Saturday, February 19, 2011

शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण

जोकीहाट (अररिया)  : महलगांव थाना क्षेत्र के बागनगर पंचायत अंतर्गत मटियारी निवासी रीना देवी पति दिलीप पासवान ने अपनी चौदह वर्षीय पुत्री रिंकी कुमारी के अपहरण को ले प्राथमिकी दर्ज करायी है। कांड संख्या 29/11 में गांव कुंदन पासवान सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 13 फरवरी को रीना देवी अपनी दो पुत्री रिंकी व आरती को घर में छोड़ मटियारी चौक पर सामान लेने आयी थी। घर लौटने पर रिंकी को नहीं देखा। इस पर दूसरी पुत्री आरती ने बताया कि गौरी देवी रिंकी को बुलाकर ले गयी है। इस बीच छानबीन करने में पड़ोसी ने बताया कि नया टोला पूर्णिया सिटी निवासी कुंदन पासवान (गौरी का भाई) के मोटरसाइकिल पर रिंकी गयी है। कुंदन के परिजनों को कहने पर लगातार टालमटोल कर रहे हैं। रिंकी की मां रीना देवी ने गौरी के भाई कुंदन द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री के शादी की नीयत से अपहरण का आरोप लगाया है। महलगांव थानाध्यक्ष मामले की तहकीकात कर रहे हैं।

0 comments:

Post a Comment