Saturday, February 25, 2012

पूछताछ के बाद पुलिस ने जदयू नेता को छोड़ा

फारबिसगंज(अररिया) : वीरपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए फारबिसगंज जदयू नगर कार्यकारी अध्यक्ष सह स्टैंड किरानी राजू पासवान को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया है। श्री पासवान को वीरपुर पुलिस ने बुधवार की संध्या फारबिसगंज से पकड़कर ले गयी थी। इधर जदयू नेता राजू पासवान ने पूरे मामले में खुद को बेकसूर एवं अनजान बताया। फारबिसगंज से बीरपुर जाने वाली मैजिक गाड़ी में बुधवार को एक व्यक्ति द्वारा अंगुर का पैकेट भेजा गया था जिसे वीरपुर पुलिस ने जब मैजिक गाड़ी से बरामद किया तो उसमें पिस्टल और कारतूस पाया गया था। मैजिक गाड़ी के चालक की निशानदेही पर वीरपुर पुलिस ने फारबिसगंज पुलिस के सहयोग से जदयू नेता राजू पासवान तथा एक अन्य स्टैंड किरानी संतोष सिंह को पकड़कर अपने साथ वीरपुर ले गयी थी। जहां आवश्यक पूछताछ तथा छानबीन के बाद श्री पासवान को पुलिस ने मुक्त कर दिया।

0 comments:

Post a Comment