अररिया, : छात्रों का वार्षिक माध्यमिक अर्थात मैट्रिक परीक्षा आगामी 23 फरवरी से होगा। परीक्षा के लिए पूरे जिले में 24 परीक्षा केंद्र बनाये गये है जिसमें अररिया व फारबिसगंज अनुमंडल में 12-12 केंद्र है। इन चौबीस केंद्रों पर जिले के 13327 छात्र छात्रा परीक्षा देंगे। 13327 परीक्षार्थी में 8364 छात्र व 4863 छात्रा शामिल है। अररिया अनुमंडल मुख्यालय के 12 परीक्षा केंद्रों पर 3146 बालक व 2835 बालिका तथा फारबिसगंज में 5228 बालक व 2028 बालिका का परीक्षा केंद्र निर्धारित किया गया है। अररिया अनुमंडल में बनाये गये केंद्रों में आजाद एकेडमी 734 छात्रा, हाईस्कूल 857 छात्रा, बालिका उवि 786 छात्रा, आदर्श मवि बाजार 458 छात्रा, अलशम्स मिल्लिया कालेज 421 छात्र, आदर्श मवि ककुड़वा 529 छात्र, अररिया पब्लिक स्कूल 448 छात्र, यादव इंटर कालेज 280 छात्र, राजकीय कन्या मवि 252 छात्र, पीपुल्स कालेज 457 छात्र, मोहिनी देवी आरएस 396 छात्र व महिला कालेज में 363 छात्रा का केंद्र निर्धारण किया गया है। जबकि फारबिसगंज के ली एकेउमी में 1230 छात्र, फारबिसगंज कालेज 1569 छात्र, कन्या मवि 353 छात्र, कन्या मवि गोडियारे 458 छात्र, महिला प्राशिश कालेज 369, छात्र, आईटीआई कालेज 356 छात्र, शांति देवी उवि 306 छात्र, मवि ढोलबज्जा 587 छात्र, जीरा देवी कालेज में 469 छात्रा, बीडीजी बालिका उवि 755 छात्रा, बाल मवि 407 छात्रा एवं थाना मवि मे कुल 397 छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सभी केंद्रों पर केंद्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है।
0 comments:
Post a Comment