Wednesday, November 23, 2011

95 हजार स्कूली बच्चों का बनेगा स्वास्थ्य कार्ड



अररिया : नई पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी कार्यक्रम के तहत बुधवार को मुख्यालय स्थित मध्य विद्यालय अररिया बाजार में बच्चों एवं किशोरियों का स्वास्थ्य जांच किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सौजन्य से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अररिया में इस शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है। प्रथम चरण में जिले के सभी 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के बच्चे एवं 0 से 5 वर्ष के बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनना है। इस कार्ड के माध्यम से बच्चों को नि:शुल्क दवा प्राप्त हो सकेगा एवं इलाज किया जायेगा। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. राजेश कुमार ने बताया कि सभी बच्चे निरोग एवं स्वस्थ्य रहें,इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस जांच शिविर में बच्चों की लंबाई, मोटाई, वजन, रक्तचाप, दृष्टि ध्वनि एवं रक्त जांच की जा रही है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी डा. बैजू झा ने बताया कि अररिया प्रखंड के 13 संकुलों के 298 विद्यालय के 95 हजार बच्चों का स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है। इस अवसर पर डा. ओमप्रकाश, डा. विनोद मिश्र, डा. मिनहाज, डा. आकाश राय, डा. ओमप्रकाश सिंह, विशाल रंजन, एलएस कुमारी चंद्रम स्वास्थ्य कर्मी, आशा दीदी, आंगनबाड़ी सेविका आदि कार्य में सहयोग कर रहे हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्यकांत झा ने टीम को भरपूर सहयोग किया।

0 comments:

Post a Comment