अररिया : शहर के टाउन हाल में शुक्रवार को वैज्ञानिकों द्वारा काटेज लेवल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत किसानों को क्राप प्रोसेसिंग तकनीक की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर तमिलनाडु के तंजौर स्थित इंस्टीच्यूट से आये वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. विनोद कुमार यादव सहित लगभग आधा दर्जन कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे।
जिला कृषि विभाग व इंस्टीच्यूट आफ क्राप प्रोसेसिंग टेक्नालाजी तंजौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को बताया गया कि क्राप की प्रोसेसिंग कर उससे भरपूर फायदा लिया जा सकता है। इस कार्य के लिये किसानों के पास सामान्यरूप से उपलब्ध संसाधन ही पर्याप्त होते हैं।
इंस्टीच्यूट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वीके यादव ने कहा कि क्राप की प्रोसेसिंग कर लेने से क्षति को कम किया जा सकता है, जिसका सीधा असर कृषि उत्पादन पर पड़ेगा।
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. अशोक कुमार, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक वीपी यादव, परियोजना कार्यपालक पदाधिकारी शारदानंद मिश्र, विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान शंकर सिंह आदि उपस्थित थे।
बाक्स
चार करोड़ की लागत से कृषि भवन का निर्माण शुरू
अररिया, जाप्र: जिला कृषि विभाग परिसर में तीन मंजिले कृषि भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने शुक्रवार को बताया कि इस भवन के निर्माण पर चार करोड़ की लागत आयेगी तथा अगले अठारह माह में इसे पूरा कर लिया जायेगा। इस विशाल भवन में कृषि व बागवानी से जुड़े तमाम कार्यालय एक साथ कार्यरत रहेंगे।