Wednesday, February 9, 2011

जब्त खाद्यान्न का मूल्याकंन शुरू


फारबिसगंज (अररिया) : जोगबनी के भगवती राइस मिल परिसर से जब्त 18 टेलर व दो ट्रक पर लदे कालाबाजारी के हजारों बैग खाद्यान्न को वाहन सहित मंगलवार की संध्या फारबिसगंज स्थित कस्टम कार्यालय परिसर पहुंचाया गया। जहां खाद्यान्न मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। उक्त मामले को कस्टम अधिनियम के तहत कस्टम कार्यालय में ही दर्ज किया जायेगा।
अनुमान है कि करीब एक करोड़ रुपये के खाद्यान्न के बुधवार तक मूल्यांकन बाद कस्टम अधिकारियों द्वारा मामला दर्ज किया जायेगा। कस्टम के एक अधिकारी ने कहा कि जब्त कालाबाजारी खाद्यान्न के मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

0 comments:

Post a Comment