Wednesday, July 20, 2011

तीन वर्ष में ही जर्जर हो गयी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क

बसैटी (अररिया) : रानीगंज के हांसा कमलपुर से पूर्णिया जाने वाली प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क पर कई स्थानों पर बड़े-बड़े गड्ढे उग आये हैं। जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। जबकि इस सड़क को बने हुए मात्र तीन साल ही हुए हैं। गुणवंती गांव के समीप सड़क के बीचो बीच बने एक बड़े गड्ढे में मंगलवार को एक मोटर साइकल सवार गिर कर बुरी तरह जख्मी हो गया। गांव के शंकर कुमार राय ने उसका तत्काल इलाज कराया तथा उक्त गड्ढे में कुदाल से मिट्टी भर दिया। ग्रामीण बताते हैं कि उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत किया गया है। लेकिन सिर्फ तीन साल में ही बसैटी, गुणवंती, बौंसी व सिघिया गांव के समीप सड़क पर बड़े बड़े गड्ढे उग आये हैं। जबकि जानकार बताते हैं कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क का निर्माण कंपनी द्वारा पांच वर्षो तक रख-रखाव किया जाना है। जबकि इस सड़क से होकर पूर्णिया से रानीगंज व फारबिसगंज होकर नेपाल होकर सैकड़ों गाड़ियां रोजाना चलती हैं। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से उक्त सड़क बनवाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment