Friday, April 22, 2011

भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगा अभाविप का आंदोलन

फारबिसगंज(अररिया) : देश में व्याप्त राजनैतिक भ्रष्टाचार के विरूद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का आंदोलन जारी रहेगा। यह बातें परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार ने बुधवार की शाम आयोजित कार्यकर्ताओं के बैठक को संबोधित करते हुए कहा। बैठक का आयोजन खगड़िया में संपन्न परिषद की प्रदेश कार्य समिति की बैठक में लिये गये निर्णय एवं पारित प्रस्तावों पर चर्चा के लिए किया गया। बैठक में प्रदेश मंत्री श्री कुमार ने आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि अभाविप अपने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को आगे बढ़ाते हुए संपूर्ण बिहार में जहां 25 अप्रैल से 5 मई के बीच जिला और अनुमंडल मुख्यालय पर सेमिनार और संगोष्ठी का आयोजन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों से चुप्पी तोड़ हल्ला बोलने का आह्वान किया जायेगा। सभी जिला में वर्ष 2011 के लिए संगठनात्मक कार्य योजना को अंतिम रूप दिया जायेगा। बताया कि 15 से 25 मई के बीच सभी जिला मुख्यालयों पर भ्रष्टाचार विरोधी रैली और प्रदर्शन का आयोजन परिषद करेगी। बैठक में प्रांतीय सदस्य रविशंकर यादव, आशीष देवराज, अभिषेक यादव, सुरेश यादव, अमित कर्ण, किशोर कुमार, आशीष छोटू, राज प्रकाश चौधरी, आशुतोष मिश्र आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment