Friday, June 24, 2011

पुलिस मेन्स एसोसियेशन ने दी अध्यक्ष को बधाई


अररिया : पुलिस मेन्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष पद पर जितेन्द्र नारायण सिंह के दुबारा चयन होने पर अररिया के पुलिस कर्मियों में खुशी व्याप्त है। खुशी के इस मौके पर पुलिस कर्मियों ने अध्यक्ष को बधाई संदेश भेजकर संगठन के हित में दृढ़ता से काम करने की अपेक्षा की है।
बधाई संदेश भेजने वालों में पुलिस मेन्स एसोसियेशन अररिया के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, मंत्री वृन्द कुमार, उपाध्यक्ष सुमन झा, कोषाध्यक्ष बसंत कुमार, रविन्द्र सिंह, गोपाल पाठक आदि ने बताया कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के टीम में महामंत्री नरेन्द्र कुमार 'धीरज' संगठन महामंत्री दिनेश दुबे एवं कोषाध्यक्ष पद पर हरेराम कुशवाहा निर्वाचित हुये है जो सदैव संगठन के लिये सोचते हैं। अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में पूरे बिहार के संगठन का भविष्य उज्जवल होगा और पुलिस कर्मियों को भी काम करने में नया जोश पैदा होगा।

क्षेत्र को अशांत करने का प्रयास कर रही कांग्रेस: भाजपा


अररिया : शांतिप्रिय अररिया को कांग्रेस पार्टी अशांत कर बिहार सरकार के विरुद्ध एक गंदा माहौल बनाने का प्रयास कर रही है। लेकिन उसके मंसूबे नाकामयाब रहेंगे। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक कुमार भगत ने कही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस फारबिसगंज गोलीकांड के पीड़ित परिजनों के लिए घड़ियाली आंसू बहा रही है। जिलाअध्यक्ष श्री भगत ने कहा कि कांग्रेस ने तो राजनीति की रोटी सेंकने के लिए फारबिसगंज कांड के पीड़ितों की सुधि तो ली, लेकिन उन्हें रामपुर मोहनपुर में नाव दुर्घटना, ओला वृष्टि, बिजली दुर्घटना, थंडरिंग, चक्रवात आदि याद नही रहे। इन घटनाओं में भी दर्जनों गरीब परिवारों के लोग पीड़ित हुये। कांग्रेस पार्टी को इन गरीबों की सुधि नही रही। चूंकि उनकी मंशा यहां के लोगों के बीच मतभेद और अशांति फैलाने की है इसलिये ऐसी घटना से वे वाकिफ भी नही होना चाहते है। श्री भगत ने बताया कि बिहार सरकार ने पूर्व में ही घोषणा कर रखी है कि न्यायिक जांच के बाद दोषी के सजा और पीड़ितों को उचित न्याय मिलेगा, इसके बावजूद कुछ स्वार्थी तत्व समाज में वैमनस्य फैलाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर में किसी बीमारी से कई लोग काल के गाल में समा चुके है लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अब तक किसी भी केन्द्रीय टीम को वहां नही भेजा, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

न्याय के साथ विकास के प्रति सजग रहें सब: विधायक


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट विधायक सरफाराज आलम ने नवनिर्वाचित प्रमुख मोमताज बेगम एवं उपप्रमुख तारिक अनवर उर्फ नन्हा की जीत पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि जीत-हार राजनीति की परंपरा रही है। उन्होंने अररिया स्थित अपने आवास पर विजयी प्रमुख एवं उपप्रमुख तथा सभी समिति सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि न्याय के साथ विकास के प्रति सजग रहे। प्रमुख की जीत पर अमजद ट्रस्ट की सचिव सह सरफाराज आलम की पत्‍‌नी सरबत जहां ने कहा कि मोमताज की जीत से महिला सशक्तिकरण को ताकत मिलेगी। समिति संघ के सचिव फिरोज आलम, संजय यादव, नीतू आनंद ने नये प्रमुख व उपप्रमुख को बधाई देते हुए कहा कि चुनावी रंजिश खत्म कर भाईचारा को बढ़ावा दें। बधाई देने वालों में पैक्स अध्यक्ष सलीमुद्दीन, पप्पू, जावेद, शाहिद आलम, इश्तियाक, आफाक जफर आदि शामिल हैं।

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, छह जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान जिले के अलग-अलग मार्गो पर हुई सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। वहीं, अस्पताल में समुचित व्यवस्था नही रहने के कारण डा. सत्यव‌र्द्धन ने तीन को पूर्णिया रेफर कर दिया, जहां एक जख्मी ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
जानकारी अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 57 चातर लहटोरा समीप नमाज अदा कर लौट रहे स्थानीय निवासी मो. इलियास के बाइक की ठोकर लगने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसने पूर्णिया जाने के क्रम में दम तोड़ दिया। इस घटना में मोटर साइकिल संख्या बीआर 11 बी/0826 के चालक राजेन्द्र साह व सवार भवेश प्र. सिंह कुसियारगांव आजम नगर निवासी भी बुरी तरह जख्मी हो गये। दूसरी घटना में बैरगाछी चौक समीप स्थानीय निवासी मोटर साइकिल सवार मो. सजाम की बाइक फिसल जाने के कारण एक बच्चा समेत तीन जख्मी हो गये।

इंदिरा आवास लाभुकों ने बैंक में किया हंगामा


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड के गिरदा पंचायत के इंदिरा आवास लाभुकों ने गुरुवार को द्वितीय किश्त की राशि भुगतान करने में बैंक द्वारा टालमटोल किये जाने को लेकर गुरूवार को हंगामा किया तथा प्रबंधक के विरुद्ध नारेबाजी की। इस बीच कुछ बुद्धिजीवियों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत कराया गया। लाभुक बीबी साहेना, फरहती, उम्मती, हलीमा, मोसामात कलावती, इलियास, रफीक आदि ने बताया कि पंचायत चुनाव से पूर्व ही प्रखंड द्वारा बैंक को एडवाइस भेज दिया गया था लेकिन चुनाव समाप्त होने के बाद भी अबतक भुगतान नहीं किया जा रहा है। इस सिलसिले में पूछने पर शाखा प्रबंधक श्री आलम ने कहा कि मटियारी पंचायत के लाभुकों के भुगतान के बाद गिरदा के लाभुकों का वितरण किया जायेगा।

गोलीकांड में मृतकों के परिजन व घायलों को कांग्रेस ने दिया एक-एक लाख


फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज पुलिस फायरिंग कांड में मृतकों के परिजन तथा घायलों को कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को सहायता राशि वितरित की गयी है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष महबूब अली कैसर व बिहार प्रभारी गुलचैन सिंह चरक आदि भजनपुर गांव पहुंच कर चारों मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख तथा घायलों को दस-दस हजार रुपया का चेक प्रदान किया। नेताओं ने सजमीना खातून, मुस्तफा अंसारी, मुक्तार अंसारी तथा नौसाद अंसारी के परिजनों को एक-एक लाख तथा घायल सलमा खातून, मुजाहिद अंसारी, जुबेर अंसारी, शमजद अंसारी, इबादुल अंसारी, रइस अंसारी, जिवछी खातून,ऐकराम अंसारी एवं मंजुर अंसारी को दस दस हजार का चेक प्रदान किया। इस मौके पर बिहार प्रभारी श्री चरक ने ग्रामीणों को बताया कि यह सहायता राशि कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनियां गांधी की ओर से सहायता के लिये भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज्य सरकार से इस मामले में बात कर रही है। जबकि ग्रामीणों के वाजिब हक के लिये कांग्रेस अंतिम समय तक लड़ाई लड़ेगी। वहीं प्रदेश अध्यक्ष श्री कैसर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस ग्रामीणों तथा पीड़ितों के साथ खड़ी है और न्याय दिलाया जायेगा। इस मौके पर कांग्रेस विधायक दल के नेता सदानंद सिंह, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, जिलाध्यक्ष भारतेन्दु यादव, उपाध्यक्ष अनिल कुमार सिंहा, सचिव शंकर प्रसाद साह, डा. शकील अहमद खान, शाद अहमद, जय प्रकाश अग्रवाल, सुनील आर्य, मो. ताहीर, श्री कुमार ठाकुर सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे।

आरोपी गृहस्वामी पर प्राथमिकी दर्ज होगी


फारबिसगंज (अररिया) : नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पलासी गांव में एक घरेलू बाल नौकर को गृह स्वामी द्वारा गर्म सलाखों से दागने और बेरहमी से पीटने के मामले में आरोपी गृह स्वामी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होगी। साथ हीं आरोपी की गिरफ्तारी भी होगी। इसके लिये पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी है। फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनके विरुद्ध गिरफ्तारी की कार्रवाई की जायेगी। अधिकारी ने कहा कि अनुसंधान आरंभ कर दिया गया है। आरोपी राघव लाल दास के पुत्र राजू तथा अन्य पर 12 वर्षीय घरेलू नौकर बहादुर दास की बेरहमी से पिटाई करने तथा बाल श्रम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जायेगा। मालूम हो कि पलासी गांव में बुधवार को गृहस्वामी द्वारा अपने घरेलू नौकर को बांध कर पीटा गया तथा गम सलाखों से दागा गया था जिसके बाद जख्मी बालक को चचेरे भाई द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पीड़ित बालक के माता-पिता पूर्व में हीं मर चुके हैं और वह अनाथ है।

भू विवाद को ले मारपीट, आधा दर्जन घायल


फारबिसगंज (अररिया) : भूमि विवाद को लेकर फारबिसगंज थाना क्षेत्र की दो अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में करीब आधा दर्जन महिलाएं एवं पुरुष जख्मी हो गई। अररहा पंचायत के भंगहा गांव में हुई मारपीट की घटना में मीना देवी तथा उद्रानंद यादव जख्मी हो गए। वही बसगड़ा रामपुर में हुई मारपीट की घटना में नीतू कुमारी, बबीता देवी, नूतन देवी, तुलना देवी घायल हो गई। घायलों का इलाज फारबिसगंज रेफरल अस्पताल में कराया गया।

भ्रष्टाचार मिटाने का कार्य करुंगा: अशोक विश्वास


फारिबसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड के नवनिर्वाचित प्रमुख अशोक विश्वास ने गुरुवार को शपथ ग्रहण समारोह के पश्चात पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि वे जनता एवं पंचायत प्रतिनिधियों के शुक्र गुजार हैं कि उन्हें इस पद के लिए निर्विरोध रूप से चुना गया। बताया कि भ्रष्टाचार मिटाना उसकी पहली प्राथमिकता है। जिसके लिए वे कार्य करते रहेंगे।

फारबिसगंज कांड की हो सीबीआइ जांच: उपेन्द्र


फारबिसगंज (अररिया) : बिहार नव निर्माण मंच के संयोजक एवं चर्चित सांसद उपेन्द्र कुशवाहा तथा झंझारपुर के सांसद मंगनीलाल मंडल ने फारबिसगंज गोलीकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। श्री कुशवाहा ने वर्तमान राज्य सरकार को पूंजीपतियों की सरकार करार दिया। बिहार नव निर्माण मंच के बैनर तले दोनों सांसदों सहित पूर्व सांसद डा. अरुण कुमार, सदस्य शमशाद सहित अन्य नेताओं की टीम गुरुवार को घटना स्थल तथा प्रभावित गांव का दौरा करने के बाद प्रेस वार्ता में बोल रहे थे। सांसद उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि प्रथम दृष्टया ग्रामीणों का दोष नजर नहीं आता है। पुलिस प्रशासन ने खास व्यक्ति तथा कंपनी के लोगों के नाजायज हित के लिये निर्दोष ग्रामीणों की जान ली है। कहा कि यह सरकार पूजिपतियों और बड़े लोगों को नाजायज तरीके से सुरक्षा देने का काम कर रही है। वहीं झंझारपुर के सांसद मंगनीलाल मंडल ने भी मामले की सीबीआई जांच की मांग के साथ कहा कि न्यायिक जांच की घोषणा मामले को ठंडे बस्ते में डालने की सरकार की सुनियोजित साजिश है। श्री मंडल ने कहा कि घटना के बाद सरकार के कोई भी प्रतिनिधि पीड़ितों की सुधि लेने नही पहुंचे हैं। कहा कि सरकार में पुलिस बेलगाम हो गयी है। दोनों सांसदों ने मृतकों के परिजनों को दस-दस लाख रुपया मुआवजा शीघ्र देने की मांग की तथा दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर मदन प्रसाद, शंकर आजाद, शहजहां शाद, अबूल हसन, आलोक मेहता, संजय शर्मा आदि मौजूद थे।

नये उपप्रमुख को दी बधाई


फारिबसगंज (अररिया), हप्र: उपप्रमुख पद के प्रत्याशी नौशाद आलम का मानना है कि यदि प्रमुख पद की तरह यहां उपप्रमुख पद भी निर्विरोध घोषित होता तो फारबिसगंज की जनता के बीच एक अच्छा संदेश जाता। बहरहाल उन्होंने नवविर्वाचित प्रमुख एवं उप प्रमुख को मुबारक बाद दिया है।

मुझे जनता ने मदद की : किरण देवी


फारिबसगंज (अररिया) : उप प्रमुख किरण देवी ने कहा कि शायद उनमें कुछ खुबी थी कि जनता ने उन्हें मदद की और वे चुनाव में विजयी हुई। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने प्रमुख श्री विश्वास से आर्शीवाद लेते हुए कहा कि वे उनकी बहू बेटी जैसी हैं और उनके स्नेह व आशीर्वाद दोनों की उन्हें आवश्यकता है।

ससुर व साले के विरुद्ध दर्ज करायी प्राथमिकी


रेणुग्राम (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के सुखसेना गांव निवासी रामचन्द्र मेहता ने अपने ससुर, साला सहित अन्य संबंधियों पर घर में घुसकर लूट-पाट किये जाने के मामले को लेकर स्थानीय थाना में एक प्राथमिकी दर्ज करायी है।
दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने बताया है कि बुधवार की रात्रि सुपौल जिला के जीवछपुर गांव निवासी उनके ससुर चन्देश्वरी मेहता सहित एक दर्जन लोग मेरे घर आए। मुझे जगाया तथा बोला कि हल्ला करोगे तो जान मार देंगे फिर मेरे घर में घुसकर कपड़ा, वर्तन, जेवर, नगदी लूट लिये। वहीं सिमराहा थाना पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

पशुओं में नि:शुल्क टीकाकरण प्रारंभ


कुर्साकांटा (अररिया) : पशुओं में बरसात के मौसम में बिझुवा एवं गलाघोंटु जैसे जानलेवा बिमारियों के कारण अक्सर मवेशी मौत के मुंह में समाते रहे हैं। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की सुरक्षा हेतु नि:शुल्क पशु सुरक्षा शिविर का आयोजन शुरू किया गया है। प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी बालेश्वर मंडल ने बताया कि पहुंसी पंचायत से टीकाकरण की शुरूआत की गयी। मुखिया बालकृष्ण सिंह के सहयोग से लगभग 2400 मवेशियों को टीकाकरण किया गया। अबतक पहुंसी डुमरिया एवं सौरगांव पंचायत में मवेशियों को टीका दिया गया है। यह शिविर 30 जून तक शेष पंचायतों में भी आयोजित कर लिया जायेगा। इस नि:शुल्क टीकाकरण का शतप्रतिशत लाभ पशुपालकों को मिले इसके लिए प्रखंड चिकित्सक एवं प्राइवेट वेक्सिनेटरों को भी लगाया जा रहा है। बताया कि पशुओं में होने वाली सामान्य बीमारियों की सभी दवाएं प्रखंड पशु चिकित्सालय में उपलब्ध है।

पलासी के विकास को ले सबको ले चलें साथ: विधायक


पलासी (अररिया) : प्रमुख सदानंद यादव की जीत पूरे पलासी प्रखंड के जनता की जीत है। प्रमुख के निर्विरोध होने का भी प्रयास किया, किंतु नहीं हो पाया। उक्त बातें मौके पर गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचे विधायक आनंदी प्रसाद यादव ने कही। इस क्रम में उन्होंने कहा कि विपक्ष स्वस्थ्य लोकतंत्र का परिचालक है। साथ ही प्रेस वार्ता में उन्होंने प्रमुख सदानंद यादव से अनुरोध किया है कि पलासी के सर्वागीण विकास हेतु सबको साथ लेकर चलें।

अशोक विश्वास बने प्रमुख, किरण देवी उपप्रमुख


फारिबसगंज (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख पद के लिए अशोक विश्वास दुबारा निर्विरोध चुने गये हैं। जबकि उपप्रमुख पद पर खैरखां पंचायत की पंसस किरण देवी निर्वाचित की गई। अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने दोनों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के हाल में आयोजित होने वाले प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख पदों पर निर्विरोध निर्वाचन का कयास लोगों द्वारा लगाया जा रहा था। जिसमें पूर्व प्रमुख अशोक विश्वास तो निर्विरोध प्रमुख चुन लिये गए, लेकिन उपप्रमुख पद के लिए चुनाव की नौबत आ गयी।
इस पद के लिए खैरखां पंचायत की किरण देवी व भागकोहलिया के नौशाद आलम के बीच मुकाबला हुआ। कुल 45 सदस्यों ने उप-प्रमुख पद के लिए गुप्त मतदान में भाग लिया। जिसमें किरण देवी को 23 मत और नौशाद आलम को 18 मत मिले, जबकि 4 मतों को रद्द कर दिया गया। इस तरह कुल पांच मतों से किरण देवी ने उपप्रमुख की कुर्सी पर कब्जा जमाया।

किरण केसरी को मिल रहा सभी वर्गो का समर्थन: झा


अररिया : विधान सभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी रहे भाजपा नेता नारायण झा ने कहा है कि पूर्णिया में भाजपा की उम्मीदवार किरण केसरी को सभी वर्गो का व्यापक समर्थन मिल रहा है तथा वे भारी मतों से विजयी होंगी।
श्रीमती केसरी के समर्थन में कई गांवों में जनसंपर्क अभियान कर लौटे भाजपा नेता ने कहा कि शुरुआती दौर में कुछ स्वार्थी तत्वों ने भ्रम फैलाने की कोशिश की, ताकि उनकी दुकानदारी फिर चमक सके, लेकिन अब सारे लोग इस बात को समझ गए हैं तथा उनके मंसूबे कामयाब नहीं होने वाले। उन्होंने लोगों से श्रीमती केसरी को समर्थन करने की अपील की, ताकि पूर्णियां में स्व. राजकिशोर केसरी के छूटे हुए कार्यो को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि राजकिशोर एक नेकदिल व लोकप्रिय इंसान थे तथा जनसेवा को अपना व्रत समझते थे।

