Friday, February 11, 2011

सड़क निर्माण में अनियमितता को ले संवेदक को दी जायेगी नोटिस



फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज नगर परिषद के वार्ड पार्षदों की साधारण बैठक गुरुवार को नप के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में नये मुद्दों पर विमर्श किया गया तथा पिछली बैठक में लिये गये प्रस्तावों की संपुष्टि की गई। इसके अलावा गुणवत्ता हीन सड़कों के निर्माण, साफ-सफाई की अनदेखी, संग्रहकर्ताओं के लक्ष्य का निर्धारण जैसे मुद्दों पर बहस हुई। भारतीय मुद्रालय प्रेस रोड में सड़क निर्माण करने वाले संवेदक द्वारा करीब 70 फीट सड़क नहीं बनाने, भगवती देवी गोयल स्कूल रोड में मात्र एक हजार फीट सड़क बनाकर छोड़ देने तथा दोनों सड़कों के निर्माण में गुणवत्ता की अनदेखी किये जाने का मुद्दा वार्ड पार्षदों द्वारा उठाया गया। जिस पर संवेदक को नोटिस जारी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद राज कुमार अग्रवाल, कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंहा सहित पार्षद शाद अहमद, अनिल सिंहा, सुनीता जैन, मधु देवी, रजनी सिंह, सप्तमी पाल, पिंकी देवी, अशोक फुलसीया, धीरज पासवान, निगम सिंह, मोती खान सहित अन्य पार्षद मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment