Friday, February 11, 2011

आग में एक दर्जन घर राख, दो झुलसे


अररिया : अररिया प्रखंड के परौठा गांव में बुधवार की रात हुए अग्नि कांड में आठ परिवारों के एक दर्जन घर जलकर खाक हो गये। रात में लगी आग में दो लोग इस्लाम व कमरून बुरी तरह झुलस गये जबकि आधा दर्जन बकरी भी जलकर मर गयी। आग में झुलसे दोनों को चिकित्सा के लिये सदर अस्पताल में भ‌र्त्ती कराया गया है। बाद में ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे फायर ब्रिगेड दस्ता ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अग्नि पीड़ितों में रमजानी, संजुल, सलीम एवं रज्जाक आदि शामिल हैं। बताया जा रहा है कि अगलगी में रज्जाक के पचास हजार नगद भी जलकर नष्ट हो गये हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात के करीब एक बजे एक के घर से आग उठी और देखते ही देखते कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक पीड़ितों के घर में रखा अनाज, कपड़ा बर्तन एवं बकरी समेत कई अन्य समान जलकर खाक हो गये। वहीं घटना के दूसरे दिन भी किसी भी पीडि़तों को सरकारी सहायता नहीं मिल पायी थी। वहीं जिप सदस्य तैयब आलम द्वारा घायलों को चिकित्सा के लिये पांच-पांच सौ रूपये उपलब्ध कराने की बात कही गयी है।

0 comments:

Post a Comment