Tuesday, July 26, 2011

स्वतंत्रता दिवस: कार्यालयों में होगा एक साथ ध्वजारोहण


अररिया : गणतंत्र दिवस की तरह इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी सभी सरकारी कार्यालयों में एक साथ सुबह आठ बजे झंडोत्तोलन होगा। इसका निर्णय सोमवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में आयोजित बैठक में हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी डीएम सह अपर समाहत्र्ता कपिलेश्वर विश्वास ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य समारोह नेताजी सुभाष स्टेडियम में होगा। स्टेडियम में सुबह 9 बजे प्रभारी मंत्री या डीएम के द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। मुख्य समारोह स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त रखने का निर्देश एसपी को दिया गया जबकि ध्वजारोहण स्थल समेत शहर के प्रत्येक वार्ड की सफाई कराने का जिम्मा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा गया। 13 अगस्त को डीआरडीए सभा भवन में कक्षा दस तक के छात्रों के बीच नारी सशक्तीकरण तथा वर्ग 10 से उपर प्राकृतिक आपदा चुनौती व समाधान विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराने का निर्णय हुआ। इसे अतिरिक्त 14 अगस्त को हड़ियाबाड़ा स्कूल निकट से टाल प्लाजा तक बालिका साइकिल रेस कराने पर भी सहमति बनी। 15 अगस्त के सुबह प्रभात फेरी होगी तथा झंडोत्तोलन के बाद फैंसी फुटबाल मैच आयोजित किया जायेगा। बैठक में एसडीओ डॉ. विनोद कुमार, डीएसपी बदरे आलम, डीएम के ओएसडी संजय कुमार, एनजीपीओ मो. कासिम, डीटीओ सदनलाल जमादार, एडीएसई जयकांत मिश्र, डीपीओ विधानंद ठाकुर, एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, मसूम रेजा, अब्दुल कादिर, अनवरी खातुन आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment