Wednesday, February 22, 2012

जाति प्रमाण पत्र नहीं देना मौलिक अधिकार का हनन


अररिया : प्रशासन द्वारा आम लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाना उनके मौलिक अधिकार का पूरी तरह हनन है। ये बातें सोमवार की देर शाम शेरशाहवादी डेवलपमेंट सोसायटी के अध्यक्ष डा. प्रो. अब्दुल लतीफ ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए अररिया में कही। उन्होंने कहा कि आज भी अररिया जिला के रानीगंज, फारबिसगंज एवं अररिया प्रखंड में लोगों को जाति प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया जाता है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
प्रो. लतीफ ने अफसोस भरे लहजे में कहा कि गरीब और जरूरमंद लोग आरक्षण की सुविधाओं के बावजूद इससे वंचित है। उन्होंने कहा कि स्पाट पर जांच कर जाति पत्र निर्गत करना चाहिए। जमीन खाता खेसरा खतियान के चक्कर से इसे युक्त करने की जरूरत है।
उन्होंने बताया कि 26 फरवरी को इसी मुद्दे को लेकर एक शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मिलेगा। प्रेस वार्ता में प्रो. रकीब अहमद भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment