अररिया : करोड़ों के डेहटी पैक्स घोटाले के आरोपी अररिया के तत्कालीन जिला शिक्षा अधीक्षक दिनेश चौधरी गिरफ्तारी से पूर्व भी अररिया की अदालत में पेश हो चुके हैं। डेहटी पैक्स घोटाले में ही दर्ज पलासी थाना कांड संख्या 15/11 में वे पिछले 13 मई 11 को अररिया सीजेएम कोर्ट में उपस्थित होकर बेल बांड प्रस्तुत किया जहां न्यायाधीश सत्येन्द्र रजक ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया। लेकिन डेहटी पैक्स घोटाले में ही दर्ज एक अन्य मामला
पलासी थाना कांड संख्या 30/09 में अररिया पुलिस ने उन्हें जहानाबाद से गत मंगलवार को गिरफ्तार किया था। उन्हें बुधवार को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। इस मामले में उन पर 69 लाख 42 हजार सरकारी राशि गबन का आरोप है।
0 comments:
Post a Comment