Tuesday, February 15, 2011

फोटो स्टेट शुल्क वृद्धि का विरोध करेगा अभाविप


फारबिसगंज (अररिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यों की एक बैठक सोमवार को रेणु सार्वजनिक पुस्तकालय परिसर में आयोजित की गई। आयोजित इस बैठक में उपस्थित परिषद के कार्यकर्ताओं ने फोटो स्टेट दुकानदारों द्वारा फोटो स्टेट शुल्क बढ़ाये जाने पर नाराजगी व्यक्त किया। अध्यक्षता कर रहे अररिया-पूर्णिया के विभाग प्रमुख सुबोध मोहन ठाकुर ने
बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शुल्क में वृद्धि फोटो स्टेट दुकानदारों का एकतरफा निर्णय है और उनकी यह मनमानी नहीं चलने दी जायेगी क्योंकि शुल्क वृद्धि से छात्र काफी परेशान हैं। कहा कि यदि अविलंब बढ़ाई गई शुल्क वापस नहीं लिया गया तो दुकानदारों के विरुद्ध छात्र सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। बैठक में छात्र नेता रविशंकर यादव,
प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रीतम गुप्ता, आशुतोष कुमार, मनोरंजन मेहता, ललन कुमार, आशिष देवराज आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment