Tuesday, July 26, 2011

आंगनबाड़ी केन्द्रों की 1.58 लाख राशि का गबन


जोकीहाट (अररिया), : प्रखंड के प्रसादपुर पंचायत में आंगनबाड़ी केंद्रों में बड़े पैमाने पर अनियमितता का खेल चल रहा है। प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों से सीडीपीओ कार्यालय द्वारा जहां प्रतिमाह एक-एक हजार नजराना वसूला जा रहा है वहीं अब तक एक लाख 58 हजार की राशि गबन कर लिया गया है। यह खुलासा हुआ है सोमवार को मदरसा नोमानिया परिसर में आयोजित सोशल आडिट में। यह आडिट जनजागरण शक्ति संगठन के बैनर तले आयोजित किया गया है। सोशल आडिट का कार्य देर शाम तक जारी था। सोशल आडिट के दौरान पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ीे केन्द्रों के लिए वित्तीय वर्ष 2010-11 के लिए आये पोषाहार एवं टीएचआर की लगभग एक लाख 58 हजार की राशि गबन का खुलासा हुआ। गबन के दोषी पाये गये सेविकाओं ने सार्वजनिक रूप से माफी मांगी। गबन की राशि में केन्द्र सं. 24 प्रावि छोटा प्रसादपुर में 17,423 रुपये, केन्द्र संख्या 219 तार मुक्तार टोला में 25,130, केन्द्र सं. 230 मुक्तार टोला में 26110, केन्द्र सं. 22 घोड़मारा में 23,383, केन्द्र सं. 27 प्रावि वाजिदपुर में 18,857, केन्द्र सं. 25 प्रावि चिकनियां में 13483, केन्द्र सं. 23 प्रसादपुर डुमरिया में 21,582, केन्द्र सं. 26 डुमरिया टोला में 16,555, केन्द्र सं. 218 सरदार टोला में 3,357 रुपये शामिल है। सेविकाओं ने अपनी गलती के लिए सीडीपीओ कार्यालय द्वारा प्रतिमाह एक हजार नजराना के तौर पर लेने की बात सार्वजनिक मंच पर स्वीकार किया। सर्वेक्षण में मौजूद डीपीओ चन्द्रप्रकाश ने सभी सेविकाओं को कार्यशैली में सुधार का निर्देश दिया। मौके पर जनजागरण शक्ति संगठन की कामायनी स्वामी एवं आशीष रंजन ने ग्रामीणों को अपने अधिकार के प्रति जागृत रहने का आग्रह किया। सोशल आडिट में जिन युवाओं ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभायी उनमें रंजीत पासवान, सानियां अग्रवाल, मो. रिजवान, चन्दन निराला, आयोना बारदोलोई, खेमू राम सहित अन्य युवा एवं ग्रामीण शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment