Monday, July 18, 2011

एपीपी हत्याकांड का अभियुक्त धराया

पलासी(अररिया) : पलासी थाना पुलिस ने पीपी हत्या कांड के अभियुक्त बुधलाल यादव को शनिवार को नाटकीय ढंग से पलासी बाजार से गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया। इस बाबत थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी जो जेल में बंद विचाराधीन कैदी दिनेश राठौर ग्रुप का सक्रिय सदस्य है। शनिवार को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि बुधलाल यादव पलासी में है जिसे गिरफ्तार कर अररिया थाना कांड संख्या 263/09 के तहत एपीपी देवू मिश्र हत्याकांड में न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है।

0 comments:

Post a Comment