जोकीहाट में प्रमुख पद का फैसला आज


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख की कुर्सी पर कब्जा करने को लेकर चल रहे राजनीतिक घमासान पर आज विराम लग जायेगा। प्रमुख व उपप्रमुख के चुनाव को लेकर बाजार समिति अररिया के प्रागंण में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। बीडीओ मो. सिकंदर ने बताया कि चुनाव के दौरान सुरक्षा के चाक-चौबंद व्यवस्था के बीच मतदान की प्रक्रिया संपन्न करायी जायेगी। चुनाव परिणाम जानने के लिए प्रखंड वासियों के साथ-साथ जिलेभर के लोगों की निगाहें जोकीहाट पर टिकी है।

राजनीतिक दलगत से उपर उठकर सबों ने किया सहयोग: शगुफ्ता

अररिया : जिला परिषद अध्यक्ष पद पर लगातार दूसरी बार सफलता प्राप्त करने के शगुफ्ता अजीम ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी जीत संपूर्ण जिलावासियों की जीत है। उन्होंने कहा कि जिप अध्यक्ष चुनाव दलगत राजनीतिक से उपर उठकर हुआ है। जात, बिरादरी, धर्म से उपर उठकर सभी लोगों ने मुझे सहयोग किया है। खास तौर पर उन्होंने कहा कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री सह सांसद सैय्यद शाहनाज हुसैन, पूर्व सांसद सुकदेव पासवान, रंजीत रजन, विधायक देवंती देवी, परमानंद ऋषिदेव, पदम पराग वेणु, पूर्व मंत्री विजय मंडल, यमुना राम, अररिया विधायक जाकीर अनवर, अजय झा, समद सिंह, भारवेन्दु प्र. यादव, हरि प्रसाद, डा. श्कील अहमद खां, मयानंद ठाकुर पूर्व विधायक, एमएलसी डा. दिलीप जयसवाल, लोजपा जिलाध्यक्ष सुनील झा, जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, भाजपा जिलाध्यक्ष आलोक भगत, मलय सिंह, जयप्रकाश अग्रवाल, पूर्व नगरपिता हंसराज प्रसाद, मासूम रजा, सभी वर्तमान व पूर्व जिला पार्षदों ने दल व पार्टी से उपर उठकर मुझे नैतिक सहयोग किया है। उन्होंने नाम लिए बगैर कहा कि कुछ लोग इस चुनाव को दलगत बनाने के प्रयास में लगे थे जिन्हें जिलावासियों ने पूरी तरह नकार दिया। शगुफ्ता ने अपने जीत का श्रय संपूर्ण जिलावासियों को दी है।

लघु पत्रिका का विमोचन


फारबिसगंज(अररिया) : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी के शहादत दिवस पर बुद्धिजीवी विचार मंच के अध्यक्ष डॉ. मोतीलाल शर्मा द्वारा प्रकाशित लघु पत्रिका द्विजदेनी स्मारिका का विमोचन कर्नल अजीत दत्त ने किया।
उल्लेखनीय है कि द्विजदेनी चेतना समिति और बुद्धिजीवी विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में बीते रोज रानी लक्ष्मीबाई एवं पं. द्विजदेनी का शहादत दिवस उमाकांत दास की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर डॉ. अनुज प्रभात, हेमंत यादव शशि, प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, आशुतोष झा, मोहन लाल मेहता, मांगन मिश्र, विजय वंसल, विनोद कुमार तिवारी, कृत्यानंद राय, संजीव विश्वास, शंभू बनर्जी, मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे।

Thursday, June 23, 2011

अररिया के गावों में आज भी जिंदा है ढेकी


अररिया : आधुनिकता के प्रवेश ने भले ही ग्रामीण परंपरा का 'चीर हरण' कर लिया हो, परंपराओं से प्यार करने वाले अररिया जिले के गांवों में धान कूटने वाली ढेकी आज भी 'जिंदा' है। जिले के सुदूरवर्ती गांवों में पारिवारिक उपयोग का चावल ढेकी के माध्यम से ही तैयार होता है।
अररिया प्रखंड के देवरिया गांव में खास कर शेरशाहवादी मुस्लिम समुदाय की महिलाएं ढेकी से ही चावल बनाती हैं।
इस संबंध में पूछने पर गांव की एक महिला मुशकुरा, सुवेरा खातून, मुन्नी आदि ने बताया कि अपने खाने के लिए हर परिवार के लोग ढेकी का चावल ही पसंद करते हैं। क्योंकि ढेकी से बने चावल में पौष्टिक तत्व पर्याप्त मात्रा में मौजूद रहते हैं। जबकि राइस मिल में बनाए जाने वाले चावल से पोषक तत्व समाप्त हो जाते हैं।
रेलवे में प्रवासी मजदूर के रूप में काम करने वाले अकबर ने बताया कि वे बाहर रहते हैं, लेकिन ढेकी से बने चावल का स्वाद उन्हें गांव खींच लाता है, लेकिन उससे भी बड़ी बात है कि ढेकी से चावल तैयार करने के कारण महिलाएं इंगेज रहती हैं और इस दौरान उनका शारीरिक अभ्यास भी हो जाता है। वहीं, तेल का दाम बढ़ जाने के कारण मिल में लगने वाली अधिक कुटाई का पैसा भी बच जाता है।

बिहार सरकार से होगी जनहित की बात: हबीबुल्ला


अररिया : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने कहा है कि भजनपुर मामले का शीघ्र समाधान जनहित में बेहद जरूरी है। क्योंकि खुशहाली का रास्ता समाधान से ही निकलेगा। वे मंगलवार की देरशाम फारबिसगंज के भजनपुर ग्राम से लौटने के बाद अररिया डाक बंगला में मीडिया से रुबरू थे।
श्री हबीबुल्ला ने कहा कि उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद सभी पक्षों से बातचीत कर ली है और सारी रिपोर्ट बिहार सरकार को शीघ्र सौंप देंगे। उससे पहले इस संबंध में कुछ बोलना उचित नहीं होगा। मौके पर आयोग की महिला सदस्य सैयदा बिलग्रामी इमाम भी उपस्थित थी।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि इलाके में उद्योग लगना लोगों के हित की बात है। क्योंकि इससे लोगों को नौकरी व रोजगार के मौके मिलते, लेकिन बदकिस्मती से एक सड़क को लेकर झगड़ा हुआ। इस सड़क से ही गांव के लोग अस्पताल, बाजार, कर्बला सहित अन्य जगहों के लिए जाते थे। लेकिन इस मामले का समय रहते समाधान करने के प्रति प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि इस समय किसी को दोषी ठहराना उचित नहीं होगा। लेकिन कांड से जुड़ी शिकायतों तथा दिल दहला देने वाली तस्वीरों को देखने के बाद गांव का दौरा करना जरूरी था। अध्यक्ष ने कहा कि वे सभी पक्षों से मिल चुके हैं तथा इस संबंध में शीघ्र ही अपनी रिपोर्ट बिहार सरकार को सौंप देंगे। उन्होंने कहा कि मामले का हल निकलना कठिन नहीं है। इलाके की खुशहाली का रास्ता इसी हल से निकलेगा।

पुन: मतदान कराने की मांग


अररिया : जिला परिषद अध्यक्ष पद प्रत्याशी रेखा देवी ने जिला पदाधिकारी से पुन: मतदान कराने की मांग की है। उन्होंने प्रभारी जिला पदाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि यदि उनकी मांगे नहीं सुनी गई तो वे अनशन पर बैठ जाएगी।
श्रीमती देवी ने बताया है कि चुनाव के दौरान विजय घोषित किए गए प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम सात बच्चों को निरक्षर कहकर मतगणना हाल ले गए। जबकि सारे बच्चे शिक्षित थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हीं बच्चों के माध्यम से क्रास वोटिग कराया गया। क्रास वोटिंग के कारण ही मत का अंतर इतना पाया गया। उन्होंने आरोप लगाया है कि शगुफ्ता पूर्व से ही राजनीतिक परिवारों से जुड़ी है। इसलिए वह अपने प्रभाव से कई अधिकारियों को भी अपने पक्ष में कर रखी थी।

शगुफ्ता के सामने होंगी कई चुनौतियां


अररिया  : कई राजनीतिक महाबलियों के बीच से जीत की राह तय करने में शगुफ्ता ने इस बार मैच्योरिटी का परिचय दिया। लेकिन इस बार की जीत के बाद उन्हें विकास की राह पर न केवल मजबूती के साथ कदम रखने होंगे, बल्कि कार्यपालिका के साथ समन्वय, विकास योजनाओं की ससमय पूर्णता तथा त्रिस्तरीय पंचायती राज के मान सम्मान की रक्षा जैसी कई महत्वपूर्ण चुनौतियां भी उनके सामने होंगी।
बुधवार को समाहरणालय के वातानुकूलित आत्मन कक्ष में हुए पार्षदों के शपथग्रहण के बाद हुए चुनाव में शगुफ्ता ने रेखा देवी को दस मतों के अंतर से हराया। अंतर लगभग एकतरफा था, लेकिन इस अवसर पर रेखा देवी के समर्थकों ने निर्वाची पदाधिकारी सह प्रभारी जिलाधिकारी पर पक्षपात का आरोप लगाया तथा दोबारा वोटिंग की मांग की।
वहीं, कचहरी परिसर में इस अवसर पर खूब गहमागहमी रही। तनाव भरे मौके भी आए, लेकिन प्रशासन तथा पब्लिक दोनों ने ही संवेदनशीलता का परिचय दिया तथा हालात को नियंत्रित रखा।
जीत के बाद दैनिक जागरण से बातचीत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष शगुफ्ता ने नारी सशक्तीकरण, गरीबी उन्मूलन, स्वास्थ्य, शिक्षा व बिजली की आपूर्ति में जिले को वास्तविक हक दिलवाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहने की प्रतिबद्धता दोहराई।
उन्होंने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में मैंने जहां से विश्राम लिया था, मेरी विकास यात्रा वहीं से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस यात्रा में सबका सहयोग, समर्थन व पहले से बेहतर समन्वय मेरा कमिटमेंट रहेगा।
चुनाव के अवसर पर एसडीओ डा.विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, नगर थाना के एसएचओ रामशंकर सिंह, दंडाधिकारी के रूप में रानीगंज के सीओ रामविलास झा, अररिया के सीओ टीए शाहिदी के साथ बड़ी संख्या में सैप, जिला पुलिस बल के जवान व अधिकारी तैनात थे। पुलिस कप्तान गरिमा मलिक भी स्थिति का लगातार अनुश्रवण कर रही थी।
इससे पहले डीडीसी सह प्रभारी जिलाधिकारी शशिभूषण प्रसाद ने नव निर्वाचित पार्षदों को पद पर गोपनीयता की शपथ दिलवाई। इस अवसर पर डीआरडीए निदेशक विजय कुमार सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

मेरी जीत सहयोग व दुआओं का असर: शगुफ्ता


अररिया : अररिया जिला परिषद की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा है कि उनकी जीत दलगत प्रतिबद्धताओं से ऊपर उठ कर लोगों के समर्थन व विश्वास की जीत है। इस अवसर पर उनके पति व पूर्व जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू भी उपस्थित थे। दोनों ने संयुक्त रूप से बताया कि उन्हें जीत हासिल करने में जहां सैयद शाहनवाज हुसैन, विधान पार्षद डॉ.दिलीप जायसवाल, विधायक देवंती यादव, पदमपराग राय वेणु, परमानंद ऋषिदेव जैसे भाजपा नेताओं का भरपूर समर्थन मिला, वहीं लोजपा विधायक जाकिर अनवर के अलावा अजय झा ने भी अपना खुला समर्थन दिया। श्रीमती अजीम ने बताया कि उनकी जीत पार्षदों के समर्थन व जिलावासियों की दुआओं का असर है। उन्होंने कहा कि मैं सबके समर्थन व सहयोग को सलाम करती हूं।

भाई की गोली मार कर हत्या, शव काटकर नदी में फेंका


अररिया : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के मझुआ गांव में घरेलू विवाद में दो भाइयों ने मिलकर अपने ही सगे भाई जहांगीर आलम की मंगलवार को गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को धारदार हथियार से काटकर बोरा में बंद कर बकरा नदी में फेंक दिया। बुधवार की सुबह जब शव फूल कर ऊपर आ गया तब पुलिस पहुंची। वहीं शव मिलने से पूर्व ही आशंका के आधार पर मृतक की पत्‍‌नी बीबी हुस्नी ने अपने दो सगे देवर एवं उनके तीन साले को नामजद अभियुक्त बनाते हुए बैरगाछी ओपी में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इस पर प्रशिक्षु दारोगा मो. शज्जाद के नेतृत्व में पुलिस ने गांव पहुंचकर तहकीकात की थी, लेकिन शव की बरामदगी नहीं होने के कारण पुलिस गांव से बैरंग लौट आई। पुलिस को घटनास्थल पर खून के छींटे मिले थे।

जरूरत पड़ी तो सीबीआइ जांच की अनुशंसा करेगा आयोग


अगर जरूरत हुई तो अल्पसंख्यक आयोग फारबिसगंज कांड की जांच सीबीआइ से करवाने की अनुशंसा करेगा। यह बात आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला ने मंगलवार को भजनपुर गांव में कही। वे गांव का भ्रमण करने के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि आयोग एक सप्ताह के अंदर मामले की जांच पूरी कर सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप देगा।
अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि आयोग का भरसक प्रयत्‍‌न होगा कि यहां के लोगों को इंसाफ मिले और उन्हें इसका अहसास भी हो। उन्होंने कहा कि किसी भी हिन्दुस्तानी की मौत चाहे वह हिन्दू हो या फिर मुसलमान, खेदजनक है। घटना के सही कारणों का पता जांच के बाद ही लगेगा।
उन्होंने कहा कि विभिन्न संस्थानों से प्राप्त शिकायतों के मुताबिक आयोग यहां पहुंची है और ग्रामीणों की सारी बातों को ध्यानपूर्वक नोट किया है। वे प्रशासन से भी इस विषय पर वार्ता करेंगे, फिर बुधवार को आवश्यकता पड़ी तो मुख्यमंत्री के समक्ष भी इस मुद्दे को रखेंगे।
इससे पहले श्री हबीबुल्ला ने गांव का भ्रमण किया तथा पीड़ितों से मुलाकात कर उनकी बातें ध्यान से सुनी। उनके साथ आयोग की सदस्य सैयदा बिलग्रामी इमाम भी थीं।

किस पंसस को वोट डालना नहीं आता?


नरपतगंज (अररिया) : क्या नरपतगंज प्रखंड में समिति सदस्यों को अपने मत का प्रयोग करना नही आता? अगर नहीं तो वे हजारों मतदाताओं के सम्मान कीरक्षा किस प्रकार कर पायेंगे? प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को प्रमुख व उपप्रमुख चुनाव के दौरान तीन मत अवैध घोषित किये गये। जिसमें प्रमुख चुनाव में दो मत तथा उपप्रमुख चुनाव के दौरान एक मत अवैध घोषित किया गया। इसे स्पष्ट होता है कि किसी न किसी पंचायत समिति को मत डालना नही आता है।

बाइक सवार सहित तीन जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : राष्ट्रीय राज मार्ग पर सोमवार की देर संध्या अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो नाबालिग समेत एक मोटर साइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया, जहां दोनों नाबालिग को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार फारबिसगंज मार्ग डोरिया सोनापुर चौक समीप स्थानीय निवासी मो. अफाक के 12 वर्षीय पुत्र इंतखाब आलम को मोटर साइकिल सवार द्वारा ठोकर मार देने के कारण बुरी तरह जख्मी हो गया। इस घटना में मोटर साइकिल सवार भी बुरी तरह जख्मी होने की बात बताई गयी है। जिसका इलाज निजी तौर पर चल रहा है। एक अन्य घटना में रामपुर को यादव टोला समीप वाहन के ठोकर लगने के कारण ककोडा निवासी प्रमोद यादव के पुत्री सूगन्द कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गयी, जो अपने नानी के घर आई थी।

मारपीट: तीन महिला सहित सात घायल


कुसियारगांव (अररिया) : विगत 24 घंटे के दौरान विभिन्न मामले को लेकर अलग-अलग थना क्षेत्रों में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में तीन महिला समेत सात लोग बुरी तरह जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा सूचना थाना को भेज दिया है। जानकरी के अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के कदवा गांव में बीबी अशमिना को भूमि कब्जा करने के नियत से गांव के मुजाहिद आदि ने पीटकर अध्यमरा कर दिया।
दूसरी घटना बैरगाछी ओपी क्षेत्र के भगिया टोला में पति समेत अन्य लोगों ने बीबी शैयेदू खातुन का धुनैया कर दिया। तीसरी घटना बैरगाछी ओपी क्षेत्र से ही पोखरिय मछुआ टोला में पुरानी रंजिश को लेकर बीबी हुस्नी खातुन को पड़ोसी ने पीटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। बताया गया है कि पहले उक्त लोगों द्वारा पति जहांगीर को पकड़ कर पीटा जा रहा था, महिला जब बचाने गयी तो उसे भी पीटा गया। वहीं, महिला का जख्मी पति गायब है।
चौथी घटना नगर थाना क्षेत्र के हिरदम पुर गांव में भूमि विवाद के कारण मारपीट में दोनों पक्षों से जख्मी में रामचन्द्र चौहान, राजू मंडल व श्याम चौहान जख्मी हैं।

दो पंचायतों के उपमुखिया का चुनाव


सिकटी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों के उप मुखिया व उपसरपंच का चुनाव किया गया तथा शपथ ग्रहण के अंतिम दिन दो पंचायतों के प्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ बीडीओ टीपी शर्मा ने दिलायी। उन्होंने मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व ग्राम कचहरी के पंच को शपथ दिलायी। वहीं ग्राम पंचायत डोरिया के उप मुखिया देवकी देवी ने शशि देवी को 5 मतों से पराजित किया। उप सरपंच उगन लाल यादव विजय रहे। वहीं डेंगा पंचायत से उपमुखिया रीना देवी, उप सरपंच सुशिला देवी निविर्रोध चुने गये। मजिस्ट्रेट के रूप में एनके झा मौजूद थे।

घटनास्थल से भजनपुर गांव पैदल ही पहुंचे अध्यक्ष


फारबिसगंज (अररिया) : मंगलवार को फारबिसगंज गोलीकांड की जांच को आए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबिबुल्लाह एवं सदस्य सैयदा बीलग्रामी इमाम ने घटनास्थल स्टार्च फैक्ट्री से भजनपुर गांव तक का सफर पैदल ही तय किया। करीब एक किमी तक के सफर में वे अपने साथ चल रहे कुछ ग्रामीण तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों से लगातार विवादित सड़क तथा प्रस्तावित वैकल्पिक सड़क के बारे में जानकारी लेते रहे। जब भजनपुर गांव में उन्हें कुछ ग्रामीणों ने यह बताया कि कई मकानों पर गोलियों के निशान अब भी बने हुए हैं तो वे हैरान रह गए। इधर, आयोग की टीम के निरीक्षण को लेकर प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था काफी चुस्त-दुरूस्त नजर आई।

जमीन विवाद में भाभी की गर्दन मरोड़कर निर्मम हत्या


अररिया/कुसियारगांव : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के ईदगाह टोला मैनापुर में सोमवार की रात रास्ता विवाद को लेकर देवर व ससुर आदि ने बीबी सैबुन की हत्या गला मरोड़ कर कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को घर में बंद कर दिया तथा भाग निकले। लेकिन मृतका के छह वर्षीय पुत्र मो. अरमान के हो हल्ला मचाने पर आस-पास के लोग दौड़कर आये और घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मृतका के पुत्र के ही बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। दर्ज प्राथमिकी में ससुर, देवर व सास को आरोपी बनाया गया है। पीड़ित पुत्र ने पुलिस को यह भी बताया कि जब उनकी मां का हत्या कर घर में बंद किया जा रहा था उस समय उनके पिता भी वहां मौजूद थे।
घटना के संबंध में पीड़ित पुत्र ने बताया कि उनके चाचा आदि उनलोगों का रास्ता बंद कर रहे थे। जिसका विरोध उनकी मां कर रही थी। घटना के दो दिन पूर्व भी उनकी मां के साथ मारपीट की गयी थी। इसी कारण उसके मां की गला मरोड़ कर हत्या कर दी गयी।

यौन शोषण की प्राथमिकी


रेणुग्राम (अररिया) : सिमराहा थाना क्षेत्र के पुरबी औराही निवासी राजो खातुन के आवेदन पर गांव के ही शेख आवेश के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर यौन शोषण का मामला दर्ज किया गया है।

मामूली विवाद में पुत्र ने पिटाई कर ले ली अपने पिता की जान


अररिया/रानीगंज : पुत्र की पिटाई से घायल एक पिता ने मंगलवार को सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया है। घटना रानीगंज थाना क्षेत्र के गाढ़ा गांव की है जहां मामूली विवाद को ले पुत्र हसनैन ने अपने ही पिता मो. मुस्लिम की गत रविवार को जमकर पिटाई कर दी थी जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी हालत में उनके परिजनों ने इलाज के लिए अररिया सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दो दिनों के बाद मंगलवार को उनकी मौत हो गई। मौत के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर अन्त्यपरीक्षण कराया है। रानीगंज पुलिस के अनुसार मारपीट की घटना के बाद ही मृतक की पत्‍ि‌न बीबी रहिना खातून ने थाना कांड संख्या 127/11 दर्ज कराई थी। जिसमें पुत्र, पतोहु एवं उनके एक अन्य सहयोगी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना के संबंध में बताया गया है कि दो दिन पूर्व दरवाजे पर बंधी भैंस को हटाने को लेकर पुत्र एवं पिता के बीच विवाद हुआ था। उसके बाद पुत्र एवं पतोहू ने मिलकर पिता की जमकर धुनाई कर दी। पुत्र एवं उनके पतोहू बीबी रशीदा की पिटाई से मृतक की एक बेटी बीबी नजहत भी बुरी तरह जख्मी है।

जनप्रतिनिधियों को दिलाई गई शपथ


रेणुग्राम (अररिया) : फारबिसगंज प्रखंड अंतर्गत रहिकपुर ठीलामोहन व बोकड़ा आदि पंचायतों के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को मंगलवार को पंखंड मुख्यालय में बीडीओ के समक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ लेने वालों में मुखिया सुरेश पासवान, मुखिया गजाला खातून आदि शामिल हैं।

ट्रक की ठोकर से एक की मौत, सड़क जाम

अररिया : अररिया-कुर्साकांटा मार्ग पर रामपुर चौक के निकट मंगलवार को मो. हासिम नामक युवक को एक ट्रक ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। वह राज मिस्त्री का काम करता था। घटना से आक्रोशित सैकड़ों ग्रामीणों ने मार्ग को बाधित कर करीब पांच घंटे तक यातायात को अवरुद्ध रखा। जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही तथा यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। बाद में स्थानीय जनप्रतिनिधि, अंचल पदाधिकारी एवं पुलिस के प्रयास के बाद ग्रामीण शांत हुये और यातायात का चालू किया गया। वहीं पुलिस ने भाग रहे बोल्डर लदी ट्रक संख्या डब्लू बी 71-1875 एवं चालक को हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी अनुसार राज मिस्त्री मो. हासिम बटुर गांव से रामपुर चौक पर काम करने आ रहे थे। चौक के निकट पहुंचते ही कुर्साकांटा की ओर से आ रही बोल्डर लदी उक्त ट्रक ने उसे कुचल डाला जिससे उसकी दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने उक्त सड़क को जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही अंचल पदाधिकारी एवं बैरगाछी पुलिस स्थल पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों का कहना था कि पिछले वर्ष मृतक के चाचा की मौत भी सड़क दुर्घटना में हो गयी थी। परंतु आज तक कोई भी सुविधा पीड़ित परिवारों को नहीं मिला। बाद में अंचल पदाधिकारी ने पीड़ित परिजनों को इंदिरा आवास, कबीर अन्त्येष्ठी एवं अन्त्योदय योजना का लाभ देने का आश्वासन दिया तब जाकर लोग शांत हुए।

एसीओ के निवास में चोरी


अररिया : अररिया शहर के आश्रम रोड मुहल्ला में सहायक चकबंदी पदाधिकारी विद्यानंद झा के घर से सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक लाख से अधिक मूल्य के सामान चुरा लिए।
इस संबंध में श्री झा ने बताया कि वे फारबिसगंज के निकट स्थित अपने गांव परवाहा में एक शादी में शामिल होने गए थे। इस दौरान चोरों ने उनके निवास से डीवीडी, जेवरात, नगद, गैस सिलिंडर व चूल्हा के अलावा अन्य घरेलू वस्तुएं चुरा ली। चुराई गई वस्तुओं का मूल्य एक लाख से अधिक बताया। श्री झा ने बताया कि मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

नरपतगंज : सुलोचना देवी दोबारा बनी प्रखंड प्रमुख

नरपतगंज (अररिया) : अ‌र्द्ध सैनिक बलों व कड़ी सुरक्षा के बीच प्रखंड मुख्यालय के किसान भवन में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। सुलोचना देवी एवं मनोज यादव दोबारा क्रमश: प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख चुने गए हैं। प्रमुख पद के लिए दो प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिसमें सुलोचना देवी एवं कुमुद देवी शामिल थीं। कुल उपस्थित पंचायत समिति सदस्यों की संख्या 41 थी, जिसमें सुलोचना देवी को 26 तथा उसके प्रतिद्वंदी कुमुद देवी को 13 मत प्राप्त हुए वहीं सुलोचना देवी ने 18 मतों से दोबारा विजय घोषित हुई जबकि दो मत अवैध घोषित किए गए। वही प्रखंड उपप्रमुख पद के लिए भी दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए जिसमें मनोज यादव एवं इब्राहिम शामिल थे। जिसमें मनोज यादव को कुल 41 मतों में 32 मत प्राप्त हुए जबकि उनके प्रतिद्वंदी इब्राहिम को 8 मत प्राप्त हुए। मनोज यादव ने 24 मतों से विजय हासिल की। उपप्रमुख चुनाव में भी एक मत अवैध घोषित किए गए हैं। इस चुनाव प्रक्रिया के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार यादव, अंचल पदाधिकारी मौजूद थे। प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी एवं उप प्रमुख मनोज यादव को अनुमंडल पदाधिकारी जीडी सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने किया भजनपुर गांव का दौरा


फारबिसगंज (अररिया) : राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबिबुल्लाह एवं सदस्य सैयदा बेलग्रामी इमाम ने मंगलवार को भजनपुर गांव पहुंचकर फारबिसगंज गोलीकांड में मृतकों के परिजन एवं पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव इंसाफ दिलाने का आश्वासन दिया।
इससे पूर्व वजाहत एवं सुश्री इमाम ने घटना स्थल ओरो सुन्दरम स्टार्च फैक्ट्री तथा विवादित सड़क का भी निरीक्षण किया एवं उपस्थित पदाधिकारियों से कई जानकारियां ली। यहां उनके साथ प्रभारी डीएम अररिया, पुलिस कप्तान गरिमा मल्लिक, अनु. पदाधिकारी फारबिसगंज जीडी सिंह, अनु. आरक्षी पदाधिकारी फारबिसगंज व अररिया क्रमश: विकास कुमार तथा अब्दुल कासीम, भूमि उप समाहत्र्ता मुकेश कुमार सिन्हा, सहित कई अन्य अधिकारी व पुलिस कर्मी उपस्थित थे।
वहीं भजनपुर गांव में आयोग के अध्यक्ष श्री वजाहत और सदस्य सुश्री इमाम का अररिया में लोजपा विधायक जाकिर अनवर एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शकिल अहमद के नेतृत्व में ग्रामीणों ने स्वागत किया तथा विगत 04 जून की घटनाक्रम से अवगत कराया। मृतकों के परिजन मो. तौफिर, समसुल अंसारी, फारूख तथा मो. फारूख अंसारी आदि ने बिलखते हुए उस हादसे की विस्तृत जानकारी उन्हें दी। जबकि मो. इसलाम, अब्दुल गफ्फार, मो. वाहिद अंसारी, गेवालाल महतो, जिप सदस्य मो. इफ्तेखार और गौस मोहम्मद आदि ने बताया कि किस तरह सड़क मसले का हल निकालने के लिए अनु. पदाधिकारी को कई बार ज्ञापन भी सौंपा गया तथा बैठक में कोई हल नहीं निकलने के उपरांत प्रशासन के सहयोग से फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा सड़क पर दीवाल उठा दिया गया। उन्होंने पुलिस पर गांव के करीब आकर फायरिंग करने का भी आरोप लगाया और कहा कि पुलिस द्वारा सैकड़ों राउंड गोलियां चलाई गई।
विधायक जाकिर अनवर ने आयोग से गुजारिश की केंद्र सरकार के समक्ष इस मुद्दे को रखा जाए।
इस मौके पर पूर्व विधायक मायानंद ठाकुर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंहा, भोला शंकर तिवारी, मो. साजिद, अबु अहमद, प्रयाग पासवान समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

मारपीट में महिला जख्मी


कुर्साकांटा (अररिया) : जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट की घटना में एक महिला जख्मी हो गयी। घायल महिला मैगरा निवासी हरिलाल साह की पत्‍‌नी शकुंतला देवी ने इस घटना को लेकर कुर्साकांटा थाना में उसी गांव के चार व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है। जानकारी के अनुसार कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मेगरा गांव में जमीन विवाद के कारण रास्ते में मिट्टी गिराने को लेकर जमकर मारपीट हुई।

गाछी टोला जाने को आज भी नहीं बन पायी सड़क


बसैटी(अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत स्थित वार्ड नंबर छह गाछी टोला जाने को आज भी सड़क नहीं बन पायी है। गांव वासी पगडंडी के सहारे आने जाने को विवश हैं। सड़क नहीं रहने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वार्ड वासी मो. मुख्तार, फटकन, वली मुहम्मद आदि बताते हैं कि चुनाव के समय प्रत्याशी सड़क बनवाने का आश्वासन देकर चुनाव जीत लेते हैं, परंतु उसके बाद कोई सुधि लेने नहीं आता है। ग्रामीण एक बार फिर नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से उम्मीद लगाये हुए है। इस अल्पसंख्यक बहुल मुहल्ले में अधिकांश गरीब व मजदूर तबके के लोग रहते हैं। अधिकांश पुरूष दिल्ली, पंजाब में मजदूरी करते हैं। जबकि उनकी पत्‍‌नी दिन भर खेतों में काम कर अपनी जीविका चलाती है। लेकिन सड़क के अभाव में उन्हें आने-जाने में काफी कठिनाई उठानी पड़ती है। खासकर बरसात के दिनों में मुहल्ले की स्थिति नारकीय हो जाती है।

लघु पत्रिका का विमोचन


फारबिसगंज(अररिया) : स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी सेनानी पंडित रामदेनी तिवारी द्विजदेनी के शहादत दिवस पर बुद्धिजीवी विचार मंच के अध्यक्ष डा. मोतीलाल शर्मा द्वारा प्रकाशित लघु पत्रिका द्विजदेनी स्मारिका का विमोचन कर्नल अजीत दत्त ने किया।
उल्लेखनीय है कि द्विजदेनी चेतना समिति और बुद्धिजीवी विचार मंच के संयुक्त तत्वावधान में बीते रोज रानी लक्ष्मीबाई एवं पं. द्विजदेनी का शहादत दिवस उमाकांत दास की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। इस मौके पर डा. अनुज प्रभात, हेमंत यादव शशि, प्रो. कमला प्रसाद बेखबर, आशुतोष झा, मोहन लाल मेहता, मांगन मिश्र, विजय वंसल, विनोद कुमार तिवारी, कृत्यानंद राय, संजीव विश्वास, शंभू बनर्जी, मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे।

सोहंदर के जनप्रतिनिधयों ने ली शपथ


पलासी (अररिया) : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में चल रहे शपथ ग्रहण के अंतिम दिन मंगलवार को बीडीओ उपेन्द्र सिंह ने सोहंदर पंचायत के जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ लेने वालों में सोहन्दर के मुखिया राजनारायण विश्वास सरपंच गोपाल प्रसद गोस्वामी शामिल हैं। इस क्रम में उपमुखिया व उपसरपंच का भी चुनाव कराया गया।

सीमावर्ती क्षेत्र में फैल रहा जाली नोटों का कारोबार


कुर्साकांटा (अररिया) : इंडो नेपाल सीमावर्ती इलाकों में जाली नोटों का कारोबार फैलता जा रहा है। भारत विरोधी तत्व बेरोजगार युवकों एवं महिलाओं का सहारा ले रहे हैं जिससे बाजारों में आये दिन लोग ठगी के शिकार हो रहे हैं। ग्रामीण बाजारों में खासकर 500 रुपये के नकली नोटों की भरमार है। असली और नकली नोटों में इतना बारीक अंतर होता है जिसे साधारण लोग नहीं परख पाते हैं।
जानकार सूत्रों की मानें तो सीमावर्ती भारतीय गांवों में जाली नोट नेपाल के रास्ते आते हैं। सूत्र बताते हैं कि जाली नोटों के इस कारोबार में एक बड़ा नेटवर्क अररिया, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज एवं सहरसा आदि जिलों तक फैला है।
सकारात्मक पहलू यह है कि सीमावर्ती क्षेत्रों में तैनात एसएसबी के जवान असली और नकली नोटों की पहचान के बारे में लोगों को जानकारी दे रहे हैं।
एसएसबी की 28वीं बटालियन के सहायक सेनानायक विकास भल्ला ने बताया कि जाली नोटों के पहचान के संबंध में आम लोगों को शिक्षित करने के उद्देश्य ये समय-समय पर शिविर भी लगाये जा रहे हैं। इधर, आम लोगों द्वारा की जाने वाली चर्चा को अगर माने तो इस कारोबार में आपराधिक संगठनों व सफेदपोश लोगों का हाथ है तथा आम पुलिस उन्हें धरने में रुचि नहीं लेती।

भाजपा कार्यकर्ताओं का जत्था पूर्णिया रवाना


फारबिसगंज(अररिया) : पूर्णिया विधानसभा उप चुनाव को ले भाजपा प्रत्याशी किरण केसरी के पक्ष में भाजपा कार्यकर्ताओं का एक जत्था नगर महामंत्री प्रदीप कन्नौजिया के नेतृत्व में पूर्णिया के लिए रवाना हुआ। जत्था में सरदार रणजीत सिंह, प्रसनजीत चौधरी, अशोक मंडल आदि शामिल है।

कुर्साकाटा: धनजीत बने प्रखंड प्रमुख


कुर्साकांटा (अररिया) : मंगलवार को प्रखंड प्रमुख के चुनाव के बाद पिछले एक महीने से चले आ रहे अटकलों पर विराम लग गया। प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा भवन में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ। प्रमुख पद के समिति सदस्य क्षेत्र संख्या एक के धनजीत सिंह एवं निवर्तमान
प्रखंड प्रमुख सह क्षेत्र सं 4 के पंसस सुशील कुमार सिंह के बीच मतदान हुआ। 18 समिति सदस्यों में 11 मत धनजीत सिंह को एवं 7 मत सुशील कुमार सिंह को मिला। धनजीत सिंह 4 मतों से बढ़त हासिल कर प्रखंड प्रमुख घोषित किये गये। वही उपप्रमुख के रूप में तीन प्रत्याशियों ने नामांकन दर्ज किया। चुनाव परिणाम के बाद अख्तरी बेगम 10 मत प्राप्त कर उपप्रमुख चुनी गयी। श्याम कुमार मंडल को सात मत एवं चमनलता देवी को एक मत प्राप्त हुए।

शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन


पलासी (अररिया), निसं: प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मवि. पलासी में समन्वयक श्यामा प्रसाद रजक की देखरेख में शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मौके पर मो. गजनफर हुसैन, सुभाष चन्द्र विश्वास, गीता देवी, हिना प्रवीण आदि मौजूद थे।
कार्यशाला में मुख्य रूप से नामांकन प्रतिवेदन, परीक्षाफल प्रतिवेदन, पुस्तकों की कमी सहित अन्य मुद्दों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही साथ शिक्षकों की उपस्थिति पंजी में बीईओ द्वारा सत्यापित फोटो चिपकाने पर चर्चा की गयी।

ग्रामीण सड़कें गडढ़ों में तब्दील


बसैटी (अररिया) : रानीगंज प्रखंड के बसैटी पंचायत अंतर्गत विभिन्न ग्रामीण सड़कें गढ्डों में तब्दील हो गयी है। पंचायत वासियों ने नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों से उक्त सड़क में मिट्टी भरायी व पक्कीकरण करवाने की मांग की है। बसैटी से भलवाही टोला होते हुए करेलागांव जाने वाली तथा बजरंग वाली सड़क पर कई जगहों पर गढ्डे बन गये हैं। हल्की बारिश होने पर ही उक्त सड़कों पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। वहीं बसैटी हाट से कठुआ जाने वाली सड़क की स्थिति भी नारकीय बनी हुई है। सड़ांध भरे कीचड़ से निकलने वाली दुर्गध से भी मुहल्ले वासी परेशान हैं। मुहल्ला वासियों की मानें तो उक्त सड़क पर मिट्टी भराई के नाम पर रुपये कि निकासी भी हो चुकी है।
इधर नव निर्वाचित मुखिया निभो देवी से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद सभी सड़कों में निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

कलावती डिग्री कालेज में नामांकन आरंभ


अररिया : कलावती डिग्री कालेज रानीगंज में स्नातक प्रथम खंड के साइंस कामर्स एवं कला संकायों में विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार नामांकन जारी है। उक्त जानकारी कालेज प्राचार्य जयप्रकाश मल्लिक ने देते हुए कहा कि नामांकन प्रक्रिया 15 जुलाई तक चलेगी। उन्होंने कहा कि जिले में अररिया एवं फारबिसगंज कालेज ही दो अंगीभूत कालेज है इसके अतिरिक्त कलावती डिग्री कालेज ही एक मात्र तीनों संकायों में स्थायी संबंद्धता प्राप्त महाविद्यालय हैं। प्राचार्य श्री मल्लिक ने कहा कि छात्र संख्या समिति होने के कारण कई छात्र-छात्राओं का नामांकन नही पाता है। प्राचार्य ने विवि कुलपति से महाविद्यालय में छात्र-छात्राओंके नामांकन के लिए सीटें बढ़ाने का अनुरोध किया है।

पीआरआइ जन प्रतिनिधियों ने ली शपथ


कुर्साकांटा (अररिया) : मंगलवार को प्रखंड के सौरगांव पंचायत के मुखिया मनोज सिंह सहित सरपंच, उपमुखिया आदि सभी को बीडीओ रोजी कुमारी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी। उपमुखिया के रूप में जानकी देवी, उप सरपंच के रूप में परमानंद यादव निविर्रोध चुन लिये गये। इसके साथ ही वार्ड सदस्यों एवं पंच सदस्यों को भी पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह संपन्न


जोकीहाट (अररिया) : जोकीहाट प्रखंड कार्यालय के सभागार में सातवें व अंतिम दिन पछियारी पिपरा, भूाना मजगांवा एवं चौकता पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बीडीओ मो. सिकंदर ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में पछियारी पिपरा पंचायत के मुखिया संतोष विश्वास भूना मजगांवा पंचायत से मेहजबी एवं चौकता पंचायत से मोअच्जम अंसारी शामिल है। शपथ-ग्रहण के दौरान पछियारी पिपरा से उपमुखिया पद के लिए रंभा देवी, भूना मजगांवा से शैलेन्द्र प्र. साहु तथा चौकता पंचायत से जमाल को वार्ड सदस्यों ने चयन किया। उपसरपंच पद के लिए मटियारी पिपरा से मनोज विश्वास, भूना से आलम तथा चौकता से हसीब के नाम शामिल हैं।

चुनावी रंजिश में फायरिंग व बम विस्फोट, दो घायल


-मुखिया पति सहित आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
सिकटी (अररिया), निसं: पंचायत चुनाव संपन्न हो जाने के बाद भी चुनावी रंजिश की आग ठंडा होने का नाम नहीं ले रही है। सिकटी में उपमुखिया चुनाव को ले हुए विवाद में पड़रिया पंचायत के खान टोला में सोमवार की शाम मुखिया समर्थकों ने फायरिंग व बम विस्फोट किया जिससे दो लोग घायल हो गये। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना को ले घायलों के परिजन मुतल्लिक खां के बयान पर स्थानीय थाना में पंचायत के वर्तमान मुखिया के पति सहित आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। मुख्यालय जानकारी अनुसार सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में पड़रिया पंचायत के उपमुखिया का चुनाव हुआ था। जिसमें वर्तमान मुखिया के समर्थक घुल्टुन विजयी हुए। चुनाव के दौरान ही दोनों गुटों के बीच तनाव बढ़ गया। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार घुल्टुन की जीत के बाद जब उनके व वर्तमान मुखिया के पति इसहाक के समर्थक जत्था बनाकर वापस लौटने लगे। इसी क्रम में जब वे लोग मो. मुतल्लिक के दरवाजे के पास पहुंचे तो वहां उत्पात शुरू कर दिया। दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि मुखिया पति इसहाक के कहने पर उनके एक समर्थक ने मास्केट से गोली चला दी। जो मोतल्लिक खां के भांजा महबूब खां के पैर में लगी वे वहीं गिर गये। इसी बीच मुखिया के एक अन्य समर्थक ने दरवाजे पर बम फेंक दिया। बम विस्फोट में अयूब खां घायल हो गये। इसके बाद वहां भगदड़ मच गयी तथा सभी भाग खड़े हुए। बाद में लोगों ने दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। थानाध्यक्ष पुष्कर कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है तथा दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

बिजली की आंख मिचौनी से उपभोक्ताओं में आक्रोश

भरगामा (अररिया) : भरगामा प्रखंड में बिजली की आंख मिचौली से उपभोक्ता आक्रोशित हैं। एक तरफ चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी ने जहां लोगों का जीना मुहाल कर दिया है तथा लोग पल भर क ठंठक पाने यत्र-तत्र भागे फिर रहे हैं, वही विद्युत की लचर आपूर्ति ने व्यवस्था के प्रति लोगों में रोष भर दिया है।
उपभोक्ताओं की माने तो शेष क्षेत्र की अपेक्षा भरगामा में कम बिजली आपूर्ति की जा रही है। अन्य क्षेत्रों में बिजली जहां सात से आठ घंटे तक आपूर्ति की जाती है वही भरगामा में बमुश्किल तीन-चार घंटे भी उपलब्ध नही होती। उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले एक महीने के अंदर प्रखंड के केवल खजुरी फीडर से तकरीबन एक लाख से उपर के बिल की वसूली विभाग द्वारा की गई है, बावजूद इसके बिजली के इस आंखमिचौनी ने प्रखंड के उपभोक्ताओं में आक्रोश की स्थिति बन दी है। उपभोक्ताओं ने चेतावनी देते हुये कहा कि व्यवस्था में अगर तत्काल सुधार कर बिजली की आपूर्ति नही बढ़ाई गई तो वे आंदोलन करेंगे।

Monday, June 20, 2011

पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी


कुर्साकाटा(अररिया) : शपथ ग्रहण समारोह के तीसरे दिन सोमवार को प्रखंड के कमलदाहा जागिर परासी लक्ष्मीपुर एवं रहटमीना पंचायत के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बीडीओ रोजी कुमारी ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शपथ लेने वालों में कमलदाहा पंचायत के मुखिया शकीला खातून, सरपंच रूबी खातून, उप मुखिया गौस आलम, उपसरपंच बीबी रबीना, जागीर परासी पंचायत के मुखिया दयानंद यादव, सरपंच रामानंद साह, उपमुखिया शिवानंद मंडल, उपसरपंच विंदेश्वरी मंडल, लक्ष्मीपुर पंचायत के मुखिया अरूण कुमार यादव, सरपंच सुनील कुमार यादव, उपमुखिया योगानंद दास, उपसरपंच मुन्नी देवी, रहटमीना पंचायत के मुखिया उर्मिला देवी, सरपंच लीला देवी, उपमुखिया फुलिया देवी, उपसरपंच बदन लाल सादा शामिल थे। इसके अलावा पंचायत के वार्ड सदस्य, पंच सदस्यों को भी पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी।
जोकीहाट निप्र के अनुसार प्रखंड के सभा भवन में बीडीओ सिकंदर ने चैनपुर मसुरिया, बागनगर महलगांव एवं चिल्हनियां पंचायत के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। शपथ ग्रहण करने वालों में चैनपुर मसुरिया के मुखिया महबूब आलम, महलगांव से नीलम देवी,, बागनगर से भूमानंद ऋषिदेव एवं चिल्हनिया से बीबी साकेरिन शामिल है। सरपंच पद के लिए चैनपुर मसुरिया से अब्दुल हन्नान, बागनगर से कारी देवी,, महलगांव से कृपानाथ विश्वास तथा चिल्हनियां से मुस्लिम शामिल है। जबकि उपमुखिया पद के लिए चैनपुर मसुरिया से अजुन, बागनगर से रिजवाना खातून, चिल्हनियां से अबु हमजा तथा बागनगर से रइसुद्दीन शामिल हैं।

अवैध टैक्सी टेम्पो स्टैंड का नागरिकों ने किया विरोध


फारबिसगंज(अररिया) : फारबिसगंज स्थित अस्पताल रोड के नागरिकों ने सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के समीप टैक्सी व टेम्पो चालकों द्वारा अवैध रूप से स्टैंड बना लिये जाने का विरोध किया है। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी को एक आवेदन देकर स्टैंड हटवाने की गुहार लगाई है। दर्जनों स्थानीय नागरिकों के हस्ताक्षरयुक्त आवेदन पत्र की प्रति जिला पदाधिकारी अररिया, मुख्य पार्षद फारबिसगंज नगर परिषद सहित अन्य पदाधिकारियों को भी प्रेषित किया गया।
आवेदन पत्र में दर्शाया गया है कि अस्पताल रोड स्थित हरिजन प्राथमिक विद्यालय, दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर तथा फुलवरिया हाट के समीप जबरन टैंक्सी, टेम्पो स्टैंड बना लिया गया है। जिस कारण न सिर्फ वहां हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है बल्कि हरिजन प्राथमिक विद्यालय के सामने टेम्पो की कतारें लगे रहने से छोटे छोटे बच्चों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।
बताया गया है कि मंदिर परिसर में वाहनों को लगाने से यात्रियों द्वारा गंदगी फैलाई जाती है जिससे लोगों में काफी आक्रोश है। जबकि स्थानीय लोगों द्वारा विरोध किये जाने पर ड्राइवरों से अवैध वसूली करने वाले तथा कथित किरानियों द्वारा मारपीट एवं धमकी भी लोगों को दी जाती है। वहीं अवैध रूप से स्टैंड बना लिये जाने के कारण यहां जमावड़ा लगा रहता है जिस कारण महिलाओं एवं रेफरल अस्पताल जाने आने वाले मरीज एवं उनके परिजनों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
स्थानीय नागरिकों में प्रमुख जगदीश नारायण प्रसाद, शिवनारायण पप्पू, कुलदीप साह, प्रेमप्रकाश, विक्की कुमार, नीरज कुमार, विकास कुमार, संध्या रानी, सुनीता देवी, राजकुमारी देवी, उमाकांत सिंह आदि के हस्ताक्षर युक्त आवेदन पत्र में प्रशासन से अविलंब उक्त स्टैंड को हटवाने की मांग की गई।
इस संबंध में फारबिसगंज नगर परिषद की मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि अस्पताल रोड दुर्गा मंदिर चौक के समीप अवैध रूप से यात्री वाहन खड़ा करने वालों के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी तथा अभियान चलाकर स्टैंड को हटाया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेला रोड में नगर परिषद द्वारा स्थान निर्धारित किया गया है।

सत्यवान मेहता चुने गये जिला प्रतिनिधि


अररिया : बिहार राज्य पेंशनर समाज की जिला शाखा की सोमवार को हुई बैठक में जिले के फारबिसगंज इकाई सहित अन्य प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अररिया जिला कार्यकारिणी के सदस्य सत्यवान मेहता सर्व सम्मति से जिला प्रतिनिधि चुने गये। बैठक की अध्यक्षता जहां समाज के जिलाध्यक्ष डा. नवल किशोर दास ने की, वहीं पर्यवेक्षक रही जिला उपाध्यक्ष श्रीमती सविता सिंह। कार्यक्रम का संचालन जिला सचिव राज मोहन सिंह 'राघव' ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से लक्ष्मी ना. मेहता, मंजूर आलम, दुर्गा देवी, कोषाध्यक्ष एवं पूर्व कोषाध्यक्ष जफरूल हसन, सं. सचिव भगवंत चौधरी, फारबिसगंज के मेंहदी हसन आदि ने भाग लिया। बाद में अध्यक्ष डा.दास ने सत्यवान के निर्वाचन पर माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मेंहदी हसन आदि ने बैठक में फारबिसगंज स्टेट बैंक की पेंशनर के प्रति उपेक्षा पर चिंता जताई। कई लोगों ने मृत सेवक जगतानन्द मिश्र की विधवा उर्मिला देवी के पेंशन को डेढ़ वर्षो से लटकाये जाने पर गहरी चिंता प्रकट की। अध्यक्ष एवम सचिव ने इस संबंध में व्यक्तिगत कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।

प्रमुख व उपप्रमुख चुनाव को ले सरगर्मी तेज


जोकीहाट (अररिया) : प्रमुख व उपप्रमुख के निर्वाचन को ले प्रखंड में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बीडीओ मो. सिकंदर ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था को ले जोकीहाट प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव अररिया में ही कराने का निर्णय प्रशासन द्वारा लिया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को अररिया बाजार समिति के प्रागंण में प्रखंड प्रमुख व उपप्रमुख का चुनाव कराया जायेगा।
फिलहाल प्रमुख व उपप्रमुख पद को ले स्पष्ट तस्वीर अबतक उभरकर सामने नही आने से प्रखंड वासियों के मन में जिज्ञासा बढ़ गई है। प्रमुख व उपप्रमुख बनने को लेकर कई गुट इसे प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं जिससे चुनावी हलचल तेज होना स्वाभाविक है।

बिजली नहीं आयी तो होगा आंदोलन


बसैटी (अररिया) : बिजली विभाग की लापरवाही के कारण बसैटी, बौसी, व मोहनी आदि पंचायत में आज बिजली नहीं लग पायी है। इन पंचायतों के ग्रामीण बिजली के लिए लालायित है। बिजली विभाग ने सारी हदों को पार कर दिया है। अब अंदोलन शुरू किया जायेगा। ये बातें रानीगंज प्रखंड के पूर्व जिला पार्षद बेनजीर साकिर ने एक लिखित प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षो से विभाग व प्रशासन से मिलकर बिजली पहुंचने के लिये आवेदन दिया गया। परंतु विभाग पर कोई असर नहीं हुआ। अब जनता सड़क उतरने को मजबूर हो गई है। यदि एक सप्ताह के अंदर बिजली नही पहुंचा तो आंदोलन शुरू किया जायेगा। जबकि यह गांव राजीव गांधी विद्युत परियोजना से चिन्हित गांव के सूची में शामिल है।

साइबर कैफे के माध्यम से परोसी जा रही है अश्लीलता

फारबिसगंज(अररिया) : भारत नेपाल सीमा से महज कुछ किलोमीटर दूर स्थित फारबिसगंज शहर में अवैध रूप से चल रहे साइबर कैफे के माध्यम से परोसी जा रही है अश्लीलता। अवैध साइबर कैफे में नाबालिग बच्चों को बैठाकर अश्लील वीडियो दिखाने का काम भी करवाया जा रहा है। साइबर कैफे में इंटरनेट के माध्यम से गलत कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। बताया जाता है कि शहर में धर्मशाला चौक, स्टेशन चौक सहित अन्य जगहों पर चल रहे साइबर कैफे में कई तरह के प्रतिबंधित कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। इन साइबर कैफे के माध्यम से किसी बड़े राष्ट्र विरोधी गतिविधि को अंजाम दिया जा रहा हो तो कोई बड़ी बात नहीं होगी। यहां नौनिहालों को कम उम्र में ही सेक्स की घूंट पिलायी जा रही है। फारबिसगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में साइबर कैफे चलाये जाने की सूचना नजर प्रशासन को नहीं दी गयी है। साइबर कैफे की पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी। साइबर कैफे में हो रहे अवैध कार्यो की चर्चा इन दिनों शहर में जोरों पर है। अभिभावकों को भी मालूम नहीं चल रहा है कि उनके बच्चों को साइबर कैफे में क्या मिल रहा है। साइबर कैफे में पहुंचने वाले लोगों और बच्चों की सूची तक नहीं रखी जा रही है। साइबर कैफे स्थापित करने के लिए आवश्यक प्रक्रियाओं को भी अपनाया नहीं गया है। जिस कारण इसके संचालन पर ही सवाल उठने लगा है।

बारिश से मूंग व पटुआ की फसल बर्बाद


जोकीहाट (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में समय से पहले हुई जोरदार बारिश से मूंग एवं पटुवा की फसल को भारी नुकसान हुआ है। केसर्रा, हरदार, सिसौना, बगडहरा, सिमरिया, काकन आदि पंचायतें के किसानों ने बताया कि पहले तो ओलावृष्टि से गेहूं की फसल चौपट हो गई अब मूंग एवं पटुवा भी पानी के कारण बर्बाद हो गया है। किसानों ने बताया कि छोटे-छोटे पटुवा एवं मूंग के पौधे के जड़ों में पानी जमने से पौधा गल जाता है। ज्ञात हो कि प्रखंड के अधिकतर किसान व्यापक पैमाने पर पटुवा की खेती करते है। फसल नष्ट होने से किसानों में निराशा छायी हुई है।

दुर्घटना में दो घायल, अररिया रेफर


पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में सोमवार को दो व्यक्ति घायल हो गये। घायल मो. जमीरउद्दीन व नारायण साह को स्थानीय स्तर पर उपचार के पश्चात अररिया रेफर कर दिया गया है। पलासी-जोकीहाट मुख्य पक्की सड़क पर सोमवार की पूर्वाह्न मोटर साइकिल व टाटा 407 की डेंगा चौक के समीप हुई टक्कर में मोटर साइकिल सवार मो. जमीर उद्दीन घायल हो गये। जबकि दूसरी घटना पलासी धर्मगंज सड़क पर गोपाल नगर के समीप कीचड़ में फंसी जोकीहाट पुलिस जीप को खींचकर ट्रैक्टर से निकालने के क्रम में ट्रैक्टर के पलटने से नारायण साह घायल हो गया।

आवास वितरण में अनियमितता


अररिया : अररिया प्रखंड के बनगामा पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को इंदिरा आवास में अनियमितता के लेकर एक आवेदन उपविकास आयुक्त को सौंपा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मृतक के नाम से चेक दिया गया है साथ ही एपीएल परिवार वालों को फर्जी तरीके से चेक दिया जा रहा है। ग्रामीणों में मो. रफीक, मो.मूसा, गुलाम नबी आदि के नाम शामिल हैं।

दो पक्षों में मारपीट, दो जख्मी


कुसियारगांव (अररिया) : सोमवार को नगर थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक महिला सहित दो लोग जख्मी हो गये जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया में भर्ती कराया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए डाक्टर ने एक को पूर्णिया रेफर कर दिया। जानकारी अनुसार नगर परिषद काली मंदिर चौक के समीप पूर्व से विवादित भूमि पर लगी धारा 144 के बावजूद पेड़ से जाबून तोड़ने के कारण रोके जाने पर पड़ोसी मीना देवी को तेजधार हथियार से वार कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। पुत्र शुभम कुमार जब उसे बचाने गया तो उसे भी पिटाई की गयी। मामले को लेकर थाना में महिला समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाने की बात बताई गयी है।

करंट लगने से मौत


नरपतगंज :सोमवार की देर शाम नरपतगंज में बिजली का करंट लगने से मो. सलीम (25 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गयी। वह बिजली का तार जोड़ रहा था। मृतक कटिहार जिले के दलन का रहने वाला बताया जाता है।