Sunday, February 13, 2011

त्रुटिपूर्ण प्रमाण पत्रों की शुद्धि करायेगा कालेज


फारबिसगंज(अररिया) : विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों में त्रुटियों की भरमार रहने से छात्रों को हो रही परेशानी को फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य ने गंभीरता से लिया है। प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार ने कहा है कि वैसे त्रुटिपूर्ण प्रमाण पत्र जिसमें विश्वविद्यालय स्तर से गड़बड़ियां हुई हैं, उसे कॉलेज प्रशासन खुद पहल कर बिना शुल्क के सही करवायेगा। लेकिन परीक्षा फार्म व नामांकन फार्म भरने में यदि छात्रों से त्रुटि हुई है तो उसे छात्र द्वारा शुल्क जमा कर सही करवाया जा सकेगा। प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार ने त्रुटि को सही करवाने के लिए छात्र छात्राओं को कॉलेज में एक आवेदन देने को कहा है। ज्ञात हो कि दैनिक जागरण में विवि द्वारा जारी प्रमाणपत्रों में त्रुटियों की भरमार से संबंधित खबर प्रमुखता से छापी गई थी।

0 comments:

Post a Comment