Sunday, November 20, 2011

पैसों की लालच में जान डाल रहे जोखिम में


भरगामा (अररिया) : महज सौ से डेढ़ सौ रुपये में जान जोखिम में डालकर मवेशी तस्करी जैसे जघन्य अपराध की अंजाम देते हे कारोबार में संलिप्त लोग। जबकि इनके श्रम से धंधे से जुड़े उपरी लोग इन्हें गुमराह कर लाखों की कमाई करते हैं।
यह जानकारी मवेशी तस्करी से जुड़े मो. कैय्यूम नामक व्यक्ति ने दी है। आर्थिक रूप से कमजोर कैय्यूम ने बताया कि उनके जैसे अनगिनत लोग खरीद की गई मवेशी को सड़क के रास्ते किशनगंज या अन्यत्र तक ले जाते हैं। कैय्यूम ने बताया कि दिन भर चलने के बाद रात मवेशी के साथ सड़कों पर हीं गुजारना पड़ता है। जहां स्थानीय लोगों या पुलिस प्रशासन द्वारा परेशान भी किया जाता है तथा कार्य के निष्पादन तक जान को लेकर भी खतरा सा बना रहता है। चूंकि काम सहजता से उपलब्ध होता है, लिहाजा अनपढ़ या कम पढ़े-लिखे लोग भी बड़ी सहजता से सौ से डेढ़ सौ रुपया प्रतिदिन कमा लेते हैं। इतना हीं नही कार्य में लगे अधिकांश लोगों को यह भी नही पता होता है कि मवेशी लाने-ले जाने का यह खेल क्या है? और अगर पूछ भी लें तो धंधे के उपरी लोगों द्वारा वास्तविक जानकारी नही दी जाती है। कारण सहजता से मिल रहे रोजगार को पाकर अपना या अपने परिवार का भरन-पोषण करने की विवशता हो या अशिक्षा, ऐसे भोले लोगों का दोहरा शोषण कर धंधे से जुड़े लोग लाखों में कमाई कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment