अररिया : बुआरीबांध स्थित ठोस कचरा प्रबंधन के लिए खरीदी गयी जमीन की राशि वापसी होने के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को भू मापक विभाग पटना की टीम ने जमीन की मापी की। इस टीम के साथ प्रमंडलीय अमीन, अंचल व नप के अमीन तथा अंचल पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे। मापी के बाद उक्त टीम ने क्या रिपोर्ट सौंपी है इस बात का फिलहाल खुलासा नही हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि मापी के बाद कई त्रुटियां सामने आयी है। जानकारों के मुताबिक नप को दिये गये 191 डिसमिल जमीन में 18.5 (साढ़े अठारह) डिसमिल जमीन नहर एवं छहर का भी शामिल है इधर, जिला पदाधिकारी ने अंचल पदाधिकारी को जमीन मापी के साथ 16 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट अविलंब सौंपने का निर्देश दिया है।
Thursday, February 23, 2012
भूमापक विभाग की टीम ने की जमीन की मापी
अररिया : बुआरीबांध स्थित ठोस कचरा प्रबंधन के लिए खरीदी गयी जमीन की राशि वापसी होने के बाद जिला पदाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को भू मापक विभाग पटना की टीम ने जमीन की मापी की। इस टीम के साथ प्रमंडलीय अमीन, अंचल व नप के अमीन तथा अंचल पदाधिकारी व अन्य मौजूद थे। मापी के बाद उक्त टीम ने क्या रिपोर्ट सौंपी है इस बात का फिलहाल खुलासा नही हो पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि मापी के बाद कई त्रुटियां सामने आयी है। जानकारों के मुताबिक नप को दिये गये 191 डिसमिल जमीन में 18.5 (साढ़े अठारह) डिसमिल जमीन नहर एवं छहर का भी शामिल है इधर, जिला पदाधिकारी ने अंचल पदाधिकारी को जमीन मापी के साथ 16 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट अविलंब सौंपने का निर्देश दिया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment