रानीगंज (अररिया) : रानीगंज थाना क्षेत्र के बेंगवाही गांव में आपसी विवाद को लेकर 45 वर्षीय युवक सदानंद ऋषिदेव की हत्या गुरुवार को पीट-पीट कर कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही जिला में नव पदस्थापित एसपी गरीमा मलिक ने शुक्रवार को अहले सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तथा रानीगंज थानायक्ष को कई निर्देश दिये। शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया गया है। इस संबंध में मृतक की पत्नी हीना देवी ने रानीगंज थाना में पांच लोगों को नामजद करते हुये प्राथमिकी दर्ज करायी है। मिली जानकारी के अनुसार सदानंद ऋषिदेव पास के टोला में एक मुंडन संस्कार में भाग लेने गया था। वहां से भोज खाकर रात्रि में वह लौट रहा था कि गांव के पास ही उनकी चार पांच लोगों से भिड़त हो गयी। इसी क्रम में उन लोगों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी।
दर्ज प्राथमिकी में अखिलेश ऋषिदेव, मिथुन ऋषिदेव, गोविंद ऋषिदेव, जोगी ऋषिदेव तथा जामुल ऋषिदेव पर हत्या का आरोप लगाया गया है। आरक्षी अधीक्षक श्री मती मलिक ने थानाध्यक्ष अरूण कुमार को शीघ्र हत्यारे की गिरफ्तारी का आदेश दिया है। इस घटना को लेकर गांव के इस महादलित टोला में भय का माहौल बना हुआ है।
0 comments:
Post a Comment