Wednesday, February 22, 2012

एकेसी ने की बाबा सुंदरनाथ की पूजा



कुर्साकांटा (अररिया) : 24वीं बटालियन एसएसबी के कमांडेंट एकेसी सिंह बुधवार को कुर्साकांटा प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक शिव मंदिर सुंदरनाथ धाम पहुंचकर मेला में विधि व्यवस्था का मुआयना किया। कमांडेंट श्री सिंह सर्वप्रथम मंदिर में जाकर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। उन्होंने मेला कमेटी के लोगों से विधि व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। नेपाली श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए। मेला में अराजक तत्व पर विशेष नजर रखने की बाते कही। उन्होंने मंदिर के पुजारी घनश्याम गिरि, सिंहेश्वर गिरि एवं शिक्षक उपेन्द्र सिंह तथा स्थानीय लोगों से मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों के लिए सुचारु व्यवस्था किए जाने के विषय में विस्तार से चर्चा की।

0 comments:

Post a Comment