फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसंज महाविद्यालय में अंग्रेजी विभाग के पूर्व विभागाध्याक्ष प्रख्यात साहित्यकर्मी डा. एनएल दास को मैथिली अनुवाद साहित्य में महत्वपूर्ण योगदान के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार 2011 से सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि डा. दास को पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम द्वारा रचित इगनाईटेड माइंडस की मैथिली अनुवाद प्रज्ज्वलित प्रज्ञ के लिए इस प्रतिष्ठत पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इधर डा. दास के साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित होने पर फारबिसगंज कॉलेज के प्राचार्य डा. सतीन्द्र कुमार, कर्नल अजीत दत्त, प्रो. कमल प्रसाद बेखबर, डा. जगदीश लाल मंडल व अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद के अध्यक्ष डा. धनाकर ठाकुर और मैथिली साहित्य परिषद के डा. रविंद्र चौधरी ने बधाई दी देते हुए इसे संपूर्ण मिथिलांचल एवं मिथिला वासियों के लिए गौरव की बात बतायी है।
0 comments:
Post a Comment