशन बनाने की मांग रखी है। उन्होंने इस क्षेत्र से राजधानी के लिए सीधी ट्रेन सेवा चलाने की मांग की है अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी है।

मोबाइल की दुकान से हजारों की चोरी


नरपतगंज: नरपतगंज थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित मिथिलेश कुमार मंडल की दुकान से गुरूवार की रात अज्ञात चोरों ने सात सेट मोबाइल, रेडियो, इलेक्ट्रिक सामान के तार, बल्ब आदि चुरा लिया। घटना में 25 हजार से अधिक के सामान की चोरी हुई है।

मेले में किसानों को मिले कृषि उपकरण


अररिया : माइक्रोमोड एवं राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुक्रवार को दो दिवसीय कृषि उपादान सह कृषि यांत्रिकीकरण मेले की शुरूआत हुई। मेले में किसानों को अनुदानित मूल्य पर डीजल, पंप सेट, थ्रेसर, जेनरेटर, कुदाल सहित विभिन्न कृषि उपकरण दिये गये। इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव, विषय वस्तु विशेषज्ञ डा. प्रताप विराजी, ज्ञान शंकर सिंह, बीएओ हेमंत कुमार, रजनी, कंचन कुमार, राहुल राज, संतोष, राजीव, राजेश सहित प्रगतिशील किसान उपस्थित थे।

अगलगी की घटनाओं में चार दर्जन घर राख


जोकीहाट/नरपतगंज(अररिया) : जोकीहाट बाजार के निकट धनपुरा गांव में शुक्रवार को आग लगने से दो दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गये हैं। जबकि नरपतगंज प्रखंड के मधुरा उत्तर पंचायत में भी करीब दो दर्जन घर जल गये हैं। दोनों ही घटनाओं में करीब 15 लाख से अधिक की क्षति का अनुमान लगाया गया है। जानकारी के अनुसार जोकीहाट बाजार के निकट धनपुरा गांव में लगी आग में लगभग पांच लाख से अधिक की संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि ग्रामीणों एवं दमकल के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा पूरा गांव आग की चपेट में आ जाता। आग में चावल, गेहूं, कपड़ा, जेवरात सहित कई बहुमूल्य सामग्री जलकर नष्ट हो गये। अग्नि पीड़ितों में सगीर जब्बार, इसमाइल, शब्बीर, नसीम, हफीज, हसीब, बैहरू जमाल, शमशाद आदि शामिल हैं। वहीं गुरूवार की रात काकन पंचायत के धापी गांव में में भी लगी आग मेंआधा दर्जन घर समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गये। अग्नि पीड़ितों में जुबैर शमशाद मुस्लिम आदि शामिल हैं। स्थानीय विधायक सरफराज आलम धनपुरा गांव पहुंचकर अग्निपीड़ितों से मिले तथा सीओ को राहत सामग्री मुहैया कराने का निर्देश दिया है।
वहीं नरपतगंज से निसं के अनुसार प्रखंड के मधुरा उत्तर पंचायत में गुरूवार की रात वार्ड नंबर 14 में आग लगने से सात परिवारों के 21 घर जलकर राख हो गये। इस घटना में दस लाख से अधिक की क्षति की आशंका है। पीड़ित रामानंद यादव, बिन्दुल यादव, चैतन, महेश, रामप्रवेश, रूपेश एवं अशोक यादव को अंचलाधिकारी जयराम सिंह ने 2250 रूपये नगद एवं एक मन गेहूं देने का आदेश दिया है।

मोटर साइकिल के लिए पत्‍‌नी की गला दबाकर हत्या


सिकटी/अररिया : भारत नेपाल सीमा पर बसे सिकटी थाना क्षेत्र के सिकटी गांव में मोटर साइकिल के लिए गुरूवार की रात रूबेगुननिशां की गला दबाकर हत्या उसके पति मो. गुलफर ने कर दी है। घटना के बाद घर वाले फरार हो गये हैं जबकि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम अररिया में कराया है। इसको लेकर सिकटी थाना कांड संख्या 18/11 के तहत पति गुलफर मियां, ससुर पल्टू मियां सास गुल्कन सहित अन्य को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। रबेगुननिशां (19 वर्ष) के भाई नेपाल के सिकटी गांव निवासी सनोवर आलम ने बताया कि उसकी बहन की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व गुलफर के साथ की गयी थी। दहेज में उसनें सोना वगैरह दिया गया था। किंतु शादी के बाद वह मोटर साइकिल की मांग करने लगा तथा इसको लेकर रूबेगुननिशां को प्रताड़ित भी करने लगा। चार दिन पूर्व वह नेपाल में उसके घर आकर उसके बड़े भाई के साथ भी मारपीट की थी तथा बहन को जान मारने की धमकी भी दी थी। तीन दिन बाद गुरूवार की रात उसने घर वालों के साथ मिलकर उसकी बहन को पहले बुरी तरह पिटाई की फिर उसकी हत्या कर दी। थानाध्यक्ष पुस्कर कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के भय से सभी अभियुक्त फरार हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Thursday, March 10, 2011

प्रबंधक व लेखापाल के निलंबन का निर्देश


कुर्साकाटा (अररिया) : आपरेशन अस्पताल अभियान के तहत जिलाधिकारी एम सरवणन ने बुधवार की शाम कुर्साकाटा पीएचसी का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में व्याप्त अराजकता को देख वे भड़क उठे। रजिस्टर अनुसंधान के बाद उन्होंने प्रबंधक एवं लेखापाल को निलंबित करते हुए विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम व एसडीओ ने स्टोर रूप में उपलब्ध दवा, स्टाक रजिस्टर, वितरण पंजी आदि की जांच की। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी को कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. राजेन्द्र कुमार को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा। जननी बाल सुरक्षा योजना सरकारी अस्पताल में प्रसव करवाने पर प्रत्येक महिला को 1400 रूपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। परंतु इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि के भुगतान में अनियमितता को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा वर्मा व लेखापाल राजेश कुमार के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है। वहीं डीएम के साथ सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार थे।

पंचायत चुनाव में खर्च करने के लिए लूटा था हरदार बैंक


अररिया : अररिया प्रखंड के रामपुर पंचायत में एक संभावित मुखिया प्रत्याशी को जिताने के लिए स्टेट बैंक की हरदार शाखा में की गयी थी लूट। यह खुलासा लूट कांड के सरगना एवं मास्टर माइंड शमीम ने गहन पूछताछ के बाद अररिया के पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक के पास किया है। एसपी के समक्ष समीम ने स्वीकार किया कि आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया पद के लिए उम्मीदवार होने वाले अपने एक दोस्त की मदद हेतु उसने बैंक लूट की घटना को अंजाम दिया। उसने यह भी बताया कि वह अपने हिस्से की एक लाख सत्तर हजार में से पचास हजार रूपये अपने उस दोस्त को दे भी दिया है। वहीं उन्होंने अपना हथियार भी उसी दोस्त को देने की बात बतायी है। पुलिस ने उसके कथित दोस्त को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। शमीम ने यह भी स्वीकार किया है कि लूटी गयी रकम में से 25 हजार रुपये उसने दो अधिवक्ताओं को केस की पैरवी के लिए दिया है। यह राशि उसने आत्मसमर्पण करने से कुछ घंटे पूर्व ही दोनों अधिवक्ता को दिया था। शमीम को रिमांड पर लेने के साथ ही उनके बताये जगहों पर बुधवार की रात ही छापामारी अभियान शुरू हो गयी है। उन्होंने बताया कि लूट की घटना के बाद वह तीन दिनों तक नेपाल में रहा।

ट्रक की चपेट में आने से छात्रा की मौत, विरोध में सड़क जाम


बथनाहा/जोगबनी (अररिया) :एनएच 57 बथनाहा-जोगबनी मुख्य मार्ग स्थित अमौना मीरगंज गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक स्कूली बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने उक्त मार्ग को घटनास्थल के पास ही जाम कर दिया। ग्रामीण मुआवजे की मांग कर रहे थे। बाद में फारबिसगंज के बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचे तथा लोगों को आश्वासन देकर जाम हटवाया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी अनुसार जोगबनी रेलवे स्टेशन मालगोदाम से एफसीआई फारबिसगंज का चावल लोड कर ट्रक नंबर बीआर 24 एच/1343 फारबिसगंज की ओर आ रहा था। ट्रक जब मीरगंज के पास पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी।
इसी बीच स्कूल के लिए निकली अमौना पंचायत के मीरगंज गांव निवासी आलमगीर की पुत्री मुस्कान ट्रक के चपेट में आ गयी, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना के बाद ट्रक चालक व खलासी फरार हो गये। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्ची के शव के साथ सड़क को जाम कर दिया जिससे यातायात घंटों अवरूद्ध रहा। सूचना पर जोगबनी व बथनाहा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुचंकर लोगों को समझाने का प्रयास किया। बाद में बीडीओ ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्ठी योजना के तहत 1500 नकद दिये तथा अन्य आश्वासन भी दिया। तब करीब पांच घंटे के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ। ग्रामीणों मो. रजिउल्लाह खांन, मो. नसीम उर्फ गोपाल, मो. महफुज आदि ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ ईट व मिट्टी का उपयोग विभाग व संवेदक द्वारा नहीं कराये जाने के कारण इस सड़क मार्ग पर आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है।

मांगों को लेकर जदयू किसान प्रकोष्ठ का धरना


अररिया : सोलह सूत्री मांगों के समर्थन में गुरूवार को जदयू किसान प्रकोष्ठ सह जेपी विचार मंच के सदस्यों ने कोर्ट रेलवे स्टेशन पर धरना का दिया। धरना के उपरांत सदस्यों ने मांगों का एक ज्ञापन डीआरएम के माध्यम से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को प्रेषित कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। धरना का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष नसीम अहमद गाजी ने व संचालन रमेश सिंह ने किया। अध्यक्ष को प्रेषित पत्र में सदस्यों ने कहा है कि यदि आगामी 15 मार्च तक उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो वे लोग रेल चक्का जाम के लिए विवश होंगे। धरना पर बैठे सदस्यों ने कहा कि नये बजट में सीमांचल में रेल कार्यक्रम की जिस प्रकार उपेक्षा की गयी है उससे प्रतीत होता है कि रेल मंत्री क्षेत्रवाद की राजनीति कर रही है। इस अवसर पर विद्यानंद विहायुत, अशोक कुमार राय, संतोष कुमार साह, दिलीप कुमार विश्वास आदि मौजूद थे।

मुखिया व पीआरएस पर फर्जी निकासी का आरोप


अररिया : फारबिसगंज प्रखंड के सैफगंज पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरूवार को समाहरणालय पहुंचकर डीएम से मुखिया व पंचायत रोजगार सेवक के खिलाफ मनरेगा राशि की फर्जी निकासी की शिकायत की है। डीएम के जनता दरबार में पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2009 में उन लोगों को जाब कार्ड मिला था, लेकिन अब तक मजदूरी नहीं दी गयी। जबकि राशि की निकासी कर ली गयी थी। ग्रामीणों ने बताया कि शिकायत करने की धमकी पर पीआरएस ने दो दिन पूर्व सभी को कार्ड दिया तथा शिकायत न करने की धमकी भी दी। आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में विदेशी ऋषिदेव, गजेन्द्र ऋषिदेव, अशोक ऋषिदेव, सावित्री देवी, नीला देवी, सावित्री देवी शामिल हैं।

फारबिसगंज पहुंची झारखंड पुलिस


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज के एक व्यवसायी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज झारखंड के मधुपुर थाने में दर्ज हुआ है। गुरूवार को झारखंड पुलिस फारबिसगंज पहुंचकर मामले की छानबीन की। फारबिसगंज थाना पुलिस ने बताया कि यहां के शीशा व्यवसायी संजीव कुमार गुप्ता पर मधुपुर थाना में कांड संख्या 113/10 दर्ज कराया गया है। थानाध्यक्ष एके गुप्ता ने कहा कि झारखंड के एक व्यापारी के द्वारा धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है जिसमें रूपये के भुगतान का मामला जुड़ा हुआ है।

आईओसी ने किया इंडेन गैस विक्रेता को पुरस्कृत


फारबिसगंज (अररिया) : इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड पटना द्वारा फारबिसगंज के रसोई गैस वितरक पद्म गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स को पूर्णिया प्रमंडल में सर्वाधिक व्यावसायिक सिलिंडर की बिक्री के लिए पुरस्कृत किया गया है। पद्म गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के पुस्तकालय रोड स्थित कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में आईओसी, पटना क्षेत्र के महाप्रबंधक बीबी चौधरी ने स्थानीय वितरक पद्म कुमार बदलिया को पूर्णिया विक्रय परिक्षेत्र में वर्ष 2010-11 के लिए 19 किग्रा व्यावसायिक सिलिंडर की सर्वाधिक बिक्री के लिए ट्राफी एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। वहीं वितरक श्री बदलिया ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए अपने स्टाफ और उपभोक्ताओं को साधुवाद दिया। इस मौके पर फारबिसगंज नप के उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, चेंबर आफ कामर्स के उपाध्यक्ष मोती लाल शर्मा, विनोद सरावगी, बछराज राखेचा, ज्ञान कांत मिश्रा, गोपाल नंदी, रमेश पासवान, उमेश देव, दुर्गानंद झा आदि उपस्थित थे।

प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार के लिए मिलेगा ऋण: डीडीएम


अररिया : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सौजन्य से महिला विकास संस्था के तत्वावधान में ग‌र्ल्स आइडियल एकेडमी प्रागंण में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ। 90 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम एसके झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर श्री झा ने कहा कि सभी प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार के लिए ऋण दिया जायेगा। नाबार्ड के डीडीएम श्री झा ने कहा कि 90 दिन के बाद प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा। श्री झा ने कहा कि नाबार्ड महिलाओं को हर संभव सहायता देगी। वहीं एसबीआई के एलबीओ मो. अशफाक आलम ने सभी प्रतिभागियों से मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की। इस अवसर पर संस्था की सचिव रूमाना शाहीन ने भी विचार व्यक्त किये। मौके पर आदर्श महिला एवं बाल विकास संस्थान के सचिव रिजवान प्रवीण, एसबीआई के नक्की अहमद, नगमा अख्तर, शवा आदि मौजूद थे। मंच संचालन एकेडमी के निदेशक एमए मुजीब ने किया।

पोशाक राशि वितरण में गड़बड़ी को लेकर प्रदर्शन


जोकीहाट, (अररिया) : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उदाहाट में मुख्यमंत्री पोशाक राशि वितरण में गड़बड़ी किये जाने को लेकर आक्रोशित छात्र-छात्राओं व अभिभावकों ने बीआरसी भवन परिसर में प्रदर्शन किया तथा प्रधानाध्यापक अबुल हसन के खिलाफ नारे लगाये। मौके पर अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक अबुल हसन ने कई चरवाहों व विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों को भी पोशाक राशि वितरित कर दी है। जबकि नियमित विद्यालय आने वाले बच्चों को छोड़ दिया गया है। पोशाक राशि से वंचित छात्र छात्राओं ने डीएम एम सरवणन से जांच कर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है। प्रदर्शन कर रहे छात्र छात्राओं में तीन से पांच वर्ग के निलोफर नगमा, तरन्नुम, शब्बो, शेफत परवीन, अजहर राशिद आदि शामिल थे। उधर इस संबंध में पूछने पर प्रधानाध्यापक श्री हसन ने कहा कि उनपर मनगढंत आरोप लगाये जा रहे हैं।http://arariatimes.blogspot.com/

मानव तस्कर गरीबों को बना रहे निशाना: कमांडेंट


फारबिसगंज (अररिया) : सशस्त्र सीमा बल 24वीं बटालियन के सेनानायक एकेसी सिंह ने कहा है कि समाज के गरीब व कमजोर वर्ग के लोग खासकर महिलाएं चाहे वो भारत की हो या नेपाल की, मानव तस्करों के टार्गेट पर है। बुधवार को अपराह्न आद्रा इंडिया द्वारा संचालित दो दिवसीय क्षमर्ताव‌र्द्धन सह प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन की अध्यक्षता करते हुए श्री सिंह ने भाग लेने वाले विभिन्न विभागों के पुलिस प्रतिनिधियों को प्रमाण सह प्रशस्ति पत्र वितरित करते हुए यह बातें कही। उन्होंने भाग लेने वाले आरपीएफ, जीआरपी एसएसबी, स्थानीय पुलिस एवं कस्टम प्रतिनिधियों की सराहना की और प्रशिक्षक के रूप में सर्वोच्च न्यायालय के अधिवक्ता रविकांत एवं आद्रा इंडिया की प्रशंसा की। वहीं जोगबनी कस्टम के अधीक्षक पीके झा ने भी इस दो दिवसीय कार्यशाला के सफल संचालन के लिए आद्रा इंडिया एवं इसके परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार को साधुवाद देते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। धन्यवाद ज्ञापन संस्था के प्रोग्राम पदाधिकारी राजन पाइडीमाला ने किया।

भरगामा: विभिन्न पदों के लिए 411 ने किया नामांकन


भरगामा (अररिया) : पंचायत चुनाव के सातवें दिन गुरूवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पदों के लिए कुल 411 अभ्यर्थियों ने अपने नामांकन पर्चे दाखिल किये। जानकारी मुताबिक मुखिया पद के लिए विभिन्न पंचायतों से कुल 69 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। वहीं पंचायत समिति पद के लिए 49, सरपंच पद से 23, पंच से 85 व वार्ड सदस्य पद के लिए कुल 185 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन गुरूवार को प्रखंड कार्यालय में सुबह से ही प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की खासी भीड़ देखी गयी जो देर शाम तक बनी रही। शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए बीडीओ मणिमाला, डीसीएलआर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अमरेन्द्र वर्मा, डीसीएलआर एमके सिंहा, सीडीपीओ विनीता कुमारी, बीईईओ राघेय सिंह के अलावा सअनि बलराम पासवान, प्रशिक्षु पंकज कुमार आदि मौजूद थे।

शिविर लगाकर बाट-तराजू का लाइसेंस निर्गत


फारबिसगंज(अररिया) : माप तौल विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को फारबिसगंज के परवाहा हाट में शिविर लगाकर व्यापारियों को बाट-तराजू के लाइसेंस निर्गत किया गया। अधिकारियों ने परवाहा हाट में शिविर लगाकर व्यापारियों को बाट तराजू का लाइसेंस प्रदान किया। माप तौल अधिकारी अजय कुमार पाल ने बताया कि करीब डेढ़ दर्जन व्यवसायियों को कम्प्यूटराइज्ड लाइसेंस प्रदान किया गया है। शिविर में बाट तराजू का लाइसेंस निर्गत किये जाने से परवाहा हाट के व्यवसायियों में हर्ष व्याप्त है।

जोकीहाट:पंचायत चुनाव का नामांकन कल से


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड में पांचवें चरण के तहत तीन मई को होने वाले मतदान को लेकर शनिवार से नामांकन कार्य शुरू होगा। आरओ रवींद्र राम ने बताया कि नामांकन पर्चा 12 मार्च से 21 मार्च तक दाखिल होगा। 22-24 मार्च तक स्क्रुटनी, 26 मार्च को नाम वापसी तथा 27 को चुनाव चिह्न आवंटित किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस दौरान रविवार एवं छुट्टी के दिन नामांकन पर्चा नहीं लिया जायेगा। आरओ श्रीराम ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए बीडीओ, सीओ सहित चार एआरओ बनाये गये हैं। सभी कोषांगों का गठन कर लिया गया है।

जिप सदस्य के लिए 12 ने किया नामांकन


फारबिसगंज(अररिया) : अनुमंडल कार्यालय स्थित नामांकन केंद्र पर गुरूवार को भरगामा प्रखंड से जिला परिषद सदस्य के लिए 12 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। इससे पहले बुधवार को 19 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा भरा था। गुरूवार को हुए नामांकन में क्षेत्र संख्या सात से दो, आठ तथा नौ से पांच पांच नामांकन का पर्चा भरा गया है। शुक्रवार को भरगामा प्रखंड क्षेत्र के तीन सीटों के लिए नामांकन का अंतिम दिन है।

सड़क दुर्घटना में मरे लोगों के प्रति शोक


रानीगंज (अररिया) : मंगलवार की शाम हुई सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत पर जिला पार्षद प्रिंस विक्टर, भाजपा अध्यक्ष कलानंद सिंह, विधायक प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सेनानी, महिला जागरण की अध्यक्ष प्रभा सिंह आदि ने शोक प्रकट किया है। इन लोगों ने कहा कि सपाट सड़क एवं बेलगाम वाहन के परिचालन से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी है। मंगलवार की शाम दुर्घटना स्थल से मृतक के शव एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जिला पार्षद प्रिंस विक्टर की भूमिका सराहनीय रही।

किसानों को दें बेहतर सुविधा व ऋण: वेणु


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगज में सुभाष चौक के समीप बुधवार को एचएमटी टै्रक्टर मां काली डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रतिष्ठान का उद्घाटन विधायक पदम पराग राय वेणु ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कंपनी के एरिया मैनेजर केके शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों तथा किसानों को एचएमटी ट्रैक्टर खरीदने में सहूलियत होगी तथा इस उन्नत तकनीक वाले एचएमअी ट्रैक्टर का लोग लाभ उठा सकेंगे। विधायक श्री वेणु ने एचएमटी ट्रैक्टर का डीलरशिप खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा किसानों के हित में बेहतर सुविधा एवं ऋण के साथ ट्रैक्टर उपलब्ध कराने की बात कही। प्रोपराइटर त्रिदेव कुमार सिंह ने कहा कि यहां बैंक ऋण तथा प्राइवेट ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उद्घाटन के अवसर पर किंकर सिंह, केपी सिंह, निवर्तमान जिला पार्षद धु्रव दास, गगन चौधरी, अजय सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे।

मिल में कटने से महिला जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के कदुआ गांव में चावल मिल में कट जाने से बुधवार की शाम मो. गुलहसन की पत्‍‌नी बीबी निकहत प्रवीण बुरी तरह घायल हो गयी। उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सक ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया भेज दिया। पीड़िता की स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। वह मिल में चावल तैयार कराने गयी थी। इसी दौरान उसके सिर की चोटी बेल्ट में फंस गयी। जिससे उसका सिर बुरी तरह कुचल गया है।

स्वस्थ मन में बसते हैं भगवान : स्वामी व्यासानंद


पलासी, (अररिया) : स्वस्थ मन में ही देवता निवास करते हैं तथा परमात्मा की प्राप्ति होती है। स्वामी व्यासानंद जी महाराज प्रखंड के बढौली गांव में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग के जिला वार्षिक महाधिवेशन के समापन समारोह में गुरूवार को प्रवचन कर रहे थे। स्वामी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिस क्षेत्र में ज्यादा मुकदमेबाजी हो व जिस क्षेत्र के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ अधिक हो तो समझिये कि वहां पतन हो रहा है। किंतु जिस क्षेत्र में सत्संग में लोगों की भीड़ उमड़े तो समझिये उस क्षेत्र के लोगों का आध्यात्मिक उत्थान हो रहा है। उन्होंने सत्संग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्संग से मनुष्यों में सदगुणों का विकास होता है। समाज यदि संत के वचनों पर अपने कर्तव्य पथ पर चले, काम, क्रोध, लोभ व मोह से दूर रहे तो समाज में रामराज कायम हो सकता है। इस अवसर पर सत्संग स्थल पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी।

ओलावृष्टि से हुआ साढ़े सात करोड़ की फसल का नुकसान


अररिया : गत 16 फरवरी को जिले में हुए ओलावृष्टि के कारण फसल क्षति का आकलन कर रिपोर्ट सरकार को भेज दी गयी है। इस बात की जानकारी जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा समर्पित प्रतिवेदन के आधार पर सरकार को फसल क्षति मुआवजा मद में सात करोड़ 51 लाख 92 हजार का प्रस्ताव भेजा गया है। रिपोर्ट के अनुसार जिले के सात प्रखंड के 61 पंचायतों के 152 गांव प्रभावित हुए। रिपोर्ट के अनुसार 15128.88 हेक्टेयर भूमि में लगे पचास प्रतिशत से अधिक लघु सीमांत कृषकों का फसल नष्ट हुआ है। जबकि मध्यम व अन्य बड़े कृषकों की 7669.3 हेक्टेयर सिंचित भूमि में लगी फसल बर्बाद हुई है। डीएओ द्वारा सौंपी गयी रिपोर्ट के अनुसार अररिया प्रखंड के सात पंचायत अंतर्गत 16 गांव, फारबिसगंज के आठ पंचायत के तेरह गांव, नरपतगंज दो पंचायत के दो गांव, भरगामा के ग्यारह पंचायत के 33 गांव, रानीगंज के पंद्रह पंचायत के 25 गांव, जोकीहाट के नौ पंचायत के 33 गांव तथा पलासी के नौ पंचायत अंतर्गत तीस गांव में ओलावृष्टि से क्षति हुई है।

किसानों को दें बेहतर सुविधा व ऋण: वेणु


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगज में सुभाष चौक के समीप बुधवार को एचएमटी टै्रक्टर मां काली डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रतिष्ठान का उद्घाटन विधायक पदम पराग राय वेणु ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कंपनी के एरिया मैनेजर केके शर्मा ने कहा कि क्षेत्र के लोगों तथा किसानों को एचएमटी ट्रैक्टर खरीदने में सहूलियत होगी तथा इस उन्नत तकनीक वाले एचएमअी ट्रैक्टर का लोग लाभ उठा सकेंगे। विधायक श्री वेणु ने एचएमटी ट्रैक्टर का डीलरशिप खुलने पर प्रसन्नता व्यक्त की तथा किसानों के हित में बेहतर सुविधा एवं ऋण के साथ ट्रैक्टर उपलब्ध कराने की बात कही। प्रोपराइटर त्रिदेव कुमार सिंह ने कहा कि यहां बैंक ऋण तथा प्राइवेट ऋण की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। उद्घाटन के अवसर पर किंकर सिंह, केपी सिंह, निवर्तमान जिला पार्षद धु्रव दास, गगन चौधरी, अजय सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे।

छात्रों के बीच पोशाक राशि वितरित


जोकीहाट, (अररिया) : प्रखंड के केसर्रा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला शाहपुर में बुधवार को वर्ग तीन से पांच तक के छात्र छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक गनेश लाल दास ने पोशाक राशि वितरित किया। इस मौके पर वार्ड सदस्या रजनी देवी, शिक्षक शिवनाथ मांझी, धर्मानंद पासवान, हीरानंद, दिलीप, कंचन देवी, मोसमात डोमनिया देवी आदि उपस्थित थे।

छात्रों के बीच पोशाक राशि वितरित


जोकीहाट, (अररिया) : प्रखंड के केसर्रा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला शाहपुर में बुधवार को वर्ग तीन से पांच तक के छात्र छात्राओं के बीच प्रधानाध्यापक गनेश लाल दास ने पोशाक राशि वितरित किया। इस मौके पर वार्ड सदस्या रजनी देवी, शिक्षक शिवनाथ मांझी, धर्मानंद पासवान, हीरानंद, दिलीप, कंचन देवी, मोसमात डोमनिया देवी आदि उपस्थित थे।

Wednesday, March 9, 2011

अलग-अलग दुर्घटना में आधा दर्जन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग मार्ग पर हुई सड़क दुर्घटना में मंगलवार की देर संध्या आधा दर्जन से ज्यादा लोग बुरी तरह जख्मी हो गया जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। वहीं चिकित्सक ने दो को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार अररिया-पूर्णिया मार्ग पर कुसियारगांव के समीप टेंपू पलट जाने से अताउर रहमान, एजाजुल हक, शेराज उद्दीन, बदरूद्दीन सभी डुमरा निवासी बुरी तरह जख्मी हो गये। दूसरी घटना अररिया बहादूरगंज मार्ग अररिया से अपने गांव जोकीहाट सोहंदर जा रहा वाहन एक साइकिल सवार को बचाने में पलट जाने से अरुण कुमार केशरी व सदानंद मंडल बुरी तरह जख्मी हो गया।

300 वाहनों का निबंधन नहीं होने पर कमिश्नर ने जतायी नाराजगी


अररिया : परिवहन विभाग की लचर व्यवस्था पर प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व की प्राप्ति लक्ष्य के अनुरूप नहीं हो रही है। वे मंगलवार की देर शाम डीएम कक्ष में समीक्षा बैठक कर रहे थे। विभाग की समीक्षा बैठक कर रहे थे। डीएम कक्ष में डीटीओ व परिवहन कार्यालय कर्मियों के साथ किये गये बैठक में आयुक्त ने वाहनों की लगातार बढ़ रही संख्या पर आश्चर्य व्यक्त किया। कमिश्नर के संग समीक्षा बैठक में यह भी सामने आया कि करीब 300 वाहनों का निबंधन नहीं हो पाया है। आयुक्त श्री महेरोत्रा ने इस मामले को गंभीर बताते हुए तीन दिनों के अंदर अभियान चलाकर इंट्री करने का निर्देश डीटीओ सदन लाल जमादार को दिया। आयुक्त ने इस कार्य के लिए एनआईसी के डीआईओ को सहयोग करने व डीएम को अतिरिक्त कम्प्यूटर देने का निर्देश दिया। वर्ष 2009 के 78 सीरीज में एक भी कार का निबंधन नही होने पर आयुक्त ने डीटीओ से कारणपृच्छा की। आयुक्त ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि सड़क पर बिना नंबर वाले वाहन दिखने पर डीटीओ पर नियमानुसार कार्रवाई होगी। उन्होंने खराब व जर्जर वाहनों को किसी भी हालत में फिटनेस प्रमाण पत्र नहीं देने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम एम. सरवणन भी मौजूद थे।

महिला दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित


अररिया : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पर स्थानीय आजाद नगर स्थित ग‌र्ल्स आइडियल एकेडमी में स्कूली बच्चों के बीच परिचर्चा आयोजित की गई। स्कूल परिसर में आयोजित कार्यक्रमों में वाद-विवाद, भाषण, लेखनी आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में अच्छे प्रतिभागी के रूप में वर्ग छह की छात्रा आफरीन गौहर को पुरस्कृत किया गया। मानव जाति पर विज्ञान के एहसानात विषय पर लेख प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार तंजीला निगार व आफरीन, द्वितीय इम्तियाज तथा फरहत नाज को तृतीय पुरस्कार दिया गया। वहीं डिबेट प्रतियोगिता में वर्तमान में महिलाओं की स्थिति का विषय रखा गया था। इसमें क्रमश: नजराना नाज, शब्बू अफरोज व इकबाल अहमद ने बाजी मारी। जूनियर नोएट प्रतियोगिता ं किश्वर सुल्तान प्रथम, नाजिया अफरोज द्वितीय तथा गुफरान आलम तृतीय स्थान पर रहे। जबकि सीनियर गु्रप में आफरीन, शगुफ्ता नूर व नजराना बेगम ने बाजी मारी। कार्यक्रम संचालन के अवसर पर ग‌र्ल्स आईडियल एकेडमी की फाउंडर छात्रा डा. तबस्सुम, एकेडमी निर्देशक एम. ए. मुजीब, काजी नियाज अहमद कासमी, मौलाना मो. साजिद, तनवीर आलम, शबिस्ता खान, मख्तूर आलम, नगमा अख्तर, श्रीकांत दास, नूरसबा, शहबाज आलम सहित कई शिक्षक-छात्र मौजूद थे।

कम पैदावार से आलू किसान हलकान


परवाहा (अररिया) : फारबिगंज प्रखंड क्षेत्र के परवाहा और आसपास के किसान आलू की कम पैदावार होने से हलकान हैं। क्षेत्र के किसान तेज नारायण साह, मनू साह, मंडल नरेश सदा, हरि नारायण मेहता आदि ने बताया कि जितनी पूंजी थी सब इस बार आलू की फसल में लगा दिया था। कुछ कर्ज भी लिया था, लेकिन जब फसल तैयार हुई तो उसमें वजन ही नहीं है। किसानों के अनुसार पिछले वर्ष प्रति एकड़ 250 से 300 पैकेट तक की उपज हुई थी जबकि इस बार की पैदावार 100 से 125 पैकेट तक ही सिमट कर रह गया।

बैंक लूटकांड: पुलिस ने शमीम को लिया रिमांड पर


अररिया/जोकीहाट : हरदार स्थित स्टेट बैंक लूट कांड के मुख्य सरगना शमीम को जोकीहाट पुलिस ने बुधवार को रिमांड पर ले लिया है। पुलिस उससे कई रहस्यों पर से पर्दा उठाने के लिये गहन पुछताछ कर रही है। शमीम से पुछताछ के बाद उन रहस्यों का राज भी खुलने की आशा है जिन्होंने डकैती कांड की मुखबिरी की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लूटी गयी राशि व उनकी हिस्सेदारी की पूरी जानकारी पुलिस को मिली है। बताया जा रहा है कि कितनी राशि किसे मिली की पूरी जानकारी पुलिस को दी गयी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार लूटकांड में शामिल पूर्णिया के प्रीतम ठाकुर व मनोज यादव के पास के पास काफी रकम बची हुई है। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस रानीगंज के परमानंदपुर गांव में छापामारी कर 76 हजार रुपये बरामद की। इसके बाद शमीम के घर से भी 28 हजार की बरामदगी हुई। जबकि कलुआ के घर से 49 हजार की बरामदगी पुलिस ने पूर्व में ही कर ली थी। जिसमें 30 हजार रुपये किसी किसान को जमीन बंधक के एवज में दिया गया था।

नवनियोजित पर्यवेक्षिका के प्रशिक्षण का दूसरा चरण शुरू


अररिया : समेकित बाल विकास सेवा के अंतर्गत नियोजित की गई पर्यवेक्षिकाओं के प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण का दूसरा चरण बुधवार को शुरू किया गया। समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में दूसरे चरण के तहत पलासी की 7, कुर्साकांटा 5, नरपतगंज 10 व सिकटी प्रखंड की नवनियोजित 05 सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सभी नये सुपरवाइजरों को समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम की रूपरेखा, महिला पर्यवेक्षिका की भूमिका व कार्य दायित्व के बारे में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश ने जानकारी दी। वहीं समेकित बाल विकास कार्यक्रम का स्वास्थ्य सेवा के संबंध में डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ ने प्रशिक्षण दिया। स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण सेवाएं के विषय पर यूनिसेफ प्रतिनिधि पुष्कल दत्त ने विस्तृत जानकारी दी। डीपीओ श्री प्रकाश ने बताया कि ग्यारह मार्च से रानीगंज व फारबिसगंज प्रखंड का प्रशिक्षण आरंभ होगा।

बारह वर्षो से फरार वारंटी गिरफ्तार


अररिया : जीआर कांड संख्या 86/98 के फरार वारंटी लहना रामपुर निवासी मो. विसारत को क्यू आर टी दस्ता के सदस्यों ने छापामार कर उनके हीं गांव से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को इनकी तलाश वर्षो से थी।

नाबालिग का अपहरण, मामला दर्ज


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के मो. नसीमुद्दीन की 14 वर्षीय पुत्री बीबी समा कौसर उर्फ रोजी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस सिलसिले में रोजी के पिता मो. नसीमुद्दीन ने जोकीहाट थाना में चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है। नामजदों में मो. सज्जाद, मो. वजेर हाफिज, मो. संजीर, मो. रजी सभी ग्राम तारण निवासी बताये जाते है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार सोमवार की रात लगभग एक बजे रात में सज्जाद सहित सभी अभियुक्तों ने साजिश के तहत रोजी का अपहरण कर लिया। साथ ही गोदरेज से 25 हजार नगद, सोना चांदी के आभूषण, कपड़ा आदि लेकर फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद भी रोजी का अता पता नहीं चल पाया है। थानाध्यक्ष मो. जुल्फिकार ने घटना की पुष्टि की है। अपहरण को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

