Saturday, April 23, 2011

किसानों को मिली क्राप प्रोसेसिंग की जानकारी


अररिया : शहर के टाउन हाल में शुक्रवार को वैज्ञानिकों द्वारा काटेज लेवल ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत किसानों को क्राप प्रोसेसिंग तकनीक की जानकारी दी गयी। इस अवसर पर तमिलनाडु के तंजौर स्थित इंस्टीच्यूट से आये वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. विनोद कुमार यादव सहित लगभग आधा दर्जन कृषि वैज्ञानिक मौजूद थे।
जिला कृषि विभाग व इंस्टीच्यूट आफ क्राप प्रोसेसिंग टेक्नालाजी तंजौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में किसानों को बताया गया कि क्राप की प्रोसेसिंग कर उससे भरपूर फायदा लिया जा सकता है। इस कार्य के लिये किसानों के पास सामान्यरूप से उपलब्ध संसाधन ही पर्याप्त होते हैं।
इंस्टीच्यूट के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. वीके यादव ने कहा कि क्राप की प्रोसेसिंग कर लेने से क्षति को कम किया जा सकता है, जिसका सीधा असर कृषि उत्पादन पर पड़ेगा।
कार्यक्रम में जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. अशोक कुमार, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक वीपी यादव, परियोजना कार्यपालक पदाधिकारी शारदानंद मिश्र, विषय वस्तु विशेषज्ञ ज्ञान शंकर सिंह आदि उपस्थित थे।
बाक्स
चार करोड़ की लागत से कृषि भवन का निर्माण शुरू
अररिया, जाप्र: जिला कृषि विभाग परिसर में तीन मंजिले कृषि भवन का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।
जिला कृषि पदाधिकारी वैद्यनाथ यादव ने शुक्रवार को बताया कि इस भवन के निर्माण पर चार करोड़ की लागत आयेगी तथा अगले अठारह माह में इसे पूरा कर लिया जायेगा। इस विशाल भवन में कृषि व बागवानी से जुड़े तमाम कार्यालय एक साथ कार्यरत रहेंगे।

बिजली की बदहाली से उपभोक्ताओं में आक्रोश


जोगबनी (अररिया) : सीमावर्ती जोगबनी में बाधित विद्युत आपूर्ति से आम विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश पनपने लगा है।
बिजली की बदहाली के विरोध में आंदोलन की रणनीति तय करते हेतु गुरुवार की रात्रि संजय दुबे की अध्यक्षता में नागरिक युवा मंच की बैठक आयोजित कर जोगबनी विद्युत उपभोक्ता संघर्ष समिति का गठन किया गया।
बैठक में विद्युत विभाग की उदासीनता के कारण सीमावर्ती क्षेत्र में असुरक्षा के माहौल पर खेद प्रकट करते हुए आंदोलन को उग्र बनाने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में बैठक के अध्यक्ष संजय दुबे ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को ले सीमावर्ती जोगबनी में नेपाल से विद्युत आपूर्ति होती आ रही थी लेकिन विभाग के उदासीनता एवं कथित मुद्रा उगाही के कारण नेपाल से महंगी बिजली को सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में विस्तार कर दिया गया था। जोगबनी नगर पंचायत अंतर्गत मात्र 30-32 ट्रांसफार्मर है लेकिन विभाग द्वारा जोगबनी फीडर पर सौ ट्रांसफार्मर दिखाया गया। जिस कारण आज नेपाल से आ रही बिजली विच्छेदित हो गयी है। इससे राष्ट्र की सुरक्षा भी खतरे में है क्योंकि सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण राष्ट्र विरोधी शक्ति सक्रिय है।
उन्होंने कहा कि इस संबंध में विद्युत मंत्री बिहार सरकार से भी एक शिष्टमंडल मिला था। मंत्री द्वारा आश्वासन भी दिया गया कि सीमा सुरक्षा की दृष्टि से जोगबनी को अधिक से अधिक बिजली मुहैया होगी लेकिन मंत्री जी की घोषणा घोषणा ही रह गयी और सीमा क्षेत्र अंधेरे में डूबा है। जिस कारण 24 अप्रैल को आम बैठक कर आंदोलन की शुरूआत की जायेगी। इसके तहत बाजार व सड़क अनिश्चित कालीन बंद किया जाएगा।

तूफान पीड़ितों के साथ हो रहा छल: विधायक


फारबिसगंज(अररिया) : अररिया विधायक सह लोजपा के वरिष्ठ नेता जाकिर अनवर ने नीतीश सरकार तथा स्थानीय प्रशासन पर तूफान पीड़ितों के साथ छल करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तूफान पीड़ितों को प्रशासन द्वारा कोई राहत सहायता नहीं दी गयी है। जबकि अगलगी से पीड़ित परिवारों को घर बनाने के नाम पर कहीं कहीं प्लास्टिक सीट दी गयी जो हवा के तेज झोंके में ही उड़ गये। विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार पीड़ितों के मामले में संवेदनहीन है। सहायता के नाम पर प्रशासन द्वारा क्षतिपूर्ति का सर्वे कराने की बात कहकर महज खानापूर्ति की जा रही है।

शार्ट सर्किट से पांच लाख से अधिक की संपत्ति जली


फारबिसगंज(अररिया) : गुरूवार की देर रात शहर के सुभाष चौक से जोगबनी जाने वाले मार्ग पर अशोक पेट्रोल पंप के समीप लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में अज्ञात वाहन द्वारा ठोकर मार देने से आसपास के कई घरों में शार्ट सर्किट हो गया और बड़ी संख्या में इलेक्ट्रानिक सामान क्षतिग्रस्त हो गये।
जानकारी के मुताबिक शार्ट सर्किट के कारण एक टेलीफोन बूथ में आग लग गयी तथा एक दर्जन से अधिक घरों में इलेक्ट्रानिक सामान खराब हो गये व लाखों की संपत्ति नष्ट हो गयी। कई घरों में शार्ट सर्किट से आग लगने लगी लेकिन लोगों के जग जाने के कारण क्षति कम हुई। कम्यूनिकेशन में आग लगने से करीब चालीस हजार रूपये मूल्य की संपत्ति जल गयी। दुकान में रखा कम्प्यूटर का सामान सहित अन्य सामान खाक हो गया। इसके अलावा उदय आटोमोबाइल के यहां फ्रिज, टीवी, इनवर्टर, मीटर, यामहा मोटर साइकिल शोरूम के मो. आबिद सहित अरूण शर्मा, ठाकुर शर्मा, लाल शर्मा, विनोद यादव सहित दर्जन भर से अधिक लोगों के यहां विद्युत मीटर एवं इलेक्ट्रानिक सामान जल गये। सार्ट सर्किट से घरों में उठे धुएं से लोग जग गये और अफरा तफरी मच गयी। समाचार प्रेषण तक उक्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप थी।

गुड फ्राइडे पर विशेष प्रार्थना


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज शहर के एवनेजर मिशन स्कूल परिवार द्वारा शुक्रवार को गुड फ्राइडे का पर्व पारंपरिक श्रद्धा और सादगी के साथ मनाया गया। स्कूल की वरिष्ठ शिक्षिका सिस्टर एलविना ने बताया कि यह दिन प्रभु यीशु के बलिदान का है। आज ही के दिन उन्हें क्रुसीफाई किया गया था। इसलिए इसाई समुदाय के लोग इस दिन उपवास रख सादगी और परहेज बरतते हुए प्रभु यीशु के बलिदान को याद उनकी आराधना करते है। इस मौके पर विद्यालय के प्रशासक पीवी जार्ज के नेतृत्व में विद्यालय परिसर में एक विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। जिसमें सिस्टर एल्विना, सुभाषिश एक्का, ग्रेस टिग्गा, अमन, बेबी टिग्गा, रूपेश चौधरी, सुभाष कुमार आदि शामिल थे।

पोस्टमास्टर पर प्राथमिकी


अररिया : मजदूरों को समय पर भुगतान नही करने तथा मजदूरी की राशि में अवैध वसूली के आरोप में गुरुवार को कुसियारगांव के उप डाकपाल पूनम देवी के विरुद्ध नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। यह प्राथमिकी कार्यक्रम पदाधिकारी दिलीप कुमार ने मजदूरों के हंगामा करने के बाद दर्ज करवायी है।

चुनाव के कारण यात्री वाहनों की कमी


फारबिसगंज(अररिया) : पंचायती चुनाव को लेकर वाहनों के धर-पकड़ एवं उसे चुनावी कार्यो में लगाये जाने के कारण फारबिसगंज में यात्री वाहनों की भारी किल्लत हो गयी है। वही बस पड़ाव टैक्सी आदि पड़ाव पर वीरानगी नजर आने लगी है। एक-दुक्के वाहनों पर भारी भीड़ के साथ यात्री यात्रा करने को विवश है। खासकर पश्चिमी इलाकों की ओर जाने वाले रूट में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर वाहनों के कमी के कारण ट्रेनों पर भी भीड़-भीड़ देखी जा रही है।

चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट की घटनाएं शुरू


कुर्साकाटा(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में चुनाव संपन्न होते ही चुनावी रंजिश को ले मारपीट की घटनाएं शुरू हो गई है। चुनाव में साथ नहीं देने पर कुछ दबंग प्रत्याशियों द्वारा दूसरे प्रत्याशियों व संबंधित मतदाताओं को मारने पीटने व लूट पाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। सोनामनी थाना क्षेत्र के सिकटिया पंचायत में निवर्तमान मुखिया ललिता देवी के समर्थकों को गुरूवार की रात्रि पगडेरा गांव में उसी पंचायत की मुखिया प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थकों द्वारा मारपीट,लूटपाट एवं आग लगाने की घटना को अंजाम दिया गया है। इस संबंध में पगडेरा निवासी रंजीत कुमार झा एवं बटेश नाथ झा ने सोनामनी गोदाम (कुर्साकाटा) थाना में दस व्यक्तियों के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मुखिया पद के प्रत्याशी वीणा देवी के समर्थक गुरूवार की रात 9.30 बजे पगडेरा गांव पहुंचकर रंजीत कुमार झा एवं गौरी कांत झा के घर में घुसकर लूटपाट किया तथा घर में आग लगा दिया। नामजद अभियुक्तों में दयानंद यादव, अजय यादव, योगानंद मंडल, गोविंद यादव, प्रमोद यादव, प्रदीप यादव, महेन्द्र यादव, भुपेन्द्र यादव, सुरेश यादव, उमेश यादव सहित 30-35 अज्ञात व्यक्तियों के नाम शामिल है। वहीं जागीर परासी गांव में महादलित बस्ती में दबंगों द्वारा चुनावी रंजिश के कारण मारपीट करने संबंधी प्राथमिकी सोनामनी थाना में दर्ज की गयी है। जागीर परासी निवासी अर्जुन सादा ने सोनामनी थाना में उसी गांव के सात व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर वोट नहीं देने पर गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन लोगों ने पूर्व मुखिया राजेन्द्र यादव एवं उनके समर्थकों को नामजद किया है।

सीताधार में मिट्टी भराई के विरोध में अनशन की चेतावनी


फारबिसगंज (अररिया) : सीताधार में विश्वकर्मा मंदिर के पीछे मिट्टी भराई से जल निकासी की होने वाली समस्या को लेकर आवाज उठने लगा है। गत विधान सभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी सह सीमांचल कंस्ट्रक्शन के पार्टनर अजय झा ने सीताधार में मिट्टी भराई का विरोध करते हुए प्रशासन से इस कार्य पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। रोक नही लगाने पर श्री झा अररिया समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन एवं अनशन की चेतावनी दी है।

जांच को पहुंचे शिक्षा अधिकारी केसमक्ष ग्रामीणों ने किया हंगामा


फारबिसगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के गोड़राहा पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय बरियारपुर दक्षिण में मध्याह्न भोजन, भवन निर्माण तथा पोशाक राशि योजना में की जांच करने पहुंचे अधिकारी के समक्ष स्थानीय ग्रामीणों ने शुक्रवार को विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया। इससे पूर्व गुरूवार को ग्रामीणों ने नरपतगंज विधायक देवयंती देवी से भी इस मामले की शिकायत की थी। जिसके बाद शुक्रवार को नरपतगंज बीईईओ अमीचंद राम विद्यालय पहुंचकर मामले की जांच की और अनियमितता संबंधी आरोपों को सही पाया। इस दौरान ग्रामीणों ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अरूणा देवी के विरोध में नारेबाजी की तथा उनका स्थानांतरण करते हुए कार्रवाई की मांग की। बीईईओ अमीचंद राम ने बताया कि जांच के दौरान विद्यालय में मध्याह्न भोजन बंद पाया गया। लाखों रूपये से बने नवनिर्मित विद्यालय भवन में ईट, बालू का उपयोग किया गया है। साथ ही पोशाक राशि का वितरण भी नहीं किया गया है। इधर बीईईओ श्री राम ने कहा कि विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

राशि के अभाव में विद्यालयों में एमडीएम बंद


अररिया : अररिया जिला के दर्जनों विद्यालयों में राशि के अभाव में मध्याह्न भोजन बंद पड़ा हैं। मध्याह्न भोजन बंद रहने से पठन-पाठन पर इसका व्यापक असर पड़ रहा है यह खुलासा जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने किया है। अध्यक्ष श्री कुद्दुस ने इसकी जानकारी जिला पदाधिकारी को भी दी है। जिला पदाधिकारी को भेजे गये पत्र में अध्यक्ष ने कहा कि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह प्रभारी मध्याह्न भोजन के लापरवाही एवं निहित स्वार्थ के कारण विद्यालयों में यह कार्यक्रम बंद पड़े है। उन्होंने बताया कि इस मद में पर्याप्त राशि है, बावजूद विद्यालयों को राशि आवंटित नही की जा रही है। उन्होंने बताया कि इन्हीं कारणों से जिले के प्रावि चकरदाहा, उमवि मिल्की डुमरिया, उमवि बारेपाड़ा, प्रावि शर्मा टोला, प्रावि सुकसेना, दभड़ा शरणपुर, कमवि पलासी, नव्वा टोला जोकीहाट, हरिजन टोला सादीपुर जैसे सैकड़ों विद्यालयों में महीनों से यह कार्यक्रम ठप है।

एसबीआई के शाखा प्रबंधक को फोरम का आदेश


अररिया : एक मामले की सुनवाई करते हुए जिला उपभोक्ता फोरम ने भारतीय स्टेट बैंक के फारबिसगंज शाखा के प्रबंधक को शिकायत कर्ता को करीब साढ़े चार हजार रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया है।
बथनाहा स्थित कोसी कालोनी निवासी सुजीत कुमार ने उपभोक्ता फोरम में वाद संख्या 36/09 दायर किया था। संबंधित चेक कलेक्शन के मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद फोरम के अध्यक्ष समीर कुमार झा तथा स्मीता सिंह व कलाम अंसारी की पीठ ने एसबीआई के शाखा प्रबंधक के खिलाफ फैसला सुनाते हुए उन्हें कुल चार हजार 424 रुपये बीस पैसे शिकायतकर्ता को भुगतान करने का आदेश पारित किया।

प्रत्याशियों को पढ़ाया गया आचार संहिता का पाठ


बसैटी (अररिया) : पंचायत चुनाव को ले शुक्रवार को रानीगंज प्रखंड परिसर में प्रत्याशियों को दो दिनों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिसमें निर्वाची पदाधिकारी सह उप समाहर्ता नलीन कुमार ने चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को आचार संहिता का पाठ पढ़ाया । निर्वाची पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि मुखिया, सरपंच, पंचायत समिति सदस्यों के लिए दो पहिया वाहन या एक हल्का मोटर वाहन वहीं पंच सदस्य व वार्ड सदस्य के लिए एक दो पहिया वाहन का प्रयोग सरकारी अनुमति के बाद किया जायेगा। लाउड स्पीकर, सभा आदि भी अनुमति के बाद ही किया जायेगा। हैंडबिल, अपील में ऐसा कोई फोटो या शब्द न हों जिससे आचार संहिता का उल्लंघन होता है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रमा राम ने बताया कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई की जायेगी। अभिकर्ता व वाहन अनुमति का कार्य शुरू है। इस मौके पर रसीद मियां, फजले मागन शाह, मजहर आलम, तसववर आलम सहित विभिन्न पंचायत ने चुनावी अखाड़ा चुनाव में डटे विभिन्न पदों के प्रत्याशी उपस्थित थे।

गणेश बने भाजपा क्रीड़ा मंच के अध्यक्ष


जोगबनी (अररिया) : भाजपा क्रीड़ा मंच का जिलाध्यक्ष मनोनीत किये जाने से कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। ज्ञात हो कि प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द कुमार सिंह ने गणेश गुप्ता को अररिया जिला भाजपा क्रीड़ा मंच काअध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोनयन पर
कला सांस्कृतिक मंच के प्रदेश मंत्री भानू प्रकाश राय, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक भगत, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष मनोज झा, भाजपा की लीला देवी, जनार्दन भगत एवं संजय साह आदि ने उन्हें बधाई दी है। वहीं श्री गुप्ता ने कहा है कि पार्टी द्वारा दिये गये दायित्व को पूरा करने का वे पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि 23 अप्रैल को पटना में आयोजित होने वाले बीर कुंवर सिंह स्मृति इनामी राज्यस्तरीय लंबी दौड़ प्रतियोगिता में अररिया से पांच धावक अभ्यर्थी को भेजा गया है।

बैठक 25 को


पलासी(अररिया) : प्रखंड में पंचायत चुनाव को निष्पक्ष कराने के मद्देनजर आगामी 25 अप्रैल को डाक बंगला प्रांगण में जिला प्रशासन द्वारा आदर्श आचार संहिता का पालन हेतु मुखिया, सरपंच, पंसस तथा जिप सदस्य प्रत्याशी की बैठक की जायेगी। यह जानकारी बीडीओ सह एआरओ अमिताभ व थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने संयुक्त रूप से दी।

गोलावाड़ी स्कूल में मना पृथ्वी दिवस


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय आदिवासी टोला गोलावाड़ी में शुक्रवार को पृथ्वी दिवस मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के प्रधान राजीव रंजन एवं शिक्षक रूपेश रमण ने बच्चों को पृथ्वी के संरक्षण से संबंधित विभिन्न जानकारी दी।

सत्संग से जीवन में सद्बुद्धि का विकास: धर्म स्वरूप


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के औराही सिमराहा स्थित सदगुरु कबीर कल्याण केन्द्र में तीन दिवसीय अध्यात्म वोध महोत्सव (सत्संग) का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन आचार्य श्री धर्मस्वरूप साहेब के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर श्री साहेब ने अपने उद्बोधन में कहा कि सत्संग जीवन का महत्वपूर्ण अंग है यह सभी के लिए आवश्यक है। सत्संग से जीवन में सद्बुद्धि का विकास होता है और इससे ज्ञान का द्वीप जलता है। वही सत्संग कार्यक्रम को लेकर बड़े-बड़े पंडाल बनाये गये है तथा रोशनी पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। इस सत्संग को सफल बनाने में महादेव यादव, गणेश यादव, दयानंद रजक सहित समस्त ग्रामीण जुटे है।

विश्व पृथ्वी दिवस पर विद्यार्थियों को मिली जानकारी


फारबिसगंज(अररिया) : शुक्रवार को रामलाल उच्च विद्यालय हरिपुर डाक में विश्व पृथ्वी दिवस कार्यक्रम उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को पृथ्वी के जन्म की जानकारी तथा इसकी रक्षा के बारे में विस्तारपूर्वक से समझाया। इस संदर्भ में उन्होंने फ्रांस के वैज्ञानिक वफतन, जर्मनी के वैज्ञानिक कांट और प्रसिद्ध गणितज्ञ लाप्लास द्वारा पृथ्वी की उत्पत्ति कैसे हुई इसकी वैज्ञानिक एवं तथ्यपूर्ण व्याख्यान दिया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम प्रभारी विनोद कुमार तिवारी के नेतृत्व में छात्र छात्राओं ने विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इधर पृथ्वी दिवस पर द्विजदेनी चेतना समिति के तत्वावधान में भी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष संजीव विश्वास, सचिव मनोज तिवारी, शंभू बनर्जी, राकेश देव, सतीश उपाध्याय, मृत्युंजय, रमण, शंकर आदि उपस्थित थे।

छात्रों को अब ई-जेड पे-कार्ड से मिलेगी छात्रवृति


अररिया : कालेज में पढ़ने वाले वैसे छात्र जो अनुसूचित जाति, जनजाति के अंतर्गत है, उनके लिए खुशखबरी है। उन्हें अब छात्रवृति प्राप्त करने के लिए कल्याण विभाग के दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना होगा। आवेदन करने वाले छात्र-छात्राओं को अब सीधे बैंक जाना होगा। जहां उसे ई-जेड, पे-कार्ड मिलेगा और स्क्रेच के पश्चात छात्रवृति की राशि मिलेगी।
इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी एसके मिश्रा ने बताया कि अजा व अजजा के पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव रवि परमार ने सरकार के इस फैसले के संबंध में पत्र भेजा है। जिसमें स्पष्ट लिखा है कि कालेज में पढ़ने वाले पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का आवेदन शिक्षण संस्थान के माध्यम से डीडब्ल्यूओ कार्यालय में जमा होगा। श्री मिश्रा ने बताया कि प्राप्त आवेदनों को बैंक भेज दिया जायेगा। जहां आवेदन छात्रों को बैंक ईजेड-पे कार्ड मुहैय्या करायेगी। इसके पश्चात कल्याण विभाग कार्यालय राशि विमुक्त करेगी।

Friday, April 22, 2011

भुगतान से वंचित मजदूरों ने किया एनएच जाम


कुसियारगांव (अररिया) : मनरेगा के तहत हुए कार्य का लेबर भुगतान नही होने के कारण नगर थाना क्षेत्र के कुसियारगांव बेल चौक के समीप गुरुवार को सैकड़ों मजदूरों ने उच्च पथ 57 जाम कर दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस व बीडीओ नागेन्द्र पासवान ने जामस्थल पर पहुंच कर लोगों को समझा बुझा कर जाम हटवाया।
इस संबंध में श्रमिक कमनी देवी, कलावती देवी, मुन्नी देवी, समिना खातुन, हजमोना खातुन, सुनिता देवी, राम चन्द्र कपिदेव, रंजिया देवी आदि ने बताया कि उनसे सड़क में मिट्टी भराई व पोखर खुदवा लिया गया, लेकिन अबतक भुगतान नहीं हुआ है।
वही, रोजगार सेवक रूपम कुमारी ने बताया कि मजदूरों को भुगतान के लिए चेक गढ़बनैली पोस्ट आफिस में भेज दिया गया था। जिसका भुगतान अब कल से ही करना शुरू हो जायेगा।

पंचायत चुनाव: दो के विरुद्ध प्राथमिकी, एक गिरफ्तार


कुर्साकांटा(अररिया) : प्रखंड की तेरह पंचायतों में बुधवार की देर रात तक छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया।
इसी बीच, डुमरिया पंचायत के उमवि सुंदरी के बूथ संख्या 38 के पीठासीन पदाधिकारी द्वारा सुंदरी निवासी सुरेश केसरी के विरूद्ध जबरन बोगस वोट गिराने, अंगुली पर स्याही लगाने से इंकार करने आदि की लिखित शिकायत के बाद उसके विरूद्ध कुर्साकांटा थाना कांड संख्या 48/2011 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी। सुरेश केसरी को गुरूवार की सुबह अररिया जेल भेज दिया गया। इसी प्रकार सिकटिया के निवर्तमान मुखिया ललिता देवी के शिकायत पर पगडेरा निवासी प्रमोद यादव, अजय यादव व अन्य के विरूद्ध लूटपाट एवं मारपीट करने संबंधी प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

अग्निकांड में तीन लाख की संपत्ति खाक


कुसियारगांव (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के रामपुर कोदरकट्टी मंडल टोला में गुरुवार की दोपहर लगी भीषण आग में आधा दर्जन घर जलकर राख हो गये। इस घटना में 85 हजार नगद समेत गेहूं, चावल कपड़ा जेवर आदि सामान भी जल गये हैं। लगभग तीन लाख की क्षति का अनुमान है।
आग लगने की सूचना पर दमकल के साथ कर्मी गांव पहुंच गये, लेकिन इससे पहले ही बड़ी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
इस घटना में जगदीश मंडल के घर में रखे 85 हजार रुपया जलकर नष्ट हो गये, जो बेटी की शादी के लिए रखे गये थे। पीड़ितों में दिनेश मंडल, जाबून मंडल, महावीर मंडल, जय प्रकाश मंडल शामिल है वही फारबिसगंज भाजपा विधायक पदम पराग राय उर्फ बोनु ग्रामीण कुतुब उद्दीन, दिनेश यादव, राजेश कुमार आदि ने जिला प्रशासन से तुरंत पीड़ित परिवारों को राहत देने की मांग की है।

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में आधा दर्जन जख्मी


कुसियारगांव(अररिया) : जिले में विगत 24 घंटे के दौरान हुई अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में लगभग आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। इनमें से एक को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार उच्च पथ 57 पर गैयारी पंचायत भवन के समीप वाहन की ठोकर से स्थानीय सरपंचपति हरिलाल यादव बुरी तरह जख्मी हो गये। वहीं, एक अन्य घटना में अररिया के मो. खालिक मैजिक वाहन की ठोकर से तथा खरैहिया बस्ती के झड़ी लाल यादव टेम्पो की ठोकर से जख्मी हो गए। जबकि एक और घटना में मोटरसाइकिल सवार रानीपतरा निवासी पति-पत्‍‌नी प्रमोद आनंद व रंभा देवी एक कुत्ते को बचाने में बुरी तरह जख्मी हो गये।

छात्रों को नहीं मिल रही टीसी, भविष्य अधर में


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के मध्य विद्यालय आमगाछी के पूर्व प्रधानाध्यापक मणिन्द्र कुमार विश्वास द्वारा वर्तमान प्रधानाध्यापक को प्रभार नहीं सौंपने से विद्यालय व्यवस्था चरमरा गई है। विद्यालय से आठवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण-पत्र नही दिया जा रहा है। इससे नौंवी कक्षा में उनका नामांकन कठिन हो गया है, जिससे उनके आगे की पढ़ाई बाधित हो गई है।
इस संबंध में पूछने पर बीईओ ग्यासुद्दीन अंसारी ने कहा कि एक महीना पूर्व ही मणिन्द्र विश्वास को वरीय शिक्षक घनश्याम विश्वास को प्रभार सौंपने का आदेश दिया गया था लेकिन अबतक विद्यालय संबंधी सभी पंजी मणिन्द्र विश्वास के पास ही है। यह आदेश का सरासर उल्लंघन है। बीईओ श्री अंसारी ने बताया कि उक्त शिक्षक पर कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है। इधर, प्रमाण-पत्र नही मिलने से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों में आक्रोश व्याप्त है।

गर्मी आते ही बढ़ी सर्पदंश की घटनाएं


कुसियारगांव (अररिया) : सावधान! गर्मी आते ही फिर सांपों की फुंफकार शुरू हो गयी है। आंकड़े बताते हैं कि क्षेत्र में सबसे अधिक सांप काटने की घटना अप्रेल से लेकर अक्टूबर माह के बीच होती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्प के डंसने से पिछले वर्ष सिर्फ सदर अस्पताल अररिया में इलाज के दौरान आधा दर्जन से अधिक लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि बहुत सारे मरीज तो झाड़-फूंक के चक्कर में अस्पताल पहुंच ही नहीं पाये और वहीं दम तोड़ दिया। उसे जोड़ा जाय तो मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है। सिविल सर्जन सीके सिंह बताते हैं कि सदर अस्पताल में पिछले साल सर्प दंश के 158 मरीज इलाज के उपरांत ठीक हो गये। उन्होंने बताया कि अधिकांश सर्प में मारक विष नहीं होता है किंतु लोग दहशत में आ जाते हैं जिससे उसकी हालत बिगड़ जाती है।
ज्ञात हो कि गर्मी शुरू होते ही सर्प हवा खोरी के लिए विचरण करने लगते हैं। इसी दौरान खेतों व जंगलों में लोग उसके शिकार हो जाते हैं। आंकड़े बताते हैं कि सर्प दंश के अधिकांश शिकार मजदूर, किसान व ग्रामीण होते हैं। खेतों में काम करने के दौरान व मवेशी चराने के समय अन्यथा चलने फिरने के दौरान सर्प डंस लेते हैं। हालांकि पिछले साल घरों में भी सांप काटने की कई घटनाएं प्रकाश में आयी थी। दरअसल मिट्टी व फूस के बने घरों में खासकर बर्षात के दिनों में सांप अंदर आ जाते हैं। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में सर्प दंश के बाद अधिकांश मरीज अब भी झाड़-फूंक के चक्कर में पड़ जाते हैं जिस कारण विष शरीर में फैल जाता है। जानकार यह भी बताते हैं कि क्षेत्र में जहरीला सर्प बहुत कम हैं। क्षेत्र में विषैले सांपों की प्रजातियां अब भी मौजूद हैं जिनसे बचने की जरूरत है। क्षेत्र में पाये जाने वाले जहरीले सर्पो में करैत, गेंहुंवन, दुधिया गैहुंवन आदि शामिल हैं। हालांकि इसका उपचार भी संभव है, लेकिन समय पर उसे अस्पताल पहुंचाने की जरूरत है और कारगर दवा देने की भी आवश्यकता है। हालांकि लोगों की शिकायत है कि यहां के पीएचसी में समय पर कारगर दवा उपलब्ध नहीं रहती है। सिविल सर्जन सीके सिंह बताते हैं कि अस्पताल में दवा उपलब्ध है तथा राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा दवा को चयनित कर भेजा जाता है। उन्होंने सर्प दंश पीड़ितों को तत्काल 6 गुणा 8 इंच पर अलग-अलग बांध कर हल्का चीरा लगाने की सलाह दी जिससे विष भरा रक्त बाहर निकलता रहेगा।

सूद सहित बीमा राशि के भुगतान का आदेश


अररिया : जिला उपभोक्ता फोरम, अररिया की पीठ ने बजाज एलियांज व अन्य के विरुद्ध दायर एक मामले में सुनवाई पूरी की तथा मामले के शिकायत वार्ता को सूद समेत दो लाख चार हजार रुपये भुगतान करने का निर्देश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार फारबिसगंज के बसगरा रामपुर निवासी बीबी सोगरा खातुन ने वाद संख्या 10/09 दायर की थी। इस मामले में जीटीएफएस फारबिसगंज, जेनरल इंसोरेन्स कंपनी लि. कोलकत्ता स्थित बजाज एलियांज 3 के शाखा प्रबंधक तथा रिजिनल मैनेजर को विपक्षीगण बनाया था। शिकायत कर्ता के पति रईस खां के नाम से दो लाख राशि का बीमा कराया गया, जिसकी मृत्युपरांत नोमनी बनी बीबी सोगरा खातुन ने मामला दायर की। इस मामले में फोरम के अध्यक्ष समीर कुमार झा तथा स्मीता सिंह आदि सदस्य की पीठ ने सुनवाई की तथा विपक्षी बने बजाज एलाइंज के शाखा प्रबंधक अन्य के विरुद्ध आदेश पारित किया, जिसमें बीमा राशि दो लाख समेत दो-दो हजार वाद खर्च व हर्जाना राशि भुगतान करने का आदेश दिया। साथ ही बीमा राशि का नौ प्रतिशत सूद वाद दायर के वक्त से भुगतान करने का भी आदेश दिया।

आगजनी में महिला समेत दो बच्चे झुलसे

फारबिसगंज : नरपतगंज प्रखंड के डुमरिया गांव में गुरुवार की देर शाम आगजनी की घटना में एक महिला समेत दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए। जानकारी के अनुसार इस घटना में ऐजुल खातून व उसके बच्चे नासरीन व मजीद बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों के सहयोग से इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

इंदिरा आवास की राशि हड़पने के आरोप में मुखिया पर प्राथमिकी

अररिया : अररिया प्रखंड के ग्राम पंचायत कुसियारगांव के कई लाभुकों के आवास की राशि हड़पने के आरोप में मुखिया लक्ष्मी ऋषिदेव के विरूद्ध गुरूवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। प्राथमिकी प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान के पत्रांक 655 दिनांक 21 अप्रैल के आलोक में की गयी है। बताया जा रहा है कि गत दो माह पूर्व ही उ क्त पंचायत के जांच में अनुमंडल पदाधिकारी अररिया ने आवास की राशि में व्यापक पैमाने पर हेराफेरी की शिकायत सामने आयी थी। इसके बाद एसडीओ ने बीडीओ को आरोपियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करने क निर्देश दिया था। दर्ज प्राथमिकी में आधा दर्जन लाभुकों ने आरोप लगाया है कि वर्ष 2008-09 में उनके नाम से आवास स्वीकृत हुआ था। लेकिन मुखिया श्री ऋषिदेव ने प्रत्येक लाभुकों के दस हजार रूपये की राशि हड़प ली। वहीं महरम ऋषिदेव ने आरोप लगाया है कि मुखिया ने लाभ की सूची में नाम देने के लिए 500 रूपये की मांग की थी। 300 रूपये अग्रिम दिया भी लेकिन आज तक उन्हें लाभ नहीं मिला।

तूफान पीडि़त परिवारों की स्थिति दयनीय

फारबिसगंज(अररिया) : मंगलवार को फारबिसगंज अनुमंडल के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में आयी भीषण चक्रवाती तूफान व ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हजारों परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। लोग खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं। साम‌र्थ्यवान लोग अपने आशियाने को किसी प्रकार दुरूस्त करवा रहे हैं लेकिन सैकड़ों परिवार अब भी ऐसे हैं जो किंकर्तव्य विमूढ़ की स्थिति में हैं। उनके समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है। बताया जाता है कि सरकारी स्तर पर अब तक इन पीड़ितों की सूधि नहीं ली गयी है जिस कारण इनमें क्षोभ व्याप्त है। इधर पंचायत चुनाव को लेकर पीड़ित परिवारों के बीच आश्वासन के घूंट पिलाने में जनप्रतिनिधि, उम्मीदवार तथा उनके नुमाइंदे पीछे नहीं है। बावजूद इसके पीडि़त परिवारों को जरूरत की पूर्ति नहीं हो पा रही है। तूफान के कारण खेतों में लगे गेहूं, मक्का आदि फसल बर्बाद हो जाने के कारण किसानों की कमर टूट गयी है।

आधा दर्जन घर जले, डेढ़ लाख का नुकसान

रानीगंज (अररिया) : रानीगंज थानान्तर्गत बेलसरा गांव के उप स्वास्थ्य केंद्र के निकट गुरूवार को आग लगने से तीन परिवार के करीब आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में नगदी सहित डेढ़ लाख की संपत्ति जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवारों में भरत यादव, योगेन्द्र यादव, बासुदेव यादव शामिल है। आग लगने का कारण चूल्हे के चिंगारी से निकली आग का कारण बताया जाता है। पछुआ हवा होने के कारण तीनों परिवारों के घर सहित सभी सामान घर जलकर स्वाहा हो गये।

विधिक शिविर में महिला व बच्चों के देखभाल पर चर्चा


अररिया : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार गुरुवार को स्थानीय अदालत स्थित विधिक सहायता सह सुलह केन्द्र प्रागंण में एक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जहां महिला एवं बच्चों के देखभाल व उनकी सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की गयी।
आयोजित इस शिविर में त्वरित न्यायालय के सभी न्यायाधीशगण, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक, सब जज व सचिव अजीत कुमार सिंहा, एसडीजेएम किशोरी लाल व प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार आदि अधिकारीगण, अधिवक्ता रीता घोष, वीणा झा, प्रभा कुमारी, सुधा कुमारी आदि समेत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश, सीडीपीओ गायत्री श्रीवास्तव, नामित घोष आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में महिला व बच्चों के उचित देखभाल तथा उनकी सुरक्षा पर विस्तृत प्रकाश डाला गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगा अभाविप का आंदोलन

फारबिसगंज(अररिया) : देश में व्याप्त राजनैतिक भ्रष्टाचार के विरूद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा। यह बातें परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने बुधवार की शाम आयोजित कार्यकर्ताओं के बैठक को संबोधित करते हुए कहा। बैठक का आयोजन खगड़िया में संपन्न परिषद की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णय एवं पारित प्रस्तावों पर चर्चा के लिए किया गया। बैठक में प्रदेश मंत्री श्री कुमार ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि अभाविप अपने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए संपूर्ण बिहार में जहां 25 अप्रैल से 5 मई के बीच जिला और अनुमंडल मुख्यालय पर सेमिनार और संगोष्ठी का आयोजन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों से चुप्पी तोड़ हल्ला बोलने का आह्वान किया जायेगा। सभी जिला में वर्ष 2011 के लिए संगठनात्मक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा। बताया कि 15 से 25 मई के बीच सभी जिला मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार विरोधी रैली और प्रदर्शन का आयोजन परिषद करेगी। बैठक में प्रांतीय सदस्य रविशंकर यादव, आशीष देवराज, अभिषेक यादव, सुरेश यादव, अमित कर्ण, किशोर कुमार, आशीष छोटू, राज प्रकाश चौधरी, आशुतोष मिश्र आदि उपस्थित थे।

