फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज में पिछले एक पखवारे से बिजली की स्थिति चरमरा गयी है। 24 घंटे में आठ घंटे भी बिजली उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हाहाकार मचा हुआ है। इधर विद्युत कार्यपालक अभियंता सीताराम सिंह ने बताया है कि विद्युत की आपूर्ति पावर सब स्टेशन को कम मिल रही है। बिजली के अभाव में छोटे छोटे उद्योग धंधे भी चौपट हो रहे हैं। जबकि परीक्षा के समय में विद्यार्थियों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।
0 comments:
Post a Comment