Monday, July 18, 2011

डेहटी पैक्स घोटाले में तत्कालीन बीडीओ के खिलाफ इस्तेहार जारी

अररिया : जिले के चर्चित डेहटी पैक्स घोटाले के आरोपी अररिया के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी परवेज उल्लाह के विरूद्ध न्यायालय ने इस्तहार जारी किया है। यह इस्तहार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अररिया के न्यायालय से जारी हुआ है। बताया जा रहा है कि इस्तहार जारी होने के बाद भी यदि वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए तो उनके विरूद्ध कुर्की जब्ती का आदेश निर्गत किया जायेगा।
ज्ञात हो कि विभागीय नियमों को दरकिनार करते हुए कई योजनाओं की राशि अधिकारियों की मिलीभगत से डेहटी पैक्स में जमा कराया गया तथा गबन कर लिया गया। जब इस मामले की पोल खुली तब तक करोड़ों की राशि घोटाले की भेंट चढ़ चुकी थी। अंत में राज्य सरकार के आदेश पर और जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नगर थाना समेत कई अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक प्राथमिकी दर्ज की गयी। दर्ज प्राथमिकी में पूर्व जिला पदाधिकारी अमरेन्द्र नारायण सिंह, डीडीसी बाल्मिकी प्रसाद समेत आधा दर्जन प्रखंड विकास पदाधिकारी भी आरोपित किये गये। थाना कांड संख्या 7/10 धारा 467, 468, 471,, 120 बी आईपीसी के तहत न्यायालय ने पूर्व बीडीओ परवेजउल्लाह के विरूद्ध लगाये गये आरोप को सत्य पाया।

0 comments:

Post a Comment