बरदाहा की क्रिकेट टीम ने शिक्षक एकादश को हराया


सिकटी, (अररिया) : प्रखंड के बरदाहा उच्च विद्यालय के मैदान में खेले गये टी-20 हीरो कप टूर्नामेंट का फाइनल मैच बुधवार को डीसीसी बरदाहा व शिक्षक एकादश सिकटी के बीच खेला गया जिसमें बरदाहा ने शिक्षक एकादश को तीन विकेट से हराया। पहले खेलते हुए शिक्षक एकादश की टीम बीस ओवर में सात विकेट पर 143 रन बनाये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बीसीसी बरदाहा ने 17 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार बीसीसी के रवींद्र ठाकुर को दिया गया जिन्होंने 55 रनों की पारी खेली। मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार शिक्षक एकादश टीम के अखिलेश झा को दिया गया। पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान निवर्तमान मुखिया परवेज आलम, राजनारायण मिश्रा, शिक्षक राजेश मिश्र, कन्हैया मंडल आदि मौजूद थे। इस टूर्नामेंट का आयोजन युवा क्लब गांधी चौक बरदाहा के द्वारा मो. अकबर के संयोजन में किया गया।

भजन कीर्तन आज


फारबिसगज(अररिया) : शहर के दीनदयाल चौक के समीप स्थित विजय गोयल के आवासीय परिसर में गुरूवार की संध्या एक दिवसीय अखंड ज्योति एवं कीर्तन का आयोजन किया गया है जिसमें हरियाणा के श्री काजला धाम के महंत रमेश कुमार जोशी उर्फ छोटे मुन्ना भाई जी के सानिध्य में अखंड ज्योति एवं संकीर्तन का आयोजन होगा। यह जानकारी विजय गोयल ने दी।

मांगों को लेकर कर्मचारी महासंघ का धरना


अररिया : बिहार राच्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट जिला इकाई ने द्वारा राज्य व केन्द्र सरकार की नीतियों के खिलाफ बुधवार को समाहरणालय परिसर में एक दिवसीय धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता महासंघ के सचिव भुनेश्वर प्रसाद ने किया। धरना पर बिहार राच्य प्राथमिक शिक्षक संघ गोपगुट व बाल श्रमिक विशेष विद्यालय शिक्षक कर्मचारी संघ गोपगुट कर्मी भी बैठे थे। धरना के उपरांत प्रतिनिधि मंडल ने पांच सूत्री मांगों का ज्ञापन डीएम को सौंपा। धरना को संबोधित करते हुए भुनेश्वर प्रसाद ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा जारी किया गया बजट कर्मचारी व जनता के हित में नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के संपत्ति ब्यौरा मांगा जाना हितकर नहीं है। धरना स्थल पर प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रविश यादव, अशोक वर्मा, मोहन सहनी, अनिल मिश्र, तनवीर आलम, विजय कुमार, मणिभूषण झा, मगलानंद झा आदि उपस्थिति थे।

108 घंटे का महाविष्णु यज्ञ शुरू


पलासी (अररिया), : प्रखंड क्षेत्र के कलियागंज चरेमना गांव में मंगलवार से स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 108 घंटे के महाविष्णु यज्ञ का शुभारंभ रामचरित मानस पाठ से हुआ। इससे पूर्व 151 कुंवारी-कन्याओंने कलश यात्रा भी निकाली। इस महाविष्णु यज्ञ में विष्णु, शिव, पार्वती, हनुमान, गणेश, राधा-कृष्ण सहित 81 देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गयी है। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।

लेन-देन में रखे पारदर्शिता : डीएम


अररिया : भारतीय स्टेट बैंक एडीबी शाखा की यूनिट ग्राहक सेवा केन्द्र का उद्घाटन बुधवार को अररिया प्रखंड के बैरगाछी चौक पर जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने फीता काटकर किया। इस मौके पर सुरेन्द्र मोहन झा नामक ग्राहक का खाता खोलकर यूनिट की विधिवत शुरू की गई। इस अवसर पर डीएम श्री सरवणन ने कहा कि लेन-देन में पूरी पारदर्शिता बरते। उन्होंने जीरो मास फाउंडेशन के प्रतिनिधि से आग्रह किया कि कस्टमर सर्विस प्वाइंट के माध्यम से इंदिरा आवास, वृद्धावस्था पेंशन आदि का भी भुगतान किया जाए। उन्होंने एसबीआई के इन तकनीक को बेहतर बताया। वहीं एसबीआई के एलबीओ मो. अशफाक आलम ने केन्द्र के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कुल 67 केन्द्र खोले जाने हैं। उन्होंने कहा कि बैरगाछी चौक पर छठा केन्द्र खोला गया है। उन्होंने बताया कि एक खाताधारी 50 हजार तक जमा व 10 हजार तक निकासी कर सकता है। मौके पर एलडीएम डीके सिंहा, फाउंडेशन प्रतिनिधि विरेन्द्र सिंह, केन्द्र की संचालिका हिना कौशर, सहयोगी लाल बाबू भगत, मो. गालीब, राकेश भगत, मनोज भगत, ग्राहक मनोधर झा, दिवाकर झा आदि मौजूद थे।

कदाचार में छह परीक्षार्थी निष्कासित


फारबिसगंज, (अररिया) : इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को कदाचार के आरोप में छह परीक्षार्थी निष्कासित किये गये। फारबिसगंज अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर मौजूद अभिभावकों की भीड़ को एसडीओ के निर्देश पर सुरक्षा बलों द्वारा तितर-बितर किया गया। एसडीओ के सायरन बजते वाहन के सड़कों पर दौड़ने से कदाचारियों में हड़कंप मचा रहा। फारबिसगंज में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये है जहां दोनों पालियों में इंटरमीडिएट की परीक्षा ली जा रही है। प्रथम पाली में कन्या मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र से चार छात्राओं को एसडीओ द्वारा निष्कासित किया गया। इसके अलावा ली अकादमी तथा महिला कालेज से एक-एक छात्र निष्कासित किये गये। महिला कालेज में वीक्षक आनंद देव ने कदाचार के आरोप में निष्कासित किया। परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का आयोजन किया गया।

पलासी में 105 प्रत्याशियों ने किया नामांकन


पलासी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव के तहत नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन बुधवार को विभिन्न पदों के लिए कुल 105 अभ्यर्थियों ने पर्चे दाखिल किये। इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रंजन चौहान ने बताया कि नामांकन के दूसरे दिन बुधवार को मुखिया पद के लिए 11, सरपंच के लिए पांच, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 17, वार्ड सदस्य 60, पंच के लिए बारह अभ्यर्थियों ने पर्चे दाखिल किये।

रेणु चौथी बार बनी अध्यक्ष


फारबिसगंज (Araria) : हमारे प्रतिनिधि: फारबिसगंज चित्रगुप्त परिवार के सदस्यों की बैठक सुल्तान पोखर स्थित चित्रगुप्त मंदिर परिसर में आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मति से चौथी बार समाजसेवी रेणु वर्मा को चित्रगुप्त परिवार फारबिसगंज का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में विगत वर्ष के आय व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया एवं चित्रगुप्त मंदिर के जीर्णोद्वार का निर्णय भी लिया गया।

अब कैसे जीवन कटतैय हो बाप..


रानीगंज(अररिया) : अब कैसे जीवन कटतैय हो बाप, हम्मर बेटी के कोई त बचा ल हो बाबू..। यह चित्कार है मृतक फणि गोपाल की पत्‍‌नी शनिचरा देवी का। वह पति के शव से लिपटकर बार-बार रो उठती है। अपने तीन छोटे छोटे बच्चों को आगोश में समेटे विलाप करती शनिचरा देवी हर आने जाने वाले लोगों से गुहार लगाती है। इस सड़क दुर्घटना में सबसे ज्यादा कहर बरपा तो इसी पर। दुर्घटना में इनके पति फणि गोपाल सोरेन की मौत दुर्घटनास्थल पर ही हो गयी थी वहीं उसकी 12 वर्षीय पुत्री सकीना कुमारी भी जख्मी अवस्था में अस्पताल में भर्ती है तथा जीवन व मौत से लड़ रही है। पीड़ित इंदरपुर वासी शनिचरी देवी रो-रो कर कहती है कि एक माह पहले ही उनका छोटा बेटा जल गया था जिसका इलाज वे करा रही हैं। इस घटना में मझुआ पश्चिम पंचायत के इंदरपुर ग्रामवासी मृतक विंदी यादव को तीन बेटा तथा दो बेटी है तथा पत्‍‌नी पूर्व में ही सिधार चुकी है। मृतक सकलदेव ऋषिदेव के दो बेटे है। छोटा बेटा रोजी रोटी के लिए पंजाब गया है। इंदरपुर गांव के ही अन्य मृतक दौलत यादव जिनकी मृत्यु इलाज के दौरान पूर्णिया में हो गयी। पूरे इंदरपुर गांव में सन्नाटा पसरा है। गांव में एक साथ चार घरों से शव अंतिम संस्कार के लिए निकलते ही चारों ओर मातम छा गया।

बेटी की शादी का न्यौता देने आये थे भगवान


रानीगंज(अररिया) : भगवान को कहां पता था कि जिस बेटी की शादी का न्यौता देने वे अपने ननिहाल इंदरपुर आये थे। उस बेटी का कन्यादान भी वे नहीं कर पायेंगे। भगवान ऋषिदेव अपनी बेटी की शादी का निमंत्रण देने अपने मामा-मामी के यहां आये थे और सभी को शादी में आने को कहा था। लेकिन जब वे लौटे तो खुद घर नहीं पहुंच पाये। इंदरपुर के पास उनकी टेम्पो-बोलेरो से टकरा गयी और वे बुरी तरह जख्मी हो गये। जहां इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गयी।
घटना के बाद गंभीर रूप से घायल भगवान ऋषिदेव को जब अस्पताल रानीगंज लाया गया तो स्थिति काफी नाजुक थी। चिकित्सक डा. अवधेश कुमार एवं डा. साकिब ने पूर्णिया के लिए रेफर कर दिये लेकिन रास्तें में उनकी मौत हो गयी।

गरीब बच्चे भी सीबीएसई विद्यालयों में पा सकते हैं शिक्षा


अररिया : अब झोपड़पट्टी में रहकर जीवन गुजारने वाले लोग अपने बच्चों को बेहतर व गुणवत्तायुक्त शिक्षा दिला सकते हैं। यह सपना राज्य सरकार ने नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम लागू कर साकार किया है। अधिनियम के नियमों के अनुसार गैर सरकारी मान्यता प्राप्त अर्थात प्राईवेट स्कूलों में प्रथम प्रवेश यथा वर्ग एक या नर्सरी कक्षा में नामांकन के समय बच्चे या बच्चे के अभिभावक का स्क्रीनिंग टेस्ट नहीं लिया जायेगा। यहीं नहीं प्रथम प्रवेश के दौरान किसी भी तरह का कैपिटेशन फीस भी नहीं लेने का प्रावधान किया गया है। मानव संसाधन विकास विभाग द्वारा जारी की अधिसूचना के मुताबिक अगर किसी स्कूल में स्क्रीनिंग टेस्ट ले लिया गया है तो उसे रद करना पड़ेगा। नियम के मुताबिक प्रावधानों का उल्लंघन करने वाले स्कूल प्रशासन पर 25 हजार रुपया आर्थिक दंड लगाया जायेगा। यहीं नहीं कैपिटेशन फीस लेने पर ली गई राशि का 10 गुण दंड स्वरूप वसूली की जायेगी। जबकि अधिनियम की धारा 12 के तहत सीबीएसई व आईसीएसई मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों में गरीब बच्चों के पढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। प्रत्येक सीबीएसई व आईसीएसई मान्यता प्राप्त प्राईवेट स्कूलों में 25 प्रतिशत सीट गरीब व कमजोर वर्ग के छात्रों के लिए सुरक्षित रहेगा। सभी विद्यालयों में वर्ग एक, नर्सरी में 25 फीसदी नामांकित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा देने का प्रावधान किया गया है। प्रवेश की प्रक्रिया रेंडोम विधि के तहत होगी और स्क्रीनिंग टेस्ट लेने पर रोक लगा दी गई है। इस विषय में डीईओ दिलीप कुमार ने बताया कि सरकारी निर्देश की प्रति डीएसई, आरईइओ, सभी सीबीएसई स्कूलों को दे दी गई है। उन्होंने यह भी बताया कि नियम की अनदेखी करने वालों पर कार्रवाई तय है।