Saturday, February 25, 2012

महासेतु : फणीश्वर नाथ रेणु के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव


भरगामा (अररिया) : जेपी विचार मंच ने कोशी महासेतु का नामकरण फणीश्वर नाथ रेणु के नाम पर किए जाने की मांग उठाई है। मंच के तत्वावधान में एक बैठक आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता अजय भारती अकेला ने की। बैठक में प्रखंड प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु भी मौजूद थे।
अजय भारती अकेला ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि महान साहित्यकार स्व. फणीश्वरनाथ रेणु ने न केवल साहित्य सेवा की बल्कि राष्ट्रीय आंदोलन से लेकर सन 1974 के जेपी आंदोलन तक में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा। प्रमुख दिव्य प्रकाश यादवेंदु ने कहा कि स्व. रेणु ने अपनी कृति में ग्रामीण परिवेश, यातनाएं, कोसी क्षेत्र की भूख, पीड़ा व गरीबी का बेबाक चित्रण किया है। पं. स. सदस्य शितांशु शेखर पिन्टु एवं पूर्व जिप सदस्य सत्यनारायण यादव ने कहा कि स्व. रेणु ने अपने देश के आजादी के आंदोलन के साथ-साथ पड़ोसी देश नेपाल को भी राजशाही से निजात दिलाने में सहयोग किया। बैठक में सर्वसम्मति में कोशी महासेतु का नाम फणीश्वर नाथ रेणु के नाम से करने का एक प्रस्ताव पारित किया गया तथा उसे बिहार सरकार को भेजा गया। बैठक में स्थानीय मुखिया महेन्द्र मेहता, मुखिया मिथिलेश राय, मिथिलेश यादव, भाजपा के प्रखंड प्रवक्ता चन्द्रानंद चाणक्य, अनिल यादव, पं.स. सदस्य अरुणा देवी, सच्चिदानंद मंडल, श्यामानंद पासवान, दिनेश कुमार, प्रो. जर्नादन यादव आदि मौजूद थे|

0 comments:

Post a Comment