Wednesday, February 9, 2011

एसएसबी के डीजी का दौरा 22 से


बथनाहा (अररिया) : एसएसबी के महानिदेशक (डी.जी.) आगामी 22 फरवरी को अपने दो दिवसीय बिहार दौरे के क्रम में बथनाहा सहित भारत नेपाल सीमा के कई अन्य स्थानों का भ्रमण करेंगे।
एसएसबी के आधिकारिक स्रोत से मिली जानकारी के अनुसार डीजी युद्धवीर सिंह डडवाल आगामी 22 एवं 23 फरवरी को अपनी बिहार यात्रा के क्रम में बिहार-नेपाल सीमा का मुआयना करने के साथ-साथ एसएसबी के बीओपी, महिला सिपाहियों की स्थिति, सीमा सड़क, आईसीपी, बटालियन मुख्यालय आदि के निर्माण कार्य व भूमि अधिग्रहण आदि की समीक्षा करेंगे।
एसएसबी सूत्रों के अनुसार श्री डडवाल हैलिकाप्टर द्वारा 22 फरवरी से पहले पूर्णिया पहुंचेंगे फिर बथनाहा होते जोगबनी तथा बाद में वीरपुर व मुजफ्फरपुर होते 23 फरवरी को वापस दिल्ली लौट जाएंगे।

0 comments:

Post a Comment