Friday, July 22, 2011

इंदिरा आवास:आरोपी पंचायत सचिव गिरफ्तार


अररिया : अररिया बस्ती पंचायत के तीन दर्जन से अधिक लाभुकों को आवास की राशि हड़पने के आरोपी पंचायत सचिव कृष्ण चन्द्र चौपाल को बैरगाछी पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पंचायत सचिव से आवश्यक पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि वर्ष 2009 में पंचायत के 44 लाभुकों ने जिला पदाधिकारी के दरबार में पहुंचकर उनके लाभ की राशि हड़पने का आरोप लगाया था। आरोप के बाद जांच दल ने पंचायत में जाकर मामले की जांच की थी।
जांच के बाद पंचायत की मुखिया जुबैदा रईस, प्रखंड प्रमुख जुगनु प्रवीण एवं पंचायत सचिव के विरुद्ध अररिया थाना कांड संख्या 9/2009 दर्ज करायी गयी थी। प्राथमिकी दर्ज होने के कुछ दिन बाद मुखिया व प्रमुख ने न्यायालय से जमानत ले ली, लेकिन पंचायत सचिव पुलिस पकड़ से बाहर थे। पंचायत सचिव की गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने कई बार उनके पैतृक निवास एवं पलासी प्रखंड स्थित कार्यक्षेत्र में दबिश दी थी। लेकिन हर बार वह पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर ओझल हो जाते थे। आज सुबह जब वे किसी काम से अररिया आ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें दबोचने में सफलता पायी।

सभी पंचायतों के लिए इंदिरा आवास का लक्ष्य निर्धारित


रानीगंज (अररिया) : ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को मिलने वाली अति महत्वपूर्ण इंदिरा आवास योजना के लिए वर्ष 2011-12 के लिए प्रखंड के सभी 32 पंचायतों का लक्ष्य निर्धारित कर लिया गया है। जो लक्ष्य रखा गया है उसके अनुसार खरसाही पंचायत में सर्वाधिक 752 एवं सबसे कम लक्ष्य 25 मोहनी पंचायत के लाभार्थियों के लिए निर्धारित किया गया है। प्रखंड कार्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार सात पंचायतों के अलावा अन्य सभी का लक्ष्य का निर्धारण कर दिया गया है। प्रखंड कार्यालय से जारी सूची के अनुसार खरसाही- 752, कोशिकापुर उत्तर- 143, कोशिकापुर दक्षिण- 141, हसनपुर- 75, गुणवंती- 71, परसाहार- 192, परिहारी- 397, बेलसारा- 166, कालाबलुआ- 77, मझुआ पूरब- 531, भोड़हा- 108, पचीरा 166, विशनपुर- 241, बसैठी- 461, फरकिया- 207, बौंसी- 158, धोबनिया- 142, कुपाड़ी- 208, खरहट- 149, परमानन्दपुर- 366, हांसा- 51, मोहनी- 25, घघरी- 107, धामा- 162
लाभार्थियों को इंद्रा आवास देने की प्रक्रिया शिविर द्वारा अपनायी जा रही है। जबकि मझुआ पश्चिम, बरबन्ना, पहुंसरा, विस्टोरिया, मिर्जापुर, नन्दनपुर, पूर्व छतियौना पंचायत में लक्ष्य का निर्धारण नहीं किया गया है।

बूढ़ी मां को एक-एक सप्ताह रखें सभी पुत्र



अररिया : राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कहकशां परवीण ने अररिया के दो दिवसीय कैंप शिविर में वादों की सुनवायी के दौरान एक वाद में अभूतपूर्व फैसला सुनाया है। अपने चारों पुत्रों के द्वारा डकैती केस करने के बाद 95 वर्षीय वृद्ध हलीमा खातून ने राज्य महिला आयोग से न्याय की गुहार लगायी थी। महिला आयोग आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान बुधवार को अररिया पहुंची आयोग अध्यक्ष श्रीमती परवीन ने दो दिवसीय शिविर में कुल 70 वादों की सुनवाई की। इसी सुनवायी क्रम में गुरुवार को फारबिसगंज नगर थाना क्षेत्र के आलम टोला निवासी हलीमा खातुन का मामला भी सुना। इस दौरान सामने आया कि हलीमा खातुन को छह पुत्र व 4 पुत्री हैं। सभी पुत्र आपस में भूमि बंटवारा को लेकर विवाद चल रहा है। हलीमा खातुन के पुत्रों में महमूद, मसूद, मासूम व अन्य एक भाई ने अपनी मां पर डकैती व मारपीट का केस दर्ज कर दिया था जो अभी न्यायालय में लंबित है। हलीमा खातुन अपने पुत्र नसीम व समीम के साथ हीं रहना चाहती है। लेकिन आयोग की अध्यक्ष गुरुवार को फैसला सुनाया जिसमें कहा गया कि सभी पुत्र अपने मां को एक-एक सप्ताह अपने पास रखकर भरण-पोषण करें तथा जमीन का बंटवारा भी बराबर करें। आयोग ने इसके अलावे घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न आदि सहित कुल 70 मामलों की सुनवाई की। मौके पर आयोग की उप सचिव अनिमा सिन्हा, सदस्या मंजू देवी मौजूद थीं।

प्रखंड सरपंच संघ का गठन

कुर्साकांटा (अररिया) : गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय सिकटी में नवनिर्वाचित सरपंचों की एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी सरपंचों ने सर्वसम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पद पर मो. अजिमउद्दीन को उपाध्यक्ष पद पर, सुरेन्द्र पंजियार को सचिव पद पर, जानकी देवी को मनोनीत किया। इस बैठक मे ंप्रखंड के सभी सरपंच उपस्थित थे।

नाजिर के नहीं रहने से छात्रों को नहीं मिल रही स्कालरशिप


अररिया : जिला कल्याण पदाधिकारी के कार्यालय में पदस्थापित नाजिर के पिछले दो महीने से छुट्टी पर रहने के कारण जिले के छात्रों के कई छात्रवृत्ति योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। 25 मई 2011 से नाजिर महेश कुमार मेडिकल लीव पर हैं। उनके नहीं रहने से कार्यालय का नजारत अल्पसंख्यक कल्याण, अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति, माडा, सूचना का अधिकार अधिनियम, अल्पसंख्यक प्रोत्साहन योजना आदि का कार्य पिछले दो माह से बंद है।
इधर जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रभारी डीएम के आदेश पर महेश कुमार को अविलंब योगदान करने के लिए डाक के माध्यम से नोटिस भेजा गया है।
कल्याण विभाग के नाजीर श्री कुमार 25 मई से छुट्टी पर गये। इस के बाद वे छुट्टी बढ़ाने का आवेदन कई बार दे चुके हैं। वर्तमान में उनका 26 जुलाई तक छुट्टी स्वीकृत है।

महिला ने दिया तीन बच्चि्यों को जन्म

कुसियारगांव (अररिया) : निजी नर्सिग होम अररिया में मंगलवार की रात खरहर पोखरिया निवासी शमशाद आलम की पत्‍‌नी अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने सदर अस्पताल अररिया पहुंची थी, जिसे अस्पताल द्वारा आपरेशन का सलाह दिया गया, जहां महिला ने तीन लड़की को जन्म दिया। सांस की कठिनाई को लेकर तीनों बच्चों को डा. सत्यव‌र्द्धन के निजी गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया है। चिकित्सक के मुताबिक सभी बच्चे अब तक स्वस्थ्य हैं।

डेहटी पैक्स: अधिकारियों की जमानत अर्जी खारिज


अररिया : डेहटी पैक्स घोटाले से संबंधित दो अलग-अलग मामलों में अररिया के तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक दिनेश चौधरी तथा पलासी के तत्कालीन बीडीओ व वरीय उपसमाहत्र्ता अशोक तिवारी की ओर से दायर जमानत अर्जी को शुक्रवार को सुनवाई उपरांत मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक ने रिजेक्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक श्री चौधरी पलासी थाना कांड संख्या 30/09 में आरोपी हैं। उनके विरुद्ध स्कूल भवन व चारदीवारी की 69.42 लाख की सरकारी राशि के गबन का आरोप है।
वहीं पलासी के तत्कालीन बीडीओ अशोक तिवारी पलासी थाना कांड संख्या 14/11 में नामजद हैं। उनके विरुद्ध सरकारी योजना मद की तीन करोड़ की राशि डेहटी पैक्स में जमा करने व अन्य आरोप हैं।

कालेज को अंगीभूत करने की मांग

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज के भाजपा विधायक पदम पराग राय वेणु ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर जिले के फारबिसगंज स्थित एक मात्र डिग्री महिला महाविद्यालय को अंगीभूत इकाई घोषित करने की मांग की है। दिये गए पत्र में बताया गया है कि एक मात्र डिग्री कालेज होने के नाते जिले के सभी प्रखंडों एवं गांवों से छात्राएं उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए यहां आती है इतना ही नहीं पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से भी छात्राएं उच्च शिक्षा ग्रहण के लिए यहां पहुंचती है। उन्होंने बताया कि यहां के अधिकांश लोग कृषि पर निर्भर है जिससे जिले के अधिकांश अभिभावक अपनी बच्चियों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए बाहर के कालेजों में नही भेज पाते हैं, साथ बाढ़ पीडि़त क्षेत्र होने के कारण भी यहां की स्थिति दयनीय है। उन्होंने जेडीएसएस महिला कालेज को एक सुविधायुक्त डिग्री महाविद्यालय बनाये जाने की मांग की है।

चमगोड़ा धार में डूब कर युवक की मौत

रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के हल्दिया गांव निवासी अफजाल अंसारी (34) की मौत गांव स्थित चमगोड़ा धार में डूबने से हो गई। इसकी जानकारी मृत युवक के बड़े भाई मंसुर आलम एवं पंचायत के मुखिया मो. सलाउद्दीन ने दी। इस घटना से गांव में गहरा शोक व्याप्त है।

ठनका गिरने से महिला की मौत

कुर्साकाटा(अररिया) : गुरुवार की संध्या लगभग आठ बजे प्रखंड के परबता निवासी स्व. भुवनेश्वर यादव की पत्‍‌नी मसो. शर्मिला देवी की मौत ठनका गिरने से हो गयी। जानकारी अनुसार शाम को वह अपने मायके हलधरा गांव से परबत्ताक लौट रही थी। उसी समय जोरदार बारिस होने लगी। इटाही के निकट ठनका गिरने से उनकी मौत घटना स्थल पर ही हो गय। इस आशय की जानकारी प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने दी। उन्होंने बताया कि मृतका का पुत्र पंजाब में मजदूरी कर कर रहा है। ग्रामीणों के सहयोग से दाह संस्कार किया गया।

बंद होने लगे फर्जी चिकित्सकों के क्लिनीक व पैथोलॉजी

फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज में अवैध तरीके से इलाज कर रहे कथित फर्जी चिकित्सक एवं पैथलॉजिस्ट में जांच टीम के आने की खबर से हड़कंप मचा हुआ है। पिछले दो-तीन दिनों से नगर स्थित अधिकांश पैथोलॉजी में जहां ताले लटक गये हैं वहीं फर्जी चिकित्सक भी भूमिगत हो गुप-चुप तरीके से ही इलाज कर रहे हैं। बताया जाता है कि कुछ ने तो अपना साइन बोर्ड भी हटवा लिया है तथा कुछ बोर्ड पर लिखे फर्जी योग्यता को मिटवा रहे हैं। संभव है भोले-भाले मरीज अब उनके चंगुल में फंसने से बच सकेंगे। इधर प्रभारी सीएस अररिया डॉ. जेएन प्रसाद ने बताया कि फर्जी तरीके से अस्पताल तथा पैथोलॉजी चला रहे लोगों पर कार्रवाई की जायेगी। इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों के ऐसे अस्पताल एवं पैथोलॉजी का लिस्ट भेजने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके बाद कार्रवाई की जायेगी।

दस घर बकरा नदी में विलीन

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड अंतर्गत कुर्सेल पंचायत के बलुवा गांव में गुरुवार को बकरा नदी के कटाव से एक सप्ताह के अंदर लगभग दस घर नदी में विलीन हो गये हैं। स्थानीय सरपंच प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि खुर्शीद, हबीब, फरमान, मोहम्मद, सिरमान, नौशाद, शमशाद, खुर्शीद आदि के घर नदी में विलीन हो गये हैं। सरपंच श्री यादव ने जिला प्रशासन से कटान पीडि़तों को मुआवजा देने की मांग की है।

डेहटी पैक्स घोटाले के एक अन्य मामले में तत्कालीन डीएसइ को मिल चुका है


अररिया : करोड़ों के डेहटी पैक्स घोटाले के आरोपी अररिया के तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक दिनेश चौधरी गिरफ्तारी से पूर्व भी अररिया की अदालत में पेश हो चुके हैं। डेहटी पैक्स घोटाले में ही दर्ज पलासी थाना कांड संख्या 15/11 में वे पिछले 13 मई 11 को अररिया सीजेएम कोर्ट में उपस्थित होकर बेल बांड प्रस्तुत किया जहां न्यायाधीश सत्येन्द्र रजक ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। लेकिन डेहटी पैक्स घोटाले में ही दर्ज एक अन्य मामला
पलासी थाना कांड संख्या 30/09 में अररिया पुलिस ने उन्हें जहानाबाद से गत मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उन्हें बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में उन पर 69 लाख 42 हजार सरकारी राशि गबन का आरोप है।

निश्शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर 28 को

फारबिसगंज(अररिया) : डेवलपमेंट आफ एडवांस्ड साइंटीज्म इन क्लासिकल होमियोपैथी संस्था के तहत आगामी गुरुवार को संस्था के गौशाला रोड स्थित कार्यालय में निश्शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। संस्था के निदेशक डॉ. डीएल दास 'दिव्यांशु' ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में सर्वाधिक तीस क्रोनिक मरीजों का निश्शुल्क इलाज किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस शुभ कार्य में स्थानीय कई होमियोपैथी चिकित्सकों का भी योगदान रहेगा। जबकि प्रमुख योग प्रशिक्षक मोहन लाल जी भी शिविर में उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर डॉ. दास के साथ संस्था के संरक्षक डॉ. (प्रो.) साबिर इदरिश, अध्यक्ष डॉ. मोती लाल शर्मा एवं उपाध्यक्ष डॉ. हलधर प्रसाद भी मौजूद थे।

पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने डीएम के जनता दरबार में शिकायत की

अररिया : मध्य विद्यालय पुरन्हादा के प्रधान शिक्षक एवं सहायक शिक्षक द्वारा पिछले दस जुलाई को छात्रों की पिटाई से आक्रोशित छात्रों ने गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में पहुंचकर इसकी शिकायत की है। छात्रों ने कहा कि अकारण हमलोगों के साथ मारपीट की गई। छात्रों ने दिए गये आवेदन में कहा कि पूरी घटना की जानकारी इसी दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई। लेकिन उन्होंने कहा कि लिखित शिकायत करें। पुन: छात्रों ने अगले दिन लिखित शिकायत भी की। लेकिन दोषी शिक्षक के खिलाफ कोई कार्यवाई नही की गई। ऐसी परिस्थिति में छात्रों ने डीएम के जनता दरबार में आवेदन देकर दोषी शिक्षक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है।

इंदिरा आवास शिविर में मारपीट, दोनों ओर से प्राथमिकी

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के गैरकी मसुरिया पंचायत के सामुदायिक भवन में इंदिरा आवास शिविर में न्याय सचिव गुफरान साबिर एवं मुखिया प्रत्याशी इकबाल के भाई अरशद जमील के बीच बुधवार को जमकर मारपीट हुई। मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से जोकीहाट थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कांड संख्या 179/11 के अनुसार न्याय सचिव गुफरान उर्फ चुन्ना ने मो. अरशद जमील, अशफाक, इम्तियाज, कुन्नु, शाहनाज, हसीब एवं सालफीन को अभियुक्त बनाया है। दूसरी ओर मुखिया प्रत्याशी इकबाल की ओर से कुन्नु ने न्याय सचिव गुफरान उर्फ चुन्ना, मुखिया इमरान साबिर, साकिब, एजाज उर्फ पिंकू अफरोज आदि को अभियुक्त बनाया है। मामले को लेकर गांव में तनाव व्याप्त है।

पथराबाड़ी से अपहृत लड़की बरामद

जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के पथराबाड़ी गांव से एक सप्ताह पूर्व अपहृत मो. अजीम की पुत्री अफसरी(काल्पनिक नाम) एवं अपहृता मो. इम्तियाज को जोकीहाट पुलिस ने छापामारी कर इम्तियाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं अफसरी को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया। यह जानकारी सअनि नुरूल होदा खान ने दी।

जीआरपी के खिलाफ रेल यात्रियों ने ट्रेन पर की पत्थरबाजी


फारबिसगंज(अररिया) : सहरसा से फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंची छोटी लाइन की ट्रेन पर बुधवार की रात रेल यात्रियों ने जीआरपी जवानों पर अवैध वसूली करने और अपराधियों को संरक्षण देने के आरोप में पत्थरबाजी की। रात के करीब बारह बजे ट्रेन के स्टेशन पहुंचते ही उस ट्रेन में सवार यात्री प्लेटफार्म पर उतरकर जीआरपी वाली बोगियों पर पत्थर फेकने लगे और जमकर हंगामा किया। स्टेशन पर करीब आधा घंटा तक अफरा तफरी का माहौल रहा। बाद में आरपीएफ के जवानों द्वारा आक्रोशित रेल यात्रियों को समझा बुझाकर शांत किया गया।
घटना का कारण बताया जाता है कि रात को नरपतगंज से ट्रेन खुलने के बाद देवीगंज हाल्ट के समीप कुछ अपराधियों द्वारा रेल यात्रियों से लूटपाट की जा रही थी जिसकी जानकारी जीआरपी जवानों को दी जाने के बावजूद जवानों द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ नहीं करने का आरोप लगाया था। जीआरपी द्वारा सुरक्षा नहीं दिये जाने के कारण रेल यात्री भड़क उठे और फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पहुंचते ही जीआरपी के खिलाफ उबल पड़े। इधर आरपीएफ प्रभारी एहसान अली ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि जीआरपी जवान राघोपुर जीआरपी कार्यालय क्षेत्र के थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी प्रकार की लिखित शिकायत नहीं की गयी है। शिकायत आने पर कार्रवाई की जायेगी।

सुपाड़ी के साथ ड्रग्स की खेप भारत भेजता था मजहरूल


जोगबनी (अररिया) : सुपाड़ी तस्करी की आड़ में मजहरूल भारत के महानगरों में भेजता था ड्रग्स। नेपाल में पकड़े गये ड्रग्स व सुपाड़ी तस्कर किंग मजरूल हक के संबंध भारत तथा नेपाल की कई बड़ी हस्तियों से हैं।
ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व नेपाल पुलिस ने नाटकीय ढं़ग से मजहरूल को नेपाल के झापा से गिरफ्तार किया था। मजहरूल मूलत: भारत के किशनगंज जिले का रहने वाला है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उसने नेपाली पुलिस को कई अहम सुराग दिये हैं। हालांकि नेपाल की पुलिस उन सूचनाओं को अभी गौण रखे हुए है। मोरंग (नेपाल) के डीएसपी दीपक धापा ने बताया है कि पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए पुन: रिमांड पर लिया है। उन्होंने स्वीकार किया कि गिरफ्तार तस्कर से पुलिस को कई महत्वपूर्ण सूचनाएं मिली है जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। नेपाल पुलिस के अनुसार मजरूल हक मादक पदार्थो की तस्करी का मुख्य सरगना है तथा उसने भारत तथा नेपाल में अपना नेटवर्क बना रखा है। मादक पदाथरें के साथ साथ वह सुपाड़ी की तस्करी का भी सरगना था। वह नेपाल में आयशा ट्रेडर्स के नाम से व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाकर थर्ड कंट्री के सुपाड़ी को नेपाल उत्पादित बता कर उसे भारत के बड़े महानगरों में भेजता था। पुलिस को संदेह है कि मजरूल हक इसकी आड़ में नशीली दवाओं व गांजा आदि की तस्करी को बखूबी अंजाम देता रहा है। डीएसपी श्री थापा ने बताया है कि सीमा क्षेत्र में अपराध व मादक पदार्थो की तस्करी रोकने की दिशा में नेपाल पुलिस प्रयासरत है तथा इस दिशा में काफी हद तक पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है। उम्मीद है कि नेपाल पुलिस मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त लोगों तक पहुंचने में कामयाब होगी।

एनएच 57 पर मकई सुखाने वालों पर होगी कार्रवाई

नरपतगंज (अररिया) : नरपतगंज के अंचलाधिकारी जय राम सिंह ने उच्च न्यायालय पटना के निर्देश पर एनएच 57 पर से अतिक्रमण हटाने के आदेश दिया है। इसको लेकर अंचलाधिकारी के निर्देश पर लाउडस्पीकर से अतिक्रमणकारियों को सूचना भी दी गयी है। उन्होंने एनएच 57 पर मक्का सुखाने, जलावन रखने तथा मवेशियों को रखने वालों को सख्त हिदायत दी है तथा सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

बिजली चोरी करते दो व्यवसायी धराये,1.69 लाख का जुर्माना

अररिया : विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को रानीगंज में छापेमारी अभियान चलाया जिसमें बिजली चोरी करते दो व्यापारियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। दोनों के विरुद्ध विद्युत विभाग के एसडीओ किरण कुमार ने रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। बिजली चोरी में शामिल एक सिनेमा हाल मालिक विनोद भगत के विरूद्ध एसडीओ श्री कुमार ने एक लाख 69 हजार का जुर्माना भी ठोका है। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि सिनेमा हाल के मालिक विनोद भगत का लाइन पूर्व में काट दिया गया था। बावजूद वे अवैध रूप से हाल में बिजली ले रहे थे। जबकि विद्युत चोरी करते धराये एक अन्य व्यापारी राज कुमार शामिल हैं।

उप मुख्यमंत्री को जीएसटी के चेयरमेन बनाने पर बधाई

अररिया : बिहार के उप मुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी को जीएसटी का चेयरमैन बनाये जाने पर अररिया भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी व्याप्त है। कार्यकर्ताओं ने इस उपलब्धि के लिये उप मुख्यमंत्री को बधाई संदेश भेजा है। खुशी व्यक्त करते हुए जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने बताया कि बिहार में हुए आर्थिक सुधारों के मद्देनजर उप मुख्यमंत्री को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है। श्री भगत ने बताया कि केन्द्र और राज्य के बीच बेहतर समन्वय से ही बिहार की आर्थिक स्थिति और भी सुदृढ़ होगी।

लोक सेवा का अधिकार अधिनियम की दी गई जानकारी

अररिया : 15 अगस्त को पूरे बिहार में लागू होने वाले लोक सेवा का अधिकार अधिनियम को लेकर आयोजित दो दिवसीय साफ्टवेयर प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हुआ। स्थानीय समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में आयोजित प्रशिक्षण के दूसरे दिन नगर परिषद के सहायक, शिक्षा विभाग के हेडमास्टरों एवं सहायकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस प्रशिक्षण शिविर में नियत समय सीमा पर सेवाओं को प्रदान करने से संबंधित जानकारी दी गयी। प्रशिक्षण देने वालों में जोकीहाट के आईटी सहायक मनीन्द्र कुमार, अररिया के मोहतशीन अरशद, फारबिसगंज के रंजीत कुमार, नरपतगंज के रविन्द्र कुमार, पलासी के जयप्रकाश जगत, रानीगंज के प्रियव्रत वर्मा आदि शामिल थे।

पुरानी रंजिश को ले बच्चे की गला दबा कर हत्या


पलासी (अररिया) : पलासी थाना क्षेत्र के कुजरी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक दस वर्षीय बालक इसहाक की कुछ लोगों ने बुधवार की देर संध्या गला दबाकर हत्या कर दी है।
सूचना पाकर पलासी थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया तथा बुधवार को पोस्टमार्टम हेतु अररिया भेज दिया। घटना को लेकर मृतक बालक की मां मंहगी देवी ने पलासी थाना में गांव के ही गैनू, जली मोहम्मद, सलीम मोहम्मद तथा नेगड़ा के विरूद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज मामले में मृतक की मां ने कहा है कि व बुधवार की शाम घर से खेलने निकला था। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो सास अमरूमियां उसे खोजने निकली। इसी क्रम में जब वह विद्यालय की ओर गयी तो उसने सीढ़ी की ओर गांव के ही उपरोक्त नामजद लोगों को खड़ा देखा। जिससे उसे संदेह हुआ। तब वह घर आकर बालक की मां को अपनी शंका बतायी। उसके बाद वे लोग अपने देवर इतवारी के साथ विद्यालय की ओर गयी तो उन लोगों को देख गैनू व जली मोहम्मद भागने लगे। जब वे लोग विद्यालय भवन की छत की ओर गये तो देखा कि उनके बच्चे को सलीम मोहम्मद व नेगड़ा कंधे पर लादकर नीचे की ओर आ रहे थे। उन लोगों को देखते ही वे दोनों उनके पुत्र को छोड़ कर भाग गये। जब वे लोग बच्चे के पास पहुंचे तो वह मृत था तथा उसके नाक व मुंह से खून बह रहा था। तब हल्ला करने पर जुटे ग्रामीणों के सहयोग से शव को घर लाया। वादिनी ने दावा किया है कि पुरानी रंजिश के कारण उक्त लोगों ने मारपीट कर व गला दबाकर उसके पुत्र की हत्या कर दी है। थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

ढ़ाई वर्षो से विद्यालय से अनुपस्थित थी फर्जी चिकित्सक बनी शिक्षिका


अररिया/रानीगंज : पूर्णिया में गिरफ्तार फर्जी महिला चिकित्सक व अररिया के रानीगंज में पदस्थापित प्रखंड शिक्षिका की जांच शुरू कर दी गई है। अररिया के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रारंभिक शिक्षा के प्रभारी विद्यानंद ठाकुर को पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है। जांच के प्रथम चरण में जो मामला सामने आया हे वो बड़ा ही चौकाने वाला है। प्रथम चरण शिक्षक नियोजन 2006 में रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के आदर्श मध्य विद्यालय हसनपुर में प्रखंड शिक्षिका के पद पर नियोजित ज्योति चौधरी 06 फरवरी 2009 से ही विद्यालय से गायब है। आश्चर्य तो यह है कि इसकी सूचना वहां के प्रधानाध्यापक को नहीं है। इधर डीपीओ श्री ठाकुर ने रानीगंज के बीईओ अनिरुद्ध प्रसाद तथा आदर्श मवि हसनपुर के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है तथा 24 घंटे के भीतर जवाब समर्पित करने को कहा है। डीपीओ द्वारा निर्गत पत्र में बीईओ की सलिंप्तता की आशंका जतायी गयी है। डा. ज्योति चौधरी गत 6 फरवरी 2009 से ही स्कूल से गायब हैं। फिलहाल वे जेल की हवा खा रही हैं।
इधर इस पूरे मामले पर डीईओ श्री प्रसाद ने बताया कि नियोजित प्रखंड शिक्षिका ज्योति कुमारी पर कार्रवाई करने या हटाने का अधिकार नियमावली के तहत शिक्षक नियोजन समिति को है। इसलिए रानीगंज बीईओ को नियमावली 2006 के कंडिका 17 में दिये गये प्रावधानों के तहत उक्त शिक्षिका पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

क्या यह तितली का महासम्मेलन है?


अररिया : क्या यह तितली का महासम्मेलन है? इसका उत्तर तो सिर्फ प्रकृति के पास है, लेकिन इतना तय है कि कुदरत एक अनपढ़ी किताब की तरह है। पन्ने उलटिये, रोज कुछ न कुछ नया मिलेगा।
इन दिनों जिले की प्रमुख नदी परमान में पानी चढ़ा हुआ है। इसके तट पर घूमिये तो जगह-जगह पीली तितलियां बड़ी संख्या में मिलती हैं, मानों उन्होंने अपनी प्रजाति विशेष का कोई महासम्मेलन बुलाया हो।
इस संबंध में बांबे नेचुरल हिस्ट्री सोसाइटी के वैज्ञानिकों के अध्ययन के अनुसार तितलियां अमूमन साल्ट लीक्स, मवेशियों के गोबर, यूरिन, फलों आदि पर बैठ कर आहार तथा जरूरी मिनरल जुटाती हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि परमान तट पर हजारों की संख्या में जमा पीली तितलियां बरसात के मौसम में अपने लिए आहार जुटाने में लगी हैं, या यह उनके जीवन चक्र का कोई अन्य महत्वपूर्ण क्षण है?
जानकारों की मानें तो तितलियां खेती के लिए बेहद लाभकारी होती हैं। तितलियों द्वारा पर-परागण के कारण धान तथा अन्य फसलों के बेहतर उत्पादन में मदद मिलती है। वहीं तितलियां फल व फूल के बेहतर उपज में भी सहायता करती हैं।
इंडियन नेचुरल हिस्ट्री के विश्वकोष के मुताबिक पीली तितलियों का नाम केटोपसिलिया क्रोकेल है। अररिया-पूर्णिया इलाके में तितलियों की सामान्यतया एक हजार प्रजातियां पायी जाती हैं। इनमें भी राजा, रानी, नवाब, प्रिंस, टाइगर आदि होते हैं। इसके अलावा ग्रेट हेलेन, कोहिनूर, जंगल क्वीन, जय, ब्लू नवाब, ब्लू बेगम, बैरॉन, भारतीय परपल बादशाह, ब्लैक प्रिंस जैसी खूबसूरत प्रजातियां भी पायी जाती हैं।
हालांकि, इस इलाके में इनका विस्तृत अध्ययन अब तक नहीं किया जा सका है। लेकिन इतना तय है कि रंगों व खूबसुरती के बेताज सरताज इन तितलियों की जिंदगी उनकी ही तरह खूबसूरत है।

Wednesday, July 20, 2011

जर्जर सड़कों के मामले में अररिया अव्वल

अररिया : शहर का शिवपुरी मुहल्ला जिला मुख्यालय की सबसे बड़ी बसावट है। लेकिन जान कर ताज्जुब होगा कि मुहल्ले की एक दर्जन सड़कों पर आजतक एक छींटा मिट्टी तक नहीं पड़ा है। पक्की करण की बात तो दूर की है।
शहर में सड़कों के नाम पर खूब खेल हो रहा है। कहीं एक ही सड़क बार बार बन रही है तो दो दर्जन से अधिक सड़कें ऐसी हैं, जिनकी हालत जर्जर व दयनीय बनी हुई है। इतना ही नहीं इस शहर में ठेकेदारी करने के लिए सड़कों का बंटवारा होता है। कई जन प्रतिनिधि ऐसे हैं जो फुल टाइम ठेकेदार हैं।
इसमें संदेह नहीं कि अरसे बाद शहर की सड़कें चकाचक बनी, लेकिन प्लानिंग की कमजोरी व व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण उनका कबाड़ा निकल गया है। विगत पांच वर्षो में शहर में सड़क बनाने के नाम पर करोड़ों की राशि व्यय की गयी है, लेकिन शुरूआती चमक दमक के बाद स्थिति पुनर्मूषिको भव जैसी हो गयी है।
अररिया शहर में पीसीसी सड़क भी पांच साल नहीं चलती। मार्केटिंग गेट से शिवपुरी की ओर जाने वाली पीसीसी सड़क चूर चूर हो गयी है। शिवुपरी मुहल्ले में एक दर्जन से अधिक सड़कें आज भी कच्ची ही हैं।
हीरा चौक से आजाद एकेडमी गेट तक की सड़क कुछ वर्ष पहले नप द्वारा बनायी गयी थी। अब उसे फिर डूडा के तहत बनाया गया है। हीरा चौक से टाउन हाल चौक तक जाने वाली पीसीसी सड़क छह साल में दो बार ढलाई हुई है।
पंचकौड़ी चौक से विजय शर्मा के आरा मिल होते हुए आश्रम पथ तक जाने वाली सड़क पर पांच लाख से अधिक खर्च हो चुका है। लेकिन आश्चर्य है कि पथ के एक हिस्से से पीसीसी कार्य भी लापता हो गया है। जिला मुख्यालय के मेन रोड ाि शिलान्यास तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री ने बड़े तामझाम के साथ किया था। चांदनी चौक पर शिलान्यास का पत्थर भी लगा है। लेकिन चार साल बीत गये अब तक सड़क नहीं बनी।
काली मंदिर चौक से महिला कालेज तक जाने वाली सड़क फारबिसगंज की ओर जाने वाले पीडब्लुडी पथ का एक हिस्सा है। किसी भी वीआइपी के आने की सूरत में इसे बनाया जाता है। लेकिन सड़क की मौजूदा स्थिति देख कर यही लगता है कि यह शहर की सबसे बेकार सड़क है।
शहर की सर्वाधिक जर्जर सड़कों की सूची
1. चांदनी चौक से जैन धर्मशाला पथ
2.एनएच 57 से कोर्ट स्टेशन पथ
3.पंचकौड़ी चौक से आश्रम रोड पथ
4.मार्केटिंग गेट के निकट से प्रो.एमपी सिंह के घर वाली पथ
5. भोजपुर मार्केट से रहिका टोला जाने वाली सड़क
6.काली मंदिर चौक से चांदनी चौक पथ
7.काली मंदिर चौक से महिला कालेज मोड़
8.चांदनी चौक से बर्मा सेल व आगे
9.हटिया रोड
10. हटिया से भगत टोला जाने वाली सड़क
11. पूर्व मंत्री तस्लीमुद्दीन के घर की ओर जाने वाली सड़क
12.जैन धर्मशाला के सामने से मारवाड़ी पट्टी जाने वाली पथ
13.बर्मा सेल से मुर्शीद रजा के घर जाने वाली सड़क
14.बर्मा सेल से इस्लामनगर जाने वाली सड़क

जांच को पहुंची निगरानी टीम कागजात लेकर लौटी

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद की योजनाओं में गड़बड़ी की जांच करने पहुंची निगरानी विभाग की टीम एक दिन में ही पटना लौट गयी। जबकि विभाग के अधिकारी बुधवार को दूसरे दिन भी जांच करने वाले थे। जांच टीम के अधिकारी मंगलवार की संध्या जांच के बाद योजना से संबंधित कागजात को लेकर पटना लौट गयी। अधिकारी अपने साथ योजना से संबंधित कई कागजात ले गये हैं। फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापरी ने टीम के मंगलवार को ही पटना लौट जाने की बात कही है। निगरानी विभाग के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार सिंह तथा कार्यपालक अभियंता फुलेन्द्र कुमार सिंह आंसू, नगर परिषद क्षेत्र के चार योजनाओं में अनियमितता की शिकायत की जांच करने पहुंचे थे। जिसे पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण मेहता ने विधानसभा में उठाया था। मंगलवार को जांच के दौरान अधिकारी ने बताया था कि यह जांच दो दिनों तक चलेगा जिस दौरान कागजातों को खंगागलने से लेकर स्थल जांच की जायेगी। लेकिन जांच दल के अधिकारी एक दिन में ही जांच कर लौट गये। समेकित शहरी विकास योजना के तहत करीब 1.16 करोड़ रूपये की लागत से वाली चार योजनाओं में अनियमितता की शिकायत तत्कालीन विधायक द्वारा की गयी थी जिसमें विवाह भवन, यात्री निवास, जुम्मन चौक स्थित बस पड़ाव भवन तथा नप कार्यालय के समीप सुभाष चौक तथा पीसीसी सड़क निर्माण शामिल है।

नाबार्ड के तत्ववाधान में एनजीओ वर्करों का प्रशिक्षण शुरू

अररिया .: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक(नाबार्ड) के तत्वावधान में स्वयं सेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण शिविर का उद्धाटन बुधवार को एक स्थानीय होटल में किया गया। शिविर में स्वयं सहायता समूहों के गठन व उसके संचालन की जानकारी दी जा रही है। यह शिविर पांच दिनों तक चलेगा। प्रशिक्षण में गैर सरकारी संगठन के रूप में कार्य करने वाले एनजीओ के वर्कर भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण प्राप्त कर वे क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक करेंगे। प्रशिक्षण के प्रथम दिन एसएचजी गठन के बारे में सामान्य जानकारी दी गयी। पहले दिन स्वयं सहायता समूह, उसकी उपयोगिता, रिजर्व बैंक व नाबार्ड की नीति के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक एसके झा, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, एनईपी निदेशक विजय कुमार, यूबीजीबी के आरएम एके सिंह, अररिया एमडीएम डीके सिन्हा, पूर्णिया एमडीएम एसके झा, यूबीजीबी के आरओ मो. नेमतुल्लाह, महर्षि मेंही संस्था से मंटू भगत, महिला विकास संस्था से अंजूम, साकिब, रिंकू, रत्‍‌नमाला देवी आदि मौजूद थे।

श्रद्धा व निष्ठा के साथ शुरू हुआ मधुश्रावणी पर्व

रेणुग्राम(अररिया) : सुहाग रक्षा का पवित्र पर्व मधुश्रावणी आस्था, श्रद्धा व निष्ठा के साथ बुधवार को शुरू हुआ। सावन पंचमी से प्रारंभ होने वाले इस लोक संस्कृति पर्व में नव विवाहिताओं ने पूरी श्रद्धा व निष्ठा के साथ सुहाग की रक्षा के लिए पूजा अर्चना की। यह पंद्रह दिनों तक चलेगा। इस दौरान नव विवाहिता अपने पति के दीर्घायु होने के लिए देवी गौरी की पूजा अर्चना करती हैं ताकि आदि शक्ति देवी उनके सुहाग की रक्षा करते रहे। पूजा के दौरान पान के पत्ते पर चावल का लेप, चंदन, सिंदूर व काजल से नाग की पूजा अर्चना की जाती है। वहीं व्रती महिला को आदि शक्ति गौरी, पार्वती व नागिन की कथा सुनायी जाती है। समापन के दिन टेमी दागने की रस्म होती है। जिसमें नव विवाहिता के शरीर पर पान के छिद्र युक्त पत्रों पर जलती हुई रूई रख दी जाती है।

डेहटी पैक्स: कई और नामों का हो सकता है खुलासा

अररिया : तत्कालीन जिला अधीक्षक दिनेश चौधरी एवं बीडीओ अशोक तिवारी की डेहटी पैक्स घोटाले में गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब दूसरे आरोपी को पकड़ने की तैयारी में है। श्री चौधरी एवं तिवारी की गिरफ्तारी के बाद कई और नामों के खुलासा होने की संभावना है। पैक्स घोटाले में प्रबंधक रूद्रानंद झा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस को यह दूसरी बड़ी सफलता हाथ लगी है। सूत्रों की मानें तो शिक्षा विभाग व सर्व शिक्षा अभियान का पैसा पैक्स में दस प्रतिशत कमीशन लेकर जमा कराया जाता था। बताया जाता है कि इस कार्य में पलासी में कार्यरत एक तत्कालीन तकनीकी पर्यवेक्षक, कुछ शिक्षक व विभागीय कर्मी अहम भूमिका निभाते थे। दोनों अधिकारियों की गिरफ्तारी से घोटाले में संलिप्त ऐसे सफेदपोशों के हाथ पांव फूले हुए हैं।

45 हजार का तस्करी का एनपीके खाद बरामद

कुर्साकाटा(अररिया) : क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुधवार की संध्या एसएसबी के द्वितीय सेनानायक डीडी भाम्बे के नेतृत्व में एसएसबी जवानों ने मरातीपुर सामुदायिक भवन के पास से एनपीके खाद से लदे एक पिकअप वैन को जब्त कर लिया। जब्त वैन पर 75 बोरी एनपीके लदा था। यह वैन अररिया से कुआड़ी की ओर जा रही थी। इन खादों की अनुमानित मूल्य लगभग 45 हजार रूपये बताया गया है।

विभिन्न मांगों को ले चौकीदार दफादार संघ ने दिया धरना

पलासी(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत चौकीदर व दफादारों ने विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को प्रखंड मुख्यालय पर धरना दिया। बीडीओ सह सीओ उपेंद्र सिंह ने बाद में चौकीदार व दफादारों को उनकी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिये जाने के बाद वे लोग धरना समाप्त किये।
इस बाबत चौकीदार दफादार संघ के प्रखंड अध्यक्ष मायानंद मांझी, सचिव नरेश चौधरी, शेख अहमद अली, राजकुमार ततमा आदि ने बताया कि उनकी मुख्य मांगों में बिल क्लर्क अरशद अली का तबादला मुख्य रूप से शामिल था क्योंकि वे चौकीदार व दफादारों को बेवजह प्रताड़ित करते थे। बीडीओ श्री सिंह ने उन्हें बदलकर नाजिर जयप्रकाश सरदार को स्थापना(चौकीदार दफादार) का प्रभार दे दिया है।

राज्य महिला आयोग ने की 34 वादों की सुनवाई

अररिया : दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को अररिया पहुंची बिहार राज्य महिला आयोग की टीम ने पहले दिन 34 वादों की सुनवाई पूरी की। स्थानीय परिसदन के हाल में आयोजित सुनवाई शिविर में वादी व प्रतिवादी मौजूद थे। अध्यक्ष के साथ आयोग की सदस्या मंजू देवी उर्फ गुडडी भी मौजूद थी। आयोग के समक्ष देवर-भाभी से लेकर पति-पत्‍‌नी के आपसी विवाद तक पहुंचे। अधिकांश वैसे मामले भी पहुंचे थे जिसका केस पहले से न्यायालय में चल रहा है। इस तरह के वादों के संबंध में श्रीमती प्रवीण ने कहा कि ऐसे मुकदमा किसी एक न्यायालय में ही चल सकता है। उन्होंने बताया कि गुरूवार को भी वाद की सुनवाई की जायेगी। इस अवसर पर सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, रत्‍‌नमाला देवी आदि मौजूद थी।

समाचार पत्र विक्रेता की मौत

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के दैनिक समाचार पत्र के हाकर बिशन लाल मंडल की मौत बुधवार को बीमारी के कारण हो गयी। श्री मंडल किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के अंधासुर गांव निवासी थे। उनके निधन पर दुख व्यक्त करने वालों में ज्योतिष कुमार झा, विकास कुमार, चुल्हाई विश्वास सहित सैकड़ों बुद्धिजीवी गण शामिल हैं।

राज्य महिला आयोग की टीम पहुंची अररिया

अररिया : आपके द्वार कार्यक्रम के तहत राज्य महिला आयोग की टीम अध्यक्ष कहकशां परवीन के नेतृत्व में बुधवार को अररिया पहुंची। टीम दो दिवसीय कार्यक्रम में जन सुनवाई शिविर आयोजित कर दायर मामले की सुनवाई करेगी। राज्य अध्यक्ष कहकशां परवीन के साथ राज्य सदस्य मंजू देवी भी थी। आयोग की राज्याध्यक्ष कहकशां परवीन अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अररिया आयी हैं। उन्होंने बताया कि जो पीड़ितों की सुविधा के लिए महिला आयोग उनके पास पहुंचकर उनके मामले की सुनवाई कर रही है।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता के क्रम में उन्होंने बताया कि
पिछले माह से यह अभियान अलग अलग अलग तिथियों में विभिन्न जिलों में चलाया जा रहा है। अभी तक राज्य महिला आयोग की टीम पटना, मुजफ्फरपुर, जहानाबाद, गया, खगड़िया, किशनगंज का दौरा कर चुकी है। अररिया के बाद पूर्णिया, कटिहार, बेगुसराय एवं भागलपुर में जन सुनवाई शिविर का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि महिला आयोग के पास महिला उत्पीड़न संबंधी मामले अधिक है। खासतौर से पति पत्‍‌नी के आपसी विवाद ज्यादा है जिनमें 99 प्रतिशत मामले को आयोग आपसी सुलह कराने में सफलता पायी है।

अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लिये गये कई निर्णय

रानीगंज(अररिया) : रेफरल अस्पताल परिसर में मंगलवार की संध्या रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गयी जिसमें अस्पताल की व्यवस्था में गुणात्मक सुधार एवं रोगियों को मिलने वाली सुविधाओं की समीक्षा की गयी। इस संबंध में कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लिये गये। अररिया अनुमंडल पदाधिकारी सह रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आायोजित बैठक में आउट सोर्सिग का कार्य कर रहे एजेंसी को कार्य में सुधार की चेतावनी दी गयी। समिति के सदस्यों ने आउट सोर्सिग के कार्यो का प्रत्येक दिन के चेकलिस्ट के आधार पर भुगतान करने का निर्णय भी लिया गया। बाल जननी योजना एवं परिवार नियोजन के लाभुकों को भुगतान करने के लिए राशि की मांग जिला स्वास्थ्य समिति से करने व स्वास्थ्य कर्मियों को परिचय पत्र निर्गत करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी अवधेश कुमार, बीडीओ ललन ऋषिदेव, कैप्टन एसएन सिंह, मुखिया पूनम देवी, विद्यानंद टुडडु, मुखिया अनीता देवी सहित रोगी कल्याण समिति के सदस्य उपस्थित थे।

कांवरियों के लिए विशेष ट्रेन की मांग

फारबिसगंज: नागरिक संघर्ष समिति सहित कई श्रद्धालुओं ने सावन माह में कांवरियों के लिए देवघर तक के लिए विशेष ट्रेन जोगबनी से चलाने की मांग की है। साथ ही सीमांचल ट्रेन से दो शयनयान बोगी हटाये जाने का विरोध करते हुए रेल यात्रियों के हित में सीमांचल में और बागी जोड़ने की मांग की है। समिति के रमेश सिंह, मनोज जायसवाल, पवन मिश्रा, राजेश कुमार, दीपक कुमार ने कांवरियो के हित में विशेष ट्रेन की मांग की है।

वज्रपात से दो की मौत, आधा दर्जन हुए बेहोश

पलासी(अररिया) : प्रखंड के मजलिसपुर पंचायत के धमगामा सड़क पर सोमवार की देर संध्या वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि झटके से करीब आधा दर्जन व्यक्ति बेहोश हो गये। जिनका उपचार स्थानीय स्तर पर कराया गया।
इस संबंध में मिली जानकारी अनुसार धनगामा गांव के रूपलदेव मंडल की करीब 15 वर्षीय पुत्री कांता कुमारी तथा उसी गांव के मोहरम का 25 वर्षीय पुत्र मो. आलम सोमवार की देर संध्या पलासी हटिया से अपने घर लौट रहे थे। जब वे लोग धनगामा सड़क पर पहुंचे तो उसी समय बिजली की तड़तड़ाहट के बीच वज्रपात हुआ जिससे दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि सड़क पर चल रहे करीब आधा दर्जन लोग भी धमक से बेहोश हो गये। लेकिन किसी अन्य को नुकसान नहीं पहुंचा। स्थानीय मुखिया रमानंद मंडल ने पीड़ित परिवारों से मिलकर सांत्वना देते हुए प्रशासन से उक्त दोनों परिवारों को उचित मुआवजा दिलवाने की मांग की है। इस बाबत बीडीओ उपेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली है तथा वे अपने स्तर से जांच करा रहे हैं।

प्रेमी युगल बरामद, युवती की मेडिकल जांच

कुसियारगांव(अररिया) : जाति बंधन तोड़कर विवाह के बंधन में बंधे प्रेमी युगल की बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा मंगलवार को युवती को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लाया गया।
इस संबंध में रानीगंज थाना के कमलापति सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल(काल्पनिक नाम) रीता देवी व प्रकाश यादव एक दूसरे के प्रेम में गिरफ्तार होकर वर्ष 2010 में ही घर से निकल भागे थे। जिस कारण पीड़िता की मां मंजूला देवी के फर्द बयान पर शादी करने करी नीयत को लेकर लड़की भगाने संबंधी प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। लगभग एक वर्ष बाद प्रेमी युगल की बरामदगी के बाद नियम के मुताबिक मेडिकल करवाना जरूरी है। इसलिए उन्हें सदर अस्पताल लाया गया है।
इधर, परिजनों के मुताबिक प्रेमी युगल ने पूर्णिया के कामाख्या मंदिर में शादी कर ली थी।

एसजीआरवाय योजना के अनियमितता


अररिया : स्वर्ण जयंती रोजगार योजना के तहत लाभुकों को दिये जाने वाले खाद्यान्न की गड़बड़ी की जांच अररिया में शुरू कर दी गयी है। मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी शशिभूषण कुमार ने जिला परिषद क्षेत्र के डीलरों के कागजातों की जांच शुरू की। सदर एसडीओ कक्ष में सभी डीलरों को बुलाया गया था। मंगलवार को प्रथम दिन अररिया व जोकीहाट प्रखंड के वैसे डीलरों को बुलाया गया था जिन्हें एसजीआरवाय योजना के तहत खाद्यान्न आवंटित किया गया था। जांच में यह सामने आया है कि कुछ डीलर 200 क्विंटल अनाज उठाये ही नहीं है और उनके नाम से एसआईओ निर्गत है। इसके अलावा कुछ ऐसे भी मामले सामने आये हैं कि डीलर खाद्यान्न उठाव कर वितरित कर दिया है पर एसएफसी में निर्गत का रिकार्ड मौजूद नहीं है। वित्तीय वर्ष 2002-3 से 2005-06 तक उक्त योजना के तहत प्रत्येक प्रखंड में चिह्नित कर कुछ डीलर को खाद्यान्न मुहैया कराया गया था जिसकी जांच चल रही है। मंगलवार को अररिया प्रखंड अंतर्गत पैकटोला के रामफल चौधरी, जोकीहाट केसरा के कमलेश दत्त ठाकुर, चिल्हनियां के मंजर आलम व डुब्बा के डीलरों का कागजात लाया गया। इस मौके पर एसडीओ डा. विनोद कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्र, एसएफसी के जिला प्रबंधक डीसी मिश्रा, एडीएसओ नासीरूद्दीन सहित कई एमओ मौजूद थे।

दो मोटर साइकलों की भिड़ंत में तीन जख्मी

कुसियारगांव(अररिया) : अररिया जोकीहाट मार्ग पर मिर्जाभाग बैरियर के समीप मंगलवार को दो मोटर साइकलों के बीच आमने सामने की टक्कर में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सक डा.जेएन माथुर ने शुरूआती चिकित्सा के बाद बेहतर इलाज के लिए तीनों को पूर्णिया रेफर कर दिया।
जानकारी अनुसार जुमन कुमार यादव चरारनी व भोला यादव मदनपुर अपने गांव जा रहे थे। वहीं,रामपुर बुधेश्वरी गांव की ओर से मो. फैयाज आलम आ रहे थे। एक साइकल सवार को बचाने में दोनों मोटर साइकलों के बीच आमने- सामने की टक्कर हो गयी। जिससे तीनों सवार जख्मी हो गये।

भाजपा की बैठक

जोगबनी : मंगलवार को जोगबनी में भाजपा की बैठक पूर्व मंडल अध्यक्ष ताराचंद साह के निवास स्थान पर हुई। जिसकी अध्यक्षता संजय सिंहा ने की। बैठक में भ्रष्टाचार एवं कालाधन मुद्दे तथा 23, 24, 25 को किशनगंज में होने जा रहे कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में शंकर भगत, राजेश पूर्वे, संजीव दास, सुरेश साह, इंदू देवी, कन्हैया साह, राजनंदन यादव, बल्लु राय, केशव एवं राजेन्द्र साह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

डूबने से दो बच्चों की मौत

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के बगडहरा निवासी रिजवान की दस वर्षीय पुत्री गुडडी की मौत मंगलवार को सड़क किनारे गड्ढे में डूबने से हो गयी। वहीं सोमवार की शाम शेरलंघा में तौहीद की 11 वर्षीय पुत्री सकीना की मौत गांव के निकट तालाब में पैर फिसलकर डूबने से हो गयी। बगडहरा की मुखिया कुलसुम ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है।

प्रखंडकर्मी के साथ भाजपा नेता ने की मारपीट, कर्मियों ने किया काम काज ठप

अररिया : इंदिरा आवास मामले को लेकर अररिया प्रखंड कार्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी के साथ एक भाजपा नेता द्वारा मारपीट किये जाने से आक्रोशित कर्मचारियों ने मंगलवार को करीब दो घंटे तक कामकाज ठप रखा। बाद में बीडीओ के समझाने बुझाने के बाद वे लोग काम करने के लिए राजी हुए। पीडि़त कर्मचारी राजकुमार सिंह ने इसके खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। मिली जानकारी अनुसार प्रखंड कर्मी राजकुमार सिंह के साथ उसके आवास पर सोमवार की संध्या भाजपा प्रखंड अध्यक्ष बटेश झा एवं उनके सहयोगियों ने मारपीट की। पीड़ित कर्मचारी ने बताया कि प्रखंड अध्यक्ष रामपुर के कुछ लोगों की सूची इंदिरा आवास के लिये गलत ढंग से पास कराना चाह रहे थे। घटना के बाद उन्होंने तुरंत इसकी सूचना कर्मचारी संघ को दी। उसके बाद उन लोगों ने प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को कामकाज ठप करने का निर्णय लिया। बाद में प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेन्द्र पासवान एवं अन्य के समझाने बुझाने के बाद कर्मचारी अपने अपने अपने काम पर लौटे। पुलिस को दिये गये आवेदन में पीड़ित ने गलत सूची चयन नहीं करने पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। वहीं भाजपा प्रखंड अध्यक्ष श्री झा का कहना है कि माह फरवरी में ही कुल लाभुकों की सूची प्रखंड कार्यालय में सौंपी गयी थी। बावजूद सूची चयन को लेकर उक्त कर्मचारी द्वारा लाभुकों से अवैध रकम की मांग की जा रही थी। जिसका विरोध करने पर उस पर झूठा आरोप लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

साक्षर भारत कार्यक्रम संचालन को ले जिला शिक्षा समिति का गठन

अररिया : साक्षर भारत कार्यक्रम के संचालन को लेकर सरकार के निर्देशानुसार जिला लोक शिक्षा समिति का गठन कर लिया गया है। समिति के सदस्यों के नाम पर मंगलवार को जिला परिषद कार्यालय में आयोजित बैठक में मुहर लगा दी गयी। बैठक की अध्यक्षता जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने की। बैठक में सर्वसम्मति से कार्यक्रम के सचिव के रूप में जिला साक्षरता सचिव प्रो. बीएन झा के नाम को अनुमोदित किया गया। साथ ही कार्यक्रम के लिए कमेटी मेंबर के रूप में साक्षरता क्षेत्र से पूर्व वार्ड पार्षद सुलोचना देवी, परवेज आलम, शिक्षाविद के रूप में एसएच मासूम, एनजीओ क्षेत्र से स्नेह वेलफेयर सोसायटी की रीना सिंह तथा स्वयं सहायता समूह की अनसुईया देवी के नामों का चयन किया गया। इस मौके पर उपविकास आयुक्त शशिभूषण कुमार, डीईटो राजीव रंजन प्रसाद, डीपीओ बसंत कुमार, प्रो. बीएन झा आदि मौजूद थे।

इंदिरा आवास के लिए पंचायतों मे 30 तक लगेंगे शिविर

रानीगंज(अररिया) : प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में वर्ष 2011-12 में इंदिरा आवास के लाभार्थियों के चयन एवं आवासों की स्वीकृति के लिए पंचायतों में शिविर की तिथि का निर्धारण किया गया है। सोमवार से प्रारंभ इस शिविर के लिए प्रत्येक पंचायतों में लगातार तीन दिनों का समय निर्धारित किया गया है जो इस माह के 30 तारीख तक चलेगा। प्रखंड कार्यालय से जारी सूची के अनुसार इस शिविर में पर्यवेक्षक सह कार्यपालक दंडाधिकारी, न्याय मित्र एवं एक कर्मी के रूप में शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन ऋषिदेव ने बताया कि सभी पंचायतों के जनप्रतिनिधियों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्रों में शिविर के तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार करें ताकि अधिक से अधिक लोग शिविर में हिस्सा ले सकें। साथ ही सभी पंचायत सेवकों को पूरी पारदर्शिता के साथ लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया अपनाएं। जारी की गयी तिथियों के अनुसार पंचायत कोशिकापुर उत्तर में 18 से 20 जुलाई, कोशिकापुर दक्षिण 21 से 23 जुलाई, बगुलाहा 25 से 27 जुलाई, मझुआ पश्चिम 28 से 30 जुलाई, बरबन्ना 18 से 20 जुलाई, हसनपुर 21 से 23 जुलाई, गुणवंती 18 से 20 जुलाई, पहुंसरा 21 से 23 जुलाई, परसाहाट 18 से 20 जुलाई, परिहारी 21 से 23 जुलाई, बेलसारा 25 से 27 जुलाई, कालाबलुआ 18 20 जुलाई, मझुआ पूरब 21 से 23 जुलाई, विस्टोरिया 18 से 20 जुलाई, खरसाही 21 से 23 जुलाई, भोड़हा 18 से 20 जुलाई, पचीरा 21 से 23 जुलाई, विशनपुर 25 से 27 जुलाई, बसैटी 18 से 20 जुलाई, फरकिया 21 से 23 जुलाई, बौंसी 25 से 27 जुलाई, धोबनिया 28 से 30 जुलाई, कुपाड़ी 18 से 20 जुलाई, खरहट 21 से 23 जुलाई, परमानंदपुर 25 से 27 जुलाई, हांसा 28 से 30 जुलाई, मिर्जापुर 18 से 20 जुलाई, नंदनपुर 21 से 23 जुलाई, मोहनी 25 से 27, घघरी 28 से 30 जुलाई, धामा 18 से 20, छतिऔना 21 जुलाई से 23 जुलाई तक शिविर का आयोजन किया गया है।

निधन पर शोक

फारबिसगंज : कांग्रेस नेता पवन अग्रवाल का निधन सिलीगुड़ी में इलाज के दौरान सोमवार की संध्या हो गया। वे विगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और इलाज के लिए उन्हें पहले विराटनगर फिर सिलीगुड़ी ले जाया गया था। उनके निधन पर नप के पूर्व अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल, तमालसेन, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, शाद अहमद, सुरेश देव, मंगल चंद्र अग्रवाल, दिलीप पासवान आदि ने शोक व्यक्त किया।

निगरानी टीम के आने से फर्जी डाक्टरों में हड़कंप

फारबिसगंज(अररिया) : विभिन्न अनियमितता के शिकायत की जांच को फारबिसगंज नगर परिषद पहुंची निगरानी विभाग की टीम के आने की भनक लगते ही शहर में फर्जी चिकित्सकों में हड़कंप मच गया है। मंगलवार को जैसे ही निगरानी विभाग की टीम के शहर में पहुंचने की जानकारी लोगों को मिली तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया। इस बीच शहर के कई नीम हकीमों ने भी अपने प्रतिष्ठान आनन फानन में बंद कर दिये। यहां तक कि अवैध ढंग से चल रहे कई पैथालोजिकल जांच घर भी बंद हो गये। दरअसल पूर्णिया में फर्जी चिकित्सकों के गिरफ्तारी के मामले के बाद से ही यहां के फर्जी चिकित्सक भी काफी चौकन्ने हो गये हैं। इस इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी सीएस डा. जयनारायण प्रसाद ने बताया कि जिला भर के फर्जी डाक्टरों की सूची तैयारी की जा रही है और शीघ्र उन पर कार्रवाई की जायेगी।

कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना


अररिया : सावन माह की प्रथम सोमवारी को स्थानीय खरैया बस्ती कांवरिया संघ के बैनर तले दर्जनों कांवरियों का जत्था देवघर के लिए रवाना हुआ। सोमवार को खरैया बस्ती स्थित महावीर मंदिर से कांवरियों की टोली मां खडगेश्वरी काली मंदिर व बाबा खड़गेश्वर नाथ में दर्शन कर विदा हुआ। संघ के बैनर तले जा रहे बम ने बताया कि वे लोग सुल्तानगंज से जल भरेंगे तथा द्वितीय सोमवार को झारखंडी बाबा का जलाभिषेक करेंगे। जाने वाले बम में अमित यादव, अनुज कुमारी सोनी, पंकज वर्मा, बाबू साहब मिश्रा, तपन वर्मा, मदन दास, उमेश कुमार चौधरी, अजय दास, राहुल वर्मा, पप्पू वर्मा आदि शामिल हैं।

सावन महोत्सव आयोजित

फारबिसगंज(अररिया) : इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में सावन महोत्सव का आयोजन कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मोहन लाल मेहता द्वारा प्रस्तुत शिव महिमा गीत के साथ हुआ। वहीं उमाकांत दास, हेमंत यादव शशि, मांगन मिश्र ने कविता, कहानी व आलेख पाठ किया। वहीं डा. सुधीर धरमपुरी, प्रो. परमेश्वर प्रसाद साह, विजय बंसल, डा. मोती लाल शर्मा, डा. जगदीश लाल मंडल ने गीत, गजल एवं कविताएं सुनायी। सभाध्यक्ष्ज्ञ कर्नल दत्त द्वारा प्रस्तुत आलेख कवि की व्यथा की भी जमकर सराहना की गयी। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर राजनारायण प्रसाद, कृत्यानंद, जयकांत झा, अरविंद ठाकुर, संजीव मिश्रा, दीपनारायण नायक, बिहारी झा, शिवनारायण चौधरी, श्रीवास सिंह, भुवनेश्वर लाल दास, विनोद दास, सुनील दास सीताराम दास आदि उपस्थित थे।

बाजारों में पांच सौ रुपये के जाली नोटों की भरमार

कुर्साकाटा(अररिया) : इन दिनों जाली नोटों का नेटवर्क सक्रिय हो गया है। बाजारों में लोग ठगी का शिकार हो रहे है। खासकर 500 रुपये का जाली नोट हाथ में आते ही लोग उलट- पुलट कर देखना नहीं भूलते हैं। जिस पैमाने पर 500 के जाली नोट पाए जा रहे हैं। ऐसा प्रतीत होता है कि एक बड़ी खेप बाजारों में पहुंच गयी है। स्थानीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अजीत कुमार वर्मा ने बताया कि असली और नकली के बीच इतना बारिक अंतर होता है जिसे जनसामान्य लोग नहीं पकड़ पाते हैं। असली और नकली में इतनी समानता है कि खुली आंखों से अंतर के बारिकियों को समझ पाना कठिन है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र में नेपाल एवं बंगाल के रास्ते एक बड़ा नेटवर्क इस कारोबार में लगे है जो इन दिनों काफी सक्रिय हो गये है। किराना दुकानदार रमेश कुमार डोगू ने बताया कि जाली नोटों की जिस प्रकार बाजारों में भरमार होती जा रही है वह एक चिंता का विषय है। सावधानी बरतने के बावजूद प्रतिदिन ठगी के शिकार होना पड़ता है। इस कारोबार में संलिप्त लोग भीड़ का फायदा उठाते है। उन्होंने बताया कि इनमें महिलाओं की सहभागिता होने लगी है। एक हजार और पांच सौ के नोट ज्यादा पकड़ में आ रहे है। खासकर मवेशी बाजारों में जाली नोट ज्यादा पाये जाते है। बैंकों में लेनदेन के क्रम में प्रतिदिन जाली नोट पकड़ में आ रहा है। जांच मशीन के अभाव में जाली नोट के शिकार एक दूसरे को दिखाकर पुष्टि करते है यह असली है या नकली। दिन भर खेतों में मजदूरी करने के बाद मजदूरी के रूपये बाजार में खर्च करने पहुंचते है तो दुकानदार नोट देखकर खरीदा हुआ सामान वापस कर नोट उनके हाथ में थमा देता है यह नोट जाली है। तब वह खाली झोला लेकर मुंह लटकाये घर जाते है।
बाजारों में जिस प्रकार जाली नोट आने लगे है। इसका क्या प्रभाव पड़ने वाला है यह सोचनीय है। प्रशासन को इसे गंभीरता से लेनी चाहिए। इस कारोबार में संलिप्त लोगों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस योजना बनानी पड़ेगी।

ट्रेन से हजारों की तस्करी का सामान बरामद

फारबिसगंज(अररिया) : जोगबनी आनंद बिहार सीमांचल एक्सप्रेस से रविवार की देर संध्या कस्टम विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर तस्करी के हजारों रुपये मूल्य के विदेशी पेंसिल, बैट्री तथा इंच टेप बरामद किया। हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बरामद विदेशी सामानों में 6480 पीस पैंसिल बैट्री तथा 384 पीस इंच टेप शामिल है जिसकी अनुमानित कीमत करीब 39 हजार रूपये बतायी जा रही है। फारबिसगंज कस्टम इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में छापामारी टीम में इंस्पेक्टर एके सिन्हा सहित अन्य कर्मी शामिल है।

तीन वर्ष में ही जर्जर हो गयी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क

बसैटी (अररिया) : रानीगंज के हांसा कमलपुर से पूर्णिया जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे उग आये हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जबकि इस सड़क को बने हुए मात्र तीन साल ही हुए हैं। गुणवंती गांव के समीप सड़क के बीचो बीच बने एक बड़े गड्ढे में मंगलवार को एक मोटर साइकल सवार गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया। गांव के शंकर कुमार राय ने उसका तत्काल इलाज कराया तथा उक्त गड्ढे में कुदाल से मिट्टी भर दिया। ग्रामीण बताते हैं कि उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत किया गया है। लेकिन सिर्फ तीन साल में ही बसैटी, गुणवंती, बौंसी व सिघिया गांव के समीप सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे उग आये हैं। जबकि जानकार बताते हैं कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण कंपनी द्वारा पांच वर्षो तक रख-रखाव किया जाना है। जबकि इस सड़क से होकर पूर्णिया से रानीगंज व फारबिसगंज होकर नेपाल होकर सैकड़ों गाड़ियां रोजाना चलती हैं। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से उक्त सड़क बनवाने की मांग की है।

Monday, July 18, 2011

आंगनबाड़ी योजना की 86 फीसदी राशि का कर लिया गबन

नरपतगंज(अररिया) : नरपतगंज प्रखंड के गोड़राहा विशनपुर पंचायत स्थित मध्य विद्यालय गोरगामा में सोमवार को जनजागरण शक्ति संगठन द्वारा सामाजिक अंकेक्षण किया गया। इस दौरान संगठन के ओर से किये गये सर्वे की रिपोर्ट ग्रामीण, लाभुकों एवं पदाधिकारियों के बीच रखी गयी। जिसमें यह बात उजागर हुआ कि पंचायत में मनरेगा के तहत 68 प्रतिशत तथा आंगनबाड़ी योजना में 86 प्रतिशत राशि का गबन कर लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह भी सामने आई कि पूरे पंचायत में वृक्षारोपण का कार्य हुआ ही नहीं है। संगठन द्वारा पंचायत में हो रहे सात योजनाओं का जब डाटा मनरेगा कार्यालय से रिपोर्ट मांगा गया तो पांच योजनाओं के ही कागजात उपलब्ध करायी गयी। पांच योजनाओं की कुल प्राक्कलित राशि 14 लाख 21 हजार 186 रूपये है। जिसमें मजदूरी के ऊपर मात्र 2 लाख 80 हजार 521 रूपया खर्च हुआ है। संगठन ने बताया कि मनरेगा में 68 प्रतिशत का गबन किया गया है। वहीं पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र द्वारा कुपोषित बच्चे, गर्भवती एवं धातृ महिलाओं को दिये जाने वाले सूखा राशन के वितरण में 86 प्रतिशत गबन का आरोप लगाया। इसमें केंद्र संख्या 58 में 89.8 प्रतिशत, 54 में 82 प्रतिशत, 55 में 88.7 प्रतिशत 56 में 86 प्रतिशत, 57 में 80.76 प्रतिशत तथा 58 में 92 प्रतिशत का गबन सेविका द्वारा किया गया है। इस आमसभा में सर्वेक्षण टीम जनता से निर्भीक होकर अपनी बातें रखने को कह रहे थे। कार्यपालक पदाधिकारी रवींद्र तांती, अंचल पदाधिकारी जयराम सिंह, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका सरिता देवी एवं प्रगति कुमारी, मुखिया तिरो देवी एवं तामगंज के पूर्व समिति सदस्य बालकृष्ण यादव सहित दर्जनों पंचायत प्रतिनिधि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन संगठन के महासचिव कामायनी, रंजीत, शिवनारायण, ब्रह्मदेव, उमर, कुंदन आदि ने किया।
वहीं कार्यक्रम में आंगनबाड़ी सेविका के ऊपर लगाये जा रहे आरोप के बीच ही एक सेविका परेशान होकर जमीन पर गिर गयी। बाद में उन्हें जब होश आया तो वापस घर भेज दिया गया।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनमोहन व सोनिया का पुतला फूंका

फारबिसगंज(अररिया) : देश में व्याप्त भ्रष्टाचार तथा कालाधन वापसी की मांग को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को फारबिसगंज पुस्तकालय मुख्य द्वार के समीप प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह तथा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का पुतला दहन किया। वहीं कार्यकर्ताओं ने भ्रष्टाचार तथा कालाधन मामले पर केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन तेज करने पर विमर्श किया गया। पुतला दहन कार्यक्रम में भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष मनोज झा, जिला उपाध्यक्ष शंभू साह, बिंदेश्वरी मेहता, उदयानंद मंडल, रघुवीर विश्वास, जितेन्द्र, प्रदीप मंडल, सावित्री देवी, सुधीर कुमार विश्वास, सुदर्शन मंडल, कृत्यानंद मंडल, गौरी सिंह, अजय कुमार मंडल, दिलीप कुमार, उमेश पासवान, रिंकू कुमार यादव,, निरंजन सिंह, राजू बहरदार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

अग्रवाल महासभा ने की घटना की निंदा

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के अग्रवाल महासभा ने युवा कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली हत्याकांड की निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से शहर में विधि व्यवस्था पुख्ता करने की मांग की है। ताकि इस प्रकार के जघन्य घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। महासभा के एक शिष्टमंडल ने सोमवार को भंसाली परिवार से मिलकर उन्हें धैर्य रखने को कहा तथा शोक संवेदन व्यक्त किया। महासभा के अध्यक्ष विजय अग्रवाल, पूर्व नप अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, रामगोपाल अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, कमलेश, गोपाल, भोपाल आदि शामिल थे।

पहली सोमवारी को शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड

अररिया/फारबिसगंज/पलासी : श्रावण मास के प्रथम सोमवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिव मंदिरों में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया। हर हर महादेव के जयघोष से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों अररियानाथ,मदनपुर, सुंदरनाथ, बसैटी, जहानपुरनगर, बाबा जलेश्वर नाथ व खडगेश्वर नाथ आदि में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही थी। मंदिरों के आसपास मेला जैसा दृश्य लगा रहा।
फारबिसगंज निप्र. के अनुसार फारबिसगंज नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के शिवालयों में जाकर शिवभक्तों ने जलाभिषेक किया। प्रथम सोमवारी को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। वहीं महिलाओं ने दिनभर का उपवास व्रत रखा। नगर स्थित ब्रह्मा शिवालय परिसर, सुभाष चौक, थाना परिसर, जगदीश साह धर्मशाला परिसर स्थित शिवालय आदि में मेले जैसा दृश्य रहा।
पलासी निसं के अनुसार प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में पहली सोमवारी को श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखी गयी। पलासी, धर्मगंज सहित अन्य शिवालयों में काफी भीड़ लगी रही।
रेणुग्राम से जाप्र. के अनुसार क्षेत्र के अम्हारा, सिमराहा, रमई व तिरसकुंड आदि स्थानों पर शिवमंदिरों में सुबह से ही जलाभिषेक के लिए पहुंचने लगे। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा।

होटल से इंजीनीयर का लैपटाप, मोबाइल व नगदी चोरी

अररिया : अररिया बस स्टैंड स्थित होटल पैराडाइज में रह रहे एयरटेल में कार्यरत इंजीनीयर वीरेन्द्र पाल सिंह का लैपटाप, दो मोबाइल एवं पर्स में रखे 17 सौ रूपये नगदी चोरी सोमवार को चोरी कर ली। घटना की सूचना इंजीनियर पाल ने स्थानीय थाना को दी है। पुलिस को दी गयी सूचना में श्री पाल ने बताया कि गत 8 जुलाई से वे होटल में रह रहे हैं। उसके बगल वाले कमरे में सुनील शर्मा एवं उनका नाबालिग पुत्र दो दिन पूर्व से रह रहे हैं। उन्होंने बताया कि बगल में रहने के कारण उन दोनों का उनके कमरे में आना जाना था। इसी क्रम में सुनील ने उन्हें चाय पिलायी। चाय पीने के साथ ही उन्हें नींद आ गयी। काफी देर के बाद जब उनकी नींद खुली तो उनका लैपटाप, दो मोबाइल व पर्स में रखा नगदी गायब पाया गया। उन्होंने इस घटना में होटल कर्मी की भी संलिप्तता बतायी।

श्रावणी मेले की डयूटी पर भेजे गये 10 पुलिस कर्मी

अररिया : पुलिस उप महानिरीक्षक के आदेशानुसार देवघर मेला में अररिया के दस पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी हैं। ये पुलिस कर्मी एक माह तक मेला में अपने अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे। ड्यूटी पर लगाये गये पुलिस कर्मियों में एसआई विपिन कुमार, शिवपूजन कुमार, संजीत कुमार, कृष्ण देव कुवंर, सिपाही रंजु देवी आदि शामिल हैं। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अररिया से जा रहे मेल पुलिस कर्मियों को बाका और महिला पुलिस कर्मियों को मुंगेर में ड्यूटी पर लगाया गया है। ये पुलिस कर्मी आगामी 17 अगस्त तक वहां कार्य करेंगे।

रडीजे कोर्ट स्थापना को ले मुख्य न्यायाधीश को भेजा पत्र

अररिया : अररिया को जिले का दर्जा मिले 21 वर्ष गुजर गये, लेकिन यहां अब तक जिला एवं सत्र न्यायाधीश का पदस्थापन नहीं हो पाया है। इस बात को लेकर जे पी आंदोलनकारी विचार मंच सह जदयू किसान प्रकोष्ठ अररिया के अध्यक्ष मो नसीम अहमद गाजी ने पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश का ध्यान आकृष्ट किया है तथा उन्हें पत्र भेजा है।
उन्होंने पत्र में अररिया के जिला बनने के इक्कीस वर्ष बाद भी डीजे कोर्ट यहां स्थापित नहीं होने से न्यायार्थियों की होने वाली समस्याओं को दर्शाया है तथा कहा है कि अब भी यहां के लोग पूर्णिया जाने को बाध्य हैं। गरीब व लाचार लोगों की स्थिति दयनीय हो जाती है। जब कि अररिया में एसपी व डीम का पदस्थापन हुये वर्षो गुजर गये। अररिया में फैमिली कोर्ट नहीं होने के कारण भी संबंधित लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
उन्होने जिला बार एसोसिएशन तथा अधिवक्ता संघ द्वय द्वारा वर्षों से डीजे कोर्ट स्थापना की मांग उठाये जाने का जिक्र करते हुए कहा है कि जिले की आबादी करीब 28 लाख होने के बावजूद जरूरतमंद लोग आज भी डीजे तथा फै मली कोर्ट के महत्वपूर्ण कार्य की समस्या से ग्रसित हैं, जिसकी स्थापना जनहित में अपेक्षित है।

डेहटी पैक्स घोटाले में तत्कालीन बीडीओ के खिलाफ इस्तेहार जारी

अररिया : जिले के चर्चित डेहटी पैक्स घोटाले के आरोपी अररिया के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज उल्लाह के विरूद्ध न्यायालय ने इस्तहार जारी किया है। यह इस्तहार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अररिया के न्यायालय से जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि इस्तहार जारी होने के बाद भी यदि वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए तो उनके विरूद्ध कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत किया जायेगा।
ज्ञात हो कि विभागीय नियमों को दरकिनार करते हुए कई योजनाओं की राशि अधिकारियों की मिलीभगत से डेहटी पैक्स में जमा कराया गया तथा गबन कर लिया गया। जब इस मामले की पोल खुली तब तक करोड़ों की राशि घोटाले की भेंट चढ़ चुकी थी। अंत में राज्य सरकार के आदेश पर और जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नगर थाना समेत कई अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गयी। दर्ज प्राथमिकी में पूर्व जिला पदाधिकारी अमरेन्द्र नारायण सिंह, डीडीसी बाल्मिकी प्रसाद समेत आधा दर्जन प्रखंड विकास पदाधिकारी भी आरोपित किये गये। थाना कांड संख्या 7/10 धारा 467, 468, 471,, 120 बी आईपीसी के तहत न्यायालय ने पूर्व बीडीओ परवेजउल्लाह के विरूद्ध लगाये गये आरोप को सत्य पाया।

मेरे गुरू महादेव एलबम का लोकार्पण


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के उभरते कलाकार पंकज मतवाला का शिव चर्चा पर आधारित भोजपुरी एलबम मेरे गुरू महादेव आडियो वीडियो कैसेट का लोकार्पण रविवार को नगर परिषद कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय शिवचर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डा. मंटू ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया। शिवचर्चा के दौरान गायक पंकज मतवाला के अलावा कैलाश जी, ब्रह्मादेव चौधरी, कैलाश, नवाब जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। नैना डिजिटल रिकार्डिग पटना द्वारा पेश किये गये एलबम की निर्माता रंजू राज, निर्देशक नील मणि कुमार हैं जबकिसंगीत नील मणि राज कमल ने दी है। इनमें शामिल सभी नौ गाने शिव को समर्पित किया गया है। इस मौके पर राजेश म्यूजिकल ग्रुप के संगीत पर पंकज मतवाला, मोनी, राजा, शिल्पा राहुल राज, रफीक राज ने अपनी आवाज से शिव का गुणगान कर उपस्थित शिव भक्तों का खूब मनोरंजन किया। मंच संचालन कैलाश जी एवं सूरज कुमार सोनू ने किया। जबकि प्रभात, रामप्रसाद, शिव मरीक, हीरा, अरूण आदि ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। लोकार्पण के मौके पर सैकड़ों की संख्या में कैसेट भी वितरित किये गये।

अररिया में भी फर्जी चिकित्सकों की हो गिरफ्तारी: उस्मान

अररिया : अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय के अलावा प्रखंड क्षेत्रों में भी चिकित्सकों की फर्जीवाड़ा खूब चल रहा है। लेकिन ऐसे चिकित्सकों के क्लिनिक व उनकी सत्यता की जांच जिला प्रशासन द्वारा अब तक नहीं कराया जाना चिंता का विषय है। जिला परिषद के उपाध्यक्ष ने एक बयान जारी कर कहा है कि अररिया शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई फर्जी डिग्रीधारी चिकित्सक मरीजों के जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जबकि प्रशासन काम में तेल डालकर सो रहा है। उन्होंने कहा कि सिर्फ फर्जी डाक्टर ही नहीं बल्कि दर्जनों फर्जी पैथलाजी भी चल रहे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से पूर्णिया की तरह यहां भी अभियान चलाकर फर्जी डाक्टरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

फारबिसगंज में भी फर्जी चिकित्सक करते हैं मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज नगर में भी फर्जी डिग्रीधारियों एवं अवैध तरीके से सर्जिकल आपरेशनों को अंजाम देने वाले तथाकथित डाक्टरों के चंगुल में फंसकर मरीज आर्थिक रूप से क्षति उठाने के साथ साथ अपनी जान जोखिम में भी डालने को विवश हैं। गत दिनों पूर्णिया में फर्जी चिकित्सकों के हुए भंडाफोड़ के बाद फारबिसगंज में भी इस तरह के छापामारी होने की जरूरत बलवती होने लगी है। सूत्रों की मानें तो फर्जी चिकित्सकों के चक्कर में पड़ कर कई बार मरीजों को अपनी जान से भी हाथ धोने पड़ जाते हैं। हालांकि ज्यादातर मामलों को लेनदेन लेकर दबा दिया जाता है। जानकार बताते हैं कि नगर के कई स्थानों पर बिना उचित डिग्री के कई फर्जी चिकित्सक बिचौलियों के माध्यम से अपना धंधा चला रहे हैं। कुछ वर्ष पूर्व भी अस्पताल रोड में एक चिकित्सक के यहां गर्भपात के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी थी। मौत के बाद चिकित्सक शव को छोड़कर फरार हो गये थे। कुछ माह पूर्व ही एक नाबालिग लड़की का प्रसव कराने के चक्कर में एक चिकित्सक पुलिसि चक्कर में फंसी थी। बाद में उक्त मरीज को रेफरल में भर्ती करवाया गया। ऐसे ही कई मामले आये दिन सामने आते रहते है। बावजूद इसके विभागीय कार्रवाई नजर नहीं आती है। प्रभारी सिविल सर्जन अररिया डा. जेएन प्रसाद का कहना है कि यदि इस तरह की कोई सूचना प्राप्त होने पर उचित विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी।

पुलिस मेन्स एसोसिएशन का चुनाव 28 को

अररिया : अररिया पुलिस मेन्स एसोसिएशन शाखा अररिया का चुनाव 28 जुलाई को होगा। उक्त जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व मंत्री के अलावा डेलीगेट सदस्य का चयन किया जाना है। इसके लिए 25 जुलाई को नामांकन एवं 26 जुलाई को नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि नौगछिया शाखा के अध्यक्ष को मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। जबकि पर्यवेक्षक के रूप में संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश सिंह एवं रामाकांत यादव को प्रतिनियुक्त किया गया है।

सावन महोत्सव आयोजित

फारबिसगंज(अररिया) : इंद्रधनुष साहित्य परिषद के तत्वावधान में स्थानीय द्विजदेनी स्मारक उच्च विद्यालय के प्रांगण में सोमवार को सावन महोत्सव का आयोजन कर्नल अजीत दत्त की अध्यक्षता में किया गया। महोत्सव का शुभारंभ मोहन लाल मेहता द्वारा प्रस्तुत शिव महिमा गीत के साथ हुआ। वहीं उमाकांत दास, हेमंत यादव शशि, मांगन मिश्र ने कविता, कहानी व आलेख पाठ किया। जबकि डा. सुधीर धरमपुरी, प्रो. परमेश्वर प्रसाद साह, विजय बंसल, डा. मोती लाल शर्मा, डा. जगदीश लाल मंडल ने गीत, गजल एवं कविताएं सुनायी। सभाध्यक्ष कर्नल दत्त द्वारा प्रस्तुत आलेख कवि की व्यथा की भी जमकर सराहना की गयी। कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर राजनारायण प्रसाद, कृत्यानंद, जयकांत झा, अरविंद ठाकुर, संजीव मिश्रा, दीपनारायण नायक, बिहारी झा, शिवनारायण चौधरी, श्रीवास सिंह, भुवनेश्वर लाल दास, विनोद दास, सुनील दास सीताराम दास आदि उपस्थित थे।

अररिया के पांच पीआरआइ प्रतिनिधि जायेंगे चीन

अररिया : अररिया के पांच पंचायत प्रतिनिधि आगामी सितम्बर में चीन का भ्रमण करेंगे। ये प्रतिनिधि चीन जाकर वहां के आर्थिक ढांचागत नीतियों का अवलोकन करेंगे। वहा से आने के बाद ये प्रतिनिधि गण अपने अपने क्षेत्र में चीन का अनुभव बांटेगे। चीन जाने वाले प्रतिनिधियों में रामपुर कोदरकट्टी के मुखिया राजेश कुमार सिंह एवं चन्द्रदेई के मो आसिफुर्रहमान ने बताया कि चीन के विकास के तर्ज भारत के गांवों का भी विकास के लिए भारत सरकार कृत संकल्पित है। इसलिए नेहरू युवा केन्द्र संस्था की ओर से पूरे भारत से 171 पंचायत प्रतिनिधियों को चीन भेजने को निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बिहार से 10 प्रतिनिधियों को शामिल किया गया है,जिसमें अररिया के 5 पंचायत प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अररिया के पांच प्रतिनिधियों में कुर्साकाटा के प्रमुख धनजीत सिंह, ठीलामोहन के मुखिया सुरेश पासवान, जोकीहाट के मो कासिम एवं रामपुर कोदरकट्टी व चन्द्रदेई के मुखिया शामिल हैं।
चीन दौरा पर जाने वाले प्रतिनिधियों ने बताया कि सभी प्रतिनिधिगण वहां के अन्तिम इकाई तक पहुंच कर एक दूसरे से अनुभव प्राप्त करेंगे।

नये प्रधानाध्यापक ने पदभार संभाला

फारबिसगंज(अररिया) : ली अकादमी प्लस टू विद्यालय में शिवनारायण दास ने नये प्रधानाध्यापक के रूप में योगदान दिया है। वे इससे पूर्व रूंगटा उच्च विद्यालय जलालगढ़ में प्रधानाध्यापक थे। श्री दास के योगदान पर नप के उपमुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल एवं शिक्षक उमेश मिश्रा, जयनारायण साह, यदुनंदन पोद्दार, कमलानंद विश्वास, हरेन्द्र नारायण पांडेय, प्रमोद कुमार दास, मनोज कुमार आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि अब विद्यालय के विकास को गति मिलेगी।

टीइटी: किसी एक खंड में पास होने वाले अभ्यर्थी भी माने जायेंगे योग्य

अररिया : बिहार सरकार द्वारा आयोजित होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा में दोनों खंडों में से किसी एक में पास होने वाले अभ्यर्थी सिर्फ उसी वर्ग खंड के लिए नियोजित किये जा सकेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना(एससीईआरटी) के निदेशक हसन वारिस ने दूरभाष पर बताया है कि वैसे अभ्यर्थी जो दोनों खंडों की परीक्षा के लिए आवेदन दे रहे हैं, यदि वे किसी एक खंड के लिए उत्तीर्ण होते हैं तो उनका नियोजन सिर्फ उसी वर्ग खंड के लिए किया जायेगा। ज्ञात हो कि बिहार सरकार द्वारा आयोजित की जा रही शिक्षक पात्रता परीक्षा दो खंडों की ली जा रही है। प्रथम खंड में वर्ग 1 से 5 तक तथा दूसरे खंड में वर्ग 6 से 8 तक के लिए। अभ्यर्थियों को यह छूट दी गयी है कि वे किसी एक खंड के लिए अथवा दोनों खंडों के लिए एक साथ फार्म भर सकते हैं। ऐसे में अधिकांश अभ्यर्थी इस प्रश्न को लेकर पशोपेस में है कि क्या दोनों ही खंडों में परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है? एक खंड में फेल होने तथा दूसरे खंड में पास होने पर क्या उस वर्ग खंड के लिए वे सक्षम पात्र हो सकते हैं अथवा नहीं? ऐसे कई प्रश्न हैं जिसका जवाब टीईटी फार्म के साथ दिये जा रहे निर्देशिका से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। इसलिए जागरण ने अभ्यर्थियों की दुविधा को ध्यान में रखकर एनसीईआरटी के निदेशक से विस्तृत जानकारी ली। निदेशक श्री वारिस ने बताया कि जो अभ्यर्थी खंड एक की परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं वे वर्ग 1 से 5 तक के लिए नियोजन के पात्र होंगे। जबकि खंड द्वितीय की परीक्षा पास करने वाले वर्ग 6 से 8 तक में नियोजित किये जाने के लिए योग्य होंगे। श्री वारिस ने स्पष्ट किया कि किसी एक खंड में पास होने वाले अभ्यर्थी सिर्फ उसी वर्ग खंड के लिए पात्र होंगे। जैसे कोई अभ्यर्थी अगर खंड 1 की परीक्षा पास करते हैं तथा खंड 2 में फेल हो जाते हैं तो वे सिर्फ वर्ग से 1 से 5 तक के लिए योग्य माने जायेंगे। जबकि खंड 1 में फेल और खंड 2 में पास होने पर वे सिर्फ 6 से 8 तक के लिए पात्र माने जायेंगे। मालूम हो कि सभी जिलों में टीईटी फार्म की बिक्री जोरो पर है। ये फार्म आगामी 23 जुलाई तक प्राप्त किये जा सकेंगे तथा 6 अगस्त से 12 अगस्त तक जमा किये जाने हैं। परीक्षा को लेकर बड़ी संख्या में छात्र टीईटी फार्म खरीद रहे हैं।

सीमांचल ट्रेन से हजारों की तस्करी का सामान बरामद

फारबिसगंज(अररिया) : जोगबनी-आनंद बिहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में रविवार की देर संध्या कस्टम विभाग के अधिकारियों ने छापामारी कर तस्करी के हजारों रूपये मूल्य के विदेशी पेंसिल, बैट्री तथा इंच-टेप बरामद किया है। हालांकि गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापामारी में तस्करों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। बरामद विदेशी सामानों में 6480 पीस पैंसिल बैट्री तथा 384 पीस इंच टेप शामिल है, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 39 हजार रूपये बतायी जा रही है। फारबिसगंज कस्टम इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पासवान के नेतृत्व में छापामारी टीम में इंस्पेक्टर एके सिन्हा सहित अन्य कर्मी शामिल थे।

युवा व्यवसायी बनायेंगे यूथ कमेटी

फारबिसगंज(अररिया) : शहर के युवा व्यवसायियों की बैठक रविवार को सिद्ध सागर भवन में आयोजित की गयी जिसमें फारबिसगंज यूथ कमेटी के नाम से एक संगठन बनाने का निर्णय लिया गया। संगठन का प्रारूप तैयार करने के लिए पांच सदस्यीय कोर कमेटी का गठन किया गया है। संगठन मुख्य रूप से सामाजिक कार्यो में सकारात्मक भूमिका निभायेगी। संगठन के लिए शीघ्र सदस्यता अभियान चलाने का निर्णय बैठक में लिया गया। वहीं सामाजिक कार्यो के तहत पहले शमशान घाट की सफाई करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में बीते दिनों अपराधियों की गोली का शिकार हुए कपड़ा व्यवसायी सुशील भंसाली की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। बैठक में दीपक अग्रवाल अनुप मोर, पवन अग्रवाल, जयकुमार अग्रवाल, मुकेश राखेचा, पप्पू, मनोज महेश्वरी, कमल दुग्गड़, हेमंत चिंडालिया, संजय चोखानी, जेपी जैन सहित कई युवा व्यवसायी शामिल थे।

डीइओ ने पूछा स्पष्टीकरण

अररिया : बिना सूचना के प्रखंड व जिला मुख्यालय से गायब रहने के आरोप में जिला शिक्षा पदाधिकारी राजीव रंजन प्रसाद ने रानीगंज बीइओ अनिरूद्ध प्रसाद से स्पष्टीकरण पूछा है। डीइओ ने उन्हें 19 जुलाई तक जवाब देने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि डीईओ श्री प्रसाद 14 जुलाई को रानीगंज बीआरसी निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां कर्मियों ने बताया कि बीइओ 13 जुलाई से ही बिना किसी सूचना के अनुपस्थित हैं।

शिविर का आयोजन

पलासी : प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ उपेंद्र सिंह की देखरेख में विकास शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पिछले महीने ओलावृष्टि के कारण प्रभावित 188 कृषकों के बीच चेक का वितरण तथा 179 लाभुकों के वृद्धापेंशन का पीपीओ का वितरण किया गया।

सड़कें हुई कीचड़मय, आवागमन प्रभावित

पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं विभिन्न गांवों को प्रखंड से जोड़ने वाली सड़कों के कीचड़मय हो जाने के कारण आवाजाही में आमजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी अनुसार, पलासी से भाया मालद्वार धर्मगंज पथ, मेहरू चौक से धर्मगंज, हनुमान चौक मालद्वार से कोढ़ैली अरड़बाड़ी आदि पथों के कीचड़मय हो जाने के कारण इस होकर दो पहिया व चारपहिया वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है। हालांकि धर्मगंज से भाया मालद्वार होते हुए बरहट चौक तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन है, किंतु संबंधित ठेकेदारों के सुस्ती के कारण महादलित टोला मालद्वार से लक्ष्मी स्थान मालद्वार तक बेडमिसाली नहीं दिये जाने के कारण व ट्रैक्टरों की आवाजाही से इन पर दो से तीन फीट गड्ढा हो गया है। जबकि इस सड़क से होकर प्रतिदिन दर्जनों गांवों के लोगों की आवाजाही होती है। गौरतलब है कि इन गांवों के लोगों को रोजमर्रे की चीजें क्रय-विक्रय का एक मात्र बाजार पलासी प्रखंड मुख्यालय ही है।

प्रखंड इकाई के गठन को ले अभाविप ने की बैठक

पलासी(अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय प्रांगण में रविवार को इकाई गठन को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक की गयी। जिसकी अध्यक्षता कुमार नील कमल ने की। जिला प्रमुख प्रो. एमपी सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया।
अपने संबोधन में प्रो. सिंह ने अभाविप के 62 वर्षो के इतिहास पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए छात्रों को समाज व राष्ट्र के प्रति दायित्वों से संबंधित विस्तृत जानकारी दी। प्रखंड इकाई के गठन व तत्संबंधी चर्चा के पश्चात प्रो. सिंह ने केंद्र की भ्रष्टाचारी यूपीए सरकार के विरोध में आगामी 27 जुलाई को विद्यार्थी परिषद की हल्ला बोल रैली की तैयारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
मौके पर उन्होंने अखिल भारतीय परिषद के प्रखंड इकाई की घोषणा की। तदनुसार संगठन के प्रखंड अध्यक्ष पद पर संजय कुमार साह नियुक्त किये गये हैं। जबकि नील कमल प्रखंड मंत्री , पंकज कुमार यादव उपाध्यक्ष, वीर कुंवर पुनीत कोषाध्यक्ष ,अमित कुमार यादव , सुरेश कुमार मंडल, मो. अजमल व मो. मुश्ताक सह मंत्री , शंकर कुमार कार्यालय मंत्री तथा जयप्रकाश कुमार, संतोष कुमार मंडल, मो. रेहान, व पंकज कुमार मांझी कार्यकारिणी सदस्य बनाये गये हैं।
इस अवसर पर शिशिर कुमार राय, मो. जमशेद, मो. हाजीका सिद्दीकी आदि भी मौजूद थे।

नवविवाहिता को गले में फंदा डाल कर मार डाला

सिकटी (अररिया) : प्रखंड के बरदाहा बाजार स्थित कालेज चौक के समीप दहेज के लिए एक 25 वर्षीय नवविवाहिता को उसके ससुराल वालों ने ही शनिवार की रात गले में फंदा डाल कर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना मिलते ही बरदाहा थानाध्यक्ष एसएन सिंह घटना स्थल पर पहुंचे तथा शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए रविवार को अररिया भेज दिया है। मृतका की माता रबिया खातून ने बरदाहा थाना में अपनी पुत्री के पति, सास व ससुर सहित अन्य के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है। दर्ज प्राथमिकी में कटिहार के बारसोई थाना अंतर्गत सुधानी गांव निवासी रबिया खातून ने कहा है कि वह अपनी पुत्री रोजी खातून की शादी करीब ढाई वर्ष पहले बरदाहा बाजार स्थित कालेज चौक बस्ती में जुबेर खान के पुत्र मुन्ना मुश्ताक के साथ से करवायी थी। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि उसने शादी के समय ही पर्याप्त दान दहेज दिया था। लेकिन इधर ससुराल वालों द्वारा उसकी बेटी से और नगदी लाने का दबाव डाल रहे थे। दहेज नहीं देने के कारण ही शनिवार की शाम उसके बेटी के पति मुन्ना मुश्ताक, ससुर जुबेर खान व सास शहशदा खातून ने उसके गले में रस्सी का फंदा लगाकर मार डाला।

बरकत व छुटकारे की रात है शब-ए-बरात

अररिया : शाबानुल मुअज्जम की पंद्रहवी रात जिसे शब-ए-बरात कहते हैं,बड़ी ही फजीलत, नेमअत और बुजुर्गी वाली रात है। माहे शाबान आते ही नफसे मोमीन में शौके इबादत की लहर दौड़ जाती है। इस रात लोग अल्लाह की इबादत में मस्त हो जाते हैं। रग रग में खुशी और मुसर्रत फैल जाती है। कहा जाता है माहे रमजान के आने की दस्तक देता है माहे शाबान। अभी से ही लोग रमजान की तैयारी में जुट जाते हैं। शब-ए-बारात के सिलसिले में तंजीमे फलाहे मिल्लत के सदर मौलाना कबीरउद्दीन फारान फरमाते हैं कि हरारते इमानी दिवानगीए इबादत के मिले जुले असरात का अमली मजहर पंद्रहवी शब अर्थात शब-ए-बारात में देखने को मिलता है। इस शब को शब-ए-बारात यानी बरकत और छुटकारे की रात कहा जाता है। इस रात गुनाहगारों की बखशीश फरमाता है। आजाद एकेडमी मस्जिद के इमाम कारी नियाज अहमद कासमी कहते है कि सुबह से लेकर रात तक अल्लाह एलान फरमाता है कि कोई बखशीश चाहने वाला उसकी गुनाहों को बख्श दूंगा है कोई रोजी का तलबगार उसे रिज्क दूंगा। मौलान इजहार कासमी फरमाते हैं कि इस रात को हर हिकमत वाले मामलात का फैसला होता है। दारूल उलूम रहमानी जीरोमाइल के मौलाना इनामुल बारी ने कहा कि कौन लोग इस वर्ष पैदा होंगे, कौन लोग मरेंगे, किसकी कितनी रिज्क होगी इसका फैसला इस रात में होता है। जमाअते इसलामी हिंद के मो. नसीम जमाल नकी और इमारते सरिया के काजी नजीर अहमद कहते हैं इस मौके पर दिन में रोजा और रात में खूब इबादत करनी चाहिए। इस रात खुराफाती वाली बातों से परहेज करें। कब्रिस्तान पर इसलिए जरूर जायें ताकि तुम्हें तुम्हारी मौत याद आये। इस मौके पर गरीबों, यतीमों व बेसहारों की मदद करनी चाहिए।