जोगबनी(अररिया) : इंडो नेपाल क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित घासीराम तापड़िया स्मृति टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के खेले गये मैच में शुक्रवार को पटना ने पूर्णिया को 18 रनों से पराजित कर दिया तथा सेमीफाइनल में पहुंच गयी।
टास जीतकर पटना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में सभी विकेट खोकर 153 रन बनाये। पटना की ओर से सचिन राठौर ने 37 रन बनाये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम आठ विकेट खोकर 135 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जुगनु के हाथों पटना के सचिन राठौर को दिया गया। निर्णायक की भूमिका मांगीलाल शर्मा, श्रीश उपाध्याय एवं कमलेश ठाकुर ने निभायी। मैच रेफरी जावेद राजा थे।
0 comments:
Post a Comment