Saturday, February 12, 2011

हथियार जमा नहीं करने पर आ‌र्म्स एक्ट के तहत होगा मुकदमा: डीएम

अररिया : गत विधानसभा चुनाव के दौरान आ‌र्म्स लाइसेंस सत्यापन नहीं कराने वाले विधायक व पूर्व सांसद व विधायक सहित करीब डेढ़ सौ लोगों का लाइसेंस रद करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिला दंडाधिकारी सह जिला पदाधिकारी एम सरवणन ने सभी प्रभावित लोगों को संबंधित थाने में अपने हथियार जमा करने का आदेश दिया है। डीएम श्री सरवणन द्वारा रद किये गये आ‌र्म्स लाइसेंस धारियों की सूची में वर्तमान विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद, प्रमुख पति एवं उनके रिश्तेदारों के नाम दर्ज हैं। डीएम श्री सरवणन ने गुरूवार को कहा कि जिन लोगों का लाइसेंस रद किया गया है अगर वे निर्धारित समय पर अपना हथियार संबंधित थाना में जमा नहीं करेंगे तो उन पर आ‌र्म्स एक्ट के तहत मुकदमा किया जायेगा। जिन प्रमुख लोगों के आ‌र्म्स लाइसेंस रद किये गये हैं उनमें जदयू विधायक सरफराज आलम की पत्‍‌नी सरबत जहां, पूर्व मंत्री तस्लीमुद्दीन के पुत्र शाहनवाज आलम, प्रमुख पति अब्दुल हन्नान, पूर्व विधायक जनार्दन यादव की पत्‍‌नी गीता कुमारी, पूर्व विधायक दयानंद यादव, एकरामुल हक समेत 61 का लाइसेंस कारण पृच्छा के एवज में अस्पष्ट जवाब दिया था। जबकि पूर्व सांसद सुकदेव पासवान की पत्‍‌नी नीलम पासवान, उनके पुत्र राजीव कुमार पासवान समेत 39 का लाइसेंस कारण पृच्छा का जवाब नहीं दिये जाने के कारण रद किया गया है। इधर रद्द किये गये लाइसेंसधारियों में 41 वैसे हैं जिनकी मृत्यु हो चुकी है। जबकि सात ने लाइसेंस रहने के बावजूद हथियार की खरीदगी नहीं की। डीएम ने बताया कि विस चुनाव के दौरान सत्यापन के लिए कई तिथि निर्धारित की गयी थी लेकिन उक्त लोगों ने हथियारों का सत्यापन नहीं कराया।

0 comments:

Post a Comment