Saturday, February 12, 2011

प्रधान मौलवी पर कार्रवाई का निर्देश

अररिया : पलासी प्रखंड अंतर्गत मदरसा मदरसतुल बनात मियोपुर के प्रधान मौलवी के खिलाफ डीएम ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। ज्ञात हो कि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी सह मध्याह्न भोजन योजना के प्रभारी पदाधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा ने जांच के बाद रिपोर्ट डीएम को सौंपा था। एमडीएम प्रभारी पदाधिकारी श्री शर्मा ने अपने जांच प्रतिवेदन में कहा है कि पलासी साधन सेवी ने गत 16 जनवरी को मदरसा का निरीक्षण किया था जिसमें मदरसा बंद पाया गया और एक भी शिक्षक उपस्थित नहीं थे। उन्होंने कहा है कि वहां एमडीएम खाद्यान्न का गबन हो रहा है। मदरसा बंद रहता है, इसलिए एमडीएम भी नहीं चल रहा है। इधर डीएम एम. सरवणन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीईओ को उक्त मदरसा प्रधान पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

0 comments:

Post a Comment