Wednesday, November 23, 2011

एंबुलेंस पर लदा युवक का शव बरामद


रेणुग्राम (अररिया) : एनएच 57 अररिया फारबिसगंज उच्च मार्ग पर पोठिया पुल के पास मंगलवार को सिमराहा थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से संदेहास्पद स्थिति में एंबुलेंस पर लदे एक अज्ञात युवक के शव को बरामद किया है। पुलिस ने उक्त एंबुलेंस को बरामद कर लिया है तथा उसके ड्राइवर और एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। उधर सिमराहा पुलिस ड्राइवर को साथ ले जांच के लिए पूर्णिया गई है। पूछे जाने पर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने दूरभाष पर बताया कि पूछताछ में यह पता चला है कि शव एक बैंड पार्टी में काम करने वाले युवक का है जो शादी समारोह से लौट रहा था लेकिन दुर्घटना का शिकार हो गया। युवक नेपाल का निवासी बताया गया है। पुलिस विस्तृत जानकारी के लिए जांच में जुटी गयी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया से एक मरीज के साथ दो व्यक्ति एक एंबुलेंस नंबर बीआर 1 एच- 1836 से जोगबनी (विराटनगर) की ओर जा रहे थे। इसी बीच पोठिया पुल के पास पीछे से आ रही एक बोलेरो एवं एक सवारी गाड़ी आकर वहां रूकी और एंबुलेंस में सवार मरीज व अन्य उतर कर सवारी गाड़ी में आ गये। जबकि सवारी गाड़ी से युवक के
शव को निकालकर एंबुलेंस में रखा गया। अदला बदली करते देख स्थानीय लोगों को शक हो गया और पुलिस को इसकी सूचना दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एंबुलेंस सहित ड्राइवर को हिरासत में ले लिया। ड्राइवर का नाम मो. नसरूल आलम, एवं दूसरे का नाम मो. चांद साकिम लाईन बाजार पूर्णिया बताया गया है। एंबुलेंस पूर्णिया निवासी विनोद मंडल का बताया गया है। पुलिस ने बताया कि युवक दुर्घटना में कुसहा में मारा गया था जिसे वे लोग नेपाल ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में डर के कारण वे लोग उसे एंबुलेंस में लाद लिये। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की विस्तृत छानबीन की जा रही है।

0 comments:

Post a Comment