Wednesday, February 16, 2011

पांच लाख की राशि गबन का आरोप, प्राथमिकी दर्ज

अररिया : बिहार शिक्षा परियोजना अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय खाबदह हरिजन के भवन निर्माण एवं खेलकूद विकास मद में करीब पांच लाख सरकारी राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम समन्यव बिहार के लिखित शिकायत पर नरपतगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। जिसमें उक्त विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक एवं शिक्षा समिति के सचिव को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। अररिया के जिला शिक्षा अधीक्षक अहसन ने स्वयं सूचक बनकर पिछले शनिवार को नरपतगंज थाना कांड संख्या 45/11 दर्ज कराया है जिसमें उक्त विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक परमानंद पासवान एवं प्रा.वि. खाबदह के शिक्षा समिति सचिव हरिबोल साह को आरोपित किया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि प्राथमिक विद्यालय खाबदह हरिजन के विद्यालय भवन निर्माण कार्य, चहारदीवारी निर्माण समेत खेलकूद मद में कुल सात लाख 95 हजार रूपये मुहैया कराया गया। इस आवंटित राशि के विरूद्ध में विद्यालय भवन का निर्माण छत स्तर तक ही कराया गया। जिसका उल्लेख एमबी में तीन लाख 29 हजार आठ सौ रूपये कर दर्शाया गया। परंतु चहारदीवारी निर्माण एवं खेलकूद विकास मद में कोई भी कार्य नहीं किया गया। सूचक बने जिला शिक्षा अधीक्षक ने चार लाख 65 हजार 139 रूपये का गबन कर लिये जाने का उल्लेख अपने पत्र में किया है। उधर पूर्व प्रधानाध्यापक परमानंद पासवान पूर्व में ही निलंबित हो चुके है।

0 comments:

Post a Comment