कुसियारगांव(अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान अलग अलग थाना क्षेत्रों में हुई मारपीट की घटना में दो महिला समेत पांच लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। सबों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर जोकीहाट थाना क्षेत्र के सिमरिया टोला भेभड़ा में धारदार हथियार से वार कर बीबी तोहरा, मो. जमाल को जख्मी कर दिया गया। जबकि महताब व शहदाब को गंभीर चोटें लगी है। वहीं पलासी थाना क्षेत्र के चहटपुर टोला बरहट में घरेलू विवाद के कारण पड़ोसी ने बीबी अमना खातून को कुदाल से वार कर जख्मी कर दिया।
0 comments:
Post a Comment