फारबिसगंज (अररिया) : सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से कस्टम ने बुधवार की देर संध्या फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर हजारों रु. मूल्य के तस्करी का इंची-टेप बरामद किया। जबकि तस्कर फरार हो गये। उक्त सामान नेपाल से जोगबनी बार्डर के माध्यम से चोरी-छुपे भारतीय क्षेत्र में लाया गया था। छापामारी टीम में कस्टम इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पासवान व अन्य अधिकारी शामिल थे।
0 comments:
Post a Comment