Thursday, February 17, 2011

गरीबों के प्रति उदासीन रवैया छोड़े प्रशासन: विधायक

अररिया : जिले के विभिन्न प्रखंडों में ओलावृष्टि से हुई व्यापक क्षति के बाद अररिया लोजपा विधायक जाकिर अनवर ने कहा कि गरीबों के प्रति जिला प्रशासन उदासीन रवैया छोड़े अन्यथा उनकी पार्टी आंदोलन के लिए बाध्य हो जायेंगी। विधायक श्री खान ने बताया कि ओलावृष्टि से जिले में पचास प्रतिशत से अधिक किसानों के गेहूं, मकई एवं रबी की फसल बर्बाद हो गयी। किसानों के पास अब कुछ भी नहीं बचा। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन अविलंब किसानों के फसल की क्षति का आकलन कर सरकार को रिपोर्ट भेजे ताकि गरीबों को जल्द मुआवजा मिल सके। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के उदासीन रवैया के कारण ही तीन माह से अररिया प्रखंड के किसी भी अग्नि पीड़ितों को अब तक उचित मुआवजा नहीं मिल पाया। उन्होंने नीतीश सरकार से ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को जल्द क्षतिपूर्ति की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment