Monday, July 18, 2011

मेरे गुरू महादेव एलबम का लोकार्पण


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज के उभरते कलाकार पंकज मतवाला का शिव चर्चा पर आधारित भोजपुरी एलबम मेरे गुरू महादेव आडियो वीडियो कैसेट का लोकार्पण रविवार को नगर परिषद कार्यालय में हुआ। इस अवसर पर आयोजित एक दिवसीय शिवचर्चा कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डा. मंटू ठाकुर ने इसका उद्घाटन किया। शिवचर्चा के दौरान गायक पंकज मतवाला के अलावा कैलाश जी, ब्रह्मादेव चौधरी, कैलाश, नवाब जी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। नैना डिजिटल रिकार्डिग पटना द्वारा पेश किये गये एलबम की निर्माता रंजू राज, निर्देशक नील मणि कुमार हैं जबकिसंगीत नील मणि राज कमल ने दी है। इनमें शामिल सभी नौ गाने शिव को समर्पित किया गया है। इस मौके पर राजेश म्यूजिकल ग्रुप के संगीत पर पंकज मतवाला, मोनी, राजा, शिल्पा राहुल राज, रफीक राज ने अपनी आवाज से शिव का गुणगान कर उपस्थित शिव भक्तों का खूब मनोरंजन किया। मंच संचालन कैलाश जी एवं सूरज कुमार सोनू ने किया। जबकि प्रभात, रामप्रसाद, शिव मरीक, हीरा, अरूण आदि ने अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया। लोकार्पण के मौके पर सैकड़ों की संख्या में कैसेट भी वितरित किये गये।

0 comments:

Post a Comment