Thursday, February 17, 2011

क्षमता विकास प्रशिक्षण में दी जानकारी



अररिया : नेहरू युवा केंद्र संगठन अररिया के सौजन्य से क्षमता विकास को लेकर तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। नगर के तेरापंथ भवन में आयोजित यह प्रशिक्षण 15 फरवरी से शुरू होकर 17 फरवरी तक चलेगा। प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला युवा समन्वयक शिवजी पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस प्रशिक्षण में नौ प्रखंडों के करीब 150 युवा भाग ले रहे है। प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं के अंदर क्षमता विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की जा रही है विशेषकर सामाजिक व आर्थिक मुद्दों पर आधारित पहलू शामिल है जिसमें व्यक्तित्व विकास, चरित्र निर्माण, मनरेगा, स्वयं सहायता समूह, पेयजल, शौचालय जैसे विभिन्न विषयों पर विशेष जानकारी दी जा रही है। वहीं प्रशिक्षण के दूसरे दिन भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय फारबिसगंज इकाई द्वारा भी प्रतिभागियों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी। प्रशिक्षक के रूप में मनरेगा पदाधिकारी स्वतंत्र कुमार, साक्षरता के डीपीसी कमर मासूम, भोरूका के मनोज श्रीवास्तव, संजय सिंह, शाहजहां अंसारी आदि ने भाग लिया।

0 comments:

Post a Comment