Saturday, February 25, 2012

कनाडा में नौकरी के नाम पर पंजाब का युवक अगवा


जोगबनी (Jogbani Araria) : कनाडा में नौकरी दिलाने के नाम पर पंजाब के एक युवक का अपहरण करने के मामले का पर्दाफाश अररिया पुलिस ने शुक्रवार को किया। पंजाब के पटियाला निवासी 25 वर्षीय मनप्रीत सिंह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचकर भारत-नेपाल बार्डर पर पहुंच गए और जोगबनी थाने की पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया।
जानकारी के अनुसार मनप्रीत सिंह को विगत एक सप्ताह से नेपाल में किसी अज्ञात स्थान पर एक कमरे में बंद कर रखा गया था। इस दौरान उन्हें मारपीट व डराया-धमकाया जा रहा था। मनप्रीत का अपहरण किस उद्देश्य से किया गया, इसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
अररिया पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे ने बताया कि बरामद युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मनप्रीत ने बताया कि उनके पिता परमजीत सिंह पटियाला पुलिस में एसआई हैं। उन्हें कनाडा में नौकरी दिलाने के लिए पिता से कुणाल नामक एजेंट ने संपर्क किया था। पिता ने अच्छी नौकरी मिलने की आस पर उन्हें कुणाल के साथ कनाडा भेजने के लिए तैयार हो गए। इसके बाद कुणाल उन्हें एक सप्ताह पूर्व पहले कोलकाता ले जाने के लिए निकला। लेकिन कुणाल उन्हें लेकर बागडोगरा पहुंच गया, जहां उसने अपने एक साथी राणा से उनका परिचय करवाया। इसके बाद उसे एक होटल में ले जाया गया। होटल में उसे पीने के लिए पानी दिया गया। इसके बाद उसने अपना होश खो दिया। जब उसे होश आया तो उसने अपने को एक बड़े कमरे में पाया, जहां हाथ में पिस्टल लिए 5-6 की संख्या में युवक उनकी निगरानी कर रहे थे। कमरे में और तीन लोगों को बांध कर रखा गया था। वे लोग उनके साथ बुरी तरह मारपीट करते व डराते-धमकाते थे। विगत एक सप्ताह तक वे लोग उन्हें मारते रहे। इस दौरान वे लोग कहते थे कि जो कहेंगे वो करोगे या नहीं? लेकिन वे क्या चाहते थे इसका खुलासा नहीं करते थे।
मनप्रीत ने बताया कि उसे वे लोग कहीं और ले जाना चाहते थे, जिसके लिए उसे डरा-धमका कर शुक्रवार को कमरे से निकाला गया। लेकिन किसी तरह वह चकमा देकर एक अन्य यात्री बस में चढ़ गए, जो विराटनगर (नेपाल) में आकर रूकी, जहां से वे जोगबनी पहुंचे। वे लोग उनका पीछा करते हुए बार्डर तक आ गए थे, लेकिन तब तक शायद अररिया पुलिस अधीक्षक को इसकी सूचना मिल गई और जोगबनी पुलिस ने सुरक्षा के साथ थाने ले आया। मनप्रीत ने बताया कि उसके अलावे वहां जिन तीन लोगों को रखा गया था उसे छोड़ दिया गया या मार दिया गया इसकी जानकारी उन्हें नहीं है, हां गोली की आवाज उसने जरूर सुनी थी। एसपी ने बताया कि अपहरण के पीछे बदमाशों की क्या मंशा थी, इसका खुलासा छानबीन के बाद ही हो पाएगा। क्योंकि अपहत्र्ता द्वारा फिरौती अथवा किसी प्रकार की मांग उनके पिता से नही की गई है।

स्काउट व गाइड को पूर्व मंत्री ने किया सम्मानित


Kursakanta Araria
कुर्साकांटा (Kursakanta Araria) : महाशिवरात्रि के अवसर पर ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदर नाथ धाम में आयोजित मेले में भारत स्काउट एवं गाइड के सदस्यों द्वारा बेहतर सेवा दिये जाने को ले पूर्व राज्य मंत्री विजय कुमार मंडल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मेले में श्रद्धालुओं को सहयोग दिये जाने के लिए श्री मंडल ने उन्हें धन्यवाद दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर रामानंद मंडल, जय नारायण सिंह, विजय केशरी, प्र. प्रसार पदाधिकारी विजय राय, शंकर वर्मा, सुरेश केशरी, शशि कुमार, सोनू बाबा, छोटू सिंह, बलराम मंडल सहित अनेक लोग मौजूद थे।






News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

शिविर में बताए गये स्वस्थ रहने केगुर

फारबिसगंज (अररिया) : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय फारबिसगंज के तत्वावधान में 24 से 26 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय राजयोग द्वारा 'स्वस्थ्य एवं खुशनुमा जीवन शिविर' का विधिवत उद्घाटन शुक्रवार छुआ पट्टी स्थित भागवत बाबू का गोला परिसर में मुख्य अतिथि अनुमंडलाधिकारी जीडी सिंह, विशिष्ट अतिथि एसडीपीओ विकास कुमार, मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल, पूर्वाचल सेंटर की संचालिका गीता दीदी, ब्रह्मा कुमार प्रा. ई. वी स्वामीनाथन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उपस्थित अतिथियों को बुके प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम के मंच का संचालन शारदा दीदी ने की। वहीं स्वागत संबोधन संचालिका रूकमा दीदी ने की। शिविर के प्रथम दिन प्रथम सत्र में अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनर राजयोगी ब्रह्माकुमार ईवी स्वामीनाथन मैकेनिकल इंजीनियर नवी मुंबई ने स्वस्थ रहने के गुर सिखाये व खुश रहने स्वास्थ्य पर वाले सकारात्मक प्रभार पर चर्चा की। उन्होंने मन दुरूस्त से किस तरह तनदुरूस्त रहा जा सकता है इस पर लोगों कई तरह के उदाहरण देकर महत्ता बतलाई। इधर विश्वविद्यालय संचालिका रूकमा दीदी ने बताया कि सुबह एवं शाम में चलने वाले सत्र के अलावे छात्र-छात्राओं के लिए दोपहर 1 बजे से तीन बजे तक माइंड एंड मेमोरी मैनेजमेंट का कोर्स की व्यवस्था की गई जिसमें पांचवीं कक्षा के उपर वाले बच्चे भाग ले सकते है।

कचरा प्रबंधन: नापी के बाद 35 डि. जमीन गायब


अररिया (Araria Nagar Parishad) : अररिया नगर परिषद द्वारा ठोस कचरा अपशिष्ट प्रबंधन के लिए दो वर्ष पूर्व क्रय किये गये 1 एकड़ 91 डिस्मील का निबंधन रद्द होने तथा जमीन मालिक द्वारा 63 लाख 23 हजार रुपया जमा कर देने के बाद भी यह मामला उलझता जा रहा है। नगर परिषद अररिया द्वारा केवाला नं. 1190 में खेसरा 1796 अंतर्गत एक एकड़ 37 डी. तथा केवाला नं. 1191 में खेसरा 776 अंतर्गत 0.54 डी. जमीन क्रय किया था। यह जमीन राजकुमारी देवी व ओमप्रकाश भगत की थी।
अब जिला पदाधिकारी एम. सरवणन के आदेश पर अंचल पदाधिकारी द्वारा उक्त प्लाट की नापी कराई गई तो इस मामले में नया मोड़ आ गया है। डीएम श्री सरवणन ने अररिया सीओ को पत्रांक 297 21 फरवरी के द्वारा डीएम को सौंपे गये रिपोर्ट में उक्त स्थल पर कागज के अनुसार 35 डी. जमीन गायब मिली है तथा 17 डि. जमीन सरकारी दर्शाई गई है, जिसे जमीन मालिक ने नगर परिषद को निबंधित किया था। सीओ की रिपोर्ट के बाद नगर परिषद के अमीन पर कार्रवाई की तलवार लटकनी तय है। क्योंकि नगर परिषद के अमीन ने अपने रिपोर्ट में ऐसा कुछ नही दर्शाया था। इधर डीएम श्री सरवणन ने एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल के माध्यम से बताया कि नापी रिपोर्ट आने के बाद नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछा गया है। श्री लाल के अनुसार नापी रिपोर्ट में 35 डी. जमीन कम है तथा 17 डी. सरकारी जमीन है। डीएम के अनुसार उनके द्वारा गठित तीन सदस्यीय जांच कमिटी के रिपोर्ट तथा स्पष्टीकरण का जवाब आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
इधर जानकारों की माने तो वर्णित स्थल के बीचोबीच करीब 85 फीट चौड़ा नहर तथा 22 फीट चौड़ा छहर की भी जमीन है, जो क्रय किये गये एक एकड़ 91 डी. जमीन को तीन भाग में विभक्त करता है। इसके बावजूद उस जमीन को सशक्त स्थाई समिति तथा नप प्रशासन ने कैसे चयनित कर क्रय किया?

शिविर में दो सौ बच्चों की स्वास्थ्य जांच

कुसियारगांव (अररिया) : स्वास्थ्य योजना के तहत अररिया प्रखंड के उमवि गैयारी (हरिजन) में शुक्रवार को प्रथम से लेकर अष्टम तक के छात्र-छात्राओं के बच्चे का स्वास्थ्य जांच किया गया। शिविर में लगभग दो सौ बच्चे मौजूद थे। और उसे जांच कर स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया। डा. ओम प्रकाश पंडित ने बताया कि लगभग 20 प्रतिशत बच्चे कुपोषित व ब्लड की कमी से ग्रस्त है। जहां अभिभावक को बुलाकर बच्चे का सही देखभाल के साथ-साथ सदर अस्पताल में इलाज करवाने का सलाह दिया। इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रशिक्षक अनिल कुमार झा, एएनएम गुंजन कुमारी को साबिर विद्यालय का शिक्षक हरेन्द्र लाल देव के आलावे शिविर में अभिभावक व शिक्षक-शिक्षिका भारी संख्या में मौजूद थे।

एएमयू मसले को संघ परिवार कर रहा विवादित: आईसा-इनौस


Indian Student Association Araria

अररिया (Indian Student Association Araria) : छात्र संगठन आल इंडिया स्टूडेंटस एसोसिएशन (आइसा) व इंकलाबी नौजवान सभा (इनौस) के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को स्थानीय टाउन हाल स्थित सर सैय्यद लाइब्रेरी में एक बैठक किया। बैठक के बाद आइसा व इनौस संगठन की चार सदस्यीय टीम ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बताया कि किशनगंज के प्रस्तावित एएमयू शाखा के मसले को संघ परिवार, भाजपा मिलकर विवादित कर हरे हैं। आइसा के राज्य सचिव अभ्युदय, इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार, आईसा के राज्य सह सचिव कुमार परवेज व लैस राही ने पत्रकारों को बताया कि उनकी टीम एएमयू स्थल का दौरा कर चुकी है। वहां के लोगों से बात करने के बाद सामने आया है कि भाजपा व संघ वहां के हिंदु आदिवासी व मुसलमानों के बीच झगड़ा पैदा करने की साजिश रच रहा है। उन्होंने एएमयू शाखा को शीघ्र खोलने, भजनपुर गोलीकांड की जांच जल्द पूर्ण करने, प्राथमिक व उच्च शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को खत्म करने की मांग की।

राज कुमार जदयू से निष्कासित

अररिया : पेटी से हथियार बरामद मामले में फारबिसगंज नगर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष राज कुमार पासवान को जिला जदयू जिलाध्यक्ष मो. नौशाद आलम में जदयू से निष्कासित कर दिया है। विदित हो कि राजकुमार पासवान बस स्टैंड किरानी हैं। उन्हें पुलिस ने गुरुवार को अंगूर की पेटी में हथियार भेजने के मामले में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के तुरंत बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। जिलाध्यक्ष नौशाद आलम ने बताया कि गलत व्यक्ति के लिए पार्टी में कोई जगह नही है। प्रशासन को इस मामले में दोषी को गिरफ्तार करने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि सुशासन की सरकार में प्रशासन अपना काम कर रही है।

बोर्ड परीक्षा: अब तक एक दर्जन परीक्षार्थी निष्कासित


Forbesganj Bihar

फारबिसगंज (Forbesganj Bihar) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन शुक्रवार को समाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा फारसिबगंज अनुमंडल क्षेत्र में बनाये गये 20 परीक्षा केन्द्रों पर शांतिपूर्ण माहौल में संचालित की गई। इस दरम्यान विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से कदाचार के आरोप में सात परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया। वहीं मैट्रिक परीक्षा के दौरान कदाचार कराने के आरोप में परीक्षा केंद्र से एक अभिभावक को गिरफ्तार किया गया। केन्द्रों पर डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एसडीओ जीडी सिंह, उड़नदस्ता टीम के कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी कार्यपालक पदाधिकारी गिरीजानंद कापड़ी सहित अन्य अधिकारी निरीक्षण करते दिखे।
कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी ने थाना मध्य विद्यालय से पांच तथा आदर्श मध्य विद्यालय ढोलबज्जा केन्द्र से दो परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया है। इधर डीईओ श्री प्रसाद ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का जायजा लेने के क्रम में केन्द्राधीक्षक व अन्य तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। उन्होंने परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित होने की बात कही। इधर अबतक फारबिसगंज के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों से 12 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया जा चुका है। बावजूद इसके परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। केन्द्रों पर कदाचार कराने वाले लोगों की एक नही चल रही है।

जल जमाव की समस्या से जूझ रहा है हनुमंत नगर


अररिया (Araria Bihar) : घनी आबादी, उंचे-उंचे मकान के नीचे जल जमाव की समस्या। यही है वार्ड संख्या 16 की पहचान। वार्ड के चारों ओर रिहायसी माहौल लेकिन दो वार्डो को जोड़ने वाली सड़क विकास के लिये तरह रहा है। वार्ड के हर एक गली में पीसीसी ढलाई वाली सड़ है लेकिन जल निकासी का कोई साधन ही नही। हो भी कैसे। इस वार्ड को छूने वाली किसी भी सीमा में मुख्य नाला है ही नही। वार्ड पश्चिमी हिस्से में जोगबनी तक जाने वाली उच्च मार्ग, दक्षिण में बस स्टैंड से एडीबी चौक तक आने वाली सड़ तथा उत्तर में महादेव चौक से गुड्डू जेनरल स्टोर वाली सड़क से घिरे इस वार्ड में जल निकासी के लिये कोई साधन भी नही है। शायद वार्ड प्रतिनिधि भी इसी समस्या को ध्यान में रखते हुये एक भी नाला का निर्माण नही कराया। बरसात का मौसम छोड़ भी दें तो अन्य समय में शहर के अधिकांश सड़कों पर जल जमाव आसानी से दिख जायेंगे। ऐसी समस्या कहीं-कही जरूर है लेकिन अधिकांश हिस्सों में सड़क उंचा रहने के कारण वार्ड वासी के घर आंगन में यह समस्या जटिल है।
पांच हजार आबादी वाले इस वार्ड में मतदाताओं की संख्या 1300 है। इन मतदाताओं में कुल 534 कार्ड धारक है, जिनमें 125 बीपीएल तथा 30 लोगों को अन्त्योदय योजना का लाभ भी मिल रहा है। वार्ड में दो आंगनबाड़ी केन्द्र कार्यरत है। लेकिन सरकारी विद्यालय का आभाव। इस वार्ड में एक भी सरकारी विद्यालय नही रहने के बावजूद साक्षरता दर औसतन ज्यादा है।
क्या कहते हैं वार्ड वासी:-
अधिवक्ता श्याम लाल यादव ने बताया कि उनके वार्ड में सड़क का अभाव नही है लेकिन नाला के आभाव में जल जमाव की समस्या बरकरार है। उनका कहना है कि वार्ड वासियों के अनुरूप पार्षद खरा उतर नही रहे हैं।
वहीं साकेत कुमार ने बताया कि सब सुविधा से पूर्ण रहने के बाद भी वे लोग जल जमाव की समस्या से जूझ रहे है। यही समस्या द्विजेन्द्र नाथ दास एवं शशांक कुमार ने भी वार्ड के लिये गंभीर बताया। विजय कुमार झा का कहना है कि वार्ड में सफाई अभियान तथा जल जमाव की समस्या दूर करने के लिये पार्षद को सार्थक पहल करना चाहिये।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद:-
वार्ड पार्षद संजय अकेला का कहना है कि वार्ड वासियों के अपेक्षा के अनुरूप हमेशा से खरा उतरने का प्रयास किया है। उनका कहना है कि उनके वार्ड में मुख्य नाला नही रहने के कारण छोटे-छोटे नाला का निर्माण नही कराया जा सका है। लेकिन उन्होंने भी इस समस्या को जटिल बताया।

जिला जल व स्वच्छता समिति की बैठक


अररिया : शुक्रवार को डीडीसी कार्यालय कक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता डीडीसी प्रभात कुमार महथा ने की। बैठक में सर्वप्रथम संपूर्ण स्वच्छता अभियान, लोहिया स्वच्छता योजना अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की समीक्षा हुई। समीक्षा क्रम में पाया गया कि 10665 बीपीएल शौचालय के विरुद्ध जनवरी माह तक 1901 शौचालय ही बन पाया है। जबकि 500 एपीएल शौचालय के विरुद्ध मात्र जनवरी तक 133 का ही निर्माण हुआ है। इसके पश्चात प्रचार-प्रसार की समीक्षा हुई। डीडीसी श्री महथा ने प्रचार-प्रसार के लिए ग्राम पंचायतों के मुखिया के साथ बैठक कर जानकारी देने का सुझाव दिया गया। बैठक में मुखिया के साथ बैठक के लिए 12 मार्च का तिथि निश्चित किया गया।
वहीं सामुदायिक शौचालय निर्माण की भी समीक्षा हुई। मौके पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार सिंह ने बताया अररिया जिला को 50 सामुदायिक शौचालय निर्माण करना है। डीडीसी श्री महथा ने इसके लिए सभी प्रखंड से सूची लेने के बाद ही आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को प्रखंड समन्वयक, जेई आदि के साथ 15 दिनों पर बैठक करने का निर्देश दिया। बैठक में प्रकल्प कार्यालय के कंप्यूटर आपरेटर राजीव रंजन की सेवा एक अप्रैल 2012 से 11 माह महीने के लिए विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा, शिक्षा विभाग के डीपीओ बसंत कुमार आदि मौजूद थे।

गुरु के सानिध्य में मिलती है शांति: बिहारी



अररिया : एक सच्चे गुरु के सानिध्य में रहकर कोई भी मनुष्य शांति का अनुभव करने लगता है। शांति प्राप्त करने के लिये गुरु की कृपा भी महत्वपूर्ण है। सत्संग के इस सार को भगत टोला माता स्थान के निकट शुक्रवार को आयोजित शिव गुरु चर्चा में वक्ता संजय बिहारी ने वर्णन किया। स्व. विन्देश्वरी प्रसाद भगत के स्वर्गावास के उपलक्ष्य में आयोजित एक दिवसीय शिव गुरु चर्चा में श्री बिहारी ने शिव रूपी गुण से अवगत कराते हुए कहा कि शिवत्व प्राप्त करने के लिये आत्म ज्ञान बहुत जरूरी है। मनुष्य को आत्म ज्ञान प्राप्ति के एक गुरु की आवश्यकता है। शिव गुरु चर्चा को सफल बनाने के लिए उप मुख्य पार्षद पारस भगत, योगेन्द्र चौधरी, रीता देवी, पार्वती कुमारी, मधु, लाल प्रसाद साह, प्रियंका महताब आलम आदि सक्रिय थे।

समय पर इलाज नहीं होने से महिला ने दम तोड़ा

कुसियारगांव (अररिया) : सदर अस्पताल का दर्जा तो मिल गया पर मरीजों को समय पर इलाज नहीं हो रहा। शुक्रवार को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंची पलासी श्यामपुर के निवासी मो. इबरान की पत्‍‌नी रूबीना ने समय पर इलाज नहीं होने को कारण दम तोड़ दिया। परिजन शउद आलम, मजहरूल हक आदि के मुताबिक नर्सो ने हल्के आपरेशन व एक हजार रुपया लगने की बात बतायी। आधा रुपया जमा करने पर हल्का आपरेशन किया भी गया पर सुधार होने के बजाय स्थिति बिगड़ गयी। जिसे नर्सो ने रेफर करवा कर निजी तौर पर आपरेशन करवाने के लिए बाहर करवा दिया। पीड़िता अस्पताल प्रागंण में कुछ देर तक पड़ी रही। अस्पताल प्रबंधक से मामले की शिकायत के बाद प्राथमिक उपचार किया गया और पूर्णिया जाने की सलाह दी गयी। लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक विकास कुमार ने बताया कि चिकित्सक की भारी कमी है और चिकित्सक रहने पर आपरेशन किया जाता। लगाये गये आरोप गलत हैं।

मारपीट में तीन घायल

कुसियारगांव : जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिसौना गांव में घरेलू विवाद के कारण शुक्रवार को पड़ोसी ने बीबी आशमिन, बीबी लैला व इस्फाक को पीट कर जख्मी कर दिया। जिसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। स्थिति गंभीर रहने के कारण चिकित्सक ने सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया। मामले को लेकर स्थानीय जोकीहाट थाना में इदरिश सहित पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाने की बात कही गयी है।

लीड: होमियोपैथ से किया जा सकता है विकलांगता मुक्त


फारबिसगंज (अररिया)  स्थानीय जेपी सभा भवन में शुक्रवार को डेवलपमेंट आफ एड्वांसड साइंटीज्म इन क्लासिकल होमियोपैथी संस्था के प्रथम स्थापना दिवस पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। वयोवृद्ध चिकित्सक सुभाष चन्द्र तरफदार उर्फ इनु बाबू के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएसबी के सेनानायक एकेसी सिंह थे। जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य पार्षद वीणा देवी, कर्नल अजीत दत्त, राम कुमार केसरी, डा. जीवन प्रकाश आदि मंच पर आसीन थे।
संस्था के अध्यक्ष सह मंच संचालक डा. एमएल शर्मा ने संस्था के उद्देश्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला। वहीं डीएएससीएच संस्था के संस्थापक सचिव डा. डीएल दास 'दिव्यांशु' ने सेमिनार को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व-पटल पर मानव एवं जीव कल्याण हेतु होमियो पैथी एक आधुनिक और सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा पद्धति के रूप में उभरकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि राडार आधारित हेयर इनफ्यूजमेंट विधि से कई गंभीर एवं ला-इलाज बिमारियों की चिकित्सा संभव हो पायी है। उसी प्रकार गर्भवती महिलाओं को होमियोपैथी चिकित्सा प्रणाली से ना सिर्फ प्रसव में आसानी होती है बल्कि जन्म लेने वाले ऐसे बच्चे कभी विकलांगता के शिकार नही होंगे। इस प्रकार दुनियां को विकलांगता मुक्त बनाना संभव है। डा. दास ने बताया कि इसके अलावा भी महामारी समेत पीड़ित मानवता के कल्याण हेतु संस्था द्वारा सेवा भाव से कार्यक्रम चलाने की योजना है।
वहीं मुख्य अतिथि श्री सिंह सहित व अन्य अतिथियों ने भी डा. दास एवं उनकी अवधारणों की सराहना की एवं साधुवाद दिया। जबकि सेमिनार के दूसरे सत्र में सभागत चिकित्सकवृन्द एवं छात्र-छात्राओं द्वारा होमियोपैथिक चिकित्सा प्रणाली की नयी खोजें एवं आधुनिकतम पद्धति में अनुभवों का आदान-प्रदान किया।
सेमिनार में डा. हलधर प्रसाद, डा. वीके भगत, डा. एसके नायक, डा. आरएल दास, प्रो. साबिर इद्रीश, डा. नाजिया प्रवीण, डा. नीलोफर, डा. रूखसार बानो, डा. मधु कुमारी, नरेन्द्र पांडेय, डा. शंभू गुप्ता, अजय राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अलग-अलग दुर्घटना में घायल दो की मौत


पलासी (अररिया) : कलियागंज-जोकीहाट मुख्य मार्ग पर गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में घायल दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। जबकि एक व्यक्ति घायल है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार प्रात: पलासी-कलियागंज मुख्य मार्ग पर घने कोहरे के कारण ट्रक व मोटर साइकिल की टक्कर में मोटर साइकिल सवार मो. मुस्लिम बुरी तरह घायल हो गया। उसे पीएचसी पलासी में प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान गुरुवार रात्रि उनकी मौत हो गयी। जबकि गुरुवार रात्रि पलासी-जोकीहाट मुख्य मार्ग पर मोहनियां ईंट भट्ठा के समीप मोटर साइकिल व ट्रैक्टर की टक्कर में मोटर साइकिल सवार दो व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गये। घायल मो. महताब उर्फ लड्डू साकिन सिकटी दहगामा तथा मो. जाफर दहगामा का उपचार पीएचसी पलासी में कराया गया। जहां चिकित्सक ने बेहतर उपचार हेतु अररिया रेफर कर दिया। इस क्रम में मो. महताब उर्फ लड्डू की मौत रास्ते में ही हो गयी। मृतक के परिजन ने बताया कि लड्डू अपनी नई मोटर साइकिल पल्सर गाड़ी पर पूर्णिया से अपने घर लौट रहा था।
वहीं एक अन्य घटना में पलासी जोकीहाट मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को ट्रैक्टर के बलुआ चौक के समीप पलटने से हरिलाल विश्वास साकिन मटियाटोला घायल हो गया। जिनका उपचार पीएचसी में कराया गया। थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि दोनों मृतक के शव को पोस्टमार्टम के हेतु भेज दिया है।

चोरों के आतंक से दहशत में ग्रामीण

जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र के जहानपुर गांव वासी चोरों के आतंक से इन दिनों दहशत में है। चोरों के क्रिया-कलाप से परेशान ग्रामीण रात जगा करने को विवश हैं। बुधवार की रात चोरों ने मिनरल वाटर प्लांट में लगा सोलर बैट्री चुराने का प्रयास किया। लेकिन नाईट गार्ड अर्जुन ठाकुर के जग जाने से चोर भाग खड़ा हुआ। सोलर प्लेट खोलने से वाटर प्लांट से दो दिनों से जलापूर्ति भी बाधित है। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। इससे पूर्व भी इस प्लांट से दो सोलर प्लेट चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी जिसका पता आज तक नहीं लग सका। लगभग चार दिन पूर्व अशोक झा के ट्रैक्टर से बैट्री खोलकर चोर ले जा रहा था, लेकिन बेटा टुनटुन द्वारा हल्ला किए जाने पर पहले तो चोरों ने उसका गला दबाने का प्रयास किया लेकिन लोगों के जग जाने पर भाग निकला। इधर गुरुवार की रात एक मंदिर से चोरों ने लाखों की अष्टधातु की मूर्ति चुरा ली। चोरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत है। उधर प्रभारी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी ने बताया कि सोलर चोर गिरोह का उद्भेदन में पुलिस जुटी है।

एक दर्जन घर सहित तीन लाख की संपत्ति राख


पलासी (अररिया) : प्रखंड के दो अलग-अलग गांवों में गुरुवार व शुक्रवार को लगी आग में एक दर्जन से अधिक घर जल गये। जबकि कई घरों को आंशिक क्षति पहुंची है। इस अग्निकांड में कपड़ा, अनाज, नकदी, घरेलू सामान सहित चार बकरियां भी झुलस गयी।
अग्निकांड की घटनाओं में तीन लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार संध्या चहटपुर पंचायत के श्री पुर गांव में लगी आग में चार घर जल गये। अग्निपीड़ितों में मो. जुबेर, जिबराइल व मजरे आलम शामिल हैं। जबकि दूसरी अग्निकांड की घटना में इसी पंचायत के पलासी बस्ती में शुक्रवार पूर्वाह्न अचानक नईम के घर से उठी आग की लपटों ने देखते ही देखते मो. मोहाहिद, मुजफ्फर, मोसोमात मजलूम, जसीम, मो. साबिर, खुशनूर, सफीलउद्दीन नुरूद्दीन आदि के दस घरों को चपेट में ले लिया। वहीं घटना की सूचना पर स्थानीय सीओ अरुण कुमार शर्मा व बीडीओ अमिताभ ने घटना स्थल पर पहुंचकर पीड़ितों का जायजा लिया।

लीड: छात्राओं की भीड़ से दिख रही नारी सशक्तीकरण की राह


Araria High School

अररिया : जिले में नारी शिक्षा व महिला साक्षरता दर में वृद्धि के लिए किए गए प्रयास अब दिखने लगा है। परीक्षा केंद्रों से निकलने वाली छात्राओं की भीड़ न केवल नारी सशक्तीकरण की मजबूती बता रही है बल्कि इस बात को भी साबित कर रही है कि अब रेणु की जमीन पर महिलाएं भी कुछ करने को बेताब हैं।
जिले में मैट्रिक परीक्षा में छात्राओं की संख्या हर साल बढ़ रही है। इस बार की परीक्षा में लड़कियों के लिए एक दो नहीं बल्कि अलग से 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन 16 केंद्रों पर 7277 छात्राएं परीक्षा दे रही हैं। इनमें से अररिया में दस व फारबिसगंज में छह केंद्र हैं। केवल छात्र वाले केंद्रों पर कुछ लड़के परीक्षा में अनुपस्थित हो रहे हैं, जबकि लड़कियों के केंद्रों पर सौ फीसदी उपस्थिति है। इस बार की खास बात यह है कि रहटमीना, उदाहाट, कलियागंज, भोजपुर, डेहटी, सोहंदर हाट व अन्य गांवों से भारी संख्या में लड़कियां परीक्षा दे रहीं हैं।
अररिया की बेटियों में शिक्षा के प्रति ललक बढ़ी है। वहीं, मां-बाप में बेटियों को स्कूल भेजने के प्रति जो संशय था, वह भी खत्म हुआ है।
सप्ताह भर के आशियाने में कितनी तकलीफ?
मैट्रिक परीक्षा के दौरान जिले की लगभग 50 हजार ग्रामीण आबादी शहरों की ओर खिंची चली आती है। परीक्षा केंद्र चूंकि शहरों में ही होते हैं, इसलिए परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से कई दिन पहले अपने लिए अस्थायी निवास की खोज करनी पड़ती है। लेकिन सप्ताह भर के आशियाने में हजार तकलीफें हैं। अस्थायी निवास (बासा) लेने में न केवल चौगुना किराया देना पड़ता है, बल्कि बेहद कम जगह में कई लोगों को सोना पड़ता है। लड़के तो किसी तरह तकलीफ उठा कर रह भी लेते हैं, लेकिन लड़कियों के साथ उनके मां-बाप व अभिभावक भी होते हैं, लिहाजा उन्हें एक छोटे से कमरे में तकलीफ के साथ समय गुजारना पड़ता है। यह बात अलग है कि मैट्रिक परीक्षा की सीढ़ी तय कर लेने का उत्साह उनकी तकलीफ को कम कर देता है।
मैट्रिक परीक्षा को ले दुकानदारों की चांदी
मैट्रिक की परीक्षा हर साल छोटे दुकानदारों के लिए खुशी लेकर आती है। इसके लिए इस बार भी दुकानदारों ने पहले से ही तैयारी कर रखी है। कॉपी, कागज, कलम व राइटिंग पैड सहित पान, गुटखा आदि की भी जोरदार बिक्री हो रही है।
कचहरी के निकट दुकान चलाने वाले मोहन गुप्ता ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए सबसे अधिक राइटिंग पैड व कलम की मांग रहती है। लिहाजा इसके लिए पहले से ही तैयारी करनी पड़ी है। वहीं, बस स्टैंड रोड में किताब की दुकान चलाने वाले मिश्रा बुक डिपो के प्रमोद मिश्रा ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के लिए गेस पेपर व सफलता सोपान आदि किताब खरीदने के लिए छात्र छात्रा लगातार आ रहे हैं। एक अनुमान के अनुसार मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रापयोगी सामान व किराना तथा भोजन की दुकानों में लगभग डेढ़ करोड़ का कारोबार होता है।
बोर्ड परीक्षा को ले मेले जैसा नजारा
मैट्रिक परीक्षा के दौरान जिले के शहरों की आबादी में तकरीबन तीस से चालीस हजार का अस्थायी इजाफा हो जाता है। मेला मानसिकता वाली ग्रामीण आबादी के लिए मैट्रिक परीक्षा की अवधि किसी मेले से कम नहीं। परीक्षा को लेकर जहां मिठाई की दुकानों को व्यापक तरीके से सजाया गया है, वहीं मांग बढ़ जाने के कारण हरी सब्जी के दाम भी तेज हो गए हैं।
वहीं, इस बार भले ही परीक्षा केंद्रों के निकट भीड़भाड़ गायब है, लेकिन सुरक्षित दूरी पर अभिभावक जरूर अपने बच्चों की प्रतीक्षा में खड़े रहते हैं। इस कारण चाय पान व गुटखा आदि बेचने वाले जम कर बिक्री कर रहे हैं।
परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हो रही मैट्रिक परीक्षा में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। सभी केंद्रों पर एक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी के अलावा एक एक सब इंस्पेक्टर तैनात किए गए हैं। सभी सब इंस्पेक्टर के साथ माहौल को शांत बनाये रखने के लिए चार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। परीक्षा पूर्व जिला पदाधिकारी एम सरवणन एवं एसपी शिवदीप लांडे द्वारा जारी संयुक्त आदेश के मुताबिक जिले में कुल 41 दंडाधिकारी, 41 सब इंस्पेक्टर तथा 164 पुलिस कर्मियों को परीक्षा के सफल संचालन का जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा दोनों अनुमंडलों में चार-चार गश्ती दल की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा संपन्न होने के साथ ही नियुक्त दंडाधिकारी को तीन बजे शाम तक जिला नियंत्रण कक्ष में रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है।
फोटो- 24 एआरआर- 9
कैप्शन- परीक्षा देते परीक्षार्थी
मैट्रिक परीक्षा : तीसरे दिन सात परीक्षार्थी निष्कासित
मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन जिले में प्रशासनिक खनक देखने को मिली। शुक्रवार को अररिया अनुमंडल में एक भी परीक्षार्थी का निष्कासन नहीं हुआ। जबकि एक बार फिर फारबिसगंज में सात परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किए गए। इधर, परीक्षा को लेकर अररिया में एसडीओ डॉ. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, उड़न दस्ता दंडाधिकारी जफर रकीब व सदनलाल जमादार, गश्ती दल दंडाधिकारी डॉ. बैजू झा, अनिरूद्ध प्रसाद यादव, नागेन्द्र पासवान, विद्यानंद ठाकुर, फारबिसगंज में डीईओ राजीव रंजन प्रसाद, एसडीओ जीडी सिंह आदि ने कई केंद्रों का जायजा लिया।

प्रतिनिधि मंडल ने किया मुआयना

फारबिसगंज: विभिन्न गैर सरकारी संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को फारबिसगंज रेड लाइट एरिया पहुंच कर महिलाओं और पुरुषों से मिले। जहां वे पिछले दिनों पुलिस द्वारा रेडलाइट एरिया से लड़कियों की बरामदगी मामले की जानकारी ली। साथ ही बरामदगी लड़कियों के पुनर्वास की समस्या पर भी परिजनों से बातचीत की।

मृतक की हुई पहचान

पलासी: प्रखंड के हसनपुर-गिरागाछ के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में मारे गये व्यक्ति के शव की शुक्रवार को पहचान कर ली गयी है। मृतक की पहचान ताराबाड़ी थाना के शरणपुर गांव निवासी सदानंद यादव के रूप में की गयी है। थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया है।

डेहटी पैक्स: पूर्व सीडीसी को बेल

अररिया (Dehti Araria) : डेहटी पैक्स घोटाले से संबंधित एक मामले में सारण जिले के पूर्व सीडीसी अशोक कुमार तिवारी ने शुक्रवार को स्थानीय कोर्ट में आत्म समर्पण किया। जहां सीजेएम सत्येन्द्र रजक ने वरीय अदालत के निर्देशानुसार उनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर ली। श्री तिवारी पूर्व में पलासी प्रखंड के बीडीओ थे।

सड़क दुर्घटना: महिला सहित दो जख्मी

कुसियारगांव (Kusiyar Gawon Araria) : अलग-अलग सड़क दुर्घटना में शुक्रवार को एक महिला सहित दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। वहीं डा. एसके सिंह ने उन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है। जानकारी के अनुसार बैरगाछी मार्ग अजमतपुर स्कूल के समीप गुरुवार की रात्रि एक अनजान राहगीर बुरी तरह जख्मी अवस्था में सड़क पर पड़ा था। जिसे बैरगाछी पुलिस ने इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया जहां जख्मी की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है जिसे चिकित्सक ने रेफर कर दिया है। जिसकी पहचान समाचार प्रेषण तक नही हो सका है। दूसरी घटना महलगांव मार्ग चिरह गांव के समीप मोटर साइकिल के चपेट में आने से महिला हुस्ने नेहा जख्मी हो गयी।

लीड: रहिका टोला में विराजे द्वारकाधीश


अररिया : शहर के रहिका टोला वार्ड नंबर 17 में शुक्रवार को राधा संग द्वारकाधीश सांगोपांग विराजमान हो गये। जयपुर से लाई गयी संगमरमर की प्रतिमाओं में नैष्ठिक पंडितों ने वैदिक मंत्रों के बीच प्राण प्रतिष्ठा प्रदान की।
विदित हो कि रहिका टोला स्थित कृष्णघरा सदियों पुराना है। इस स्थान पर प्रतिवर्ष राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित कर उनकी पूजा अर्चना की जाती थी। लेकिन प्रभु की कृपा से इस वर्ष लोगों ने वहां स्थायी प्रतिमा प्रतिष्ठापित करने का निर्णय किया और शुक्रवार को ऐसा हो भी हो गया।
प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हजारों लोगों ने पहुंच कर कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा भगवान की पूजा की। कार्यक्रम में पंडित के रूप में पं.कृपा शंकर द्विवेदी व पं. कृष्ण कांत तिवारी, पं. कृत्यानंद मिश्रा, शिवानंद झा, रविशंकर जी आदि उपस्थित थे। वहीं यज्ञ स्थल पर मौजूद यजमान व श्रद्धालुओं में विंदेश्वरी यादव, अरुण यादव, विधायक आनंदी यादव, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भारतेंदु यादव, पतंजलि योग समिति के जिलाध्यक्ष प्रो. कमल नारायण यादव, नगर परिषद अध्यक्ष अफसाना परवीण व उनके पति इम्तियाज, राजद नेता राजू यादव, समाजसेवी वीरेंद्र शरण, राम लखन राम, दिलीप यादव, भूमि यादव, विजय यादव, सुनील यादव, पूर्व जिला पार्षद सत्य नारायण यादव, व्यवसायी महावीर अग्रवाल, युगल अग्रवाल, रूप चंद बरडिया आदि प्रमुख थे।
मौके पर माहौल उल्लास से भरा नजर आया। यज्ञ स्थल पर मेले जैसा दृश्य था। वहीं मंदिर व परिसर को रंग बिरंगे फूलों व रंगीन कागज तथा बैलून की मदद से सुंदरता के साथ सजाया गया था।
आम जन इस बात से उत्साहित थे कि उन्हें अब वर्ष भर राधा कृष्ण के दर्शन पूजन का लाभ मिलता रहेगा। वहीं प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर प्रांगण में अष्टयाम संकीर्तन प्रारंभ हो गया है।

स्कूली बच्चों के प्रदर्शन से उठे कई सवाल

फारबिसगंज(अररिया) : सिमराहा मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा सिमराहा थाना का घेराव कर प्रदर्शन किए जाने की घटना ने स्कूल की व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। वहीं विद्यार्थियों के इस प्रदर्शन से विद्यालय का शैक्षणिक माहौल तो बिगड़ा ही है, गुरु शिष्य की परंपरा को भी आघात लगा है। विद्यार्थियों का आरोप है कि उन्हें पिछले दो वर्षो से पोशाक राशि नहीं मिली है। अन्य कई सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। जबकि विद्यालय के प्रधानाध्यापक नुनू लाल पासवान का कहना है कि बच्चों की सूची तो भेजी गयी लेकिन राशि अब तक नहीं मिली है। हैरत की बात कि सूची भेजे जाने के बाद भी दो वर्षो से पोशाक राशि विद्यालय को उपलब्ध नहीं कराया गया। पोशाक की राशि आवंटन में आखिर विलंब के लिए कौन जिम्मेदार है। जबकि सरकारी स्तर पर नियमित रूप से योजनाओं की राशि उपलब्ध कराये जाने और राशि की कमी नहीं रहने की बातें दोहरायी जाती रही है। शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए पिछले माह ही सभी विद्यालयों को राशि उपलब्ध करायी गयी थी। जबकि बच्चों का आरोप है कि उन्हें परिभ्रमण पर नहीं ले जाया गया। बच्चों ने यह भी आरोप लगाया कि स्कूल से नाम काटे जाने के बाद नाम जोड़वाने के लिए एक सौ रूपया मांगा जाता है। भोजन की गुणवत्ता भी सही नहीं रहता है। बच्चों ने अपने अधिकार के लिए आवाज बुलंद की और सिमराहा थाना का घेराव कर डाला तब जाकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की नींद टूटी। सवाल उठता है कि पिछले दो वर्षो से विद्यालय में यदि गड़बड़ियां थी तो शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने समय पर समुचित कार्रवाई क्यों नहीं की। डीपीओ प्रदीप कुमार ने विद्यालय की जांच भी की। उन्होंने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है। फिलहाल जांच के बाद ही अनियमितताओं की शिकायतों की असलियत सामने आ सकेगी।

सम्मेलन में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रवीण

अररिया : आगामी 26 फरवरी को बेंगलूर में फोरम फोर इंटीग्रेटेड नेशनल सिक्योरिटी के बैनर तले आयोजित होने वाले युवा भारत विराट सम्मेलन 2012 में बिहार से अखिल भारती विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार का चयन किया गया है। सम्मेलन में देश की आंतरिक सुरक्षा, देशव्यापी, भ्रष्टाचार, नस्लवाद, बांग्लादेशी घुसपैठ आदि विषयों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में श्री कुमार बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. महेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को मारवाड़ी पट्टी स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित बैठक में दी। प्रो. सिंह ने बताया कि प्रवीण कुमार को सम्मेलन में आमंत्रित किए जाने पर जिले भर में परिषद कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष व्याप्त है। प्रो. सिंह के अनुसार सम्मेलन में देशहित से जुड़ी कई बिंदुओं पर चिंतन किया जायेगा। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुकांत आदर्श, विभाग प्रमुख रविशंकर यादव, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कुणाल प्रियदर्शी, जिला प्रमुख प्रो. शैलेन्द्र झा, सत्यवान आशुतोष, पवन पावक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।

खसरे को आज भी लोग मान रहे दैवी प्रकोप


भरगामा (अररिया) : भले हीं हम ईक्कीसवीं सदी को लांघ रहे हों लेकिन भरगामा प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में आज भी अंधविश्वास की जड़ें गहरी हैं। खसरा बीमारी को आज भी यहां लोग दैवी प्रकोप मानते हैं तथा उसका इलाज कराने के बजाय झाड़ फूंक कराने पर भरोसा रखते हैं। ऐसा नहीं है कि केवल अनपढ़, मजदूर वर्ग के लोगों में यह भ्रांति है बल्कि शिक्षित लोग भी इसके शिकार हैं।
आम लोगों में भ्रांति-
प्रखंड क्षेत्र की बड़ी आबादी आज भी खसरे को दैवी प्रकोप मान रहे हैं। इस रोग वाले घरों में काफी नेमटेम किया जाता है बल्कि इसके लिए दवा भी नहीं खायी जाती है। प्रभावित परिवार जहां तांत्रिकों के चक्कर में पड़कर झाड़-फूंक आदि करवाते हैं वहीं देवी-देवता को खुश करने के लिए पूजा पाठ आदि भी करवाने में लग जाते हैं। लोगों का मानना है कि जब देवी रूष्ट होती है तभी यह रोग प्रवेश करता है।
चिकित्सक की नजर में-चिकित्सा प्रभारी डा. सुखी राउत बताते हैं कि यह एक संक्रामक रोग है, जो मौसम परिवर्तन के साथ प्रारंभ होता है। इसके प्राथमिक लक्षण सर्दी, आंख-नाक से पानी आना, हल्का-फुल्का बुखार, छींक के साथ आंख से कीचड़ आदि आना है। चिकित्सा प्रभारी डा. राउत बताते हैं कि इससे घबराने की जगह जरूरी है कि घर के साथ आस-पास के वातावरण को साफ रखा जाय तथा पीड़ित को चिकित्सकों की देखभाल में रखी जाय। उन्होंनें दैवी प्रकोप आदि से जुड़ी बातों को दकियानुसी बातें कह पीड़ितों को पर्याप्त इलाज करवाने की सलाह दी है।

ढ़ाई सौ साल पुरानी अष्टधातु की मूर्ति चोरी


जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत जहानपुर गांव स्थित एक मंदिर से करीब ढाई सौ वर्ष पुरानी अष्टधातु निर्मित राधाकृष्ण की मूर्ति गुरुवार की रात चोरी कर ली गयी है। चोरी का पता शुक्रवार को उस वक्त चला जब गृहस्वामी पूजा करने मंदिर गए तो मूर्ति गायब थी। ग्रामीणों के अनुसार मूर्ति की कीमत लगभग दो लाख रूपये है। मामले की जानकारी मिलते ही जोकीहाट थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी व अनि फिरोज आलम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शुक्रवार को मंदिर के स्वामी जगदीश झा एवं अन्य ग्रामीणों से पूछताछ की तथा मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की शाम लगभग आठ बजे संध्या पूजा-अर्चना के बाद जगदीश झा मंदिर में ताला लगाकर सोने चले गये। शुक्रवार को करीब ग्यारह बजे जब वे मंदिर में पूजा करने गए तो दोनों मूर्ति सिंहासन से गायब थी। तब उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों और पुलिस को दी। जगदीश झा एवं उनकी पत्‍‌नी व पंचायत समिति सदस्य अजय नंदन ठाकुर आदि ने बताया कि चोरी गई मूर्ति काफी पुरानी है। उनके अनुसार करीब ढ़ाई सौ सालों से उनके पुरखे मूर्ति की पूजा-अर्चना करते आए हैं। मूर्ति चोरी की घटना से ग्रामीण हतप्रभ हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पूर्व उनके गांव में कभी भी मूर्ति चोरी की घटना नही हुई है। उधर प्रभारी थानाध्यक्ष वरुण गोस्वामी ने बताया कि मूर्ति चोरी के मामले का शीघ्र उद्भेदन कर लिया जायेगा।

महासेतु : फणीश्वर नाथ रेणु के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव


भरगामा (अररिया) : जेपी विचार मंच ने कोशी महासेतु का नामकरण फणीश्वर नाथ रेणु के नाम पर किए जाने की मांग उठाई है। मंच के तत्वावधान में एक बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता अजय भारती अकेला ने की। बैठक में प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु भी मौजूद थे।
अजय भारती अकेला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महान साहित्यकार स्व. फणीश्वरनाथ रेणु ने न केवल साहित्य सेवा की बल्कि राष्ट्रीय आंदोलन से लेकर सन 1974 के जेपी आंदोलन तक में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा। प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने कहा कि स्व. रेणु ने अपनी कृति में ग्रामीण परिवेश, यातनाएं, कोसी क्षेत्र की भूख, पीड़ा व गरीबी का बेबाक चित्रण किया है। पं. स. सदस्य शितांशु शेखर पिन्टु एवं पूर्व जिप सदस्य सत्यनारायण यादव ने कहा कि स्व. रेणु ने अपने देश के आजादी के आंदोलन के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल को भी राजशाही से निजात दिलाने में सहयोग किया। बैठक में सर्वसम्मति में कोशी महासेतु का नाम फणीश्वर नाथ रेणु के नाम से करने का एक प्रस्ताव पारित किया गया तथा उसे बिहार सरकार को भेजा गया। बैठक में स्थानीय मुखिया महेन्द्र मेहता, मुखिया मिथिलेश राय, मिथिलेश यादव, भाजपा के प्रखंड प्रवक्ता चन्द्रानंद चाणक्य, अनिल यादव, पं.स. सदस्य अरुणा देवी, सच्चिदानंद मंडल, श्यामानंद पासवान, दिनेश कुमार, प्रो. जर्नादन यादव आदि मौजूद थे|

नप चुनाव को लेकर आरओ व एआरओ नियुक्त


अररिया : नगर पालिका चुनाव 2012 की सुगबुगाहट तेज हो गई है। जहां वर्तमान पार्षद व संभावित प्रत्याशी वार्डो में घूम-घूमकर समय व्यतीत कर रहे हैं, वहीं प्रशासनिक स्तर से भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह जिला पदाधिकारी एम. सरवणन ने जिले के तीनों नगर निकाय के लिए निर्वाची तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी के रूप में पदाधिकारियों को नियुक्त किया है। इस बार के चुनाव मं एसडीओ निर्वाची पदाधिकारी का कार्य नही करेंगे। जिला निर्वाचन प्रशाखा से जारी आदेश के अनुसार नगर परिषद अररयिा के लिए वरीय उप समाहत्र्ता बुद्ध प्रकाश, नगर परिषद फारबिसगंज के लिए डीआरडीए निदेशक जफर रकीब तथा नगर पंचायत जोगबनी के लिए वरीय उप समाहत्र्ता कैयुम अंसारी को निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है।
वहीं अररिया के बीडीओ नागेन्द्र पासवान व सीओ तैयब आलम शाहिदी को नगर परिषद अररिया का, फारबिसगंज बीडीओ किशोर कुमार दास व परियोजना कार्यपालक पदाधिकारी मकेश्वर पासवान को नगर परिषद फारबिसगंज का तथा फारबिसगंज के कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी व प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक सुनील कुमार गुप्ता को नगर पंचायत जोगबनी का सहायक निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 17 अप्रैल को अधिसूचना जारी करने तथा 16 मई को चुनाव कराने की तिथि घोषित की है।

पूछताछ के बाद पुलिस ने जदयू नेता को छोड़ा

फारबिसगंज(अररिया) : वीरपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए फारबिसगंज जदयू नगर कार्यकारी अध्यक्ष सह स्टैंड किरानी राजू पासवान को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। श्री पासवान को वीरपुर पुलिस ने बुधवार की संध्या फारबिसगंज से पकड़कर ले गयी थी। इधर जदयू नेता राजू पासवान ने पूरे मामले में खुद को बेकसूर एवं अनजान बताया। फारबिसगंज से बीरपुर जाने वाली मैजिक गाड़ी में बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा अंगुर का पैकेट भेजा गया था जिसे वीरपुर पुलिस ने जब मैजिक गाड़ी से बरामद किया तो उसमें पिस्टल और कारतूस पाया गया था। मैजिक गाड़ी के चालक की निशानदेही पर वीरपुर पुलिस ने फारबिसगंज पुलिस के सहयोग से जदयू नेता राजू पासवान तथा एक अन्य स्टैंड किरानी संतोष सिंह को पकड़कर अपने साथ वीरपुर ले गयी थी। जहां आवश्यक पूछताछ तथा छानबीन के बाद श्री पासवान को पुलिस ने मुक्त कर दिया।

Thursday, February 23, 2012

धान क्रय की सफलता ला सकती है हरित क्रांति


अररिया : धान की सरकारी खरीद जिले में नयी हरित क्रांति का बीजारोपण कर सकती है। यह प्रक्रिया अगर सफल होती है तो जिले में न केवल किसानों को जबर्दस्त प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि इससे उन्हें अगली खेती के लिए आर्थिक मदद भी मिल जायेगी।
इधर, गुरुवार को धान क्रय में आ रही समस्याओं के निराकरण को ले जोकीहाट के आधा दर्जन पैक्स प्रबंधकों ने एसडीओ डा. विनोद कुमार के साथ बैठक कर अपनी व्यथा सुनायी।
बैठक के बाद एसडीओ डा. कुमार ने स्वीकार किया जिले में इस बार धान की बंपर फसल हुई है, लेकिन इसकी तुलना में अधिप्राप्ति का लक्ष्य कम है। वहीं, क्रय प्रक्रिया में भी अपेक्षित गति नहीं है।
ज्ञात हो कि जिले में धान की खरीद के लिए 45 हजार टन का लक्ष्य रखा गया है। जबकि उत्पादन इससे कई गुना अधिक बताया जा रहा है। रानीगंज प्रखंड में सवा चार लाख क्विंटल धान उत्पादन हुआ है, लेकिन खरीद लक्ष्य मात्र 12 हजार क्विंटल है। ऐसी ही हालत अन्य प्रखंडों की भी है।
ऐसे में यह सवाल सहज रूप से सामने आता है कि किसान अपना धान आखिर कहां बेचें?
जानकारों का मानना है कि अगर सरकारी खरीद प्रक्रिया, जिससे किसानों को निश्चय ही लाभकारी मूल्य मिल रहा है, सफल रहती है तो इसका लाभ अगली फसल के आच्छादन में मिलेगा और किसान नयी हरित क्रांति के लिए सक्षम हो सकेंगे। वहीं विफलता की हालत में इसका उल्टा असर भी हो सकता है। गुरुवार की बैठक में चीरह के पैक्स अध्यक्ष शमशाद आलम, दभड़ा के परमानंद यादव, मटियारी के एकराम खुर्शीद, भगवानपुर के अख्तर हुसैन, चकई के जयप्रकाश साह व महलगांव के फैयाज आलम ने बताया कि उन्होंने धन की खरीद कर ली है, लेकिन एसएफसी द्वारा उसका उठाव नहीं हो रहा है। उन्होंने कई अन्य दिक्कतों के बारे में भी बताया।
एसडीओ डा. कुमार ने बताया कि पैक्स, एसएफसी व मिलों के बीच समन्वय को ले खास ध्यान दिया जा रहा है ताकि खरीद प्रक्रिया चलती रहे। उन्होंने बताया कि खरीद के लिए धन की कमी नहीं है। अभी तक पैक्सों द्वारा चार हजार टन से अधिक धान खरीदा जा चुका है, वहीं एसएफसी ने 68 सौ टन से अधिक धान खरीदा है। इनके उठाव के लिए मिलों के साथ टैगिंग भी कर दी गयी है। जोकीहाट प्रखंड की टैगिंग दाल कोला राइस मिल के साथ की जा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि धान की खरीद में लापरवाही बरतने वाली संस्थाओं के विरुद्ध निश्चय ही एक्शन लिया जायेगा।
News Source - in.jagran.yahoo.com/news/local/bihar/4-4-97.html

अधिकांश स्कूलों में एमडीएम बंद

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में चावल के अभाव में एमडीएम बंद हो गया है। मध्याह्न भोजन बंद होने से विद्यार्थियों की उपस्थिति विद्यालय में धीरे-धीरे घट रही है। ग्रामीणों का कहना है कि परीक्षा नजदीक आ गयी है, छोटे क्लास के विद्यार्थीं को भोजन के लोभ से भी विद्यालय जाकर पढ़ लेते हैं। एमडीएम बंद होने से बच्चे स्कूल जाने से कतराते हैं। गौरतलब है कि प्रखंड के चैनपुर, भूना, बहारबाड़ी, जहानपुर आदि कई संकुलधीन स्थित विद्यालयों में एमडीएम बंद है। मध्य विद्यालय जहानपुर के प्रधानाध्यापक मरगुब आलम व मवि महलगाव के प्रधानाध्यापक जाहिद आलम ने बताया कि लगभग दस-पंद्रह दिनों से चावल के अभाव में एमडीएम बंद है। उधर एमडीएम के जिला प्रभारी रविन्द्र राम ने पूछने पर बताया कि चावल की आपूर्ति होते ही दो तीन दिनों में विद्यालय को मुहैया करा दिया जायेगा।

दो फुट की छात्रा दे रही परीक्षा

फारबिसगंज : फारबिसगंज के थाना मध्य विद्यालय परीक्षा केंद्र पर करीब दो फुट की काजल कुमारी (15 वर्ष) मैट्रिक की परीक्षा में शामिल हुई। फारबिसगंज प्रखंड के रामपुर उत्तर निवासी दिलीप चौधरी और रेखा चौधरी की लाडली बिटिया नाटे कद की काजल जिला स्कूल की छात्रा है।

दुष्कर्म आरोपी मुंशी ने किया आत्म समर्पण


अररिया : नगर थाना क्षेत्र के चातर के मटियारी स्थित हुस्ना ब्रिक्स ईट भट्ठा में आसाम की महिला मजदूर के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी मुंशी मो. अख्तर ने पुलिसिया कार्रवाई के भय से बुधवार को न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है। इससे पूर्व एक अन्य दुष्कर्मी भोला उर्फ शिव नंदन विश्वास को पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार करने में सफलता पायी थी। दूसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस चारों ओर जाल बिछा हीं रही थी कि वह चोरी-छिपे न्यायालय पहुंचकर आत्म समर्पण कर दिया।
आत्म समर्पण के बाद एसपी शिवदीप लांडे ने बताया कि इस घटना में जो भी दोषी है उनके विरुद्ध कार्रवाई तय है। साथ केस के सही तथ्यों की जानकारी के लिए मुंशी को रिमांड पर भी ले सकती है।
ज्ञात हो कि रेस्क्यू कर बंधक से मुक्त होने के बाद मजदूरों ने आरोप लगाया था कि भट्ठा के दोनों मुंशी न केवल उन लोगों को घर में बंद कर रखता था, बल्कि उनके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने से नही हिचकता था। मजदूरों का यह भी आरोप है कि जब-जब वे लोग अपनी मजदूरी की मांग करते तब उनलोगों के मारपीट भी किया जाता था।

जबरन फसल काटने पर छह को कैद


अररिया : खेत में लगे सूर्यमुखी फसल जबरन काट लेने के लंबित मामले में अररिया के प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार के कोर्ट में सुनवाई पूरी हुई, जिसमें आरोपित सभी छह लोगों को दो-दो वर्षो का सश्रम सजा सहित प्रत्येक को एक-एक हजार जुर्माना राशि भरने का भी फैसला सुनाया। वहीं अर्थ दंड नही भरने पर तीन माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भी भुगतने का आदेश दिया।
इस मामले में न्यायिक दंडाधिकारी श्री कुमार ने केस नंबर 1235सी/05 की सुनवाई पूरी की। भरगामा के कुसमौल निवासी जय करण ठाकुर ने मामला दर्ज कराया था। घटना तिथि पिछले दो जून, 05 का है। वादी के खेत में लगे सूर्यमुखी फसल को जबरन काट लेने तथा विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप लगाया गया।
इस लंबित वाद की सुनवाई के बाद उक्त कोर्ट ने भरगामा स्थित कुसमौल निवासी 76 वर्षीय बुद्धि यादव, 65 वर्षीय उदय चंद ठाकुर, बिजली यादव (49), उमेश ठाकुर (39), दिनेश ठाकुर व नरेश ठाकुर (29) को दोषी पाया। इस मामले में सजा की बिंदु पर सुनवाई हुई, जिसमें कोर्ट में सभी आरोपियों को भादवि की धारा 147 में सश्रम एक वर्ष, धारा 323 में सश्रम छह माह तथा धारा 379 में सश्रम दो-दो वर्षो का सजा सुनाया तथा प्रत्येक को एक-एक हजार रुपये अर्थदंड भरने का भी आदेश दिया। वहीं अदा किए गये अर्थदंड की आधी राशि तीन हजार रुपये पीड़ित जय करण ठाकुर को अदा करने का भी फैसला सुनाया।

लीड:वसुदेव सुतं देवं कृष्णं वंदे जगतगुरुम ..


अररिया : योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण व मैया राधा की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को रहिका टोला कृष्णघरा में वैदिक मंत्रों के बीच यज्ञ किया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ ने भगवान की प्रतिमा के साथ नगर भ्रमण किया। प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को की जायेगी।
इस अवसर पर कृष्णघरा में पं.कृपाशंकर द्विवेदी व पं. कृष्णकांत तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मूर्ति स्थापना उत्सव का प्रारंभ किया। हवन व अन्य आवश्यक कर्मकांड भी किये गये। मौके पर कृष्ण भक्ति के गीतों से वातावरण गूंजता रहा। वहीं हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्त्री पुरुष व बच्चों का समूह लगातार यज्ञ स्थल पर आता रहा।
यज्ञ के अवसर पर विंदेश्वरी प्र. यादव, प्रो. कमल नारायण यादव, अरुण यादव, महावीर अग्रवाल, राम लखन राम, दिलीप यादव, राजू यादव, भूमि यादव, विजय यादव, राजेंद्र यादव, राजेंद्र यादव, उमेश यादव, पिंटू यादव, सुनील यादव, अशोक यादव, संतोष कुमार, संजय कुमार, विनोद यादव, सत्तन यादव, वीरेंद्र शरण, विजय कुमार, विद्यानंद यादव, गौतम आदि उपस्थित थे।
बाद में मूर्ति को लेकर श्रद्धालुओं ने सुंदर शोभा यात्रा निकाली। इस यात्रा ने शहर के प्रमुख मंदिरों का भ्रमण किया। आयोजकों के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुक्रवार को होगा।

एसएचओ के विरुद्ध कोर्ट में केस दर्ज


अररिया : नरपतगंज के पूर्व प्रमुख ने स्थानीय थानाध्यक्ष के विरुद्ध गुरुवार को अररिया के न्यायालय में मामला दायर किया है। इस मामले में साजिश के तहत अमर्यादित करने सहित अन्य आरोप लगाये गये हैं।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक ने मामले की गंभीरता को देखते विचारण के लिए अपने निजी संचिका में रख लिया है।
पजरकट्टा गांव निवासी पूर्व प्रमुख सत्य ना. यादव ने कोर्ट में केस नंबर 433सी/12 दायर किया है। इस में नरपतगंज के थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह को आरोपी बनाया गया है। घटना तिथि 17 जनवरी, 12 का उल्लेख है।

जोकीहाट बीएओ होंगे निलंबित: डीएओ

जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभिनंदन सिंह पर कृषि उपकरण वितरण के विवाद में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है। इस सिलसिले में जिला कृषि पदाधिकारी मो. नईम अशरफ ने बताया कि श्री सिंह के विरुद्ध निलंबन की प्रक्रिया चल रही है। श्री अशरफ ने बताया कि अभियुक्त बनाये जाने को लेकर उन्हें बीएओ के प्रभार से हटा दिया गया है। फिलहाल प्रखंड कार्यालय जोकीहाट में कार्यरत जनसेवक राजेन्द्र प्रसाद साह को प्रखंड कृषि पदाधिकारी का प्रभार दिये जाने की बात उन्होंने कही। श्री अशरफ ने बताया कि उक्त बीएओ के विरुद्ध निलंबन की प्रक्रिया जारी है। बीएओ के विवाद में फंसने के बाद धान क्रय की स्थिति पर भी असर पड़ा है।

मोटर साइकिल चालक घायल

पलासी : पलासी कलियागंज मुख्य पथ पर गुरुवार को बिलाती बाड़ी के समीप ट्रक व मोटर साइकिल की टक्कर में मोटर साइकिल चालक बुरी तरह घायल हो गया। घायल मो. मुस्लिम, साकिन दिघली को स्थानीय ग्रामीणों ने पीएचसी पलासी में भर्ती कराया। मौके पर मौजूद चिकित्सक डा. जहांगीर आलम ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए अररिया रेफर कर दिया।

मैट्रिक परीक्षा: कदाचार के आरोप में दो निष्कासित



फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र में बनाये गए सभी 20 परीक्षा केन्द्रों पर विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान एसडीओ जीडी सिंह ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया। इधर उड़नदस्ता टीम में शामिल कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी तथा नप के कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापड़ी द्वारा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं पेट्रोलिंग दंडाधिकारी की टीम भी केन्द्र के बाहर गश्ती करते नजर आये। इधर केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल विधि व्यवस्था संधारण में मुस्तैद दिखे। परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दिये जाने के बावजूद कुछ केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान भीड़-भाड़ देखी गयी। हालांकि यहां पर लोगों की गतिविधि शांत रही। गौरतलब हो कि 22 फरवरी से आगामी 28 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा में अनुमंडल के बीस परीक्षा केन्द्रों पर करीब दस हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल है। जिनमें 6 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 29 सौ महिला परीक्षार्थी परीक्षा दे रही है। पिछले कई वर्षो के बाद यहां के परीक्षा केन्द्रों पर शांति दिख रही है।

विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण

पलासी : नई पीढ़ी स्वास्थ्य गारंटी योजना के तहत प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों का किए जा रहे स्वास्थ्य परीक्षण के क्रम में गुरुवार को प्रावि गोपाल नगर के विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। डा. कुणाल शंकर ने बताया कि विद्यालय के 158 छात्रा तथा 144 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मुफ्त में दवा दी गयी।

मैट्रिक परीक्षा: कदाचार के आरोप में दो निष्कासित



फारबिसगंज (अररिया) : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक की परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को अनुमंडल क्षेत्र में बनाये गए सभी 20 परीक्षा केन्द्रों पर विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। इस दौरान एसडीओ जीडी सिंह ने विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया तथा भगवती देवी बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र से कदाचार के आरोप में दो परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया। इधर उड़नदस्ता टीम में शामिल कार्यपालक दंडाधिकारी शोभा रानी तथा नप के कार्यपालक पदाधिकारी गिरजानंद कापड़ी द्वारा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। वहीं पेट्रोलिंग दंडाधिकारी की टीम भी केन्द्र के बाहर गश्ती करते नजर आये। इधर केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल विधि व्यवस्था संधारण में मुस्तैद दिखे। परीक्षा केन्द्रों पर प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू कर दिये जाने के बावजूद कुछ केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान भीड़-भाड़ देखी गयी। हालांकि यहां पर लोगों की गतिविधि शांत रही। गौरतलब हो कि 22 फरवरी से आगामी 28 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा में अनुमंडल के बीस परीक्षा केन्द्रों पर करीब दस हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल है। जिनमें 6 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 29 सौ महिला परीक्षार्थी परीक्षा दे रही है। पिछले कई वर्षो के बाद यहां के परीक्षा केन्द्रों पर शांति दिख रही है।

बस दुर्घटना: नहीं हो पायी मृतक की पहचान


पलासी(अररिया) : कलियागंज मुख्य पथ पर बुधवार को हसनपुर के समीप हुई सड़क दुर्घटना में मारे गए एक व्यक्ति की पहचान गुरुवार तक नहीं हो पायी है। जबकि शव को अंत्य परीक्षण के पश्चात पलासी थाना में रखा गया है। इस संबंध में पलासी थानाध्यक्ष आरबी सिंह ने बताया कि मृतक के शव की पहचान हेतु बर्फ में रखा जायेगा। यदि शुक्रवार तक शिनाख्त नहीं हो पाती है तो शव का अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा।
गौरतलब हो कि बुधवार को करीब साढ़े तीन बजे अपराह्न पलासी कलियागंज मुख्य पथ पर हसनपुर गिरागाछ के समीप बस के पलटने से जहां एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये थे। मृतक के बाये हाथ पर गोदना से सदानंद लिखे जाने से ही उसके नाम की पहचान की गयी थी। किंतु कहां का रहने वाला है या कौन है? कहां से जा रहा था। इसकी अब तक कोई शिनाख्त नहीं हो पायी है। वहीं घायलों को पीएचसी पलासी में भर्ती कराया गया था। जिसमें नौ व्यक्तियों को बेहतर उपचार के लिए अररिया रेफर किया गया था। इस बाबत कलियागंज निवासी अबुनसर के फर्द बयान पर पलासी थाना में अज्ञात गाड़ी चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

जल आपूर्ति व नाला की समस्या बरकरार


अररिया : वार्ड नंबर 15 में रहने वाले नागरिकों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। आखिर इन समस्याओं से कब निजात मिलेगी? नगर परिषद भले ही विकास के दावे करे लेकिन वार्ड में समस्याओं का अंबार है।
नगर परिषद अररिया के वार्ड नं. 15 में आज भी लोग जल आपूर्ति एवं नाला की समस्या से जूझ रहे हैं। जबकि पीएचईडी का कार्यालय इसी वार्ड में पड़ता है। मुख्य सड़क को छोड़ पूरे मुहल्ले में जल आपूर्ति हेतु विभाग द्वारा पाइप तक नही बिछाया गया है। इसके अलावा महादेव चौक से आश्रम चौक तक नाला निर्माण भी नही किया गया है जिस कारण बरसात के मौसम में जलजमाव की समस्या से वार्ड वासी को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। वार्ड में एक मात्र नवसृजित प्राथमिक विद्यालय है जो विभागीय उदासीनता का दंश झेल रहा है। छह वर्षो से जमीन एवं भवन नहीं रहने के कारण भाड़े के एक छोटे से बरामदा में चलता है विद्यालय तथा इसमें पढ़ने वाले बच्चों की संख्या भी कम हैं। वार्ड स्थित महत्वपूर्ण सड़के आज भी सोलिंग के बावजूद जर्जर हालत में है। जिस कारण लोगों को आने जाने में काफी कठिनाई होती है।
इस वार्ड की आबादी लगभग पांच हजार है जिसमें वोटरों की संख्या 22 सौ हैं। यहां एक सौ बीपीएल कार्ड बना है जबकि मात्र 28 लोगों को अन्तोदय का लाभ मिलता है। वार्ड में मात्र एक आंगनबाड़ी केन्द्र संचालित है। इस वार्ड में पड़ने वाले मुख्य मुहल्ले यादव टोला, हनुमंत नगर, आदर्श नगर एवं खरैया बस्ती में ब्राह्माण, यादव, कायस्थ, पासवान, स्वर्णकार एवं मुस्लिम आबादी बसती है।
क्या कहते हैं वार्डवासी:-
वार्ड वासी हंसराज प्रसाद एवं महेश्वर प्रसाद शर्मा अधिवक्ता का कहना है कि यह वार्ड अन्य वार्डो की तुलना में शिक्षित, सुसज्जित एवं विकसित हैं बावजूद इसके बिजली, पेयजल एवं नाला की समस्या इस वार्ड में है। वार्ड वासी शिक्षिका मीना रानी दास ने कहा कि इस वार्ड में बुनियादी शिक्षा के लिए एक मात्र सरकारी विद्यालय भवनहीन है। भवानी देवी जो वृद्ध महिला हैं ने बताया कि मेरा नाम बीपीएल में नही है। रामानंद सिंह अधिवक्ता ने कहा कि थोड़ा सा और काम हो जाये तो ये वार्ड माडल बन सकता है।
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद:-
वार्ड पार्षद रेशम लाल पासवान कहते हैं कि इस वार्ड को नगर परिषद से 45 एवं डूडा से 50 लाख रुपये प्राप्त हुये हैं। कुल 95 लाख की राशि से इस वार्ड में छह पीसीसी सड़कें बनी है। महादेव चौक, आनंदी यादव विधायक एवं पन्ना बाबू के घर होते हुए जंगल विभाग एलआरपी तक की सड़के पचास लाख की लागत से पीसीसी बनाई गई है। अमरेन्द्र झा के घर से बब्बन बाबू के घर तक पीसीसी, संतलाल के घर से गायत्री मंदिर तक पीसीसी, पंकज पाठक केघर से जना‌र्द्धन ठाकुर के घर तक पीसीसी, उपेन्द्र वर्मा के घर से राष्ट्र मोहन झा के घर तक पीसीसी एवं डा. गंगा नाथ झा के घर से बब्लू सिंह के घर पीसीसी सड़क व नाला बनाया गया है। पिछले वर्ष चक्रवात से प्रभावित 105 लोगों को क्षतिपूर्ति राशि एवं ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति मुआवजा दिलाने का काम किया। रेशम लाल ने कहा कि विवाह भवन बनाने के लिए हम प्रयासरत हैं। वह भी जल्द पूरा होगा।

जज्बे के आगे हार रही तकलीफ


फारबिसगंज (अररिया) : दृढ़ इच्छा शक्ति हो तो लक्ष्य पाने की राह में आने वाली बाधाएं भी डिगा नही सकती है। यह देखने को मिल रहा है फारबिसगंज के मैट्रिक परीक्षा केन्द्रों पर जहां शारीरिक कष्ट और विकलांगता से जूझ रहे विद्यार्थी भी परीक्षा दे रहे हैं। भगवती देवी गोयल बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केन्द्र पर बरामदें पर एक छात्रा अकेली बैठकर मैट्रिक परीक्षा दे रही है। परवाहा निवासी रतन देव की पुत्री परीक्षार्थी शिल्पी देवी उच्च विद्यालय सिमरबनी की छात्रा है। कुछ दिन पूर्व शिल्पी का पैर आग में झुलस गया था जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गई थी। उसके परीक्षा में शामिल होने की संभावना भी कम हो गई थी। लेकिन शिल्पी (रोल नं. 069) ने हिम्मत नही हारी और अब वह इसबार मैट्रिक परीक्षा में शामिल है। केन्द्राधीक्षक सह प्राचार्य गीता देवी के द्वारा शिल्पी की सुविधा को देखते हुए उसे बरामदे पर बैठाया गया है। वह परीक्षा में शामिल होकर बेहद खुश है।
दूसरी तरफ गंगा सरस्वती विद्या मंदिर परीक्षा केन्द्र पर एक विकलांग छात्र बाहर बरामदे पर बैठाया गया है। वह परीक्षा में शामिल होकर बेहद खुश है।
दूसरी तरफ गंगा सरस्वती विद्या मंदिर परीक्षा केन्द्र पर एक विकलांग छात्र बाहर बरामदे पर बैठकर परीक्षा दे रहा है। दोनों पैर से विकलांग दीपक कुमार उमानाथ नाथ उच्च विद्यालय उदाहाट का छात्र है जोकि अररिया के बाटा वाजिदपुर निवासी गणेश लाल विश्वास का पुत्र है। बचपन से ही दोनों पैर से विकलांग होने के कारण बैसाखी के सहारे चलता है। लेकिन पढ़ने की इच्छा के आगे विकलांगता रोड़ा नही बन सका है। उसे उम्मीद है कि वह प्रथम श्रेणी से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण करेगा। यहां भी केन्द्राधीक्षक के द्वारा दीपक की सुविधा को देखते हुए बाहर बरामदे पर बैठकर परीक्षा दिलाने की व्यवस्था की गई है।

युवा भारत कन्वेंशन भाग लेंगे अभाविप नेता

फारबिसगंज (अररिया) : आगामी 25 तथा 26 फरवरी को फोरम फोर इंटीग्रेटेड नेशनल सिक्योरिटी (एफआईएनएस) के बैनर तले बैंगलोर में आयोजित होने वाले युवा भारत कन्वेंशन 2020 कार्यक्रम में बिहार से अभाविप के एक मात्र कार्यकर्ता परिषद के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार भाग लेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रवीण कुमार को आमंत्रित किये जाने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है। परिषद के प्रदेश कार्य समिति सदस्य आशुतोष मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए श्री कुमार के हवाले से बताया कि इस दो दिवसीय कन्वेंशन में आगामी 2020 ई. में भारत के समक्ष उत्पन्न होने वाली चुनौतियों में छात्र की भूमिका पर चर्चा होगी। इसके अलावा आतंकवाद, नक्सलवाद, साइबर क्राइम, उग्रवाद, राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर विषयों पर विमर्श होगा। इस मौके पर गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक में श्री कुमार के कन्वेंशन में भाग लेने से सीमांचल में उत्पन्न राष्ट्र विरोधी के कन्वेंशन में भाग लेने से सीमांचल में उत्पन्न राष्ट्र विरोधी तत्वों पर चर्चा होगी और लगाम कसा जा सकेगा। बैठक में विभाग प्रमुख रवि शंकर यादव, सुबोध मोहन ठाकुर, मनोरंजन मेहता, पिंटू यादव, पंकज झा, अभिषेक यादव, संदीप कुमार, अरविंद कुमार, दिनानाथ शर्मा, दिलीप कर्ण, अर्जुन राय, सुशील कुमार, रुपेश राज आदि मौजूद थे।

प्रथम श्रेणी मैट्रिक छात्रों को मिलेंगे 10 हजार


अररिया : राज्य सरकार के द्वारा मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 10 हजार रुपया का पुरस्कार दिया जा रहा है। जिला कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मैट्रिक परीक्षा 2011 में अनुसूची वन अंतर्गत कुम्हार, नोनिया धानुक आदि समुदाय के कुल 398 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। जिन्हें प्रति छात्र 10 हजार की दर से चेक देना है।
इस संबंध में जिला कल्याण पदाधिकारी सुनील कुमार मिश्रा ने बताया कि अब तक 50 से अधिक छात्र-छात्राओं को चेक निर्गत किया जा चुका है। श्री मिश्रा ने बताया कि चेक देने का कार्य लगातार जारी है। उन्होंने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि छात्रों को मैट्रिक पास होने से संबंधित मार्कशीट, मूल प्रमाण पत्र, एडमिड कार्ड, जाति व निवासी प्रमाण पत्र मूल प्रति व एक छाया प्रति में लाने पर ही चेक दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि जाति प्रमाण पत्र अद्यतन होना अनिवार्य है। बिना जाति प्रमाण पत्र के चेक नही दिया जायेगा।

लीड:शांतिपूर्ण माहौल में दूसरे दिन की मैट्रिक परीक्षा


अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। परीक्षा को लेकर अररिया के 21 तथा फारबिसगंज में 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं। जिले के 41 परीक्षा केंद्रों पर से दो परीक्षार्थी नकल करने के आरोप में निष्कासित किए गये।
परीक्षा को लेकर पूरे शहर में भारी भीड़ देखी जा रही है। परीक्षा शुरू होने से पूर्व ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों से अधिक उनके अभिभावकों की भीड़ जमा हो जाती है। केंद्रों के परिसर से भीड़ को हटाने में प्रशासन को भारी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। परीक्षा शुरू होने के बाद पुरूष अभिभावक छोटे-छोटे बच्चों को गोद में लिये खड़े रहते हैं। क्योंकि उस बच्चे की मां परीक्षा दे रही है। इधर गुरूवार को एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कसिम, डीईओ राजीव रंजन प्रसाद ने कई केंद्रों पर जाकर परीक्षा का जायजा लिया। जबकि गश्ती दल सह प्रश्न पत्र प्रभारी दंडाधिकारी के रूप में बीईटो डा. बैजू झा, डीपीओ विद्यानंद ठाकुर, बीडीओ नागेन्द्र पासवान, बीईओ रामदयाल शर्मा, अनिरूद्ध प्रसाद मंडल, उड़नदस्ता दल के रूप में डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, डीटीओ सदन लाल जमादार आदि ने भी निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर लगातार दौरा करते दिखे। वहीं हाईस्कूल अररिया में सत्यम कंचन, बालिका उ.वि. में परमजीत सारथी, महिला स्टेटिक दंडाधिकारी के रूप में तैनात हैं।

अंगूर के पैकेट में मिला हथियार, जदयू नेता गिरफ्तार

फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज से सुपौल जिला के वीरपुर जाने वाली एक मैजिक सवारी गाड़ी में भेजे गए एक पैकेट में हथियार और कारतूस बरामद होने के बाद होने के बाद वीरपुर पुलिस तथा फारबिसगंज पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में यात्री वाहन स्टैंड किरानी सह जदयू के फारबिसगंज नगर कार्यकारी अध्यक्ष राजू पासवान तथा किरानी संतोष सिंह को बुधवार की संध्या हिरासत में ले लिया गया। वीरपुर के प्रशिक्षु डीएसपी मनोज कुमार के नेतृत्व में तथा फारबिसगंज थाना के एसआई टास्क फोर्स के सदस्य राजन कुमार व अन्य के सहयोग से पकड़े गये जदयू नेता श्री पासवान तथा संतोष को वीरपुर पुलिस अपने साथ ले गयी। जानकारी के अनुसार वीरपुर जाने वाली यात्री वाहन के लिए किरानी का काम करने वाले राजू को एक अंजान व्यक्ति द्वारा अंगूर का एक पैकेट वीरपुर भेज देने के लिए दिया था। जिसे राजू के द्वारा वीरपुर जाने वाली एक मैजिक वाहन के चालक को वीरपुर पहुंचाने के लिए सौंप दिया। इधर गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर पुलिस ने मैजिक चालक को पकड़कर पैकेट की छानबीन की तो उसमें एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जिसके बाद चालक की निशानदेही पर वीरपुर पुलिस बुधवार को फारबिसगंज पहुंचकर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। इधर दोनों आरोपी ने खुद को बेकसुर और मामले से अंजान बताया। इधर फारबिसगंज एसडीपीओ ने दोनों को हिरासत में लिए जाने की पुष्टि की है।

चोरी मामले में पांच को तीन तीन साल की कैद


अररिया : बांस चोरी को लेकर दो महिलाओं के साथ किए मारपीट आदि के लंबित मामले में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर. कुमार की अदालत ने अपनी सुनवाई पूरी की, जिसमें मटियारी गांव के पिता सहित उसके चार पुत्रों को दोषी पाया तथा गुरुवार को अपना फैसला सुनाते हुए सभी को तीन-तीन वर्षो का सश्रम कारावास समेत प्रत्येक आरोपियों को तीन-तीन हजार अर्थ दंड भरने का आदेश दिया।
इस मामले में रानीगंज के मटियारी गांव निवासी द्रोपदी देवी ने केस नंबर 2445सी/05 दर्ज कराया था। सजा पाने वालों में बाल गोविंद यादव तथा उसके चार पुत्र रंजीत यादव, अरविंद यादव, अरुण यादव तथा सुनील यादव शामिल हैं।

लीड:मजदूरों की हकमारी नहीं होगी बर्दाश्त: शिवदीप


नरपतगंज (अररिया) : दरगाहीगंज के सैकड़ों जाब कार्डधारी नरपतगंज थाने परिसर में गुरुवार के रोज रोजगार सेवक प्रकाश मंडल के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन किया। थानाध्यक्ष ने एसपी को मामले की सूचना दी। एसपी शिवदीप लांडे ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा कर शांत किया तथा थानाध्यक्ष को प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करने का आदेश दिया।
मौके पर श्री लांडे ने कहा मजदूरों की हकमारी बर्दाश्त नही की जायेगी। उन्होंने थानाध्यक्ष को मनरेगा कर्मी व पोस्टमास्टर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया।
ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व दरगाहीगंज पंचायत के उपमुखिया भूपेन्द्र यादव व वार्ड सदस्य रामानंद यादव उर्फ विठल यादव के नेतृत्व पंचायत के तेरह वार्ड सदस्यों ने नरपतगंज बीडीओ, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी, थानाध्यक्ष नरपतगंज अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित शिकायत दी थी कि पंचायत के रोजगार सेवक प्रकाश मंडल व मुखिया रवि लाल ऋषिदेव मिलकर जाब कार्ड धारी का फर्जी निकासी कर गबन कर रहे हैं। मजदूरों का आरोप था उनके नाम पर फर्जी निकासी की गई है।
इधर, शिकायत पर थानाध्यक्ष ने जांच की तथा वार्ड सदस्यों की शिकायत सही पाया। पुलिस के मुताबिक मामले में रोजगार सेवक, मनरेगा कार्यालय व पोस्टमास्टर की भूमिका संदिग्ध है। जांच के क्रम में यह सामने आा है कि पोस्टमास्टर विशुनदेव साह के पुत्र टूनटून साह, पैक्स अध्यक्ष राज किशोर साह के पुत्र सुनील साह, पूर्व मुखिया दयानंद पासवान के पुत्र कुंदन व चंदन पासवान के नाम पर फर्जी एडवाईस पर सरकारी राशि गबन की गई है। प्रदर्शन करने वालों में परमेश्वरी ऋषिदेव, रामजी ऋषिदेव, रतिलाल ऋषिदेव, सूर्यन, बरसलाल, नागो, ललन पासवान, उपेन्द्र पासवान सहित सैकड़ों ग्रामीण जाब कार्ड धारी शामिल थे।

टूर्नामेंट का उद्घाटन 26 को

अररिया: जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में आगामी 26 फरवरी से सुभाष स्टेडियम में डा. मोतीलाल अग्रवाल स्मृति में क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन संघ के अध्यक्ष एसपी शिवदीप लांडे करेंगे। उक्त आशय की जानकारी संघ के सचिव परवेज आलम ने दी।

मारपीट की घटना में आधा दर्जन जख्मी

फारबिसगंज: जोगबनी थाना क्षेत्र में पिपरा टप्पू टोला में गुरुवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये। घायल परवीन खातुन, मो. नौशाद, जहांगीर, शमशाद, रोजिकर, मो. जबूलर, इसराइल, रसीदा को फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बैठक में उठेगा गबन का मामला

नरपतगंज: दरगाहीगंज के पंचायत समिति सदस्य सुभाष यादव ने कहा मुखिया व रोजगार सेवक द्वारा सरकारी राशि की गबन का मामला आगामी पंचायत समिति की बैठक में उठाया जायेगा। मुखिया के विरुद्ध 14 में 13 वार्ड सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया। श्री यादव ने जिला पदाधिकारी से मुखिया को पदमुक्त करने की मांग की है।

उमड़ रहा शिव भक्तों का जत्था


रानीगंज (अररिया) : महाशिवरात्रि के चौथे दिन गुरुवार को भी श्रद्धालुओं का तांता थम नही रहा खरसाही ग्राम के महंथ बाबा शिवमंदिर में। लगभग चार दशक पूर्व स्थापित इस महा मंदिर में रविवार को रूद्राभिषेक अनुष्ठान सैकड़ों श्रद्धालुओं की उपस्थिति में किया गया। छपरा वासी व काशी विश्वनाथ शिव मंदिर में पूजा अराधना करने वाले पंडित मृत्युंजय तिवारी द्वारा कराये गये इस अनुष्ठान में बाबा भोलेनाथ का जयकार होता रहा। मंदिर में नये शिवलिंग की स्थापना के पूर्व एक भव्य कलश शोभा यात्रा भी निकाली गयी जिसमें गांव की महिलाएं रंग-बिरंगे परिधानों में कलश के साथ मंदिर पहुंची थी।
पौराणिक इस मंदिर के संबंध में बताया जाता है कि कई दशक पूर्व यहां महंथ बाबा की कुटिया थी जो बाबा भोले नाथ की अराधना करते-करते समाधी ले ली। कलांतर में इस जमीन को गांव के कर्मयोगी व्यक्ति भैरव लाल प्रधान ने खरीद ली। अपनी माता की इच्छा की पूर्ति के लिए उन्होंने शिव मंदिर बनाने के लिए उसी जमीन को चुना।
महंथ बाबा को भूल चुके लोगों ने जब खुदाई के समय नरकंकाल, चिमहा, त्रिशूल व कारा-कमंडल निकला तो लोग महंथ बाबा का जयकारा लगाने लगे फिर वहां तैयार शिव मंदिर महंथ बाबा शिव मंदिर के नाम से प्रसिद्ध हुआ। खुदा के समय प्राप्त महंथ बाबा के त्रिशूल-कारा कमंडल भी मंदिर परिसर में महंथ बाबा के समाधी स्थल पर मौजूद है। मंदिर में बाबा भोले नाथ का रिसाल करने वाले श्रद्धालु महंथबाबा की पूजा अराधना करना नही भूलते। लछहा धार के तट पर स्थापित यह मंदिर क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच आस्था का केन्द्र बना हुआ है।

रजिस्ट्री आफिस ने रद्द किया भूमि का निबंधन


अररिया : ठोस अपशिष्ट कचरा प्रबंधन के लिए नगर परिषद अररिया द्वारा चयनित कर क्रय किए गए 1 एकड़ 91 डिस्मिल जमीन का निबंधन बुधवार को रजिस्ट्री आफिस में रद्द कर दिया है। डीएम एम. सरवणन द्वारा पत्रांक 261, 16 फरवरी के माध्यम से उक्त क्रय किए गये जमीन का निबंधन रद्द कर राशि वापस लेने के लिए नप के ईओ को पत्र लिखा था। नप के ईओ राकेश कुमार झा ने 16 फरवरी को ही पत्रांक 276 के द्वारा जमीन विक्रेता ओमप्रकाश भगत व राजकुमारी देवी को राशि जमा करने का नोटिस दिया। नोटिस प्राप्त होते ही जमीन विक्रेताओं ने दो दिन के भीतर 63 लाख 23 हजार रुपया जमा कर दिया। यह अलग बात है कि विक्रेताओं ने 5 लाख रुपया अधिक ही जमा कर दिया।
इधर गुरुवार को रजिस्ट्रार ने डीड नं. 2208 से राजकुमारी देवी तथा डीड नं. 2209 से ओमप्रकाश भगत का निबंधन रद्द कर दिया है।
इधर नगर परिषद द्वारा जमीन क्रय मामले में अनियमितता बरतने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

सर! हेडमास्टर मनमानी कर रहे हैं..


अररिया : सर! जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय के हेड मास्टर मनमानी कर रहे हैं। सरकारी राशि को गलत तरीके से खर्च करने का विरोध करने वालों को हेडमास्टर धमकी देते हैं यह शिकायत जोगिन्दर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने गुरुवार को जनता दरबार में कही। डीएम की अनुपस्थिति में एसी कपिलेश्वर विश्वास ने जनता दरबार का संचालन किया।
ग्रामीणों ने एसी के समक्ष बताया कि डीईओ से शिकायत की गई पर अब तक जांच नही हुआ। वहीं जनता दरबार में नरपतगंज खैरा गांव के शहाबउद्दीन ने बताया कि उन्हें उनकी जमीन से दबंग लोग बेदखल कर रहे हैं। जबकि नप वार्ड नं. 9 के उमेश बहरदार वृद्धापेंशन की मांग लेकर पहुंचे थे। फारबिसगंज अंचल के मो. सलीम, अमीन ने शिकायत किया कि बासगीत पर्चा उन्हें नहीं दिया जा रहा है। गैरकी मसूरिया की महिला जरीना खातुन का आरोप था कि डीलर्स इस्तियाक नौ माह से खाद्यान्न नही बांट रहा है।

रेस्क्यू: मुक्त श्रमिकों को एसपी ने दिलायी मजदूरी


अररिया : पुलिस ने गुरुवार को सोशल पुलिसिंग का आदर्श पेश किया। यह भी कि पुलिस केवल लाठी ही नहीं, समय पर मानवता की झलक भी दिखाती है।
इसी क्रम में एसपी शिवदीप लांडे ने ईट भट्ठा से मुक्त कराए गये 11 महिला व पुरुष मजदूरों को उनकी बकाया मजदूरी भी दिलायी। मजदूरी दिलाने के बाद पुलिस सभी मजदूरों को उनके पैतृक घर आसाम के कोकराझाड़ जिला अंतर्गत कमरपाड़ा गांव भेजवाने का निर्देश पुलिस कर्मियों को दिया। पुलिस के मानवीय चेहरे को देखकर मजदूर अभिभूत थे तथा उन्होंने एसपी को दिल से धन्यवाद दिया।
वहीं, मौके पर एसपी श्री लांडे ने बताया कि पुलिस का कर्तव्य कानूनी प्रक्रिया को संपन्न कराना जरूर है लेकिन इस प्रक्रिया से हटकर पीड़ितों को उसका हक दिलाना भी जरूरी है। यदि कार्य में पुलिस सफल होती है तो आम जनों के बीच पुलिस की छवि भी अच्छी होगी।
विदित हो कि एक सप्ताह पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर एसपी श्री लांडे ने चातर के मटियारी स्थित हुस्ना ब्रिक्स ईट भट्टा में बंधक बनाकर काम करा रहे मजदूरों को रेस्क्यू करवाया था। बंधक बने मजदूरों ने एसपी के समक्ष खुलासा किया था कि चार सौ रुपये प्रति हजार की दर से ईट पाथने का मजदूरी तय हुआ। लेकिन भट्ठा कर्मियों ने उन्हें मजदूरी नही दी थी। मजदूरी मांगने पर उन लोगों को प्रताड़ित किया जाता था। मजदूरों ने इसकी सूचना एसपी तक पहुंचायी और उन लोगों को भट्ठा कर्मियों के बंधक से मुक्त कराया। मुक्ति के बाद चौकता के मुखिया मो. मोअज्जम आलम ने मध्यस्थता कर ईट भट्ठा मालिक से मजदूरों की बकाया राशि पुलिस को लाकर दी। राशि मिलने के एसपी ने मजदूरों को उनकी मजदूरी भुगतान करवा दी।

मारपीट में दो महिला सहित चार घायल

कुसियारगांव : अलग-अलग थाना क्षेत्र में विभिन्न मामले को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में दो महिला सहित चार लोग जख्मी हो गया जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना थाना को भेज दिया है। जख्मी में नगर थाना क्षेत्र के डिमिहिया निवासी कलानंद ऋषिदेव फरोटा के मो. आरिफ, आरएस ओपी के बीबी हलिया व बीबी नवेसा शामिल हैं।

सात हेडमास्टरों से पूछा स्पष्टीकरण

अररिया : गुरूवार को मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी रवींद्र राम ने भरगामा, रानीगंज तथा नरपतगंज प्रखंड के कई स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने अधिकांश स्कूलों को दोपहर बाद बंद पाया तथा एमडीएम की पंजी व कागजात को संधारित नहीं पाया। उन्होंने ऐसे सात स्कूलों के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण पूछा है। एमडीएम के प्रभारी पदाधिकारी रवींद्र राम ने बताया कि गुरुवार को उन्होंने रानीगंज प्रखंड के मध्य विद्यालय फरसाहाट, उमवि बेंगवाही, मवि नगराही, उमवि भरना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पाया कि मवि परसाहाट व उमवि बेंगवाही बंद पड़ा था। बेंगवाही में तीन नियोजित शिक्षक मौजूद थे। जबकि छात्रों की संख्या शून्य थी। उन्होंने बताया कि मवि नगराही में तत्कालीन एचएम वीणा वर्मा वेतनमान पर सतबिटा में नियुक्त हो गयी हैं, परंतु उन्होंने अब तक प्रभार नहीं सौंपा है। उनके समक्ष ग्रामीणों ने बताया कि अब भी वीणा वर्मा ही यहां सब कुछ देखती हैं। श्री राम ने भरगामा के उमवि गोलहा तथा नरपतगंज प्रखंड के उमवि मधुरा हरिजन तथा मवि अचरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इन सभी स्कूलों के एमडीएम कागजातों में गड़बड़ी पकड़ी है। श्री राम ने बताया कि सभी सात स्कूल के एचएम से स्पष्टीकरण पूछा गया है। उन्होंने कहा कि बच्चों के भोजन व्यवस्था में बाधा डालने वाले को बख्शा नहीं जायेगा।

अपहृत बेटे की खोज में भटक रही मां


फारबिसगंज (अररिया) : करीब आठ माह पूर्व गायब हुए पुत्र के खोजबीन में एक मां दर-दर की ठोकरें खा रही है। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के भागकोहलिया निवासी मरियम और मो. नुरूद्दीन का 16 वर्षीय पुत्र परवेज मजदूर ठेकेदारों के कब्जे में रहने की संभावना बतायी जा रही है। परवेज जून 2011 से नरपतगंज थाना क्षेत्र के चकरदाहा गांव, जहां वह अपने नानी के यहां गया हुआ था, वहां से गायब है। परवेज के गायब होने के बाद माता पिता ने नरपतगंज थाना में पुत्र का अपहरण करने की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी। जिसमें नरपतगंज के बढैपारा गांव निवासी मजदूर ठेकेदार मो. तजमूल, मो. ऐजूल तथा मो. भुट्टू पर परवेज का बहला-फुसलाकर अपहरण कर लेने तथा लुधियाना ले जाकर मजदूर गैंग लीडर तथा मिल मालिक के हाथों बेच देने का आरोप लगाया था। तीनों आरोपियों को परवेज को वापस कर देने के आग्रह के बावजूद उसे लौटाया नही गया। परवेज का फिलहाल कोई अता-पता नही है। परवेज की मां मरियम पुत्र की सकुशल बरामदगी के लिए अधिकारियों से लेकर मजदूर संघ तक फरियाद लगा चुकी है। लेकिन उसका बेटा नही मिला है।
इधर फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने कहा कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी सहित अपहृत परवेज की सकुशल बदामदगी के लिए पुलिस द्वारा लगातार प्रयास जारी है। उन्होंने कहा कि परवेज को लुधियाना ले जाया गया था, जहां से उसे खोजने का प्रयास जारी है। इधर इस मामले में हिन्द खेत मजदूर पंचायत के महामंत्री अलीमुद्दीन अंसारी के द्वारा बाल संरक्षण आयोग नई दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्ष शान्ता सिंहा को मामले से संबधित एक आवेदन 12.10.2011 को प्रेषित कर उचित कार्रवाई करने और परवेज वापस दिलाने की भी मांग की गई थी।

रेल विकास एवं सुविधाओं से वंचित सीमांचल


फारबिसगंज(अररिया) : जहां तक रेलवे की विकास एवं यात्री सुविधाओं की बात है तो सीमावर्ती क्षेत्र का कटिहार जोगबनी रेलखंड हमेशा से उपेक्षित रहा है। काफी जद्दोजहद के पश्चात इस रेलखंड के आमान परिवर्तन की बात यदि छोड़ दी जाए तो विगत कई रेल बजटों में इस क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार होता आया है। बड़ी रेल लाइन को चालू हुए चार वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बावजूद भी जोगबनी से लंबी दूरी की ट्रेन के नाम पर सिर्फ सीमांचल एक्सप्रेस और चितपुर एक्सप्रेस ही चलायी जा सकी है।
उसी तरह आमान परिवर्तन के नाम पर फारबिसगंज सहरसा रेलखंड पर आनन फानन में मेगा ब्लाक लागू करना भी लोगों के समझ से परे है। जबकि जानकार बताते हैं कि मेगा ब्लाक उसी समय किया जाता है जब सिर्फ पटरी बिछानी होती है। जबकि उक्त खंड पर अभी भी कई किमी. अर्थ वर्क एवं पुल पुलिया निर्माण के कार्य बाकी पड़े हैं। दरअसल कटिहार जोगबनी बड़ी रेल लाइन के निर्माण से लेकर अब तक घोषणाएं तो खूब हुई, लेकिन उन्हें अमलीजामा नहीं पहनाया गया।
2.फारबिसगंज रेलवे प्लेटफार्म में यात्री शेड का विस्तार, बथनाहा में एफओबी का निर्माण, आम्रपाली और इंटरसिटी एक्सप्रेस का जोगबनी तक विस्तार जैसी घोषणाएं एनएफ रेलवे के तत्कालीन वरीय पदाधिकारियों द्वारा अक्सर किया जाता रहा जो कि आज भी अपूर्ण है। फलस्वरूप क्षेत्र के लोगों को आगामी रेल बजट के प्रति कोई खास उत्साह नहीं नहीं आता। क्योंकि उन्हें लगता है कि विगत बजटों की भांति इस बार भी यह क्षेत्र वंचित ही रहेगा। हां उन्हें इस बात की दिलचस्पी जरूर होगी कि दरभंगा फारबिसगंज खंड के निर्माणाधीन रेल लाइन का कार्य अब संपन्न होगा।
3. अररिया से गलगलिया रेल लाइन का कार्य स्वीकृति के बावजूद अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस लाइन के किशनगंज क्षेत्र में मेची नदी पर रेल पुल का निर्माण भी अधूरा पड़ा है।
4. इसी तरह तत्कालीन रेल मंत्री लालू यादव ने रानीगंज में अररिया सुपौल वाया त्रिवेणीगंज रेल लाइन का शिलान्यास किया था। लेकिन बात शिलान्यास से आगे नहीं बढ़ी।