अवैध निकासी मामले में नहीं हुई कार्रवाई


जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के बैंक आफ बड़ौदा शाखा तारण से होली के पहले ही मनरेगा पीओ सुनील कुमार के खाते से बैंक कर्मियों व बिचौलियों की मदद से अवैध रूप से एक लाख 94 हजार रूपये निकासी कर लिये जाने के बावजूद दोषी लोगों के विरूद्ध अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है। जिस कारण जालसाजों के हौसले बुलंद दिख रहे हैं। इधर,पीओ सुनील कुमार ने बताया कि अवैध निकासी मामले में दोषी काकन पंचायत के समिति सदस्य मो. ताजुद्दीन एवं अन्य द्वारा जमा कर दी गयी है।
गौरतलब है कि उक्त शाखा के मुश्ताक नामक खाताधारी के चेक पर पीओ का खाता नंबर एवं जाली हस्ताक्षर कर राशि निकासी कर ली गयी थी। जालसाजों के विरूद्ध अब तक कानूनी कार्रवाई नहीं किये जाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र में चर्चाएं शुरू हो गयी हैं।

शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर बैठक


सिकटी(अररिया) : आगामी 24 अप्रैल को होने वाले पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष माहौल में कराये जाने को लेकर गुरूवार को प्रखंड मुख्यालय सिकटी में जिलाधिकारी एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक ने बैठक की।
बैठक में उपस्थित अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी श्री सरवणन ने कहा कि एक बूथ पर एक ही पोलिंग एजेंट रहेंगे। स्याही लगे हुए व्यक्तियों का वोट दुबारा किसी भी हालत में नहीं पड़ने दिया जाएगा। अगर ऐसे व्यक्ति पकड़े गये तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। शाम पांच बजे तक जो भी व्यक्ति लाइन में रहेंगे उनका वोट पड़ेगा। उन्होंने अनुरोध किया कि शरारत न करें। शरारती व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के चुनाव से ज्यादा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। एसपी गरिमा मलिक ने अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव शांतिपूर्ण हो तथा सहयोग की अपील की। इस अवसर पर एसडीओ विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, डीसीएम विजय कुमार, सीआई अनिल कुमार, निर्वाची पदाधिकारी तौकीर अकरम, बीडीओ त्रिपुरारी शर्मा, सीओ श्रीराम सिंह, एसएसबी सिकटी कैंप प्रभारी जीत राम वर्मा, सिकटी थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार, बरदाहा थानाध्यक्ष एसएन सिंह आदि उपस्थित थे।

चुनाव कार्य में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त: सरवणन

भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर जिलाधिकारी एम सरवणन व एसपी गरिमा मलिक ने गुरूवार को प्रखंड कार्यालय में बाढ़ राहत शेड में अधिकारियों समेत क्षेत्र के प्रत्याशियों के साथ बैठक की। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज, एसडीपीओ फारबिसगंज के साथ प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राधेय सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला, थानाध्यक्ष भोला सिंह, पंचायत चुनाव निर्वाची पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा संग बड़ी संख्या में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे। कार्यक्रम में निष्पक्ष व शांतिपूर्ण चुनाव कराये जाने के मुद्दे पर जिलाधिकारी श्री सरवणन ने कहा कि कार्य में कोताही या लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध व मुस्तैद है। मतदाता के सुविधा को ध्यान में रखते हुए तमाम मतदान केंद्रों का चयन कर लिया गया है। जिस पर पंचायत के विभिन्न पद हेतु शांतिपूर्ण ढंग से मत डाले जायेंगे। वहीं पुलिस कप्तान गरिमा मलिक ने शांति भंग करने वालों के विरूद्ध त्वरित कार्रवाई हेतु पुलिस प्रशासन को मुस्तैद व सजग होने की बात कही। पुलिस कप्तान मलिक ने कहा कि चुनाव में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी प्रशासनिक विफलता होगी। साथ ही इससे निपटने के लिए पुलिस प्रशासन सक्षम व स्वतंत्र है। जिलाधिकारी व एसपी ने आगामी चुनाव में शांति बनाये रखने हेतु जनप्रतिनिधियों से अपील की।

Wednesday, April 20, 2011

उपेक्षा के कारण मर रहे कुएं


अररिया : कुएं 'मर' रहे हैं। अब पुरानी बात नहीं रही कि जब कुओं को स्टेटस सिंबल माना जाता था। आधुनिकता के प्रवेश ने समाज से यह सदियों पुरानी धरोहर छीन ली है।
किसी वक्त अररिया जैसे जिले में दो हजार से अधिक पक्के कुएं थे। पेय जल, स्नान, संध्या वंदन आदि के लिये कुओं का उपयोग होता था। प्रमुख सड़क के किनारे बड़े व ऊंची जगत वाले कुएं दिलवाये जाते थे। इन कुओं पर न केवल स्नान व वस्त्र बदलने की व्यवस्था रहती थी, बल्कि राही बटोही यहां विश्राम भी करते थे। अररिया जैसे जिले में जहां अंडर ग्राउंड वाटर लेवल बेहद नजदीक है कुओं की उपयोगिता अपार थी। कुएं सामाजिक सरोकार के स्थल थे तथा गांव समाज में बहुत सी खबरों का उद्गम कुआं स्थल से ही होता था।
लेकिन बीसवीं सदी में हैंड पंप के आ जाने के बाद से कुओं की संख्या लगातार घटती गयी है। कुओं को मेनटेन कौन करे? उन्हें साफ करने की जहमत कौन उठाए? सरकारी तंत्र तो मूक दर्शक ही बना रहता है। अब तो कुओं में मिट्टी व झाड़ झंखाड़ भर कर उन्हें समय से पहले ही मौत दी जा रही है। दरअसल कुएं बन गये हैं कचरा पेटी। कोई देखने वाला नहीं।
अररिया के गांवों में कुओं की महत्ता का पता इसी से चलता है कि शादी ब्याह जैसे महत्वपूर्ण अवसरों पर समारोह की शुरूआत आज भी इनार पूजा (कूप पूजन) से ही होती है। गांवों में शादी से पहले कूप पूजन व नगहर भरने की परंपरा आज भी कायम है।
पुराने कुओं के साथ जुड़ा नास्टेलजिया अब भी कहीं न कहीं मौजूद है। बौंसी बाजार स्थित तीसरी कसम में चित्रित कुआं हो या फिर अमर कथा शिल्पी फणीश्वर नाथ रेणु के दरवाजे पर अब भी मौजूद अष्टपहल कुआं, कहीं न कहीं कुआं अपने निर्माण कर्ता की सामाजिक हैसियत को बतलाते हैं।
बौंसी बाजार का कुआं तकरीबन अस्सी नब्बे साल पहले परमेश्वर दयाल नामक
व्यवसायी ने दिलवाया था। लगभग दस फुट ऊंची जगत वाला कुआं आज भी शान के साथ खड़ा है। हालांकि दीवारों में क्रैक्स हो गये हैं, लेकिन खंडहर ही बताती है कि इमारत कभी बुलंद रही होगी।
इस कुएं के साथ मनोरंजक तथ्य यह जुड़ा है कि इसे तीसरी कसम की लोकेशन शूटिंग के दौरान चित्रित किया गया था। चंपानगर मेले से फारबिसगंज मेले की ओर वहीदा रहमान को अपनी गाड़ी में लेकर राजकपूर इसी कुएं की बगल से आते हैं। इतना ही नहीं इस कुएं की शानदार विरासत यह है कि यहां स्वतंत्रता सेनानी व उनकी तलाश में लगी ब्रिटिश पुलिस दोनों पनाह लेते थे। हालांकि समय जरूर आगे पीछे होता था। बौंसी बाजार के लोग इस कुएं को अपनी धरोहर मानते हैं।
इसी तरह प्रख्यात कथा शिल्पी रेणु के पिता शिला नाथ मंडल ने अपने दरवाजे पर एक खूबसूरत अष्टपहल कुआं दिलवाया था। यह कुआं आज भी अच्छी हालत में है।

कुर्साकाटा में मतदान शांतिपूर्ण


अररिया/कुर्साकांटा : कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बुधवार को जिले के कुर्साकाटा प्रखंड की तेरह पंचायतों में बड़ी संख्या में मतदाता वोट डालने निकले। समाचार लिखे जाने तक साठ प्रतिशत से अधिक वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था। वहीं, कुछ बूथों पर वोट गिराने का कार्य चल ही रहा था। पुलिस ने मतदान में गड़बड़ी फैलाने के आरोप में 32 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नौ मोटरसाइकिलें व एक उम्मीदवार की बाइक से
देसी शराब के पांच पाउच भी सीज किये हैं। शांतिपूर्ण मतदान को ले डीएम एम सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक लगातार सक्रिय नजर आये।
कुछ स्थानों पर विभिन्न प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हल्की झड़प के अलावा कुल मिला कर मतदान शांतिपूर्ण रहा।
आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मतदान के दौरान उपद्रव करने, अशांति फैलाने व निरोधात्मक कार्रवाई का उल्लंघन करने के आरोप में 32 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। उनके पास से नौ मोटर साइकिलें भी जब्त की गयी हैं।
जिलाधिकारी एम. सरवणन एवं पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक सुबह लगभग छह बजे ही प्रखंड कार्यालय पहुंच गये थे। सुबह सात बजे सभी 175 बूथों पर मतदान कार्य प्रारंभ हो गया। दोनों अधिकारी इसके बाद से लगातार चुनाव कार्य का जायजा लेते रहे।
कुआड़ी स्थित विसनपुर बूथ नं. 27 पर दो गुटों के बीच वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को ले झड़प हो गयी। प्रखंड मुख्यालय के निकट स्थित डहुवाबाड़ी बूथ पर हुई एक अन्य झड़प में गालिब नामक मतदाता जख्मी हो गया। मतदान को ले वोटरों में भारी उत्साह नजर आया। सुबह 7 बजे मतदान प्रारंभ होने से पूर्व ही बूथों पर मतदाताओं की कतार लग चुकी थी। महिला व पुरुष मतदाताओं ने चिलचिलाती धूप के बावजूद घंटों पंक्ति में खड़े होकर मतदान किया। दोपहर के वक्त मतदान की गति धीमी हो गयी, लेकिन पुन: 3 बजे के बाद बूथों पर फिर भीड़ इकट्ठा होने लगी। बूथ से सौ मीटर तक सशस्त्र बलों की मुस्तैदी बनी रही। मतदान के क्रम में सभी बूथों पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो.कासिम, अपर समाहर्ता कपिलेश्वर विश्वास, डायरेक्टर डीआरडीए जफर रकीब, एनडीसी नरेन्द्र प्र. सिंह, सीडीपीओ विजय कुमार, डीएसओ रविन्द्र राम निरीक्षण करते देखे गये।

तूफान पीड़ितों को राहत उपलब्ध कराने की मांग


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज अनुमंडल क्षेत्र में पिछले दिनों आये तूफान एवं ओलावृष्टि से हुए व्यापक क्षति के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से पीड़ितों में क्षोभ व्याप्त है। लोगों का कहना है कि नगर के सभी 25 वार्डो व ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान हुआ तथा सैकड़ों परिवार इससे प्रभावित हुए हैं। किंतु अब तक किसी ने सुधि नहीं ली है। इस संबंध में नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि नप की ओर से वरीय अधिकारियों एवं सरकार के पास सैकड़ों परिवार के नुकसान होने की सूचना देकर राहत एवं मुआवजा की मांग की गयी है। लोगों ने सरकारी एवं जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित राहत उपलब्ध कराने की मांग की है। इधर कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिल सिन्हा ने पीड़ितों को मुआवजा दिये जाने की मांग की है।

वेस्ट एजूकेशनिस्ट अवार्ड के लिए प्राचार्य का चयन


अररिया : स्थानीय मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल अररिया आरएस के प्राचार्य डा. वीरेन्द्र नाथ झा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए इंटरनेशनल इंस्टीच्यूट आफ एजूकेशन एंड बिजनेस, दिल्ली ने वेस्ट एजुकेसनिस्ट एवार्ड के लिए चयनित किया है। इस आशय की सूचना संस्था के चेयरमैन ने पत्र के माध्यम से दी है। ज्ञातव्य है कि यह एवार्ड 5 जून को दिल्ली में संस्था द्वारा आयोजित सेमिनार में प्रदान किया जायेगा। मोहिनी देवी मेमोरियल स्कूल के डायरेक्टर डा. संजय प्रधान ने प्राचार्य को एवार्ड दिये जाने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मेमोरियल देवी स्कूल के लिए यह गर्व की बात है।

किसानों को मुआवजा देने की मांग


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र में ओलावृष्टि से हुई व्यापक क्षति से पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग डोड़िया सोनापुर पंचायत के पूर्व समिति सदस्य मो. मोईन ने जिला प्रशासन से की है। उन्होंने बताया कि लगातार कई बार कुदरती प्रकोप से किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है। विपदा की इस घड़ी में यदि किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं मिलती है तो किसान पाट की खेती नहीं कर पायेंगे। उन्होंने बताया कि ओलावृष्टि से पुरन्दाहा में गेहूं की फसल को व्यापक नुकसान हुआ है।

बाल बाल बचे डीएम व एसपी


कुर्साकांटा (अररिया) : प्रथम चरण के चुनाव के दौरान प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण चुनाव को ले पहुंचे जिलाधिकारी एम. सरवणन एवं पुलिस अधीक्षक गरिमा मलिक की गाड़ी दुर्घटना का शिकार हुई परंतु दोनों बाल बाल बच गये।
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग छ: बजे अररिया से कुर्साकांटा आने के क्रम में हत्ता चौक के निकट जिलाधिकारी की गाड़ी आगे चल रही दूसरी गाड़ी से जा टकरायी। उस समय जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक एक ही गाड़ी में थे। हालांकि दोनों अधिकारी बाल-बाल बच गये। गाड़ी में आंशिक क्षति पहुंची है।

नियोजन समिति के निर्णय के खिलाफ डीईओ का आदेश


अररिया : क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक, पूर्णिया द्वारा हटाये गये कर्मी मो. शौकत आलम को बिना आदेश प्राप्त कर प्रतिनियुक्ति करने का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि डीईओ कार्यालय की एक और अजीबोगरीब कार्रवाई सामने आयी है। जिला परिषद माध्यमिक शिक्षक नियोजन समिति के निर्णय के आलोक में कार्रवाई करते हुए अध्यक्ष की भूमिका निभाते हुए डीईओ ने समिति के निर्णय के विरुद्ध एक आदेश जारी कर दिया। हालांकि आरडीडीई पूर्णिया ने उस आदेश को रद्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार नियोजन समिति ने प्रथम चरण शिक्षक नियोजन में नियोजित चार हाई स्कूल शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्णय 25 अगस्त 10 को लिया था। जिसमें दरबारी राय उवि महथावा के सगमलाल रजक, रामानुग्रह के नंदकिशोर राम तथा उवि जोकीहाट के विश्वनाथ पासवान के नाम शामिल है। इसके पूर्व गत सात जून 10 को इनके विरुद्ध आपत्ति प्राप्त हुई थी।
नियोजन समिति के द्वारा लिये गये निर्णय पर जिला शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार ने पूरे सात माह बाद अमल किया। इस दौरान इन शिक्षकों को वेतन मिलता रहा। दिलचस्प बात यह है कि डीईओ श्री कुमार ने 15 मार्च 11 को आदेश जारी कर उक्त चारों शिक्षक के नियोजन को समिति के निर्णय के आलोक में रद तो कर दिया। लेकिन पुन: दो-तीन दिन बाद ही एक नया आदेश जारी कर सगमलाल रजक को बहाल कर दिया, जो नियोजन समिति नियमों की अनदेखी है। परंतु पूर्णिया आरडीडीई ने डीईओ के इस आदेश को निरस्त करते हुए सगमलाल रजक का नियोजन पुन: रद कर दिया।
डीईओ श्री कुमार के इस मनमर्जी आदेश जारी करने का मामला काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। इस संबंध में डीईओ श्री कुमार ने यह माना है कि नियोजन समिति के द्वारा रद नियोजन को कोई बहाल नहीं कर सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही मैने आदेश जारी किया था, परंतु आरडीडीई द्वारा उसे रद कर दिया गया है।

हड़ियाबाड़ा के पांच पंचायत शिक्षक कार्यमुक्त


अररिया : प्रथम चरण शिक्षक नियोजन 2006 में बरती गयी अनियमितता का मामला धीरे-धीरे खुलने लगा है।
अपीलीय प्राधिकार ने पिछले एक माह में अररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिम व दियारी पंचायत के 35 पंचायत शिक्षकों को कार्य से मुक्त कर वेतन बंद करने का फैसला सुनाया है।
वहीं, अपने ताजा फैसले में
जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के सदस्य वजीन्द्र नारायण सिंह ने अररिया प्रखंड के ही हड़ियाबाड़ा पंचायत के पांच नियोजित शिक्षकों को शिक्षण कार्य से मुक्त कर दिया। फैसले के मुताबिक पंचायत के नियोजित शिक्षक नरगिस सुल्ताना व सुल्ताना खानम की नियुक्ति को अवैध मानते हुए उन्हें शिक्षण कार्य से मुक्त किया गया है। इसके अतिरिक्त रोबीन ऋषि, मनोज ऋषिदेव एवं मिश्रीलाल रजक को भी कार्य से मुक्त कर दिया गया है। प्राधिकार ने नियोजन समिति ने अध्यक्ष मुखिया व सचिव से स्पष्टीकरण भी पूछा है। बताया गया है कि नरगिस सुल्ताना मुखिया की बहु है तथा उनकी नियुक्ति अवैध तरीके से की गयी थी।

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष पर अनुशासनिक कार्रवाई की अनुशंसा

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में व्यवस्था को दुरुस्त करने एवं लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों के विरुद्ध शिक्षा विभाग ने नकेल कसना शुरू कर दी है। फिलहाल अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह एमडीएम पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद शर्मा ने मध्य विद्यालय भाग तुर्केली के प्रधानाध्यापक सह जिला प्राथमिक शिक्षक संध के अध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस पर अनुशासनिक कार्रवाई के लिए डीएसई अहसन के पास अनुशंसा की है।
श्री शर्मा ने बताया कि अनुशासनिक कार्रवाई के बाद जरूरत पड़ने पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा सकती है। श्री शर्मा ने बताया कि ग्यारह अप्रैल को विद्यालय के निरीक्षण के दौरान करीब दो बजे विद्यालय पूर्णत: बंद पाया गया तथा सभी शिक्षक विद्यालय से अनुपस्थित थे। इस सिलसिले में श्री शर्मा ने स्पष्टीकरण पूछकर प्र.अ. अब्दुल कुद्दुस से 16 अप्रैल तक जवाब मांगा था लेकिन निर्धारित समय सीमा के बाद भी स्पष्टीकरण का जवाब श्री कुद्दुस द्वारा समर्पित नही किया गया। दूसरी ओर श्री शर्मा ने प्रखंड के अन्य कई शिक्षकों पर कार्रवाई के संकेत दिये हैं। एमडीएम पदाधिकारी के लगातार जोकीहाट दौरे से लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मचा है।

पतंजलि योग पीठ करायेगी योग साधकों के बीच प्रतियोगिता


अररिया : नगर स्थित ठाकुर बाड़ी प्रांगण में पतंजलि योग पीठ की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रो. कमल नारायण यादव ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में देश को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए योग एवं प्राणायाम को आवश्यक बताया गया। बैठक में निरोगी भारत बनाने के लिए 15 मई तक जिले के 218 पंचायतों में पंचायत समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया जिसमें पंचायत संयोजक, महिला पंचायत संयोजक, पंचायत सह संयोजक, महामंत्री, पंचायत मंत्री, पंचायत युवा भारत एवं पंचायत संरक्षक बनाये जायेंगे। वहीं 15 जुलाई को 16 वर्ष से से कम तथा 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के योग साधकों के बीच योग आसन प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले को 5100, द्वितीय 2100 तथा तृतीय को 1100 रूपये दिये जायेंगे। जिले से चयनित तीन तीन उम्मीदवारों की प्रतियोगिता राज्य स्तर पर 20 जुलाई को आयोजित की जायेगी। राज्य में प्रथम आने वाले को 25000, द्वितीय को 11000 एवं तृतीय को 5100 रूपये दिये जायेंगे। राज्य से चयनित तीन प्रतिभागियों को केंद्र स्तर पर 4 अगस्त को हरिद्वार में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामलखन राम, महासचिव शंकर आनंद, प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण दास, सरयू प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, नवल किशोर सिंह, अरूण कुमार मंडल, गुलाब चंद्र विश्वास, रामनाथ गुप्ता, महिला प्रभारी शांति देवी, योग शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा, विद्यानंद जी महाराज, विवेकानंद यादव, देवनारायण भगत आदि उपस्थित थे।

बीटीएफ की बैठक


पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी प्रागंण में बुधवार को आगामी पल्स पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रभारी डा. जहांगीर आलम ने की। मौके पर एसएमओ डा. अरुण कुमार पांडेय, प्रखंड मोनिटर सिकंदर चौरसिया, डा. एपी सिंह, डा. इकबाल हुसैन, डा. अरुण कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक मो. खतीब अहमद, पवन बजरंग आदि मौजूद थे।

सिकटी:द्वितीय चरण के चुनाव को ले प्रशासन मुस्तैद

सिकटी(अररिया) : द्वितीय चरण में 24 अप्रैल को प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक कवायद अंतिम चरण में है। प्रशासन ने शांतिपूर्ण व स्वच्छ मतदान कराने का दावा किया है। इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद भी प्रतीत होता है। इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी तौकीर अकरम ने बताया कि प्रखंड में बिल्कुल निष्पक्षता के साथ शांतिपूर्ण वातावरण में पंचायत चुनाव कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिए सारी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी चुनाव कर्मियों को बूथों पर जाने की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी गयी है। उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य के लिए 150 गाड़ियों की आवश्यकता है। जिसमें अधिकांश की व्यवस्था कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के वाहन मालिकों की सूची तैयार की गयी है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को बारह बजे तक यदि वाहन मालिकों द्वारा वाहन जमा नहीं कराया गया तो उन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश बीडीओ को दिया गया है। निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिलाधिकारी व अररिया एसपी गुरूवार को 11 बजे प्रखंड मुख्यालय में अभ्यर्थियों को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कुल 189 बूथों का सत्यापन कर लिया गया है। जहां पूर्ण सुरक्षा की व्यवस्था की गई है।

मधुबनी के युवक को चाकू मार कर किया जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : किसी बात को ले नगर थाना क्षेत्र के सुभाष स्टेडियम चौक समीप बुधवार की शाम अज्ञात लोगों द्वारा अररिया कोसी कालोनी हनुमंत नगर से जिला मधुबनी थाना राज नगर गांव कोलक जा रहे सरवन कुमार झा को चाकू मारकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है।
इस संबंध में श्री झा की पत्‍‌नी ने बताया कि हम रिक्शा से उतर कर सामान लेने दुकान गये इसी बीच अज्ञात लोगों द्वारा मेरे पति को चाकू से वार कर जख्मी कर दिया गया। हालांकि बदमाशों ने कोई सामान नहीं लूटा है। मामले को ले पुलिस अस्पताल पहुंच तहकीकात में जुट चुकी है। महिला ने यह भी बताया कि हमलावार से पति को बचाने के क्रम में मैंने बदमाश को दांत से काट जख्मी कर दिया है।

वाहन चालक सहित दो जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : जिले के अलग-अलग मार्गो पर विगत 24 घंटे के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में मोटर साइकिल चालक समेत दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। वहीं चिकित्सक ने एक को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार अररिया-फारबिसगंज मार्ग मानिकपुर समीप अपने ही वाहन से ठोकर लगने के कारण काकन निवासी ने इजहार बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे चिकित्सक डा. ओम प्रकाश ने पूर्णिया रेफर कर दिया।

मतदाताओं की चुप्पी से प्रत्याशी परेशान


फारबिसगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में पंचायती चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, गांवों में सरगर्मी बढ़ने लगी है। प्रत्याशी द्वारा वोटरों को लुभाने का प्रयास तेज कर दिये गये है। लेकिन ग्रामीण मतदाता चुप्पी साधे हुए हैं। समर्थन की बात सभी प्रत्याशियों से की जा रही है। मतदाताओं द्वारा सभी प्रत्याशियों को अपना और पूरे परिवार का वोट उसे ही देने की बात कह कर आश्वस्त किया जा रहा हैं। 12 मई को फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के 32 पंचायतों में मतदान होना है। गावों में फिलहाल चुनावी चर्चा जोर पकड़ने लगी है। लेकिन मतदाता द्वारा किसी प्रत्याशी को समर्थन देने की बात कहने से बच रहे। हरीपुर पंचायत के हरीपुर चौक पर दिनेश प्रसाद नामक एक ग्रामीण ने बताया कि मुखिया-सरपंच में किस प्रत्याशी का पलड़ा भारी तो दिनेश ने कहा कि छोटे से पंचायती क्षेत्र में सभी एक-दूसरे के करीबी हैं। इसलिए खुलकर समर्थन या विरोध की बात नही कह सकता। इसी तरह सैफगंज पंचायत में एक मतदाता ने कहा इस बार भी अच्छे प्रत्याशी को चुनेंगे। नये-पुराने प्रत्याशियों का आकलन प्रक्रिया हो रहा है। लेकिन ग्रामीण मतदाता इस बात का खास ध्यान रख रहे हैं कि अपने हीं करीबी प्रत्याशियों के समर्थन या विरोध में वे खुद पिस न जाय। बस मतदान के दिन चुप-चाप एक पर ठप्पा लगा देना है। इस स्थिति से परिचित प्रत्याशी वोट बैंक के आंकड़ों में उलझे हुए हैं।

दो एचएम व चार शिक्षक पर कार्रवाई की अनुशंसा


अररिया : शिक्षण व्यवस्था व शिक्षा विभाग के तंत्र को ठीक करने के उद्देश्य के साथ काम करने वाले अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह मध्याह्न भेजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी चन्द्रशेखर प्रसाद शर्मा ने दो प्रधानाध्यापक समेत सह छह शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की अनुशंसा की है। जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को दिये गये रिपोर्ट में श्री शर्मा ने गत 11 अप्रैल को अररिया व जोकीहाट प्रखंड के कई स्कूलों के निरीक्षण के क्रम में पाया कि अररिया के प्रावि बेलबाड़ी में मात्र एक शिक्षक मौजूद थे तथा न तो एक छात्र था और न हीं एमडीएम चल रहा था। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने 11 अप्रैल को उत्क्रमित मवि बैरगाछी भी बंद पाया था।
जोकीहाट प्रखंड के मवि भाग तुरकैली के प्रागंण में हीं उत्प्रेरण केन्द्र चलने की रिपोर्ट उन्होंने दी है। साथ हीं हेडमास्टर द्वारा स्पष्टीकरण का जवाब भी नहीं दिये जाने के कारण उनके विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है। प्रखंड के मवि चैनपुर के शिक्षक प्रकाश नारायण विश्वास व बीबी नुसरत खातुन बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने, नवसृजित प्रावि दुर्गापुर के हेडमास्टर व दो शिक्षक पर स्कूल नहीं आने तथा कागज पर एमडीएम चलाने का आरोप लगाया गया है। निरीक्षण प्रतिवेदन में श्री शर्मा ने इन शिक्षकों के साथ-साथ उत्क्रमित मवि चौकता के हेडमास्टर पर एमडीएम का अभिलेख घर में रखने के मामले में इन पर भी अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

ओलावृष्टि: मुआवजा मद में मिले 21 लाख


नरपतगंज (अररिया) : गत पिछले दिनों आये प्रखंड क्षेत्र के कुछ पंचायतों में ओलावृष्टि से हुए काफी मात्रा में फसल की क्षति हुए थे। उस क्षतिपूर्ति के रूप में 21 लाख रुपया की आवंटन की गई है। पर कर्मचारी एवं पदाधिकारी के चुनाव कार्य में व्यस्त रहने के कारण उस राशि का वितरण नही किया जा सका है। अंचल पदाधिकारी जयराम सिंह एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी राम प्रवेश यादव ने बताया कि मुआवजा राशि का बंटवारा जल्द ही कर दिया जाय साथ ही उन्होंने बताया कि सिंचित भूमि वालों को फसल क्षति के रूप में चार हजार रु. तथा असिंचित भूमि वाले किसानों को दो हजार रु. प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जायेगा।

पंचायत चुनाव: प्रखंड में बने 408 मतदान केन्द्र


नरपतगंज (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आगामी 6 मई को होना है। जिसके लिए पूरे प्रखंड में कुल 408 मतदान केन्द्र बनाऐ गए है। जिसमें 48 बूथ अतिसंवेदनशील और 96 बूथ संवेदनशील है। यह जानकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सह निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार यादव उन्होंने कहा कि अति संवेदनशील तथा संवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जायेगी।

वापस लौट गये 13 हाई स्कूलों के ढाई करोड़


अररिया : सरकार एक तरफ शिक्षा का अधिकार कानून लागू कर प्रत्येक 35 बच्चे पर एक शिक्षक व एक कमरा उपलब्ध कराने की बात कह रही है। वहीं दूसरी तरफ जिले का शिक्षा विभाग तरक्की करने के बजाय और गर्त में ही रहना चाह रहा है।
सरकार ने जिले के तमाम 44 हाईस्कूलों को प्लस टू का दर्जा देकर उसमें संसाधन मुहैय्या कराने के लिए करोड़ों की राशि तो भेजी लेकिन इसमें से आधी राशि कमीशन तय नहीं होने के कारण वापस कर दी गई। प्रति हाई स्कूल 39 लाख 50 हजार रुपये की दर से वितरित किये गये थे। इन राशि में से विद्यालय में 26 लाख का भवन निर्माण 6.50 लाख का उपस्कार खरीद, 3 लाख प्रयोगशाला उपस्कर खरीद, 2 लाख पुस्तक खरीद व 2 लाख खेल मैदान विकास मद में खर्च करना था।
विडम्बना यह है कि जिले के 13 हाई स्कूलों ने ढाई करोड़ से अधिक की राशि खर्च नहीं कर डीईओ को वापस कर दिया। इनमें से तो चार ने भवन निर्माण मद की राशि भी लौटा दी। यह राशि विभाग ने जिले को वित्तीय वर्ष 08-09 व 09-10 में मिला था। जिला शिक्षा पदाधिकारी इस मुद्दे पर कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। उच्च विद्यालय का विकास विद्यालय प्रबंधन समिति के फैसले के अनुसार ही होता है। इस समिति के पदेन अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक होते हैं। बताया जा रहा है कि समिति में कमीशन का रेट तय नहीं होने के कारण राशि विभाग को वापस कर दी गई। नाम नहीं छापने के शर्त पर कुछ हेडमास्टर व डीईओ कार्यालय के कर्मी भी इस बात को स्वीकार कर रहे हैं। जिन स्कूलों ने राशि वापस की है उनके नाम शांति देवी धीर नारायण गुप्ता राजकीय उवि फारबिसगंज- 33 लाख उच्च विद्यालय जोगबनी 39.50 लाख, रामानुग्रह उवि हांसा कमलपुर 26 लाख, उवि सिमरबन्नी 39.50 लाख, जाकिर एकेडमी डेहटी 13.50 लाख, उवि नरपतगंज- 13.50 लाख, उवि अररिया 7 लाख, कुनकुन देवी उवि फुलकाहा- 13.50 लाख, एलएस उवि पलासी पटेगना- 13.50 लाख, उवि भरगामा 11.50 लाख, पूर्णानंद उवि सोहन्दरहाट- 13.50 लाख हैं। इसके अतिरिक्त डीईओ कार्यालय के अनुसार पहंसी व द्विजदेनी उवि ने भी छात्र परिभ्रमण की 25-25 हजार की राशि लौटा दी है।
विद्यालय विकास मद के लिए वापस किये गये राशि में स्कूल के कुछ हेडमास्टर ने तो जगह का अभाव को कारण बताया तो किसी ने बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लिया। अब इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि सरकारी निर्देश के अनुपालन के प्रति जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग कितना सजग है। जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार ने कहा कि सरकार के निर्देश के मुताबिक राशि खर्च नहीं होने पर लौटा दी गयी है। विभाग द्वारा पुन: उस मद में राशि देने का आश्वासन मिला है।

जाली नोट का कारोबार क्षेत्र के लिए गंभीर समस्या: डीआईजी


अररिया : जाली नोट का कारोबार इस सीमावर्ती क्षेत्र के लिए गंभीर समस्या है। मुख्य कारोबारी नेपाल के रास्ते हीं भारतीय सीमा में प्रवेश करते हैं। यह बात पूर्णिया प्रक्षेत्र के उप महा निरीक्षक अमित कुमार ने मंगलवार को अररिया में पत्रकारों से कहीं। डीआरडीए सभा भवन में पत्रकारों से वार्ता के क्रम में उन्होंने कहा कि जाली नोट के मुख्य एजेंट इस क्षेत्र में नही रहते हैं। वे अन्यत्र बैठकर रिमोट के जरिये अपने एजेंटों से संपर्क में रहते हैं। श्री कुमार ने कहा कि आरबीआई समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाकर जाली नोट पहचानने के तरीके बता रही है। लेकिन फिर भी आम लोगों को काफी सजग होने की जरूरत है। क्षेत्र में अफीम की खेती के सवाल पर डीआईजी ने दो टूक शब्दों में कहा कि अफीम की खेती दियारा के क्षेत्रों में होती है। उन्होंने कहा कि इस प्रक्षेत्र के जिलों में पुलिस ने कई स्थानों पर खेती को उजागर किया है तथा दोषी पर कार्रवाई भी की गयी है।

कुर्साकाटा में 73765 मतदाता डालेंगे वोट


कुर्साकाटा(अररिया) : 20 अप्रैल को प्रथम चरण में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कुर्साकाटा प्रखंड के तेरह पंचायतों में 175 बूथों पर 73765 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे। प्रखंड क्षेत्र में 38827 पुरूष मतदाता हैं तो 34938 महिला। उधर,नेपाल सीमा से सटे इस सीमावर्ती प्रखंड क्षेत्र में चुनाव को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह चौकस दिख रही है। चुनाव के दिन बार्डर सील रखने का निर्णय लिया गया है जबकि अराजक तत्व एवं घुसपैठियों पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्देश भी दिये गये हैं।
प्रखंड में 64 संवेदनशील एवं 100 अति संवेदनशील बूथ बनाये गये हैं। वहीं प्रत्याशी दिन रात मतदाताओं को रिझाने में जुटे हैं। मतदाता भी प्रत्याशियों को तौल रहे हैं। यही कारण है कि एक ही पद पर कई प्रत्याशी अपने जीत के प्रति पूर्ण आश्वस्त नजर आ रहे हैं। मतदाताओं को रिझाने के लिए प्रत्याशी एक से बढ़कर एक हथकंडे अपना रहे है। कोई जाति समीकरण के तो कोई अर्थ बल के आधार पर मतदाताओं का समर्थन जुटाने का जी तोड़ प्रयास कर रहे हैं।
बाक्स के लिए
पंचायतवार मतदाता एवं पद
1. पंचायत- लैलोखर, पंचायत-5227, मुखिया-1, सरपंच- 1, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
2. पंचायत- कुआड़ी, पंचायत-5798, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
3. पंचायत- पहुंसी, पंचायत-5623, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 15, पंच- 15, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
4. पंचायत-डुमरिया, पंचायत-6237, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 2, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
5. पंचायत-हरिरा, पंचायत-5217, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
6. पंचायत-कुर्साकांटा, पंचायत-6749, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 2, वार्ड स.- 15, पंच- 15, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 14)
7. पंचायत- कमलदाहा, पंचायत-5995, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 2, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
8. पंचायत-शंकरपुर, पंचायत-5344, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 12, पंच- 12, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
9. पंचायत-लक्ष्मीपुर, पंचायत-5593, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 13, पंच- 13, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
10. पंचायत-सिकटीया, पंचायत-5374, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 13, पंच- 13, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
11. पंचायत- जागिर परासी, पंचायत-6392, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 2, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
12. पंचायत- रहटमिना, पंचायत-6326, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 2, वार्ड स.- 14, पंच- 14, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
13. पंचायत-सौरगांव, पंचायत-3836, मुखिया-1, सरपंच- 1, समिति सं.- 1, वार्ड स.- 9, पंच- 9, जिला परिषद (क्षेत्र संख्या- 13)
कुल- 73765 पंचायत, मुखिया- 13, सरपंच- 13, समिति स. 18, वार्ड सं. 175, पंच 175, क्षेत्र संख्या 2
मुखिया- 13
सरपंच- 13
समिति स.- 18
वार्ड सदस्य- 175
पंच सदस्य- 175
जिला परिषद- 2
कुल- 396 पद