Saturday, November 26, 2011

उम्मीदों पर खरा उतरना होगा प्रमुख चुनौती


अररिया : चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप वामनराव लांडे के पदभार ग्रहण करते ही जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। कोई उन्हें सख्त मिजाज तो कोई आम आदमी का हमदर्द बता रहा है। इन चर्चाओं के बीच सबसे बड़ी बात जो उभर कर सामने आई है वह यह है कि बिगड़ी कानून व्यवस्था से आजिज लोगों के मन में इस युवा व तेज तर्रार आईपीएस आफिसर से काफी उम्मीदें बंध गयी है। नये एसपी शिवडीप लांडे के लिए यही सबसे बड़ी चुनौती भी होगी। उन्हें लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। 2006 बैच के नये युवा आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने अपने अल्प कार्यकाल में पटना व मुगेंर में जिस तरह सफलता व चर्चा अर्जित की है,बारूद की ढ़ेर पर बैठे इस सीमावर्ती इलाके के शांति प्रिय लोगों को उनसे काफी उम्मीदें जगी है।
सीमावर्ती अररिया जिले का लगभग 100 मीटर एरिया भारत-नेपाल सीमा की अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ा है वहीं इसकी सुरक्षा के लिए जिले में मात्र 24 थाने। भारत-नेपाल की यह खुली सीमा रेखा जहां दोनों देशों की रोटी-बेटी के रिश्ते का प्रतीक है वहीं कई अपराधों का जनक भी। कई आर्थिक व समाजिक अपराधों की यह सीमा रेखा गवाह बनी है। रोजमर्रा की सामानों से लेकर ड्रग्स व अवैध हथियारों की तस्करी का यह सीमा जहां प्रमुख केन्द्र है वहीं आइएसआई की गतिविधियों का केन्द्र भी रहा है। जबकि यह सीमावर्ती इलाका मानव तस्करी के लिए भी सबसे महफूज जगह बन गया है। अन्य तस्करी के अलावा मानव व्यापार पर रोक भी नये एसपी के लिए महत्वपूर्ण चुनौती होगी। पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की गरीब पिछड़ी महिलाओं को नौकरी व आर्थिक लाभ का झांसा देकर बड़े पैमाने पर इस रास्ते भारत के शहरों व विदेशों में भेजे जाते हैं। कई मौकों पर नेपाली लड़कियां रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गयी हैं। वहीं क्षेत्र में आईएसआई का नेटवर्क भी काफी मजबूत रहा है। जाली नोटों की बड़ी खेप भारत में इसी रास्ते से पहुंचते रहे हैं जो अनवरत जारी है।
इधर, संवादहीनता व शिथिलता के कारण यहां के लोगों में पुलिस की नकारात्मक जैसीे छवि बन गयी है उसे भी दूर करना नये पुलिस कप्तान की बड़ी चुनौती होगी।

घर-घर शौचालय का सपना हो रहा तार-तार


कुर्साकांटा (अररिया) : सम्पूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत घर घर शौचालय का निर्माण प्रखंड क्षेत्र में हवा हवाई ही साबित हुआ है। जमाना जहां चांद पर जा पहुंचा है वहीं प्रखंड क्षेत्र में लोग खुले में शौच करने की आदत नहीं छोड़ पाये हैं। शौचालय के अभाव के कारण लोग आसमान के नीचे खेत, झाड़ी व अन्य जगहों पर शौच जाने को मजबूर हैं। खासकर गरीबों व महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे संपूर्ण स्वच्छता अभियान यहां ढ़ाक के तीन पात साबित हो रहे हैं। प्रखंड के डुमरियां, आशाभाग बटराहा, चैता, सिकटिया, पगडेरा, मेंहदीपुर, पहुंसी, मधुबनी कुआड़ी व कुर्साकांटा जैसे अधिकांश गांवों में शौचालय नही होने के कारण पुरुष एवं महिलाएं सड़क के किनारे शौच जाने को मजबूर हैं।
शाम ढलने के बाद खासकर महिलाओं को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।
क्षेत्र के कई लोगों का कहना है कि बीपीएल परिवार वालों को शौचालय देने की योजना चलायी गई है किंतु प्रखंड क्षेत्र में यह योजना विफल साबित हो रही है।

स्वास्थ्य सुधारों का सुशासन का दावा खोखला: अनहद



अररिया : राज्य सरकार का स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने संबंधी किया गया दावा बिल्कुल खोखला है। मुख्यमंत्री सेवा यात्रा के दौरान वे सिर्फ उसी इलाके में जा रहे हैं, जहां उन्हें भीड़ जुटने की संभावना रहती है। ये बातें राज्य स्तर पर स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने वाली संस्था अनहद के समन्वयक अब्दुल दैयान ने शुक्रवार को पत्रकारों से कहीं। होटल एवरग्रीन में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए श्री दैयान ने कहा कि जिले में वर्षो पूर्व से 177 डाक्टर के पद सृजित हैं। आज आबादी 28 लाख के पार हो चुकी है पर डाक्टर की संख्या नहीं बढ़ाई गयी। उन्होंने कहा कि जिले के सभी प्रखंड खासकर भरगामा, अररिया, आदि में स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है। पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि अनहद जिले के लोगों के लिए स्वास्थ्य कैंप लगाकर सेवा करती है तथा आगे भी करेगी। बीते दिनों फारबिसगंज के भजनपुर गोली कांड पर चर्चा करते हुए श्री दैयान ने सरकार तथा तत्कालीन एसपी गरिमा मलिक के क्रियाकलापों की निंदा करते हुए नये एसपी शिवदीप लांडे से बेहतर रिजल्ट की उम्मीद जतायी। मौके पर पैकपार की मुखिया शैलबाला सिंह, कांग्रेस पार्टी के ओबेस यासीन, आबिद अंसारी, प्रभात सिंह मुन्ना, मुखिया मुर्शिद आलम सहित कई लोग मौजूद थे।

दालकोला ने कटिहार को छह गोल से हराया


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट हाई स्कूल मैदान में आयोजित विशाल फुटबाल टूर्नामेंट के तीसरे लीग मैच में शुक्रवार को दालकोला की टीम ने कटिहार को छह गोल से पराजित कर दिया। दालकोला टीम के जेम्स ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए तीन गोल किए। जेम्स को युवा क्लब की ओर से पुरस्कृत किया गया। क्लब के अध्यक्ष नौशाद आलम ने जेम्स को पुरस्कार प्रदान किया। मैच में रेफरी चांद आजमी व उदघोषक की भूमिका टिंकू झा ने निभाई। मैच को सफल बनाने में अफीज एकराम अब्दुल बदूद आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

मीटरगेज के प्लेटफार्म व गाड़ियों की नहीं होती सफाई, हो रहा सौतेला


फारबिसगंज (अररिया) : एनएफ रेलवे के फारबिसगंज जंक्शन में ई.सी. रेलवे की सहरसा लाईन (मीटर गेज) की सवारी गाड़ियों के साथ दोहर मापदंड अपनाया जा रहा है। इस लाईन की गाड़ियों में सफाई समेत अन्य यात्री सुविधाओं पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इस लाईन के यात्रियों की आम शिकायत है कि फारबिसगंज स्टेशन पर पदस्थापित एनएफ रेल के पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जाता है। इस संबंध में स्टेशन प्रबंधक वीपी यादव भी प्लेटफार्म व गाड़ियों की साफ सफाई नहीं होने की बात तो स्वीकार करते हैं किंतु वे इसके लिए कर्मियों की कमी को कारण बताते हैं।
गौरतलब है कि इस खंड के मीटर गेज प्लेटफार्म संख्या 3, 4 और 5 पर छोटी लाइन की गाड़ियों का ठहराव है। उस पर खड़े सहरसा लाईन की ट्रेन के डिब्बों पर अगर नजर दौडायें तो यात्रियों का आरोप शत-प्रतिशत सही प्रतीत होता है। इन प्लेटफार्म तथा उनके चारों तरफ पसरी गंदगी और कचरे का अम्बार एवं डब्बे और उसके शौचालय की स्थिति देख किसी का भी जी मचलाने लगता है। सरसरी तौर पर देख कर ही यह अनुमान लगाया जा सकता है कि ट्रेन के डब्बे और प्लेटफार्म की कमी साफ-सफाई नहीं होती।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर स्टेशन प्रबंधक श्री यादव ने भी गंदगी की बात से इंकार नहीं किया। उन्होंने बताया कि ई.सी रेलवे द्वारा यहां प्रतिनियुक्त सफाई कर्मी की वर्ष 2009 के बाद ही वापस कर लिया गया है। इतना ही नहीं गार्ड के बक्से को ट्रेन तक लाने ले जाने वाले बाक्स पोर्टर को भी ई.सी रेलवे ने वापस बुला लिया है। फलस्वरूप सहरसा लाईन के ट्रेनों की सफाई यहां नही हो पाती।
यह पूछे जाने पर कि फारबिसगंज स्टेशन अधीक्षक होने के नाते प्लेटफार्मो की साफ-सफाई तथा अन्य यात्री सुविधाओं की रख-रखाव के प्रति उनका क्या दायित्व बनता है तो उन्होंने चुप्पी साध ली। कुल मिलाकर दो रेलवे जोन के पेंच में फंसकर सहरसा लाईन के यात्रियों के लिए निकट भविष्य में इन समस्याओं से समाधान का कोई उपाय नजर नही आता।

मजदूरों की कमी से सैकड़ों एकड़ में लगी धान फसल की कटनी हो रही


फारबिसगंज (अररिया) : मजदूरों के अभाव में कृषकों को हो रही है परेशानी। खेतों में खड़ी खरीफ फसल धान कटाई को तैयार है किंतु मजदूरों के कमी के कारण इसे काटने में हो रही है विलंब कारण वश किसानों के होठ सूखने लगे है। बताया जाता है कि जिस गति से धानों की कटाई होनी चाहिए मजदूरों की कमी के कारण यह संभव नहीं हो पा रहा है। जिस कारण खेतों में फसलों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल कटने को तैयार है। इधर रवि के फसलों की बुआई भी मजदूर के अभाव से प्रभावित हो रही है। मजदूरों के रोजगार के लिए अन्य राज्यों में हो रहे पलायन के कारण ही गांवों में मजदूरों की किल्लत हो रही है। प्रखंड के किसान रमेश मेहता, सूरज मंडल, राधेश्याम झा, उमेश यादव ने बताया कि ं उंची मजदूरी पर भी धान काटने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। बताया कि समय पर फसल की कटाई व बुआई नहीं होने से फसल का पैदावार भी प्रभावित हो रहा है। कहा कि ग्रामीण महिला मजदूर की वजह से उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिल पाती है।

खेत में झड़ रहे पके धान, बदहाल हुए क्षेत्र के किसान


बसैटी (अररिया) : कभी बाढ़ कभी सुखाड़ तो कभी प्राकृतिक कहर यहां के किसानों को बर्बाद करते रहे हैं अब मजदूरों की कमी से किसान परेशान हैं। मजदूरों की कमी के कारण किसानों के खेतों में लगे धान की फसल पक कर खेतों में झड़ने लगे हैं। रानीगंज प्रखंड क्षेत्र में इस बार धान की अच्छी फसल हुई है किंतु मजदूरों की कमी के कारण उसकी कटनी नहीं हो पा रही है।
किसान विमल चौधरी, वासुदेव मंडल दास, मोहित लाल झा, राज किशोर यादव आदि बताते हैं कि काफी मेहनत व लागत लगाकर धान की खेती किये परंतु मजदूरों के अभाव में धान पक कर खेत में झड़ रहे हैं। गांवों के मजदूर अधिक मजदूरी की लालच में पंजाब, दिल्ली आदि स्थान में काम के लिए निकल गये हैं। गांव में अधिकांश महिला मजदूर ही बची है। उधर जो धान जैसे तैसे कटे भी हैं तो बिक्री केन्द्र नही होने के कारण बिचौलियों के हाथों औने पौने दामों में उसे बेचने को मजबूर होना पड़ रहा है। ऐसा लगता है कि पूंजी भी उपर न हो सकेगा। किसानों के लिये चलायी गयी कल्याणकारी योजना भी इन क्षेत्रों में मात्र छलावा साबित हो रहा है। किसानों को न तो सही कीमत पर खाद-बीज मिल रहा है और न डीजल अनुदान राशि ही आज तक मिली है। महाजन व बैंकों से कर्ज लेकर किसान खेती करते है परंतु उपजे अनाज की उचित मूल्य भी नही मिल पाता है। उपर से यह प्राकृतिक कहर व मजदूरों की समस्या। किसानों को खेती करना दिन प्रतिदिन मुश्किल होता जा रहा है।

ढ़ाई लाख में हुई काली मेला की बंदोबस्ती

फारसिबगंज(अररिया) : नगर परिषद कार्यालय परिसर में मुख्य पार्षद वीणा देवी की अध्यक्षता में काली मेला बंदोबस्ती का डाक शुक्रवार को संपन्न हुआ। जिसमें इस वर्ष के लिए पाल पट्टी की बंदोबस्ती 2 लाख 28 हजार रूपये में हुई जो मो. तौहीद को मिला। जबकि मवेशी हाट और सब्जी मंडी के लिए कोई आवेदक नहीं रहने के कारण इसकी बंदोबस्ती नहीं हो सकी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी, उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, अनिल सिन्हा आदि उपस्थित थे।

नाबालिग छात्रा के अपहरण का आरोप, प्राथमिकी

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 08 निवासी बद्री ऋषिदेव ने अपनी 13 वर्षीय पुत्री व स्कूली छात्रा का रानीगंज थाना क्षेत्र के बढौआ गांव से अपहरण कर लिए जाने की प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें बीते 11 नवंबर को अपने मौसा के घर गयी उनकी पुत्री को रामानंद ऋषिदेव द्वारा बाइक पर चढ़ाकर ले भागने का आरोप लगाया गया है। खोजबीन के बाद नहीं मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

जदयू के जिला महासचिव बनने पर कार्यकर्ताओं में हर्ष



फारबिसगंज(अररिया) : जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम द्वारा जिला जदयू के महासचिव पद पर शकील अंसारी का मनोनयन किये जाने पर जदयू कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। श्री अंसारी के मनोनयन पर फारबिसगंज नगर जदयू अध्यक्ष नौशाद आलम, प्रखंड अध्यक्ष मजहर आलम, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष रमेश सिंह, जिला प्रवक्ता पवन मिश्रा, किशोर राय, मीना झा, रमानंद ठाकुर, इंद्रानंद राय, गोपाल राय, उमेश दास, इमरान अंसारी, हसबुल अंसारी, सीता देवी, मो. निजामुद्दीन, मो. तैयबर आदि ने उन्हें बधाई देते हुए जिलाध्यक्ष को साधुवाद दिया है। नेताओं ने श्री अंसारी के जिला महासचिव बनाए जाने पर संगठन को और भी मजबूती मिलने की बात कही है।

एक व्यक्ति झुलसा


पलासी : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय के समीप गुरुवार की रात्रि ग्यारह हजार वोल्टेज बिजली तार से जोड़ने के क्रम में संतोष प्रसाद सिंह नामक एक व्यक्ति बुरी तरह झुलस गया। वह बनगामा कलियागंज का रहने वाला बताया गया है। उसे प्राथमिक उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया जहां मौजूद डा. इकबाल हुसैन ने उसे बेहतर उपचार हेतु अररिया भेज दिया। चिकित्सक ने बताया कि उनका हाथ, जांघ तथा पीठ बुरी तरह झुलस गया है।
मारपीट का मामला दर्ज
पलासी: प्रखंड के दिघली गांव में पुत्रवधू के मायके जाने के सवाल पर गुरुवार को दामाद व ससुर के बीच विवाद हो गया जो मारपीट में तब्दील हो गया। इस बाबत पीड़ित इसहाक के पिता मो. इदरीश ने पलासी थाना में गांव के ही अपने रिश्तेदारों के विरुद्ध एक नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिस थाना कांड सं. 160/11 के तहत अनाबूल, साबिर, शाहनवाज सहित सात व्यक्तियों को अभियुक्त बनाया गया है।
बस पड़ाव अतिक्रमण का शिकार
पलासी: प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव अतिक्रमण का शिकार हो गया है। बस पड़ाव में न तो बैठने की व्यवस्था है और न ही शौचालय है। जबकि प्रखंड मुख्यालय के इस बस पड़ाव से प्रति दिन हजारों व्यक्तियों की आवाजाही होती है। बस पड़ाव के अतिक्रमण के कारण सड़क किनारे ही बस व अन्य सवारियों के इंतजार में लोगों को खुले आसमान के नीचे खड़ा रहना पड़ता है। खासकर महिलाओं को काफी जिल्लत उठानी पड़ती है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब अतिक्रमण से बस पड़ाव को मुक्त कराने की मांग की है।

देशी शराब के साथ एक गिरफ्तार

बसैटी : बौंसी थाना क्षेत्र के मिर्जापुर पंचायत स्थित डोरियारे मोड़ पर देशी शराब के साथ रामसागर चौधरी नामक एक व्यक्ति को थानाध्यक्ष टूनटून पासवान ने गिरफ्तार कर गुरुवार की देर संध्या न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। थानाध्यक्ष टूनटून पासवान ने बताया कि चार सौ एमएल का 120 देशी शराब का पाउच पकड़ा गया है तथा हांसा गांव निवासी शिवशंकर सिंह के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

समय पर नही मिल रहा विद्युत बिल, उपभोक्ता परेशान

फारबिसगंज (अररिया) : उपभोक्ताओं को समय पर नही मिलता है बिजली का बिल। जिस कारण उपभोक्ताओं को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि विद्युत उपभोक्ता के घरों तक डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी के द्वारा समय पर बिल नही पहुंचाये जाने से उपभोक्ता को जहां लेट फाइन देना पड़ जाता है वहीं उन्हें मिलने वाले सरकारी छूट से भी वंचित होना पड़ रहा है। इधर विद्युत विभाग के पदाधिकारी भी इस ओर ध्यान देना लाजमी नही समझते हैं जिससे उपभोक्ताओं की समस्या और भी विकट हो गई है। फारबिसगंज विद्युत एसडीओ रतिकांत ने इस बाबत कहा कि उपभोक्ता यहां कार्यालय पहुंचकर अपनी बकाये बिल की राशि की जानकारी ले सकते हैं। हालांकि उन्होंने दावा किया की आधे से अधिक विद्युत बिल वितरित किए जाते हैं। हैरत की बात है कि बिल वितरण के लिए डिस्ट्रब्यूशन एजेंसी रहने के बावजूद उपभोक्ताओं को अधिकारियों द्वारा कार्यालय पहुंच कर लंबी कतार में पहले बिल की राशि जानने की सलाह दी जा रही है। वहीं बिल की राशि जमा करने के लिए घंटों लंबी कतारों में इंतजार करना पड़ जाता है। बताया जाता है कि उपभोक्ताओं को जान बुझकर समय पर बिल नही दिया जाता है जिससे उपभोक्ताओं को लेट फाइन देता मजबूरी हो जाती है और इस अधिक राशि के वसूली पर स्थानीय विद्युत अधिकारी अपनी पीठ थपथपाते हैं। कई बार समय पर बिल नही मिलने के कारण राजस्व वसूली में भी समस्या खड़ी हो जाती है। कुल मिलाकर विद्युत विभाग की लचर व्यवस्था के कारण उपभोक्ताओं की परेशानी का सामना आए दिन करने पड़ रहा है।

तस्करी का 20 बोरी खाद जब्त


बथनाहा : घुरना स्थित एसएसबी बीओपी के जवानों ने गुरुवार की देर संध्या तस्करी कर नेपाल ले जाए जा रहे 20 बोरी खाद जब्त किया है। जब्त खाद का अनुमानित मूल्य नौ हजार रुपये बताए गये हैं। एसी सूरज कुमार सिंह ने बताया कि सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन से भी जवानों ने 45 हजार रूपये मूल्य का मेजरिंग टेप बरामद किया है। जिसे तस्कर दिल्ली ले जा रहा था।
निधन पर शोक
जोगबनी: जोगबनी के पत्रकार वरुण मिश्रा के पिता श्यामसुन्दर मिश्रा के निधन पर शहर के बुद्धिजीवियों ने शोक व्यक्त किया है। वे चार माह से बीमार चल रहे थे। निधन पर मंटू भगत, कमल तापड़िया, किसन अग्रवाल आदि ने शोक व्यक्त किया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम
बथनाहा : स्थानीय बजाज शो रूम यूनिक इंटरप्राइजेज में बॉक्सर बाइक की प्रस्तुति पर शुक्रवार को कंपनी के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि मायकल उर्फ महफूज आलम आदि मौजूद थे।
जांच की मांग
जोगबनी : जोगबनी नगर पंचायत में विभागीय व टेंडर वर्क में बरती गई अनियमितता की जांच की मांग जिला पदाधिकारी से वार्ड पार्षद चन्द्रकला देवी ने की है। उन्होंने कहा कि तीस नवम्बर तक जांच कार्य प्रारंभ नहीं किया गया तो दो दिसम्बर को एक दिवसीय अनशन करेगी। पार्षद ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि नगर पंचायत में हुए विकास कार्यो में व्यापक तौर पर अनियमितता बरती गयी है। उन्होंने डीएम के जनता दरबार में जाने की बातें भी कही है।
कार्यो की समीक्षा
जोगबनी : नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात के वार्ड पार्षद मनोज राय ने अपने वार्ड में किए गए विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने वार्ड में हुए विकास कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शेष कार्यो की भी सूची तैयार कर ली गयी हैं। इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष राम सकल यादव, राजीव सिंह सहित वार्डवासी मौजूद थे।

हर वर्ष बकरा बदल देती है गांवों का भूगोल

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र से बहने वाली बकरा नदी को अगर जोकीहाट का शोक, कहा जाय तो अतिशयोक्ति नहीं होगी। बकरा नदी की बाढ़ प्रतिवर्ष दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों की खुशियां छीन लेती है। फलस्वरूप बकरा के कहर से दर्जनों लोग गांव छोड़कर हर वर्ष पलायन कर जाते हैं। कई तो आज भी सरकारी भवनों, स्कूलों में शरणार्थी की जिंदगी बसर कर रहे हैं। खासकर मझुवा, रहड़िया, फर्साडांगी, मटियारी, सतबिटा, करहरा, बलुवा जैसे गांव की बकरा ने तो सूरत ही बिगाड़ दी है। इन गांवों के किसान, गरीब, मजदूरों के घरबार तो प्रतिवर्ष नदी में विलीन होते ही हैं साथ-साथ खेती योग्य भूमि भी प्रतिवर्ष नदी के गर्भ में समा जाने से दर्जनों किसान मजदूरी करने को विवश हैं। पीड़ित ग्रामीण बच्चों के परवरिश के लिए हरियाणा, पंजाब पलायन कर जाते हैं। मझुवा गांव में दो चार छोटे बच्चे, जो धान काट रहे थे, के पिता आलम व मां बीबी जुबैदा ने बताया कि बकरा नदी में घर कटि गेली। बच्चा सब मदद करै छी तअ कौनों तरह दु डिसमील जमीन लैके घर बनेबे। घर रहैते तभी नी पढ़तै। काकन चौक पर कुछ मजदूरों ने बताया भैया रहड़िया घर छै। बकरा घर काटि देलकि। बाहर नै जेबअ तअ किरंग खैबअ आर बेटी केर शादी दिलैबी। आज इन गांव के लोग बुनियादी सुविधा जुटाने के कारण समाज की मुख्य धारा से पिछड़ते नजर आ रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है पता नही सरकार के घर नदियों के कटान से गांवों को बचाने के लिए कोई उपाय है भी या नहीं।

राजीव गांधी विद्युतीकरण: सौ दिन चले ढ़ाई कोस

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना सौ दिन चले ढ़ाई कोस की चाल से चल रही है। लाख कोशिशों के बावजूद प्रखंड के दर्जनों गांव बिजली की रोशनी से वंचित हैं। गैरकी गांव के उपेंद्र यादव, विनोद वर्णवाल, अरशद आलम गोगरा के आफाक, सूर्यानंद यादव आदि ने बताया कि पोल तार तो गांव में लगा है, लेकिन विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर नहीं लगाये जाने के कारण हमारे गांव के लोग अब भी लालटेन युग में जीने को मजबूर हैं। प्रखंड के बागेश्वरी, गैरकी, गोगरा, पनसेरवा, थुभड़ी, चरघरिया, दभड़ा, बहारबाड़ी, बारा इस्तम्बरार, चौकता, केलाबाड़ी, महलगांव, भूना आदि गांवों में आज भी बिजली के लिए ग्रामीण तरस रहे हैं।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो जख्मी


अररिया : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर रामपुर चौक के निकट शुक्रवार की देर संध्या हुई सड़क दुर्घटना में एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर रामपुर चौक के निकट एक ट्रक मोटरसाइकिल सवार को ठोकर मार दी तथा भागने लगे। इसी क्रम में उस अनियंत्रित ट्रक ने एक वुद्ध को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई। कुर्साकाटा की ओर से आ रही एक ट्रक ने सामने से आ रही एक मोटर साइकिल को ठोकर मार दी, जिससे मोटर साइकिल पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि ठोकर मारकर भाग रहे ट्रक ने माधोपाड़ा निवासी मो. कासिम को भी कुचल दिया, जिससे वह भी बुरी तरह जख्मी हो गया जिसकी मौत अस्पताल लाने के दौरान हो गयी। मो. कासिम अपने पोते के साथ माधोपाड़ा से रामपुर आ रहा था।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही बैरगाछी पुलिस ने शक के आधार पर दो ट्रक एवं एक पीकअप वैन को पकड़ा है। बताया जाता है कि ट्रक कुर्साकांटा की ओर से अररिया आ रही थी।

क्षय रोग भगाने के लिए संकल्प लेने का आहवान



अररिया : अक्षय इंडिया परियोजना, ग्लोबल फंड राउंड-9 टीबी के तहत शुक्रवार को स्थानीय होटल प्रेसीडेंट में आद्रा इंडिया व व‌र्ल्ड विजन के तत्वावधान में स्वयंसेवकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। जिसका उद्घाटन जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डा. मो. मोईज ने किया। इस सामुदायिक प्रशिक्षण में कुल 35 स्वयंसेवकों ने भाग लिया। शिविर में टीबी आफिसर डा. मोईज ने यक्ष्मा के लक्ष्य एवं इससे बचने के उपाय पर प्रकाश डाला। वहीं आद्रा इंडिया की प्रोजेक्ट मैनेजर शालिनी सहाय ने टीबी मरीजों का अधिकार, जिम्मेदारी, सामुदायिक सहभागिता, सरकार द्वारा संचालित डाट्स इत्यादि पर विस्तार से जानकारी दी। मिस सहाय ने टीबी के लक्षण के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने प्रशिक्षण में नुक्कड़ नाटक व हास्य के माध्यम से टीबी रोग को भगाने के लिए संकल्प लेने की अपील की। इस अवसर पर आद्रा इंडिया के जिला समन्वयक शैलेज कुमार प्रोग्राम मैनेजर रूपेश रौशन, ग्रामीण बाल एवं मान विकास समिति के सचिव अरुण यादव आदि मौजूद थे।

धान क्रय केंद्र शीघ्र खोलने का डीएम ने दिया निर्देश


अररिया : लंबे अरसे के बाद शुक्रवार को जिला पदाधिकारी एम. सरवणन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में धान अधिप्राप्ति को लेकर बैठक हुई। बैठक में आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के अतिरिक्त चावल मिलों के मालिक व प्रतिनिधि मौजूद थे। बैठक में डीएम ने धान अधिप्राप्ति के लिए क्रय केन्द्र शीघ्र खोलने का निर्देश दिया।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसानों से क्रय केन्द्र तक धान खरीद में किसी भी किस्म की दलाली अथवा बिचौलियागिरी नहीं दिखनी चाहिए। डीएम ने कहा कि दोनों एसडीओ समय-समय पर क्रय केन्द्र की जांच करेंगे तथा जांच के दौरान भंडारण स्थिति, क्रय का स्वरूप, दर आदि को भी परखेंगे। डीएम ने डीएसओ को भी निर्देश दिया कि एमओ से साप्ताहिक जांच करा कर प्रतिवेदन लें। बैठक में कई अहम निर्णय लिये गये। इस अवसर पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीएसओ रविन्द्र राम के अलावा एसएफसी के जिला प्रबंधक, कई चावल मिलों के मालिक व प्रतिनिधि मौजूद थे।

झंडा दिवस पर एसएसबी जवानों ने निकाली रैली

बथनाहा (अररिया) : झंडा दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एसएसबी 24वीं बटालियन के जवानों ने रैली निकाली। रैली में बल के अधिकारी भी शामिल थे। रैली नगर के विभिन्न सड़कों एवं मुख्य बाजार से गुजरते हुए मुख्यालय में आ कर समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। सहायक सेनानायक के. सूरज कुमार सिंह ने कहा कि रैली का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में राष्ट्रीय झंडा के प्रति जागरूकता एवं सम्मान लाना है। उन्होंने कहा कि रैली का उद्देश्य राष्ट्र भक्ति, आपसी भाईचारा, शांति, सुरक्षा एवं एकता को बढ़ावा देना भी है। मौके पर इंसपेक्टर के दत्ता, एसआई चैतन्या शर्मा, एसआईपी सुनिल कुमार, नरेन्द्र सिंह तोमर, अनुप सरकार सहित भारी संख्या में बल के जवान मौजूद थे।

खाओ और खाने दो के सिद्धांत पर बेरोक टोक हो रही तस्करी


सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र का सीमावर्ती इलाका तस्करों के लिए स्वर्ग साबित हो रहा है। लाखों के तस्करी के सामान रोजाना आर पार हो रहा है और सब कुछ हो रहा खाओ और खाने दो के सिद्धांत पर। प्रखंड क्षेत्र के सोनापुर, मुरारीपुर, लेटी, केलाबाड़ी आदि इलाका तस्करों के लिए महफूज अड्डा बन गया है। सीमा पर एसएसबी व पुलिस के रहते भारत व नेपाल से लाखों रुपये मूल्य का तस्करी का सामान जा आ रहा है। इन सामानों में खाद व खाद्य सामग्रियों से लेकर ड्रग्स भी शामिल होते हैं।
हाल में भारतीय क्षेत्र में बंगाल से लाकर स्टाक की जा रही यूरिया खाद व धान नेपाल भेजे जा रहे हैं। वहीं नेपाल से सुपाड़ी, चायनीज लहसून, डालडा, सखुआ लकड़ी, इलेक्ट्रानिक्स सामग्री, नशीले पदार्थ व सौन्दर्यीकरण के सामान बेरोक टोक भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों से होकर अन्य महानगरों तक भेजे जा रहे हैं। सूत्रों की मानें तो शाम होते ही उक्त जगहों पर तस्करों की सरगर्मी बढ़ जाती है। सीमा पर सुरक्षा कर्मियों को धोखा देने के लिए यूरिया खाद या अन्य सामग्री को खुदरा दिखाने के लिए सील को काट कर एक से अधिक लोगों या किसानों का सामान प्रदर्शित करने का नया गोरख धंधा भी तस्करों ने शुरू किया है। सूत्रों के अनुसार विभिन्न तस्करों द्वारा नेपाल से सुपारी लाकर सोनापुर के एक गोदाम में रखा जाता है। वहां से ट्रैक्टर के माध्यम से भारत के अन्य शहरों में भेजा जाता है। वहीं एसएसबी के अधिकारियों की मानें तो उनकी पैनी नजर से कोई भी तस्कर बच नहीं सकते। आये दिन तस्करी कर ले जाये जा रहे सामान पकड़े जा रहे हैं।

Thursday, November 24, 2011

दो वर्ष बाद भी ग्रामीण सड़क का नहीं हुआ निर्माण

बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण सड़क प्रधानमंत्री सड़क निर्माण योजना से स्वीकृत होने के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क निर्माण कार्य शुरू नही हो सका है। वहीं यह सड़क गड्ढ़ों में तब्दील हो चुका है। पूर्व जिला पार्षद बेनजीर साकिर मो. रजी अहमद, मो. जावेद आदि बताते हैं कि अररिया से मोहनी होते हुए बसैटी जाने वाली सड़क 2008-09 के योजना में पास होने के बावजूद सरकारी उदासीनता के कारण काम शुरू नही हो सका है। वहीं मोहनी से धोबिनिया होते फरकिया जाने वाली तथा बौसी कामत के पास है। पूर्व पार्षद का कहना है कि कई सड़के ऐसे हैं जिनका डीपीआर भी बनकर तैयार है। परंतु विभागीय लापरवाही के कारण काम अबतक शुरू नही हुआ है। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण करवाने की मांग सरकार व प्रशासन से की है।

सांसद व मुखिया की हत्या के लिए संजीव ने ली थी सुपाड़ी


अररिया : अररिया के एपीपी हत्या कांड में शामिल अपराधी संजीव झा ने पुलिस के समक्ष कई सनसनीखेज खुलासा किए हैं। पूर्णिया में गिरफ्तारी के बाद उसे गुरुवार को अररिया लाया गया है। उसने पुलिस के समक्ष सांसद एवं एक मुखिया की हत्या के लिए सुपाड़ी लिए जाने की बात स्वीकार की है। उसे अररिया पुलिस की सूचना पर पूर्णिया के टीकापट्टी थाना पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेरिया से गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। वहीं पुलिस के समक्ष संजीव ने एपीपी हत्या कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है। जबकि उसने पुलिस के समक्ष यह भी स्वीकार किया कि अररिया में एक मुखिया एवं सांसद की हत्या करने की भी उसकी योजना थी। मुखिया की हत्या के लिए उनलोगों की योजना अंतिम चरण में थी।
वहीं नगर थाना पुलिस के अनुसार एपीपी देबू मिश्रा कांड का आरोपी संजीव करीब आठ माह पूर्व मदनपुर के चांद भाग में जमा हुए अपराधियों में भी शामिल था। लेकिन वह भागने में सफल रहा था। पुलिस के समक्ष गिरफ्तार बदमाश ने यह भी स्वीकार किया कि चांद भाग में वे लोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हीं इकट्ठा हुये थे। संजीव झा की गिरफ्तारी के लिए अररिया पुलिस काफी दिनों से प्रयासरत थी। पुलिस को इस बात की जानकारी मिल गई थी कि वह नक्सल प्रभावित क्षेत्र बेरिया में किसी मनीष नामक व्यक्ति के पास हथियार खरीदने के लिए पहुंचा है। पुलिस के अनुसार एपीपी हत्या कांड में शामिल अपराधकर्मियों में एक मात्र बदमाश पलासी का बेचन यादव अब पुलिस गिरफ्त से बाहर है। पुलिस द्वारा समर्पित आरोप पत्र के आधार पर न्यायालय ने उसके विरूद्ध भी कुर्की जब्ती वारंट निर्गत कर दिया है।

नूना ने बलीगढ़ गांव को कर दिया सड़क विहीन


सिकटी(अररिया) : नूना नदी ने पड़रिया पंचायत के बलीगढ़ गांव को विकास की रोशनी से दूर कर दिया है। नूना नदी के कहर ने इस गांव की सड़क को खंडित कर सड़क विहीन बना दिया है। साथ ही उपजाऊ खेतों में बालू भरकर उसकी उर्वरा शक्ति को खत्म कर दिया है। जिस कारण गांव की जमीन रेत का मैदान बनकर रह गया है।
बतातें चले कि कभी राजा महाराजा का गढ़ रहा यह गांव इलाके के ऐतिहासिक धरोहर के रूप में जाना जाता है। यहां आज भी मौजूद राजा की गढ़ी नुमा किले की खुदाई में प्राचीन काल के वर्गकार ईंट मिलते हैं। कहा जाता है कि सैकड़ों वर्ष पूर्व इस गढ़ी के अंदर एक कुंआ था जिससे लोगों को सामूहिक कार्यक्रम में बर्तन बिन मांगे मिल जाता था और काम के बाद उसे लोग वापस साफ सुथरा कर कुंआ में डाल देते थे। जो कालांतर में खत्म हो गया है। इस ऐतिहासिक गांव की सड़क जो कालू चौक से निकलकर गांव तक जाती है आज नूना नदी के कहर से खंडित है। बाढ़ के समय लोग केला पेड़(थाम) का नाव बनाकर जान जोखिम में डालकर रास्ता पार करते हैं। एक अदद नाव भी प्रशासन द्वारा उपलब्ध नहीं कराया गया है। उपजाऊ खेत में रेत के टीले ने इसे सपाट मैदान बनाकर रख दिया है। बिजली, पानी, स्वास्थ्य, शिक्षा से मरहूम यह गांव गरीबी का कहर भी झेल रही है। बाढ़ के समय अगर कोई गंभीर रूप में बीमार पड़ जाये तो इलाज भगवान के भरोसे होता है।
जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक उपेक्षा से लोग जिल्लत की जिंदगी जी रहे हैं। स्थानीय स्तर पर इस समस्या का समाधान संभव नहीं है जब तक नदी की समस्या का निदान नहीं होगा इस गांव की तकदीर भगवान भरोसे है।
बहरहाल इस गांव को किसी उद्धारक की तलाश है।

नहीं डाला जा रहा पानी, धूल से राहगीरों को हो रही परेशानी



नरपतगंज (अररिया) : एनएच 57 नरपतगंज-फारबिसगंज सड़क मार्ग पर इन दिनों धूल के बादल दिख रहे है। नरपतगंज रेलवे गुमटी से पंचगछिया चौक तक एवं जेबीसी नहर चौदह आरडी से पुरानी बाजार तक गैमन इंडिया कंपनी द्वारा सड़क निर्माण का काम चल रहा है। परंतु सड़क से उड़ने वाली धूल के बादल राहगीरों के लिए समस्या बन गई है। जैसे ही दो वाहन विपरीत दिशाओं पर आमने-सामने आते हैं। धूल के बादल उठते हैं जो पीछे से आने वाले लोगों व अन्य वाहन चालकों के लिए समस्या बन जाती है। रेलवे गुमटी नरपतगंज के निकट स्थिति इतनी विकराल है कि कोई बड़ी ट्रक, सवारी गाड़ी, फर्राटे से निकलती है तो आगे-पीछे से आने वाले राहगीर या मोटर साइकिल चालक को धूल के कारण दिन में भी कुछ नही दिखाई देता है। वहीं पैदल यात्री के पांव यहां धूल में धंस जाते हैं। विगत कई दिनों से गैमन द्वारा पानी छिड़काव नही किया जा रहा।

कुर्साकाटा में लगातार बढ़ रही शराबियों की संख्या


कुर्साकांटा (अररिया) : सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों के जुबान से अक्सर सुनने को मिलता है कि सूर्य अस्त नेपाल मस्त। परंतु अब यह बात कुर्साकांटा में दिखने लगी है।
गांवों के चौक-चौराहों पर सूर्यास्त के बाद से देर रात तक यही नजारा देखने को मिल रहा है। शराबियों की संख्या में काफी इजाफा होने लगा है। बूढ़े, जवान यहां तक की बच्चे भी इसकी लत का शिकार होने लगे हैं। शराबियों को गांव में ही शराब सहज उपलब्ध हो जाते है। देशी शराब से लेकर अंग्रेजी शराब तक पान, किराना एवं दवाई दुकान में प्राप्त हो जाते है। शराब पीकर किसी को गाली गलौज करना आम बातें हो गयी। लाइसेंसी शराब की दुकान एक है एवं परचुनियां की कई दुकान खुल चुकी हैं।
जागीर इटाही के विपिन यादव, आमोद यादव, अनमोल यादव आदि ने बताया कि हलधारा और जागीर ईकाई चौक पर प्राय: सभी दुकानों में देशी और अंग्रेजी शराब खुले आम बिकती है। शाम ढलते ही पियक्कड़ों का जमघट लगना प्रारंभ हो जाता है।

अब भी ईट व पत्थर के बटखरे का हो रहा प्रयोग, विभाग मौन

कुर्साकांटा (अररिया) : एक तो उपभोक्ता सामानों की कीमत में बेतहाश वृद्धि उस पर कम वजन दिए जाने से उपभोक्ताओं का यहां दोहरा शोषण हो रहा है। कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र में माप तौल विभाग की उदासीनता से उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मूल्य में बेतहाशा तेजी के साथ कम वजन के कारण उपभोक्ताओं पर अधिक भार पड़ रहा है। बाजार हो या हाट सभी जगह कम वजन की शिकायत आम बात हो गई है। प्रखंड के डुमरिया, सोनामनी गोदाम, लैलोखर, बलचन्दा, कुर्साकांटा व कुआड़ी हाट में सब्जी, चावल, मीट, मछली के विक्रेताओं के द्वारा घिसा हुआ बटखरा धड़ल्ले से प्रयोग किया जाता है। इतना ही नहीं बटखरे के अदंर का रंगा भी निकाल लिया जाता है जिससे वजन कम मिलता है और ग्राहक को पता भी नहीं चलता है। कई जगह तो ईट पत्थर आदि का बटखरे का भी प्रयोग किया जाता है। लेकिन इस ओर विभागीय अधिकारियों का लगता है कोई नियंत्रण नहीं रह गया है।

महादलितों की जमीन पर आदिवासियों ने किया कब्जा



अररिया : सर, हम महादलित समुदाय के लोग हैं, सरकार द्वारा प्रदत्त भूमि पर घर बनाकर रहते थे। लेकिन स्थानीय आदिवासी समुदाय के कुछ दबंग लोग हम लोगों की जमीन पर कब्जा कर लिए हैं तथा जान मारने की धमकी भी देते हैं। इस मामले में हम लोग रानीगंज सीओ साहब से कई बार मिले पर उन्होंने कुछ नहीं किया। रानीगंज अंचल अंतर्गत तमघट्टी के नरसिंह ऋषिदेव, भूमि ऋषिदेव, सीताराम ऋषिदेव सहित कई महादलित समुदाय के पीड़ित गुरुवार को यह शिकायत लेकर डीएम के जनता दरबार पहुंचे थे। उन लोगों का कहना था कि वे लोग कई बार शिकायत किए पर कार्रवाई के नाम पर डांट मिलती है। गुरुवार को जनता दरबार का संचालन प्रभारी डीएम सह एसी कपिलेश्वर विश्वास ने किया। जनता दरबार में भरगामा प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु भी शिकायत लेकर पहुंचे। प्रखंड प्रमुख ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के डीलरों ने नये बीपीएल कार्डधारियों का अनाज व तेल गबन कर लिया है। श्री यादवेंदु ने यह भी शिकायत किया है कि प्रखंड में बीआरजीएफ मद से संचालित 12 योजनाओं का अभिकर्ता प्रखंड शिक्षक चंद्रकिशोर मंडल को बनाया गया है। लेकिन उक्त शिक्षक 15 लाख अग्रिम लेकर भी आज तक कार्य शुरू नहीं किए हैं। वहीं जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत की बीबी हुस्नी का आरोप था कि मुखिया अमीना खातून के पति मो. सैय्याद उनका इंदिरा आवास के 29 हजार रूपये फर्जी तरीके से निकाल लिया है। अधिकतर मामले रानीगंज अंचल से जुड़ा था, पर सीओ अनुपस्थित थे। मौके पर एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल भी मौजूद थे।

बी-टेक की परीक्षा संपन्न

फारबिसगंज : फारबिसगंज महाविद्यालय में जारी बी-टेक की परीक्षा गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गयी। परीक्षा के संचालन के लिए प्रो. दीपक कुमार सिंहा को परीक्षा नियंत्रक एवं उप परीक्षा नियंत्रक डा. भगवान मिस्त्री व डा. पीके मल्लिक को बनाया गया था। परीक्षा केंद्र पर दंडाधिकारी के रूप बीईओ चंदन प्रसाद तथा दल बल के साथ एसआई राजन कुमार तैनात थे।

एनएच 57 ए सड़क निर्माण में बिजली का खंभा बना रोड़ा


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज-जोगबनी एनएच 57 ए प्रस्तावित लिंक रोड का निर्माण कार्य दो विभागों की रस्साकस्सी में फंस गया है। 9.258 किमी की प्रस्तावित लिंक एनएच सड़क के निर्माण का काम शुरू होने से पहले ही हिचकोले खाने लगा है। दरअसल प्रस्तावित एनएच 57 ए लिंक सड़क निर्माण कार्य में बिजली के सैकड़ों खंभे और बिजली के तार रोड़ा बन गए हैं। जबकि इस काम के लिए लाखों रूपये विद्युत विभाग को कई माह पूर्व ही जमा किया जा चुका है। लेकिन अब तक चिह्ति बिजली के खंभों को हटाया नहीं जा सका है। जिसके कारण फारबिसगंज को जोगबनी से जोड़ने वाली इस नयी प्रस्तावित एनएच सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने में विलंब हो रहा है। जबकि फारबिसगंज के विद्युत एसडीओ रतिकांत ने कहा कि इस निर्माण में स्थानीय विद्युत कार्यालय मात्र सुपर विजन एजेंसी की तरह काम कर रही है। विलंब होने अथवा काम करवाने की जिम्मेदारी उनकी नहीं है। बल्कि एनएच विभाग को ही बिजली का खंभा हटवाने का काम करवाना है। इधर एनएच के अधिकारी से इस संबंध में जानकारी लेने के लिए संपर्क नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार चिह्ति बिजली का खंभा हटाने के लिए विद्युत विभाग को करीब 90 लाख रूपये स्थानांतरित किया गया है। करीब 150 से अधिक बिजली के खंभों को हटाया जाना है। इन सैकड़ों खंभों को हटाने के बाद ही सड़क निर्माण कार्य सुचारू रूप से शुरू हो सकेगा।
फारबिसगंज प्रखंड कार्यालय से महज एक किमी दूर नरपतगंज प्रखंड के पलासी गांव के निकट फोरलेन एनएच 57 सड़क से जुड़कर सीताधार, बथनाहा होते हुए जोगबनी तक बनना है। बताया जाता है कि स्थानीय सुपर विजन एजेंसी के द्वारा सड़क निर्माण में आ रही समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

उपचुनाव को लेकर दिया गया प्रशिक्षण

अररिया : पंचायत उपचुनाव को लेकर उच्च विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण के दूसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में द्वितीय मतदान तथा दूसरी पाली में तृतीय मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को करीब तीन सौ कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। मौके पर प्रतिनियुक्त मास्टर ट्रेनरों ने अधिकारियों को मतदान के वक्त उनके दायित्वों तथा इवीएम मशीन से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण स्थल पर डीपीआरओ भी.सी. यादव, प्रशिक्षक कोषांग प्रभारी विजय कुमार सिंह तथा अवर निर्वाचन पदाधिकारी अनिरूद्ध प्रसाद यादव लगातार दौरा करते रहे।

Wednesday, November 23, 2011

कुर्साकाटा में लगातार बढ़ रही शराबियों की संख्या


कुर्साकांटा (अररिया) : सीमावर्ती क्षेत्रों से लोगों के जुबान से अक्सर सुनने को मिलता है कि सूर्य अस्त नेपाल मस्त। परंतु अब यह बात कुर्साकांटा में दिखने लगी है।
गांवों के चौक-चौराहों पर सूर्यास्त के बाद से देर रात तक यही नजारा देखने को मिल रहा है। शराबियों की संख्या में काफी इजाफा होने लगा है। बूढ़े, जवान यहां तक की बच्चे भी इसकी लत का शिकार होने लगे हैं। शराबियों को गांव में ही शराब सहज उपलब्ध हो जाते है। देशी शराब से लेकर अंग्रेजी शराब तक पान, किराना एवं दवाई दुकान में प्राप्त हो जाते है। शराब पीकर किसी को गाली गलौज करना आम बातें हो गयी। लाइसेंसी शराब की दुकान एक है एवं परचुनियां की कई दुकान खुल चुकी हैं।
जागीर इटाही के विपिन यादव, आमोद यादव, अनमोल यादव आदि ने बताया कि हलधारा और जागीर ईकाई चौक पर प्राय: सभी दुकानों में देशी और अंग्रेजी शराब खुले आम बिकती है। शाम ढलते ही पियक्कड़ों का जमघट लगना प्रारंभ हो जाता है।

सड़क जर्जर, आवाजाही बाधित


पलासी (अररिया) : प्रखंड के मोहनियां मदरसा से डेहटी चौक जाने वाली पक्की सड़क के जर्जर हो जाने से आवाजाही में लोगों को काफी
कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस बावत स्थानीय शिक्षक मो. खलीकुज्जमा, मो. निसार आलम, समाजसेवी शोयेब आलम, मो. मजहर हुसैन आदि ने बताया कि इस सड़क से होकर प्रतिदिन हजारों लोगों की आवाजाही होती है, किन्तु सड़क पर जगह-जगह गढ्डे उग आये हैं जिससे हमेशा अनहोनी की आशंका बनी रहती है। जबकि इसी रास्ते में डेहटी कालेज, बानसर मवेशी हटिया भी पड़ता है। साथ ही पूर्व मंत्री मो. अजीमुद्दीन व वर्तमान जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम का निवास स्थान भी इसी रास्ते होकर आते-जाते हैं। इस बाबत उक्त सबों ने प्रशासन से अविलंब उक्त सड़क की मरम्मत करवाने की मांग की है।

वाणिज्यकर: कमाऊ विभाग भी बना है बदहाल


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज स्थित वाणिज्य कर विभाग का अंचल कार्यालय प्रशासनिक उपेक्षा का दंश झेलने को विवश है। विदित हो कि इस वर्ष मार्च माह से यह कार्यालय अपने नवनिर्मित भवन में स्थानांतरित हो चुका है। इससे पूर्व यह कार्यालय प्रोफेसर कालोनी स्थित एक निजी भवन में कार्यरत था।
उल्लेखनीय है कि निर्माण के समय मानक सामग्रियों का व्यवहार नही किए जाने के कारण इस नव-निर्मित भवन के दीवार अभी से झड़ने लगे हैं। प्लास्टर उखड़ रहा है तथा दीवार के रंग उजड़ रहे हैं।
इस संदर्भ में वाणिज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त अनिल कुमार दास ने बताया कि कार्यालय में बिजली और पानी की सुविधा भी नही थी। जिसे उन्होंने अपनी पहल व काफी मशक्कत के बाद बहाल करवाया है।
सहायक आयुक्त श्री दास ने बताया कि विभाग का लैंड लाइन फोन (नंबर- 222298) विगत फरवरी माह से ही कटा हुआ है। जबकि उसका कोई बकाया बिल भी नही है। सहायक आयुक्त ने बताया कि उन्होंने इसे लेकर दूर संचार विभाग में कई बार पत्राचार के माध्यम से एवं मौखिक रूप से भी शिकायतें दर्ज की हैं। यहां तक कि दूर संचार विभाग के सीजीएम पटना के समक्ष भी पहले दिनांक 13.08.11 और फिर दिनांक 16.11.11 को लिखित रूप से शिकायत की गई। बावजूद इसके कार्यालय का लैंड लाइन अभी तक चालू नही किया गया, जिस कारण कार्यालय में इंटरनेट सेवा आरंभ नही हो सकी है। इतना ही नहीं इस कार्यालय में पदाधिकारी समेत सहायक और आदेशपालों की कमी के कारण भी कार्यो के निष्पादन में व्यवसायियों को समस्या का सामना करना पड़ता है।
हालांकि सहायक आयुक्त श्री दास का दावा है कि सुविधाओं की कमी कार्यालय के कार्यो के निष्पादन में कोई व्यवधान नही है। जिसका प्रमाण है राजस्व वसूली के मामले में इस अंचल ने विगत वित्तीय वर्ष में बिहार में तीसरा स्थान प्राप्त किया था। श्री दास ने बताया कि इस वर्ष भी निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति में कोई कोरकसर नही छोड़ी जायेगी।
वहीं प्रबुद्ध और जानकार लोगों का मानना है कि प्रदेश के कुल राजस्व की सत्तर फीसदी उगाही करने वाले वाणिज्य कर विभाग के किसी अंचल कार्यालय की ऐसी उपेक्षा हो तो फिर गैर राजस्व वसूली कार्य वाले विभागों को कौन पूछे।

सोलर लैंप बनी शोभा की वस्तु


भरगामा (अररिया) : विभिन्न योजनाओं से प्रखंड को रोशन करने के उद्देश्य से लगाई गई सोलर लैंप कथित भ्रष्टाचार व प्रशासनिक उदासीनता के कारण उद्देश्य से कोसों दूर शोभा की वस्तु बनकर रह गई है।
उल्लेखनीय है कि पंचायत के बारहवीं वित्त योजना, बीआरजीएफ तथा अन्य योजना से भरगामा प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में व्यापक स्तर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा सोलर लैंप लगाई गई। यहां उद्देश्य सुदूर के व सार्वजनिक स्थलों को रोशन करने का था। किंतु इसे विडंबना ही कहेंगे कि यह योजना भी कथित भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई। कथित कमीशन के लालच में विभागीय निर्देशों से अलग अधिकांश जगहों पर गुणवत्ताहीन सोलर लैंप लगाया गया जो कभी रोशन ही न हो सका और एक आध जला भी तो महज दो-चार दिन। हां कुछ पूर्व जनप्रतिनिधियों के घर इस सोलर लैंप को आज भी जलते देखा जा सकता है जिससे उनके निजी स्वार्थ की पूर्ति होती है। वैसे इस सोलर लैंप की आड़ में भ्रष्टाचार के इस बड़े खेल को लेकर केवल भरगामा प्रखंड में भाकपा माले पार्टी कार्यकर्ताओं के द्वारा दर्जनों आवेदन प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई तथा इस मुद्दे को लेकर कई बार व्यापक प्रदर्शन भी किया गया। बावजूद इसके विभाग द्वारा औपचारिकता हीं सही लेकिन अंकुश लगाने को लेकर अबतक एक भी प्रयास नही किया गया।
भ्रष्टाचार के इस खेल में लाखों खर्च के बाद भी सोलर लैंप योजना यहां शोभा की वस्तु ही बनी हुई है।

डीएम की फटकार के बावजूद सुधार नहीं


फारबिसगंज (अररिया) : अररिया के जिला पदाधिकारी द्वारा विगत सप्ताह यहां के अनुमंडल कार्यालय निरीक्षण के दौरान स्थानीय रेफरल रोड की जर्जर स्थिति पर नाराजगी प्रकट करते हुए नप प्रशासन को सड़क की जल्द मरम्मत के निर्देश के बावजूद हालत यथावत है।
इस संबंध में पूछे जाने पर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जीएन कापरी ने बताया कि रेफरल रोड के करीब दो-ढाई सौ फीट हिस्सा ही नगर परिषद क्षेत्र के अधीन है। जबकि बांकी भाग रामपुर उत्तर पंचायत के अधीन पड़ता है। इसलिए नगर परिषद क्षेत्र के अधीन पड़ने वाले भाग की मरम्मत की जिम्मेवारी तो नप प्रशासन की है। लेकिन बांकी हिस्से के काम की जिम्मेवारी वे नही ले सकते। वहीं, मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि नगर विकास विभाग से योजना की स्वीकृति प्राप्त होते ही काम में हाथ लगाया जायेगा।
कुल मिलाकर नगर परिषद और पंचायत के अधिकार क्षेत्र में फंसकर इस जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की संभावना निकट भविष्य में नजर नहीं आती है।

खाद की बढ़ी कीमत से किसान परेशान

कुर्साकांटा (अररिया) : केन्द्र सरकार द्वारा रासायनिक उवर्रकों पर सब्सीडी की राशि समाप्त कर दिए जाने के बाद खादों की कीमत में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी से किसानों में निराशा है। मजबूरन में खेती छोड़ने की बात कहने लगी है। मूल्य वृद्धि से इस वर्ष खाद की बिक्री में भी कमी आयी है। गोदाम में खाद रहने के बाद भी बिक्री नही होने के कारण विक्रेता खाद का उठाव नही कर रहे हैं। डीएपी की कीमत 958 रु. प्रति बैग है। वही किसानों को एक क्विंटल धान की कीमत 600 से 700 रु. ही मिल रही है। इसके अलावा पेट्रोलियम पदार्थो में लगातार बढ़ोत्तरी, मजदूरों की कमी, जुताई में अधिक खर्च से किसान परेशान है। सैकड़ों किसान इस बार खेती को अलविदा कहने के मूड में है। जिस प्रकार कीमत बढ़ी है उससे खेती करना संभव नही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उवर्रक का मूल्य दो गुना है। यह व्यवस्था हजारों किसानों की है। अब वास्तव में कृषि अधारित इस देश में सर्वाधिक दुर्दशा किसानों के ही क्यों? इस बाबत डीएओ मोहन प्रसाद द्विज ने कहा कि किसान रासायनिक खाद के बदले जैविक खाद का प्रयोग करें।

पुण्यतिथि पर याद की गयी पद्मश्री कलावती



रानीगंज (अररिया) : वही सूरमा इस जग में जो अपनी राह बनाता है, कोई चलता है पद चिन्हों पर कोई पद चिन्ह बनाता है। ऐसी हीं शख्स पदमश्री कलावती की 23वीं पुण्यतिथि मंगलवार को रानीगंज के विभिन्न संस्थनों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा मनायी गई।
समाज में नारी शिक्षा का अलख जगाने वाली पद्मश्री कलावती की 23वीं पुण्य तिथि के अवसर पर कलावती डिग्री महाविद्यालय एवं राजकीयकृत कलावती कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में कलावती के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनकी जीवनी पर चर्चा की गयी। चार दशक पूर्व समाज में फैली कुरितियों की चर्चा करते हुए कलावती डिग्री महाविद्यालय के सचिव कैप्टन एसएन सिंह ने कहा कि कलावती ने अशिक्षा को दूर करने का सराहनीय प्रयास किया। प्राचार्य प्रो. जय प्रकाश मल्लिक ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कलावती निरक्षर अवश्य थी, परंतु उन्हें अगाध ज्ञान था। कार्यक्रम का संचालन प्रो. दयानंद राउत ने किया। जबकि डा. रणवीर सिंह, प्रो. प्रदीप पूर्वे प्रो.सुभाषिणी चौधरी, प्रो.अंजली, सुरेन्द्र मंडल, उपेन्द्र साह, सत्य नारायण साह व छात्र-छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित थे। उधर, कलावती कन्या स्कूल में भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक जयशंकर झा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाध्यापक इन्द्रदेव पूर्वे व सेवानिवृत शिक्षक चन्द्र किशोर सिंह, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अजय कुमार झा ने किया। इस मौके पर छात्राओं ने स्वागत गान, राष्ट्र गीत, विदाई गीत आदि प्रस्तुति की गयी। जबकि विचार व्यक्त करने वालों में परमानंद मल्लिक, अभय कुमार, मो. गुलाम ताहा, निर्मल कुमार चौधरी आदि थे।

95 हजार स्कूली बच्चों का बनेगा स्वास्थ्य कार्ड



अररिया : नई पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय अररिया बाजार में बच्चों एवं किशोरियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अररिया में इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है। प्रथम चरण में जिले के सभी 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे एवं 0 से 5 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनना है। इस कार्ड के माध्यम से बच्चों को नि:शुल्क दवा प्राप्त हो सकेगा एवं इलाज किया जायेगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि सभी बच्चे निरोग एवं स्वस्थ्य रहें,इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस जांच शिविर में बच्चों की लंबाई, मोटाई, वजन, रक्तचाप, दृष्टि ध्वनि एवं रक्त जांच की जा रही है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी डा. बैजू झा ने बताया कि अररिया प्रखंड के 13 संकुलों के 298 विद्यालय के 95 हजार बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है। इस अवसर पर डा. ओमप्रकाश, डा. विनोद मिश्र, डा. मिनहाज, डा. आकाश राय, डा. ओमप्रकाश सिंह, विशाल रंजन, एलएस कुमारी चंद्रम स्वास्थ्य कर्मी, आशा दीदी, आंगनबाड़ी सेविका आदि कार्य में सहयोग कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यकांत झा ने टीम को भरपूर सहयोग किया।

बगैर छुट्टी के भी बंद रहता है करहरा मदरसा


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के करहरा गांव का सनाउल उलूम मदरसा बगैर छुट्टी के भी बंद पड़ा रहता है। जिससे क्षेत्र के छात्र-छात्रा शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। इधर, ग्रामीणों की शिकायत के मद्देनजर डीइओ ने आरोपों की जांच की बात कही है।
करहरा गांव के मदरसा में मंगलवार करीब 12 बजे परिसर में पूरा सन्नाटा पसरा था। मदरसा के कमरों में ताले लटके थे तथा न तो छात्र और न ही कोई शिक्षक नजर आ रहे थे।
इस संबंध में ग्रामीण साबिर, साजिद, अफरोज, इजहार आदि ने बताया कि भैया, यह मदरसा हेड मौलवी मुर्तजा साहब की मर्जी से खुलता और बंद होता है। एमडीएम की तो बात ही छोड़िये, यहां बच्चों को पढ़ाया तक नहीं जाता। आप स्वयं भी देख ही रहे हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि मदरसे में हेड मौलवी सहित पांच शिक्षक हैं,लेकिन कोई नहीं आता। तबीयत हुई तो कभी कभी हाजिरी बना लेते हैं नही तो बंद ही रहता है।
इस सिलसिले में पूछने पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी गयासुद्दीन अंसारी ने बताया कि मदरसा के पदाधिकारी डीइओ साहब हैं। वही कुछ बता सकते हैं। वहीं, डीइओ राजीव रंजन ने दूरभाष पर बताया कि इस संबंध में ग्रामीणों के आरोपों की जांच करवायी जायेगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी।

कुव्यवस्था के खिलाफ सदर अस्पताल में धरना


अररिया : सदर अस्पताल अररिया में व्याप्त कुव्यवस्था के खिलाफ मंगलवार को सोशल वेलफेयर आर्गेनाईजेशन के सदस्यों ने एक दिवसीय धरना का आयोजन किया। धरना के उपरान्त संघ के सदस्यों ने सिविल सर्जन अररिया से मिलकर 27 सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा और आवश्यक कार्रवाई की माग की।
धरना पर बैठे सदस्यों ने बताया कि राज्य सरकार ने अस्पतालों में काफी सुविधा बहाल कर रखी है, परन्तु लचर व्यवस्था के कारण रोगियों की न तो सही चिकित्सा हो रही है और न हीं देय सुविधा उपलब्ध हो रही है। उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल अररिया में कुछ ऐसे भी चिकित्सक हैं जो अस्पताल की ड्यूटी को छोड़कर निजी क्लिनिक चलाने में ज्यादा व्यस्त रहते हैं। लेकिन अस्पताल प्रशासन सब कुछ जान कर भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। सदस्यों ने अस्पताल में महिला चिकित्सक की कमी, सिटीस्कैन की व्यवस्था, नर्सो की कमी को दूर करने की मांग अविलम्ब की है। धरना का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष अजहरुल हक एवं पूर्व जिला पार्षद इश्तियाक आलम कर रहे थे। मौके पर नोमान आलम, नवाजिश आलम, नाहिद, जिल्लु रहमान, ईमरान, अशद आलम, हन्नान, असफाक, सउर, विजय कुमार, सज्जाद, शहनवाज, सरफराज, शब्बीर आदि मौजूद थे।

विधायक ने लगाया गड़बड़ी का आरोप


रेणुग्राम : फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने फारबिसगंज क्षेत्र के कोशी नहर में बनने वाली विभिन्न पुल-पुलिया में भारी अनियमितता का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि नहर में बन रहे पुल-पुलिया में घटिया ईट व अन्य सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वे इस संबंध में संबंधित विभाग को उचित कार्रवाई के लिए लिखेंगे।

फारबिसगंज थाना: सेवानिवृत अधिकारी के भरोसे चल रहा मालखाना


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज थाना का मालखाना विगत तीन वर्ष से एक सेवानिवृत अधिकारी चला रहे हैं। इससे यह सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि मालखाना का काम कितनी जवाबदेही से हो रहा होगा। फारबिसगंज थाना के जिस पुलिस अधिकारी को मालखाना का प्रभार लेने का निर्देश वरीय अधिकारी ने दिया था उन्होंने अब तक प्रभार ही नहीं लिया है। कह सकते हैं कि बिना किसी पदाधिकारी के ही मालखाना का काम चल रहा है।
वर्ष 2003 में एएसआई सैयद अब्दुल बांके ने मालखाना का प्रभार लिया था। वर्ष 2008 में वे सेवानिवृत हो गये और इसके बाद थाना के किसी पदाधिकारी ने मालखाना का प्रभार लिया ही नहीं। इस कारण सेवानिवृत अब्दुल बाके का विभाग द्वारा पेंशन भी रोक दिया गया। अब उनका परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है।
इधर, करीब तीन माह पूर्व एसआई संजीव कुमार को वरीय पदाधिकारी ने सेवानिवृत श्री बांके से मालखाना का प्रभार लेने का आदेश दिया था। लेकिन वे बाद में प्रभार लेने से मुकर गये। एक बार फिर स्थिति जस की तस है। उधर, सेवानिवृत बांके की आर्थिक स्थित पेंशन के अभाव में गड़बड़ा चुकी है। फारबिसगंज थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि वरीय अधिकारी को पूरी स्थिति से अवगत करा दिया गया है।

चावल व राशि के अभाव में बंद है एमडीएम


नरपतगंज (अररिया) : विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से चलायी गई मध्यान्ह भोजन योजना लापरवाही के कारण अपना उद्देश्य पूरा करने मे विफल साबित हो रही है।
मिड-डे-मिल योजना आज प्रखंड में सही ढंग से क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। प्रखंड के दो दर्जन से अधिक विद्यालय कही चावल के आवंटन तो कहीं राशि के अभाव में तो कहीं ग्रामीण राजनीति के कारण मध्याह्न भोजन बंद है। मधुरा पश्चिम के नवसृजित विद्यालय प्रधान संजय इन्दू एवं पोसदाहा के मुकुन्द मणि ने बताया कि किसी भी नवसृजित विद्यालय में एमडीएम चालू नहीं है जिससे बच्चों की उपस्थिति दिन प्रतिदिन घटती जा रही है। नवसृजित विद्यालय के बच्चे इधर-उधर भटकने के लिए मजबूर हैं।

एस ड्राइव: 64 वांछित गिरफ्तार


अररिया : समकालीन अभियान के तहत सोमवार की रात जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने 64 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार आरोपियों में 26 लोगों को पुलिस ने आवश्यक पुछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है, जबकि 38 आरोपियों को जमानत पर रिहा कर दिया गया। इस दौरान पुलिस ने कई कुर्की जब्ती के मामले का भी निष्पादन किया गया है।
गिरफ्तारी में नगर थाना पुलिस ने 4, ताराबाड़ी 6, आरएस 1, जोकीहाट 2, महलगांव 2, पलासी 12, सिकटी 12, फारबिसगंज 2, सिमराहा 4, कुआड़ी 6, रानीगंज 1, भरगामा 2 एवं नरपतगंज पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।

स्थापना दिवस को ले लोजपा की बैठक



अररिया : लोकजन शक्ति पार्टी आगामी 28 नवंबर को अपना 12वां स्थापना दिवस पटना के गांधी मैदान में मनाएगी। इसी की तैयारी एवं सफलता को लेकर लोजपा की बैठक बुधवार को जिलाध्यक्ष सुनील झा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें जिला के सभी प्रखंडों से पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं समर्थक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस बैठक में विधायक जाकिर अनवर, पूर्व विधायक मायानन्द ठाकुर, पूर्व मंत्री विजय मंडल, दलित सेना अध्यक्ष प्रयाग पासवान, भोला तिवारी, प्रखंड प्रमुख, उप प्रमुख प्रतिनिधि अब्दुल हन्नान, शमशाद आलम, युवा अध्यक्ष शम्स मुर्शीद रजा, अरशद रजा, कमाले हक, तनवीर, नुमान, जेड. ए. मुजाहिद, लालू यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। जाकिर अनवर विधायक ने कहा कि वर्तमान बिहार सरकार झूठे आश्वासन एवं विज्ञापन के सहारे चल रही है। किसान मजदूर परेशान है। वहीं दूसरी ओर पदाधिकारियां की जमकर चांदी कट रही है। बैठक में संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की गई। वहीं, स्थापना दिवस में शामिल होने के लिए अररिया से हजारों की भागीदारी का निर्णय भी किया गया।

एंबुलेंस पर लदा युवक का शव बरामद


रेणुग्राम (अररिया) : एनएच 57 अररिया फारबिसगंज उच्च मार्ग पर पोठिया पुल के पास मंगलवार को सिमराहा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से संदेहास्पद स्थिति में एंबुलेंस पर लदे एक अज्ञात युवक के शव को बरामद किया है। पुलिस ने उक्त एंबुलेंस को बरामद कर लिया है तथा उसके ड्राइवर और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उधर सिमराहा पुलिस ड्राइवर को साथ ले जांच के लिए पूर्णिया गई है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि पूछताछ में यह पता चला है कि शव एक बैंड पार्टी में काम करने वाले युवक का है जो शादी समारोह से लौट रहा था लेकिन दुर्घटना का शिकार हो गया। युवक नेपाल का निवासी बताया गया है। पुलिस विस्तृत जानकारी के लिए जांच में जुटी गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया से एक मरीज के साथ दो व्यक्ति एक एंबुलेंस नंबर बीआर 1 एच- 1836 से जोगबनी (विराटनगर) की ओर जा रहे थे। इसी बीच पोठिया पुल के पास पीछे से आ रही एक बोलेरो एवं एक सवारी गाड़ी आकर वहां रूकी और एंबुलेंस में सवार मरीज व अन्य उतर कर सवारी गाड़ी में आ गये। जबकि सवारी गाड़ी से युवक के
शव को निकालकर एंबुलेंस में रखा गया। अदला बदली करते देख स्थानीय लोगों को शक हो गया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस सहित ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। ड्राइवर का नाम मो. नसरूल आलम, एवं दूसरे का नाम मो. चांद साकिम लाईन बाजार पूर्णिया बताया गया है। एंबुलेंस पूर्णिया निवासी विनोद मंडल का बताया गया है। पुलिस ने बताया कि युवक दुर्घटना में कुसहा में मारा गया था जिसे वे लोग नेपाल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में डर के कारण वे लोग उसे एंबुलेंस में लाद लिये। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है।

दस दिवसीय बोधि संवाद प्रशिक्षण का उदघाटन

सिकटी : प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बरदाहा में दस दिवसीय बोधि संवाद भाग एक का दस दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मंगलवार से आयोजित किया गया। इस परीक्षण का उद्घाटन बीईओ धनंजय सिंह द्वारा किया गया। जबकि प्रशिक्षक के रूप में राजेश कुमार मिश्रा, सत्यनारायण मंगल व कन्हैया लाल मंडल शामिल हैं।

हत्यारोपी संजीव को पुलिस लेगी रिमांड पर


अररिया : पुर्णिया के टीकापट्टी में हथियार खरीदने के दौरान गिरफ्तार सुपाड़ी किलर संजीव झा को अररिया पुलिस रिमांड पर लेगी। इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सुपाड़ी किलर को रिमांड नगर थाना पुलिस गत तीन वर्ष पूर्व भाजपा नेता सह एपीपी देव नारायण मिश्र हत्या कांड के सिलसिले में लेने की तैयारी कर रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार संजीव सुपाड़ी लेकर करीब आधा दर्जन हत्याएं कर चुका है। बताया जाता है कि एपीपी देव नारायण मिश्र हत्या कांड में भी संजीव जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर के कहने पर शामिल हुआ था।
वहीं डीएसपी ने बताया कि एपीपी हत्या कांड में दस अपराधी शामिल थे। इनमें से मात्र संजीव ही पुलिस गिरफ्त से बाहर था।

ट्रेन से गिरकर 70 वर्षीय वृद्ध की मौत

फारबिसगंज (अररिया) : बुधवार की अहले सुबह जोगबनी से कटिहार जाने वाली डाउन ट्रेन से गिरकर एक 70 वर्षीय वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
यह घटना बथनाहा-फारबिसगंज रेल मार्ग के बीच होने की बात बतायी जा रही है। घटना के बाद घायल वृद्ध व्यक्ति को ग्रामीणों के सहयोग से रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सुपौल जिला के सिमराही बाजार निवासी बच्चा रजक (70) के रूप में की गयी है। इधर ग्रामीणों के सूचना पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंच गये हैं।
बच्चा रजक के पुत्र ललन रजक ने बताया कि उनके पिताजी जोगबनी स्थित उनके रिश्तेदार के यहां श्राद्ध कर्म में शामिल होने आये थे। बुधवार के सुबह चार बजे वाली जोगबनी से ट्रेन से फारबिसगंज आ रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया।

मद्यपान निषेध पर होंगे कई कार्यक्रम

फारबिसगंज (अररिया) : आगामी 26 नवंबर मद्यपान निषेध दिवस के मौके पर रामलाल उच्च विद्यालय हरिपुर डाक में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसमें छात्र-छात्राओं के बीच वाद-विवाद, साइकिल रैली एवं चित्रकला प्रतियोगिता आदि शामिल हैं।
विद्यालय के प्रअ जगदीश प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता एवं संचालन हेतु एक आयोजन सह निर्णायक समिति का गठन मंगलवार को एक बैठक के बाद कर लिया गया है।
इस बैठक में तेज नारायण मंडल, नागेन्द्र नाथ झा, धीर नारायण पांडेय, गिरिजानन्द झा, मो. एकरामुद्दीन, अजय आनन्द, मो. ताहिर, विनोद तिवारी, हरि प्रसाद दास समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।
श्री गुप्ता ने बताया कि इसी प्रकार बालिका दिवस के अवसर पर भी आगामी आठ दिसंबर को विद्यालय द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

काली मेला की बंदोबस्ती 25 को

फारबिसगंज : फारबिसगंज की ऐतिहासिक काली मेला के बंदोबस्ती की डाक शुक्रवार को नगर परिषद परिसर में की जायेगी। यह जानकारी मुख्य पार्षद वीणा देवी ने दी। मुख्य पार्षद ने बताया कि आवेदक नहीं रहने की स्थिति में वसूली नप प्रशासन के द्वारा ही की जायेगी।

फोर लेन सड़क पर हो रही लोहे की चोरी



फारबिसगंज (अररिया) : चोरों की नजर अब एनलएच 57 फोरलेन सड़क के किनारे लगे लोहे और मेटल के बैरियर पर भी पड़ गई है। नव निर्मित फोरलेन सड़क के किनारे लगे लोहे व मेटल के खंभों की चोरी की जा रही है। कई जगहों से सड़क किनारे लगे लोहे को चोरों द्वारा काट लिया गया है। अररिया फारबिसगंज मुख्य सड़क मार्ग के बीच लोहे की चोरी को देखा जा सकता है। पिछले कई माह से हो रही चोरी पर एनएच के विभागीय अधिकारी आंख मूंदे हुए हैं। एनएच 57 कुप्रबंधन का शिकार है और इसके समुचित देख-रेख में भी अभाव देखा जा रहा है। बताया जाता है कि सड़क किनारे वाहनों की सुरक्षा को लेकर लगाए गए इस लोहे को रात के अंधेरे में काटा जाता है। इस प्रकार की घटना छोटे-मोटे चोरों के द्वारा की जाती है। इस मुख्य सड़क मार्ग पर किनारे में दर्जनों जगहों पर लोहे के बैरियर लगाए गए है जिस पर चोरों की बुरी नजर है। कई जगहों पर तो बैरियर क्षतिग्रस्त होकर पड़ा हुआ है। ऐसे क्षतिग्रस्त लोहे के बैरियर की चोरी होने की अधिक संभावना है। विभाग तथा स्थानीय पुलिस द्वारा इस दिशा में ध्यान नही दिया गया तो चोरों की सक्रियता अधिक हो सकती है। हालांकि एनएच के विभागीय अधिकारी आए दिन इस सड़क मार्ग से होकर गुजरते है लेकिन इस क्षतिग्रस्त और कटे हुए लोहे के बैरियर पर उचित ध्यान नही दिया जाता है और न ही इसकी चोरी को रोकने तथा क्षतिग्रस्त बैरियर की मरम्मत के लिए समय पर समुचित कार्रवाई की जाती है। जिससे राष्ट्रीय संपत्ति की क्षति तो हो ही रही है, फोरलेन सड़क के उद्घाटन से पहले हीं इसके रख-रखाव को लेकर सवाल उठने लगे हैं। फिलहाल एनएच 57 सड़क पर सरकारी संपत्ति चोरी को रोकने की दिशा में कोई ठोस पहल नही दिख रहा है।

