कुसियारगांव (अररिया) : नगर थाना क्षेत्र के डम्हैली चौक के समीप मंगलवार की शाम बदमाशों ने एक टेंपू चालक को पिटाई कर उससे नगदी सहित अन्य सामान छीन लिया। बदमाशों ने चालक की पिटाई भी की। जख्मी चालक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामले को लेकर संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
जानकारी अनुसार टेंपू अररिया से झमटा चौक जा रहा था। डम्हैली चौक के पास पहले से टेंपू पर सवार लोगों ने वाहन रुकवा कर चालक झमटा निवासी मो. सालाउद्दीन की अचानक पिटाई शुरू कर दी। उन्होंने गाड़ी में रखा लगभग एक क्विंटल सरिया व किराना सामान व नगदी आदि निकाल ली तथा भाग निकले। । बचाने के क्रम में कुछ बदमाशों ने कुछ सवारियों को भी पीटा।
इस संबंध में प्रभारी थाना अध्यक्ष ब्रजेश पाठक से पूछे जाने पर बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा बदमाशों को पकड़ने का प्रयास हो रहा है।
0 comments:
Post a Comment