अररिया : पुलिस मेन्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र नारायण सिंह के दुबारा चयन होने पर अररिया के पुलिस कर्मियों में खुशी व्याप्त है। खुशी के इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने अध्यक्ष को बधाई संदेश भेजकर संगठन के हित में दृढ़ता से काम करने की अपेक्षा की है।
बधाई संदेश भेजने वालों में पुलिस मेन्स एसोसियेशन अररिया के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मंत्री वृन्द कुमार, उपाध्यक्ष सुमन झा, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार, रविन्द्र सिंह, गोपाल पाठक आदि ने बताया कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के टीम में महामंत्री नरेन्द्र कुमार 'धीरज' संगठन महामंत्री दिनेश दुबे एवं कोषाध्यक्ष पद पर हरेराम कुशवाहा निर्वाचित हुये है जो सदैव संगठन के लिये सोचते हैं। अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे बिहार के संगठन का भविष्य उज्जवल होगा और पुलिस कर्मियों को भी काम करने में नया जोश पैदा होगा।