भाजपा नेता के निधन पर शोक


सिकटी : प्रखंड क्षेत्र के बरदाहा स्थित किसान घर में मंगलवार को भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार झा उर्फ मुन्ना झा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें पड़रिया पंचायत के अध्यक्ष अमर नाथ सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आयोजित की गयी।
उपस्थित सदस्यों ने श्री सिंह के निधन पर दुख व्यक्त किया एवं उनके आत्मा के शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और दो मिनट का मौन रखा। श्री सिंह के निधन पर स्थानीय विधायक श्री आनंदी प्रसाद यादव उनके गांव जाकर अपना दुख व्यक्त किया। मौके पर श्री देवी प्रसाद सिंह, दयानंद मंडल, अरुण झा, भगवान झा, हरेन्द्र सिंह, दिलीप झा आदि पंचायत अध्यक्ष उपस्थित थे।

बोलेरो की ठोकर से बच्चे की मौत

बथनाहा : मंगलवार की संध्या बथनाहा वीरपुर सड़क मार्ग में श्याम नगर रिंगबांध के निकट तेज गति से जा रही सवारी बोलेरो की ठोकर से आठ वर्षीय बच्चे की मौत घटना स्थल पर हो गयी। बच्चे की पहचान राजकुमार ऋषिदेव पिता श्री लाल ऋषिदेव निवासी फुलकाहा नरपतगंज के रूप में की गयी है। वह अपनी मां के साथ बथनाहा हाट से वापस घर जा रहा था। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

नप कर्मचारी की मौत पर शोक सभा

अररिया : नगर परिषद अररिया कार्यालय के चतुर्थवर्गीय कर्मचारी जागेश्वर पासवान की मृत्यु सोमवार की शाम इलाज के दौरान हो गई। उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार को नप कार्यालय लाया गया जहां नप के कई वार्ड-पार्षदों तथा कर्मियों ने पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं, मंगलवार को नप कार्यालय में श्री पासवान की मौत पर कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार झा की अध्यक्षता की। इस अवसर पर नप कर्मियों तथा वार्ड पार्षदों ने मृत आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। मौके पर वार्ड पार्षद मो. यासीन, रेशमलाल पासवान, उमेश राय, मुपा पति इम्तियाज अंसारी, पापति मो. कुर्बान, टैक्स दारोगा, मो. असलम, प्रधान सहायक सत्यनारायण मंडल, सहायक अतीकुर्रहमान, कौशलेन्द्र सिंह, उपेन्द्र वर्मा कर संग्रह कर्ता जितेन्द्र ठाकुर, आजम कमर, अनंत ठाकुर सहित कई कर्मी मौजूद थे। इधर नगर परिषद कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अनंत ठाकुर, डीएन राय, मो. कैयुम, मो. इदरीश आदि ने जागेश्वर पासवान के मौत पर शोक प्रकट किया है।

फुटबाल: पूर्णिया की टीम एक गोल से विजयी

जोकीहाट : हाई स्कूल मैदान जोकीहाट में मंगलवार को खेले गए विशाल फुटबाल टूर्नामेंट के दूसरे लीग मैच में बिजली बोर्ड पूर्णिया की टीम ने इलेवन स्टार झापा नेपाल की टीम को एक गोल से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। युवा क्लब सिसौना के अध्यक्ष नौशाद आलम ने विजेता टीम को बधाई दी। मौके पर रेफरी के रूप में चांद आजमी कामन्टेटर अबुजर सहित सैकड़ों दर्शक उपस्थित थे। अगला लीग मैच 25 नवम्बर को खेला जायेगा।

पथराबाड़ी में सरपंच पद को ले तीन प्रत्याशी

जोकीहाट(अररिया) : पंचायत उपचुनाव 2011 के लिए जोकीहाट के पथराबाड़ी पंचायत में सरपंच पद के लिए चुनाव होना है। एआरओ अभिनंदन सिंह ने बताया कि सरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवारों में हजरत अंसारी, प्रेमलाल सिंह एवं आसमा खातून शामिल है। सरपंच पद के लिए इस बार चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। चीरह पंचायत के वार्ड नंबर 5 के लिए भी चुनाव होना है। पथराबाड़ी में पंच के 17 रिक्त पदों में से पांच निर्विरोध चुन लिये गये हैं। चार पर चुनाव हो रहा है तथा बाकी पुन: रिक्त रह गये है।

टूटे नालों से हो रही परेशानी


अररिया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 21 में हीरा चौक से मस्जिद चौक तक नाला टूटे रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। वहीं नाला पर स्लैब नहीं रहने के कारण आए दिन स्कूली बच्चे साइकिल समेत नाला में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त होते रहते हैं। यह बात भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने एक प्रेस बयान जारी कर कही। उन्होंने जिलाधिकारी से उक्त नाले की निर्माण व नाला पर स्लैब बनाने की मांग की है। श्री जैन ने कहा है कि नाला से दुर्गध निकलता है जिससे संक्रमण बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
उन्होंने नगर परिषद की सुस्त कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर नप द्वारा नाला मरम्मत कराने तथा उस पर स्लैब डलवाने का कार्य जल्द नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। वहीं वार्ड के अमर प्रसाद, राजेन्द्र सिंह, शंभू कुमार, चन्दन कुमार, राजू कुमार आदि ने बताया कि प्रतिदिन स्कूली छात्रा नाला में गिर जाती है। जिससे उनके कपड़े गंदे हो जाते हैं और वे स्कूल नहीं जा पाती है। वार्डवासियों ने भी नाला का निर्माण अविलंब कराने की मांग की है।

सुरक्षा बलों ने किया फ्लैग मार्च


जोगबनी(अररिया) : लीड इंटेलीजेंस के आलोक में एसएसबी कस्टम जोगबनी थाना, जीआरपी व मार्केटिंग पदाधिकारी द्वारा मंगलवार को फ्लैग मार्च किया गया।
इस संबंध में एसएसबी के डिप्टी सेनानायक बीआर चौहान ने बताया कि सीमा क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित जीवन यापन देने, संपत्ति की रक्षा, तस्करों व असामाजिक तत्वों में भय पैदा कर उसे सीमा से दूर रखना मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि इस तरह का फ्लैग मार्च संयुक्त रूप से प्रत्येक माह किया जायेगा।
मौके पर प्रशिक्षित द्वारा सीमा पर वाहनों की जांच भी की गयी। मार्केटिंग पदाधिकारी प्रवीण चॉद ने इंद्रा नगर में कुछ जगहों पर छापेमारी भी की। इस अवसर पर सहायक सेनानायक रंजीत दास, कस्टम के दीपक, शाहिद अफजल, फारबिसगंज कस्टम, जोगबनी थाना के एएसआई कामत सिंह सहित जीआरपी, आरपीएफ व एसएसबी महिला बटालियन की जवान भी मौजूद थे।

जांच परीक्षा दो से


जोगबनी : जेनिथ पब्लिक स्कूल समिति की बैठक मंगलवार को विद्यालय परिसर में खुर्शीद खान की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें 2 दिसंबर से विद्यालय में जांच परीक्षा सुचारू रूप से करने का निर्णय लिया गया।
अस्पताल में सुविधा का अभाव
फारबिसगंज: रेफरल अस्पताल में सुविधाओं के अभाव रहने के कारण मंगलवार की सुबह प्रसव के लिए भर्ती एक महिला की अचानक स्थिति बिगड़ने पर उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया। महिला के परिजनों ने बताया कि अत्यधिक रक्तस्राव के कारण मरीज की हालत बिगड़ने लगी। महिला प्लीसेंट्रा पीभीआर से ग्रसित थी। कलुआ बैद्यनाथपुर निवासी अनिल ठाकुर ने बताया कि उनकी पत्‍‌नी पिंकी देवी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, परन्तु चिकित्सक उन्हें बताया कि यहां इलाज संभव नहीं है इसलिए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया है।

दुग्ध उत्पादकों के बीच पुरस्कार राशि वितरित



अररिया : मंगलवार को अररिया आरएस स्थित चिलिंग प्लांट परिसर में पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के तत्वावधान में जिला गव्य विकास के माध्यम से दुग्ध उत्पादन प्रतियोगिता व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने शिरकत की।
इस मौके पर मुख्य अतिथि श्रीमती अजीम ने 60 दुग्ध उत्पादक सहयोग समितियों के कुल 180 किसानों के बीच पुरस्कार राशि वितरित की। पुरस्कार के रूप में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले किसानों को नगद 500 रु., द्वितीय को 300 रु., तथा तृतीय स्थान वाले को 200 रु. नगद दिया गया। इस मौके पर जिप अध्यक्ष ने सरकार की इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि किसानों के लिए आर्थिक सुधार की दृष्टि से यह योजना काफी लाभदायक है। उन्होंने उपस्थित किसानों से रोजगार की यह तकनीक अपनाने की अपील भी की। वहीं अररिया के प्रभारी जिला गव्य विकास पदाधिकारी बलिराम कुमार सिन्हा ने गव्य विकास द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी दिया। उन्होंने कहा क किसानों के लिए गव्य विकास में कई योजनाएं चल रही है। वहीं जिला डेयरी फिल्ड आफिसर संजय कुमार सिंह ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2011-12 के लिए सामान्य जाति को योजना का लाभ लेने पर 50 प्रतिशत अनुदान, 10 प्रतिशत मार्जीन मनी तथा 40 प्रतिशत ऋण की सुविधा दी जायेगी जबकि एससी व एसटी के लिए क्रमश: 58 प्रतिशत, 2 प्रतिशत तथा 40 प्रतिशत लागू है। इस अवसर पर कई किसान मौजूद थे।

गरदनीबाग थाने का आरोपी गिरफ्तार


रेणुग्राम: सिमराहा थाना पुलिस ने गरदनीबाग (पटना) थाना कांड संख्या 234/08 के प्राथमिकी अभियुक्त सुरेश प्रसाद दास उर्फ मुकेश को गिरफ्तार कर मंगलवार को गरदनीबाग पुलिस को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त कई वर्षो से फरार था।
एक घर जला
रेणुग्राम: घोड़ाघाट गांव में मंगलवार के दिन हुई अगलगी की घटना में सुधीर मंडल का एक घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर में रखे सारा सामान जल गया।
बाल संसद ने की बैठक
रेणुग्राम: आदिवासी टोला मधुरा प्रा. वि. में बाल संसद की एक बैठक बाल संसद के प्रधान मंत्री की अध्यक्षता में की गई। जिसमें बच्चों की अधिक से अधिक उपस्थिति साफ-सफाई आदि विषय पर चर्चा की गई।
फसल लूट
रेणुग्राम: धान की फसल को लुटने को लेकर लहसनगंज निवासी सुलेखा देवी ने बारह लोगों के विरुद्ध सिमराहा थाने में प्राथमिकी दर्ज करवायी है।
नौ बकरियां मरी
रेणुग्राम: सिमराहा थाना क्षेत्र के कुशहा निवासी सुनीता देवी ने बकरी को जहर खिलाकर मारने के मामले को लेकर स्थानीय थाना में तीन लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया है। दर्ज मामले में बताया गया है कि थाईमेट लगी गेहूं खाने से उनके नौ बकरी मर गई है जिससे उसका 20 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
टीएचआर वितरण
रेणुग्राम: फारबिसगंज प्रखंड क्षेत्र के खवासपुर प. औराही आदि पंचायतों में विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर टीएचआर का वितरण किया गया।

डीजे ने की मामले की सुनवाई


अररिया : स्थानीय अदालत में सोमवार को आयोजित कैंप कोर्ट में पूर्णिया के जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार ने कई मामलों की सुनवाई की।
इस अवसर पर कोर्ट में स्थानीय व पूर्णिया के अधिवक्ताओं की भीड़ लगी रही।

निर्देश के बाद भी बैंकों ने नही लिए होमगार्ड


अररिया : लूट की हालिया घटनाओं के बावजूद जिले के बैंक सुरक्षा के नाम पर व्यय करने से कतरा रहे हैं। सुरक्षा के लिए वे अब भी चौकीदारों के भरोसे है। ये चौकीदार भी कभी ड्यूटी पर तैनात रहते हैं तो कभी नहीं।
इधर, जिले में विगत कुछ साल के दौरान करीब एक दर्जन बैंक लूट की घटना घटी है। इन घटनाओं में अपराधियों ने लगभग एक करोड़ की लूट की। इसके मद्देनजर सरकार ने बैंक शाखाओं में सुरक्षा के लिए चौकीदार की जगह होमगार्ड
लगाने को कहा। लेकिन जिले की अधिकांश बैंक शाखाओं ने अब तक होमगार्ड की सेवा नही ली है।
विदित हो कि गृह विभाग के पत्रांक 5588 दिनांक 6 दिसंबर 2002 तथा पत्रांक 3303 दिनांक 6 दिसंबर 2000 के आलोक में यह स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि राज्य सरकार का कोई भी वित्तीय प्रतिष्ठान निजी सुरक्षा गार्डो को हटाकर होमगार्डो की सेवा सुविधा बहाल करें। गृह विभाग इस निर्देश से सभी आयुक्त, सचिव, सभी विभागाध्यक्ष एवं जिला पदाधिकारी को भी अवगत कराया था। लेकिन यह व्यवस्था आज भी जिले में लागू नही हो पायी है।
गृहरक्षा वाहिनी के जिला समादेष्टा ने कई बार अपने सुरक्षा कर्मियों को प्रतिष्ठानों में लगाने का अनुरोध किया। लेकिन होमगार्ड को सुरक्षा में लगाने की बात तो दूर इस पत्र का जवाब भी आज तक समादेष्टा को प्राप्त नही हो पाया है।
जिले में विभिन्न बैंकों की करीब 7 दर्जन शाखाएं कार्यरत हैं। लेकिन इन शाखाओं में से केवल 4 ब्रांच ऐसे है जहां सुरक्षा के नाम पर सशस्त्र होमगार्ड की सेवा ली गई है।
भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा अररिया में 20 होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्त किए गए हैं। इन जवानों में 10 इस्कार्ट व 10 बैंक की सुरक्षा में लगे हैं। इसके अलावा स्टेट बैंक फारबिसगंज में 10, बैंक आफ बड़ौदा में 10 तथा प्रधान डाकघर अररिया में 10 होमगार्ड के जवान प्रतिनियुक्त हैं। शेष 80 से अधिक बैंक या तो निजी सुरक्षा कर्मियों के सहारे या फिर चौकीदारों के भरोसे हैं। सुरक्षा के घोर अभाव का ही नतीजा है कि आज बैंकों की विभिन्न शाखाओं ने एक करोड़ की राशि लूट की भेंट चढ़ा दी। इस संबंध में बैंक आफ बड़ौदा शाखा अररिया के प्रभारी शाखा प्रबंधक ने बताया कि उन्होंने कई बार अपने उच्चाधिकारियों को सुरक्षा के लिए अवगत कराया है। उन्होंने यह भी बताया कि बैंकों में होमगार्डो की सेवा उच्चाधिकारी के निर्देश के बाद ही ली जा सकती है।

उर्दू के विकास से ही समाज की तरक्की: तस्लीम


जोकीहाट (अररिया) : उर्दू भाषा की तरक्की के लिए सोमवार की शाम हाईस्कूल जोकीहाट के मैदान में आयोजित एक दिवसीय समारोह के अवसर पर बोलते हुए पूर्व मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता मो. तस्लीमुद्दीन ने कहा कि उर्दू लश्कर की जुबान है। उर्दू की तरक्की से समाज की तरक्की होगी। समारोह की अध्यक्षता कर रहे मौलाना अनवार ने कहा कि विज्ञान व टेक्नोलाजी के इस युग में उर्दू भाषा पिछड़ रही है इसे संरक्षण देने की जरूरत है। कटिहार के मौलाना निजाम ने कहा उर्दू किसी खास धर्म और मजहब की नही बल्कि सबकी जुबान है। सभी जुबानों को मिलाकर उर्दू भाषा बनी है। सांसद प्रदीप सिंह ने समारोह में बोलते हुए कहा कि उर्दू की तरक्की के लिए वे लोकसभा में मुद्दा उठायेंगे। विधायक सरफराज आलम ने कहा उर्दू लचीली व सरल भाषा है। उर्दू की तरक्की के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। इस दौरान सभा को संबोधित करने वाले अन्य मुस्लिम विद्वानों में मौलाना आरिफ, मौलाना जमाल, मंजूर साहब, मौलाना ताजुद्दीन, मौलाना मारूफ, मौ. गफ्फार आदि शामिल थे।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, फिरोज आलम, सलाउद्दीन, हाफीज एकराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

महलगांव में पेट्रोल पंप का उद्घाटन

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के महलगांव में आइओसी पेट्रोल पंप के उद्घाटन के अवसर पर मंगलवार को बोलते हुए सांसद पीके सिंह ने कहा कि महलगांव के लोगों को खेती की सिंचाई थ्रेसर, आटा चक्की, चूड़ा मिल आदि के लिए डीजल व पेट्रोल जैसे ईधन के लिए जोकीहाट, अररिया नही जाना होगा। उन्हें अब यह गिरजा फ्यूल सेंटर से ही मिल जायेगा। वहीं, विधायक सरफराज आलम ने कहा कि महलगांव जैसे पिछड़े इलाके में पेट्रोल पंप के खुलने से क्षेत्र में खुशहाली आयेगी। इस अवसर पर सिकटी विधायक आनंदी यादव, आईओसी के केन्द्रीय प्रबंधक एसके साहा जिला परिषद उपाध्यक्ष उस्मान गनी, अजय झा, अरुण मिश्रा, पूर्व मुखिया संजय यादव, जुबेर आलम, महलगांव थानाध्यक्ष मनु कुमार आदि उपस्थित थे।

अल्पसंख्यक छात्रों के लिए निश्शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन



अररिया : गरीब अल्पसंख्यक छात्रों को शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से मंगलवार को जमाअते इस्लामी हिन्द अररिया द्वारा निश्शुल्क कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया गया है। अररिया स्थित अलशम्स एकेडेमी इस्लाम नगर में जमाअत के अमीरे हल्का मो. मोहसिन ने इसका उद्घाटन किया। दो माह तक चलने वाले इस कोचिंग सेंटर में मैट्रिक के पचीस छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया है। उद्घाटन के मौके पर मो. मोहसीन ने कहा कि आज मुसलमान शिक्षा में पिछड़े रहने के कारण हर क्षेत्र में पिछड़ रहे है। शिक्षा में विकास के बगैर हम विकास की मुख्य धारा से नही जुट सकते। इस मौके पर अमीरे मोकामी शमसे आजम, आमीर हुसैन, कासीम रेजा, पूर्व प्राचार्य मो. हलीम उद्दीन, विद्यालय के निदेशक सरवर आलम, मो. मुर्तजा, कैसर नवाज आदि मौजूद थे। विदित हो कि पिछले वर्ष भी इस प्रकार के कोचिंग की व्यवस्था की गई थी।

पंचायत उपचुनाव: पंच के 57 पद फिर रहे रिक्त


अररिया : पंचायत उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म होने के बाद चुनाव चिन्ह प्रदान करने की कार्रवाई चल रही है। इसी वर्ष मार्च-अप्रैल माह में पंचायत आम चुनाव संपन्न होने के बाद 149 पंच का पद रिक्त रह गया था। जबकि 6 वार्ड सदस्य, दो समिति सदस्य एवं 01 मुखिया पद पर उपचुनाव हो रहा है। लेकिन ग्रामकचहरी के प्रति लोगों में दिलचस्पी कम दिख रही है। इसी का नतीजा है कि 149 पंच पद में से 57 पद फिर रिक्त रह गये।
जिला पंचायतराज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 57 पंच पद पर नामांकन ही नही हुआ। इधर चुनावी तैयारी के संबंध में जिला पंचायत राज पदाधिकारी विधान चन्द्र यादव ने बताया कि कर्मियों को प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जा रही है। श्री यादव ने बताया कि कुल 72 बूथ पर उपचुनाव होना है। इसके लिए 80 ईवीएम मशीन की मांग की जा रही है।

कस्टम एजेंटों की हड़ताल समाप्त


जोगबनी(अररिया) : एसएसबी एवं भारत-नेपाल कस्टम क्लियरिंग एजेंटों की संयुक्त बैठक में हुए समझौते के बाद मंगलवार की संध्या तीन दिनों से जारी काम रोको हड़ताल समाप्त हो गई।
बैठक में क्लियरिंग एजेंट द्वारा प्रस्तुत कागजात के आधार पर एसएसबी ने भी सामान के सही होने की पुष्टि की। डिप्टी कमाडेंट बीआर चौहान ने कहा कि सीमा शुल्क के अंदर आयात निर्यात में हस्तक्षेप नही होगा। अगर ऐसी कोई सूचना मिलती है तो उसमें कस्टम के सहयोग से जांच की जायेगी। मोबाइल व टिसु पेपर छोड़ने के संबंध में एसी शिवशंकर ने कहा कि जब्त सामानों का कागजात सही है,लेकिन 15 लाख से अधिक राशि का होने के कारण इसके लिए आयुक्त पटना से अनुमति लेने के बाद ही माल को रिलीज किया जायेगा।
इस संबंध में संघ का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर आज हुए समझौता का पालन नही किया गया तो भारत-नेपाल कस्टम एजेंट के तत्वावधान में अनिश्चित कालीन काम रोको हड़ताल शुरू कर दिया जायेगा। फिलहाल बैठक में हुए समझौते के आलोक में आज काम रोको हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया गया। साथ ही जब्त करने वाले पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की भी मांग की गयी है। इधर एजेंट के कार्य बहिष्कार पर नेपाल भंसार प्रमुख कृष्ण न्योपानी ने कहा कि कार्य अवरुद्ध से नेपाल को 3 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ा है। इस मौके पर राजेन्द्र ठाकुर, खुर्शीद खान, पीताम्बर यादव, रामसुदी, राजनन्दन, राजाराम, नरेश यादव, भरत व कस्टम व एसएसबी पदाधिकारी मौजूद थे।

खाद की बढ़ी कीमत से किसान परेशान

कुर्साकांटा (अररिया) : केन्द्र सरकार द्वारा रासायनिक उवर्रकों पर सब्सीडी की राशि समाप्त कर दिए जाने के बाद खादों की कीमत में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी से किसानों में निराशा है। मजबूरन में खेती छोड़ने की बात कहने लगी है। मूल्य वृद्धि से इस वर्ष खाद की बिक्री में भी कमी आयी है। गोदाम में खाद रहने के बाद भी बिक्री नही होने के कारण विक्रेता खाद का उठाव नही कर रहे हैं। डीएपी की कीमत 958 रु. प्रति बैग है। वही किसानों को एक क्विंटल धान की कीमत 600 से 700 रु. ही मिल रही है। इसके अलावा पेट्रोलियम पदार्थो में लगातार बढ़ोत्तरी, मजदूरों की कमी, जुताई में अधिक खर्च से किसान परेशान है। सैकड़ों किसान इस बार खेती को अलविदा कहने के मूड में है। जिस प्रकार कीमत बढ़ी है उससे खेती करना संभव नही है। पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष उवर्रक का मूल्य दो गुना है। यह व्यवस्था हजारों किसानों की है। अब वास्तव में कृषि अधारित इस देश में सर्वाधिक दुर्दशा किसानों के ही क्यों? इस बाबत डीएओ मोहन प्रसाद द्विज ने कहा कि किसान रासायनिक खाद के बदले जैविक खाद का प्रयोग करें।

बीडीओ के सुमो से बाइक सवार जख्मी



कुर्साकांटा (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित पीडब्लूडी सड़क में 18 माइल के निकट मंगलवार को मोटर साइकिल सवार हांसा कमलपुर निवासी रंजीत कुमार सिंह को सिकटी बीडीओ के चालक ने सरकारी सुमो गाड़ी से पीछे से ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद चालक गाड़ी लेकर भाग निकला। इधर कुछ राहगीरों ने घायल को पीएचसी कुर्साकांटा पहुंचाया। बताया जाता है कि मोटर साइकिल सवार मोबाइल मैकेनिक है जो खुटहारा से अपने भाई को खाना पहुंचाने कुर्साकांटा आ रहा था।