Wednesday, February 22, 2012

कालाबाजारी के आरोप में केरोसीन जब्त


कुर्साकांटा (अररिया) : मंगलवार की संध्या कुर्साकांटा मवेशी हाट के निकट ठेले पर कालाबाजारी के लिए ले जा रहे एक ड्राम केरोसीन तेल जब्त कर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी बजरंगी चौधरी ने कुर्साकांटा थाना पुलिस के हवाले किया।
जानकारी के अनुसार दूरभाष के गुप्त सूचना के आधार पर कमलदाहा के डीलर शेख अहमद द्वारा ठेले से ले जाते हुए एक ड्राम केरोसीन तेल को मवेशी हाट के निकट जब्त किया। ठेला चालक बासुदेव मंडल ने बताया कि डीलर ने उक्त केरोसीन तेल पेट्रोल पंप के मैनेजर विमल कुमार को देने जा रहा था। एमओ बजरंगी चौधरी ने लिखित आवेदन देकर कुर्साकांटा थाना में उक्त डीलर शेख अहमद, ठेला चालक वासुदेव मंडल एवं मैनेजर विमल कुमार के विरुद्ध थाना कांड संख्या 20/012 7 ईसी के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। दूसरी ओर डीलर शेख अहमद ने भी आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध जबरदस्ती तेल जब्त करने का आरोप लगाते हुए कुर्साकांटा थाना में सनहा दर्ज की है। डीलर ने अपने आवेदन में कहा है कि मवेशी हाट के पास टैंकर से 13 ड्राम (2860) उठाव किया जिसे जनवितरण दुकान भेजा जा रहा था। एमओ ने जबरन जब्त कर कुर्साकांटा थाना पुलिस के हवाले कर दिया।

0 comments:

Post a Comment