Thursday, February 23, 2012

इंस्पेक्टिंग जज का आगमन स्थगित


अररिया : इंस्पेक्टिंग जज के रूप में अररिया न्यायालय में पटना हाइ कोर्ट के न्यायमूर्ति का आगमन स्थगित हो गया है। यह जानकारी जिला बार एसोसिएशन के महासचिव अमर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि स्थानीय कोर्ट के निरीक्षण के लिए इंस्पेक्टिंग जज के रूप में हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति के मल का आगमन स्थगित हो गया है।
हालांकि पटना से आए निरक्षी दल ने कोर्ट में लंबित संचिकाओं का गहन अध्ययन किया।

0 comments:

Post a Comment