फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के परवाहा हाट के समीप चकला टोल में एक परती जमीन पर घास चरने गयी करीब एक दर्जन बकरियों की मौत शुक्रवार की सुबह हो गयी। जबकि एक दर्जन बकरी अंतिम सांसे गिन रही थी। बताया जाता है कि उक्त जमीन सरकारी है जहां गुरूवार को दिन अथवा रात मे किसी के द्वारा कीटनाशक छिड़काव कर दिया गया था। जिस कारण यहां घास चरने के लिए बांधी गयी बकरियां छटपटा कर मर गयी। इसमें पृथ्वी चंद्र ऋषिदेव की आठ बकरियां, विंदेश्वरी की तीन, फुलचंद्र ऋषिदेव की चार बकरियां शामिल हैं। गरीब मवेशी पालकों को भारी आर्थिक क्षति पहुंची है। घटना की सूचना फारबिसगंज थाना को दे दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment